जालंधर से विशाल की रिपोर्ट थाना-2 की पुलिस ने अवैध हथियार और नशीले पदार्थ सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ काली निवासी गांधी कैंप के तौर पर बताई जा रही है। डीसीपी गुरमीत सिंह एडीसीपी डी सुडरविजी ने बताया कि एसीपी हरसिमरत सिंह चेत्रा की अध्यक्षता में थाना-2 के प्रभारी सुखबीर सिंह ने उक्त आरोपी को रेलवे लाइन गांधी कैंप के नजदीक से काबू किया। पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस 25 ग्राम हीरोइन और 605000 की ड्रग मनी बरामद की है। आरोपियों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है


0 comments: