*फ़िरोज़ाबाद-डीएम चंद्रविजय सिंह ने सिरसा नदी के जीर्णोद्धार में लापरवाही बरतने पर की बड़ी कार्यवाई*
*मनरेगा के तकनीकी सहायक पर मुकदमा दर्ज करने के डीसी मनरेगा को दिये आदेश*
*तकनीकी सहायक ने मनरेगा के कार्य में कम मजदूरों को लगाकर निकाले ज्यादा रुपए मेजरमेंट बुक में डीएम ने पकडी बड़ी लापरवाही*
*गांव कातिकी के एपीओ मौके पर नही दिखा सके कोई भी दस्तावेज़ उन्हें हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध कर विभागीय कार्यवाई के दिये आदेश उन्ही जगह मुख्यालय से नए एपीओ लेंगे चार्ज*
*डीएम चंद्रविजय सिंह ने इस दौरान बीडीओ नारखी के अनुपस्थित मिलने पर किया जवाब तलब*
*खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें*
*रिपोर्ट-जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद
*


0 comments: