जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र शिलाई की हिमाचल व उत्तराखंड को जोड़ने वाली कफोटा-माशु सड़क की मेटलिंग मुरम्मत में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा प्रयोग की जा रही हल्की गुणवत्ता वाली सामग्री की शिकायक क्षेत्र के युवाओ ने स्थानीय विधायक से की है विधायक के हस्तक्षेप से शिलाई लोक निर्माण मण्डल के अधिशाषी अभियंता ने मौका का मुवायना कर सम्बन्धित ठेकेदार को ठीक कार्य करने की चेतावनी देते हुए पुनः मेटलिंग मुरम्मत करने के आदेश दिए
हालांकि यह मार्ग नेशनल हाइवे के तहत लाया गया है लेकिन बजट का प्रावधान न होने के कारण जनता की मांग पर लोक निर्माण विभाग स्वम् ही जाखना से माशू की ओर छः किलोमीटर सड़क की मेटलिंग रिपेयरिंग ठेकेदार के माध्यम से करवा रहा है जिसमे ठेकेदार तारकोल की कम मात्रा डाल रहा है जिससे सड़क जल्द खराब होने की आशंका जताई गई और मामला विधायक के संज्ञान में लाया गया
शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बताता की क्षेत्र के युवाओ की शिकायत मिलने के बाद विभाग के अधिकारी को मौका पर जाने को कहा गया उधर अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि ठेकेदार को सड़क में सही मैटीरियल डालने के निर्देश दिए है तथा सड़क में डाले गए हल्के मैटीरियल पर पुनः मेटलिंग करने के आदेश दिए है


0 comments: