जगत सिंह तोमर
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के सुन्नी क्षेत्र के गांनवी में लुटेरों ने प्राचीन भीमाकाली मन्दिर में सेंघमारी कर प्राचीन व बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों सहित लाखो के सोना चांदी के गहनों के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे भी उड़ा ले गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मंदिर गांनवी गावँ ओर सड़क से डेढ़ किलोमीटर दूर है सुनसान जगह होने के कारण मन्दिर की सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे भीमाकाली मन्दिर सप्ताह में केवल दो दिन ही खुलता है मन्दिर के संरक्षक जीत राम के अनुसार लुटेरों ने 10 जुलाई की रात को लूटपाट की जब वह सुबह मन्दिर गए तो वहां सीसीटीवी कैमरों सहित अष्टधातु की मूर्तियां ,लाखो के सोना के मुकुट चांदी की छड़े व छत्र गायब मिले जिसकी रिपोर्ट जीत राम ने सुन्नी थाने मे दर्ज करवाई है शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जंबाल ने मामले की पुष्टि की तथा बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है


0 comments: