बता दें कि ईन दीनो पुरे देश में कोरोना वायरस के चलते सबके कारोबार बंद हो गए थे ऐसे हालात में लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन जोगेश्वरी वेस्ट में ध स्कोलर्स हाई स्कुल (अब्दूल कलाम ट्रस्ट) ने पेरेंट्स के साथ कर रहे हैं मन मानी।
अगर मैं महिने की फिस नहीं भरेंगे तो रिजल्ट नहीं मिलेगा ऐसा केहकर लोगों को कर रहे हैं परेशान।
ऐसे हालात में दुसरी स्कुल वालों ने पेरेंट्स को कुछ छुटछाट भी दिए हैं लेकिन ध स्कोलर्स हाई स्कुल (अब्दूल कलाम ट्रस्ट) ने पेरेंट्स को सिधा मना ही कर रहे हैं। जब तक मैं महिने की फिस नहीं भरेंगे तब तक रिजल्ट नहीं मिलेगा।
अब पेरेंट्स आखीरकार जाएं तो जाएं कहां। कौन सुनेगा पेरेंट्स की फरियाद।
प्रसाशन से एक ही विनंती है कि ऐसी स्कुल पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।


0 comments: