गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय जनता दल के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद नेताजी कोर्ट अरुण यादव नेकी भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर भगवान विष्णु से मांगी गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को आरोग्य होने की कामना नेताजी अरुण यादव ने कहा कि आज जो भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है उसे लेकर भगवान विष्णु से , कोरोनावायरस दूर होने के लिए मनकामना मांगा और कहा कि आज भारत से कोरोना का पतन हो इसीलिए आज में भगवान विष्णु को चरणबद्ध पूजा अर्चना की साथ-साथ पूजा समाचार गरीब एवं लाचार लोगों को दान दक्षिणा देकर एवं ब्राह्मणों को भोजन करा कर कोरोना को दूर होने का मन कामना मांगे


0 comments: