गोपालगंज से आलोक कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट!
मांझागढ़ गोपालगंज :- सारण तटबन्ध टूटते ही आई प्रलयकारी बाढ़ में चार पंचायत जल मग्न हो गया प्रशासन के द्वारा सारण तटबन्ध में हो रहे रिसाव को बंद कराने के लिए लिए चलाए जा रहे मरम्मत का कार्य उस समय नाकाम हो गया जब प्रखण्ड के पुरैना पंचायत के पुरैना गांव के बीचों बीच गुजरने वाली सारण तटबन्ध पुरैना गांव के समीप गुरुवार की रात्री में टूट गया और सुबह होते होते ही गौसिया निमोइया भैषही पुरैना सहित चार पंचायत जल मगन हो गए तथा इन पंचायतों में करीब 60 हजार की आबादी है जिसमे करीब 10 हजार परिवार बसा हुआ है 10 हजार घर मे करीब चार फीट पानी प्रवेश कर गया सभी लोग घर से बाहर निकल कर उच्च पथ 28 पर शरण लिए हुए है करीब आधा दर्जन घर डूब बगया है।वही दो घर बाढ़ में बह गए है पुरैना के रविरंजन कुमार शिक्षक का घर बाढ़ बह जाने के कारण इनके परिवार बे घर हो गया है वही प्रखण्ड अंतर्गत हजारो एकड़ में लगी फसल पानी मे दुब गया है आई प्रलयकारी बाढ़ के पानी कोइनी ,मांझा पूर्वी , कर्णपुरा मधु सरेयां सहित 10 पंचायत प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है रात्रि तक उच्च पथ 28 के सम्पर्क टूटने की सम्भावना बनी हुई है प्रशासन हर स्थिति से निबटने के किये तैयार हैं एनडी आर एफ के टीम भी गस्त कर रही है बाढ़ में फंसे लोगों की निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ला रही है।स्वास्थ्य विभाग स्वाथ्य कर्मी भी तैयार थे।उच्च पथ 28 पथरा झझवा में अंचल पदाधिकारी शाहिद अख्तर और प्रखण्ड विकास पाधिकारी अजित कुमार कैम्प किये हुए है स्थिति भयानक बनी हुई है एक तरफ कोरोना की कहर चल रही है इसी बिच प्रलयकारी बाढ़ की लहर चल रही है जिसके वजह से कितने लोग बे घर हो गए वही तबाही मचा दिया है।करोड़ो रूपये खर्च कर बनाये गए सारण तटबन्ध के टूटने से आज हजारे परिवार को सड़क पर प्लास्टिक तंग घर छोड़ कर रहने के लिए विवश होना पडा अगर समय रहते बांध की मरमत मजबूती से की गई होती तो आज यह इस्थिति से लोग बच सकते थे ।



0 comments: