सिद्धार्थनगर
कोरोना वॉयरस और लोकडौन कि दृष्टिगत जिला अधिकारी
दीपक मीना एवं पुलिस अधीक्षक विजेढुल द्वारा खुनुवा बॉर्डर हॉटस्पॉट ग्राम भादमुस्तकं तहसील सोहरतगढ़ का निरक्षण किया गया ।जिलाधिकारी आशा टीम को निर्देश दिया कि यदि किसी को खांसी,बुखार,जुकाम,आदि के लक्षण आते हैं तो संबंधित उपजिलाधिकारी तथा डॉक्टर की टीम को तत्काल अवगत कराएं तहसील सोहरतगढ़ में प्रवासी श्रमिकों के डाटा फीडिंग तथा राशन किट वितरण की समीक्षा किया गया।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।




0 comments: