धीरज गुप्ता गया
गया गया सांसद विजय मांझी ने गया के जदयू नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवार को भगवान से धर्य देने की अपील की है यह पार्टी एवं व्यक्तिगत क्षती हुई है इनके बताए हुए कहा कि इनके बिना अधूरे होगये, सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव जिताने में इनका अहम भूमिका थी इसकी कसक अब भी हमारे जहन में है इसके साथ रवि प्रकाश सहीत लोग थे;


0 comments: