ग्राम- भटगवां , मे स्थापित क्वारेन्टाईन भवन प़ार्थमिक विद्यालय भटगवां का निरीक्षण उपजिलाधिकारी त्रिभुवन जी के द्वारा दिनांक-11/04/2020 को किया गया था। मौके पर उपस्थित ग़ाम प़धान श्री शानू रिजवी एंव अन्य ग़ामवासियों द्वारा विद्यालय प़ागण के बिल्कुल मध्य में स्थित विधुत पोल को अध्ययनरत बच्चों के लिए खतरनाक बताते हुए उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से शीध्र हटाये जाने की मांग किया था। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल मौकेपर ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पोल हटाये जाने के लिए आदेशित किया गया था। आदेश के अनुपालन मे आज दिनांक 14/04/2020 को विधुत विभाग द्वारा विधुत पोल हटाकर सुरक्षित स्थान पर लगा दिया गया है। जिसके लिए ग़ाम प़धान शानू रिज्वी सहित अन्य तमाम ग़ामवासियों द्वारा खुशी का इजहार करते हुए उपजिलाधिकारी श्री त्रिभुवन जी को इस नेक कार्य हेतु प़शंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सुमित शर्मा की रिपोर्ट।



0 comments: