कटिहार:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार नगर इकाई द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के माध्यम से पानी टंकी चौक स्थित कार्यालय से शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक तक हाथ में दिया और मोमबत्ती लेकर और शहीद स्मारक पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा दिए एवं मोमबत्ती जलाएं गए और गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित की गई।
जिसमें श्रदांजलि अर्पित करते हुए अभाविप कटिहार-किशनगंज के विभाग संयोजक सौरव यादव ने कहा कि
मन काफी व्यथित है, लद्दाख में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से, व्यथा के साथ-साथ मन में गुस्सा भी है, चाइना ने 1962 में जिस तरह का विश्वासघात किया था, ठीक उसी तरह का विश्वासघात हमेशा करता आया है और उसने आज भी किया, जब बातचीत की बैठक में यह सुनिश्चित किया जा चुका था कि, चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटेंगे, तब इस तरह की वारदात को अंजाम देना कहां तक उचित था ???
आगे उन्होंने कहा कि जब भारतीय निरीक्षण टुकड़ी यह देखने के लिए रात को वास्तविक नियंत्रण रेखा पहुंची कि चीनी सैनिक पीछे हट रहे हैं या नहीं, तब वहां पर उसने यह पाया कि चीनी सैनिकों ने अपनी स्थिति नहीं बदली थी, ना तो वो पीछे हट रहे थे और ना ही हटने की मंशा दिखा रहे थे।
कटिहार से विमल कुमार




0 comments: