जालंधर (विशाल )लोगों को घरों के अंदर बिठाने के लिए लामबंद हुई जालंधर पुलिस अब चौराहों पर लगे नाकों के साथ-साथ गली मोहल्लों में ड्रोन के जरिए मामले दर्ज करने लगी है। दो दिन में करीब 12 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ड्रोन की मदद से मामला दर्ज किया गया है। पहले उनकी तस्वीरें लेकर बाद में उनकी पहचान करवा कर गिरफ्तार भी किया गया। वहीं अब कर्फ्यू के दौरान घरों के बाहर बैठने, क्रिकेट, ताश इत्यादि खेलने या समूह में बैठे लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।


0 comments: