मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच में शुरू हुआ कोविड-19 के टेस्ट की कवायद शुरू।डीएम ने कहा मुज़फ़्फ़रपुर के लिए गर्व की बात और SKMCH छुएगा कोविड से लड़ाई में नई बुलंद की ऊंचाई को
मुज़फ़्फ़रपुर के SKMCH में अब कोविड 19 की जांच हुआ शुरू एक दर्जन जांच के बाद आई है रिपोर्ट नेगेटिव।अब जिला के साथ प्रमंडल के अन्य जिलों को भी मिलेगी जांच में राहत।मेडिकल कॉलेज की बढ़ेगी शाख।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के SKMCH के अस्पताल में अब महामारी बन चुकी कोविड 19 जांच के प्रकिया शुरू हो गई है और यह सूबे का ही 5 वाँ अस्पताल बन गया जो कि अब पटना के IGIMS PMCH DMCH और RMRI के ही बाद अब SKMCH मुज़फ़्फ़रपुर में भी शुरुआत हो गई है।बता दें कि इसमें मुज़फ़्फ़रपुर जिला के अलावा सीतामढ़ी जिला शिवहर वैशाली पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के साथ ही अब सारण प्रमंडल के कोरोना से ही प्रभावित जिला गोपालगंज में इसकी जांच की कवायद शुरू कर दिया गया है।बता दें कोविड 19 से प्रभावित गोपालगंज को भी किया गया है इससे टैग।जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दिया है इसकी जानकारी।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



0 comments: