जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के उपमंडल पावँटा साहिब के वन मण्डल विभाग की
रेंज भंगानी की वन रक्षक टीम को अवैध खनन रोकने के प्रयास में खनन माफिया ने एक गार्ड को बुरी तरह चोटिल कर दिया घायल फारेस्ट गार्ड का सिविल अस्पताल पावँटा साहिब में उपचार चल रहा है
भंगानी रेंज की यमुना नदी बीट पर आज प्रातः उस समय अवैध खनन करने आए व्यक्तियों से झड़प हो गई जब फारेस्ट गार्ड धनवीर सिंह,किशन सिंह व अन्य उत्तराखंड से अवैध खनन को लाए गए ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया ट्रैक्टर में सवार उत्तराखंड के लोगो ने फारेस्ट टीम पर हमला कर दिया हमलावर ट्रेक्टर से उत्तराखंड की ओर भाग निकले वन माफिया से हुई झड़प में फारेस्ट गार्ड चोटिल होकरगम्भीर रूप से घायल हो गया
वन मण्डल के डी एफ़ ओ कुणाल अग्रिश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे सिंघपुरा पुलिस में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया गया है



0 comments: