जालंधर से (विशाल )
कोरोना के दौर में आर्थिक दिक्कतें झेल रहे अभिभावक आज एमजीएन स्कूल में फीसों में छूट की मांग को लेकर पहुंचे थे। लेकिन इस बीच प्रिंसिपल से बातचीत के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि देखते ही देखते मामला गरमा गया। दरअसल, बातचीत करने पहुंचे परिजनों में से एक ने अपने 3 बच्चों का हवाला देकर फीस में छूट देने की बात कही। इस पर स्कूल प्रिसिंपल ने भरी सभा में कह दिया कि 'तेन बच्चे मैं थोड़े न किहा सी करन वास्ते'। वहां मौजूद अभिभावकों ने इसका गहरा विरोध जताया है। प्रिंसिपल के इस तरह के जवाब पर परिजनों ने शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। नीचे दिए गए लिंक पर आप पूरे मामले की वीडियो देख सकते है


0 comments: