।बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज पहले बुलेटिन में बाँका जिला में 15 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है । इनमें से सबसे अधिक बाँका सदर प्रखंड से 7 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और इसमें भी दो बाँका नगर परिषद क्षेत्र के हैं । शेष रजौन प्रखंड से 2, बौंसी प्रखंड से 4, धोरैया प्रखंड से 1 तथा बाराहाट प्रखंड से भी 1 कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि की गई है ।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन सभी 15 मामले में संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र के मुम्बई एंव थाणे, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, बंगलोर, छत्तीसगढ़ एंव कोलकाता से जुड़ा है ।बाँका सदर अस्पताल से सैम्पल भेजा गया था और आर एम आर आइ द्वारा जाँच रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि की गई है । * के, पी,चौहान, बाँका ।


0 comments: