मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की कई टीम आग पर ही काबू पाने में जुटी।
पटना कोरोना के बीच में अब राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित सोनाली पेट्रोल पंप के पास मे वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पेट्रोल से भरा भारत पेट्रोलियम को दो टैंकर गाड़ियों में भीषण आग लग गई।वही सूचना पर पहुँची अगमकुआं थाना और फ़ायर विग्रेड की गाड़ी जहा आग की भयावता को देखते हुए मौके पर फायर विग्रेड की 8 गाड़ियां पहुँच गई और आग बुझाने में जुट गई।वही फ़ायर विग्रेड के कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पे तो पर काबू पाया,फ़िलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है।घटना के कारण ही पूरे ही इलाके में कई घंटे रही अफरातफरी की स्थिति।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


0 comments: