भागलपुर जंक्शन पर रेलवे का 320 बेड का कोराना अस्पताल बनकर तैयार है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 20 आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं। कोरोना अस्पताल सिविल सर्जन को हैंडओवर किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से पत्र भेजा गया है।
सिविल सर्जन की टीम निरीक्षण करेगी, इसके बाद यहां कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दरअसल, मालदा मंडल के रेल प्रबंधक यतेंद्र से राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 20 कोच का आइसोलेशन कोच तैयार करने का अनुरोध किया गया था। 20 जुलाई से पहले ही सभी आइसोलेशन कोच बनकर तैयार हो गया है। डीआरएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मांग के अनुरूप कोच समय से पहले तैयार कर लिया गया है। भागलपुर रेल अस्पताल के अवर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र कुमार को आइसोलेशन कोच को देखभाल के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
भागलपुर से सिटी रिपोर्टर ।


0 comments: