सिद्धार्थनगर//
ढेबरुआ थाना अंतर्गत
ग्राम मानिकोरा थाना ढेबरुआ निवासिनी रेखा पत्नी रामतोल यादव की मृत्यु सांप से हो जाने की सूचना मिलने पर तत्काल तहसीलदार सोहरतगढ़ क्षेत्रीय लेखपाल अनिरुद्ध के साथ घटना स्थल पर पहुचे।मृतका के पति रामतोल एवं उपस्थित ग्राम वासियो ने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे एक जहरीले सांप के काटने के कारण जिला अस्पताल ले जाते समय हो गयी,मृतका की दो छोटी छोटी बच्ची पूजा उम्र 9,खुशबू उम्र 3 बर्ष है,पति मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन करता है,रहने के लिए एक कमरे का छोटा सा घर है, भूमि भी नही है,घर की स्थिति काफी दयनीय है,ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस थाना ढेबरुआ पोस्टमार्टम की तैयारी में लगी थी,इस घटना से पूरे ग्राम वासी काफी दुखी थे।तहसीलदार सोहरतगढ़ ने मृतका के पति एवं दोनों बच्चों को हिम्मत देते हुए बताया कि पूरा जिला प्रसाशन उनके इस दुख की घड़ी में साथ है,पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार प्रभावित परिवार को दैवीय आपदा के तहत धनराशि 72 घंटो में दिलाई जाएगी, खाने के लिए पर्याप्त अन्न न होने के कारण मौके पर ही 7 दिनों के खाद्यान्न की किट दी गयी तथा लेखपाल को निर्देशित किया गया कि पूरी रिपोर्ट आधार कार्ड,बैंक पास बुक छाया प्रति लेकर आज ही उपलब्ध कराए।
रिपोर्ट
सुमित शर्मा


0 comments: