गया बिहार विधान परिषद के नो सीट के लिए चुनाव हो रहा है। जिसमेंभाजपा के कोटे में दो सीट है। जिसमें आज केन्द्रीय नेतृत्व ने इसके लिए पार्टी ने सम्राट चौधरी और संजय मयुख को उम्मीदवार बनाया है बताते चले की विधान परिषद की दो सीट के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार थी दो दर्जन से अधिक नेता अपनी दावेदारी जता रहे थे। इस समय भाजपा के तीन विधान पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हुआ है। इन सदस्यों में कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रकाश ऊर्फ संजय मयूख और राधा मोहन शर्मा हैं जिससे फिर से अपनी सहमती जताई है उसमें संजय मयूख को पार्टी ने फिर से विधान परिषद भेजने का फैसला किया है।केंद्रीय नेतृत्व ने संजय मयूख और सम्राट चौधरी के नाम पर मुहर लगाया है जिसे गया के अनाथ वर्कर होलटाईमर धीरज ने केन्द्रीय नेतृत्व को आभार जताया है!


0 comments: