जालन्धर (विशाल )डिप्टी कमिश्नर जालन्धर वरिन्दर कुमार शर्मा और एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल विधायक परगट सिंह और हरदेव सिंह लाडी शोरोवालिया, ने स्पष्ट कहा कि किसानों को गेहूँ की खरीद प्रक्रिया के दौरान कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जायेगी। विधायकों, डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. ने आज शाहकोट और जंडियाला की अनाज मंडियों में गेहूँ की खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस अवसर पर किसानों से बातचीत करते हुए उनको भरोसा दिलाया कि गेहूँ की निॢवघन और सुचारू खरीद के लिए कोई कमी नहीं छोडी जायेगी। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से राज्य की मंडियों में गेहूँ की निर्विघ्न खरीद के लिए कडे प्रबंध किये गए हैं। विधायकों और डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी.ने कहा कि यदि किसानों को कोई मुश्किल पेश आती है तो इस स6बन्धित सबंधित अमला जवाबदेह होगा। उन्होने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि किसानों की सोने रंग की फसल को निर्विघ्न खरीद करके उठवाई को विश्वसनीय बनाया जाये। विधायकों, डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंडियों में भीड एकत्रीत ना होने देने के लिए जिले की मंडियों को दोगुना किया गया है। उन्होने कहा कि यह फैसला मंडियों में सामाजिक दूरी को बरकरार रखने के लिए लिया गया है। उन्होने कहा कि जिले की मंडियों में सामाजिक दूरी बनाई रखने के मद्देनजर 30-30 के खाने बनाऐ गए हैं और हर खाने में एक किसान की तरफ से अपनी फसल ढेरी की जायेगी।
उन्होने कहा कि मार्केट समितियाँ की तरफ से आडातियों को कूपन जारी किये गए हैं जिन को आगे किसानों को दिया जायेगा और किसान अलग-अलग दिनों के लिए मंडियों में जगा की उपलबद्धता के आधार पर मल्टीपल कूपन प्राप्त कर सकते हैं जिससे मंडियों में भीड एकत्रीत ना हो। उन्होने कहा कि किसाना प्रति कूपन से 50 क्विंटल की ट्राली मंडी में ला सकेंगे



0 comments: