मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज मुशहरी, बंदरा ,मुरौल एवं सकरा प्रखंड का दौरा किया गया एवं प्रखंड तथा अंचल कार्यालय एवं उससे संबंधित अन्य प्रखंड स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया । चारो ही प्रखंडों के आईसीडीएस कार्यालय, बीआरसी ,ई- किसान भवन आरटीपीएस काउंटर,आधार काउंटर,कौशल विकास केंद्र,मनरेगा भवन तथा अन्य कार्यलयों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। सभी प्रखंड मुख्यालय में सम्बंधित प्रखंड के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक भी की।साथ ही माननीय जनप्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों से फीडबैक भी लिया।बैठक में कृषि विभाग से सम्बंधित केसीसी वितरण और किसान सम्मान निधि योजना , सहकारिता विभाग से सम्बंधित धान की अधिप्राप्ति ,सीएमआर , सांख्यकी विभाग से जनगणना-2021 से सम्बंधित अद्धतन प्रगति,प्रखण्ड पंचायतीराज से जल-नल योजना,गली नली योजना के अद्यतन स्थिति, मनरेगा से जल जीवन हरियाली, पोखरों का जीणोद्धार, सोकपिट निर्माण के बारे में, एमओ से खाद्यान्न वितरण एवं पीओएस मशीन का उपयोग, आईसीडीएस से सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या,सक्रिय केंद्र और बच्चो की उपस्थिति एवं प्रखण्डो में शौचालय निर्माण और बकाए इंसेंटिव की स्थिति से वे अवगत हुए।उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि केंद्रों में पोषाहार वितरण एवं बच्चो की उपस्थित सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखण्डो मे शिक्षा विभाग से जानकारी ली कि प्रखण्ड के कितने पंचायतो में वैसे स्कूल हैं जहां नौंवी की पढ़ाई नहीं हो रही है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मुशहरी इसका माकुल जबाब नही दे पाए।फलतः उनसे स्पष्टिकरण पूछने का निर्देश दिया।नल-जल योजना को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूरा करें। इसके क्रियान्वयन में गुणवत्ता और पारदर्शिता नजर आनी चाहिये।सभी एमओ को निर्देश दिया गया कि POS मशीन के कारण लाभ से वंचित योग्य लाभुकों से सम्बंधित विस्तृत प्रतिवेदेन सूची के साथ उपलब्ध करावें। पात्र लाभुकों के शौचालय निर्माण की इंसेंटिव राशि का भुगतान शीघ्र करें। इसके अतिरिक्त सभी प्रखण्डो मे उन्होंने आम लोगों की समस्याएं भी बहुत गंभीरता से सुनी और बहुत से मामलों का उनके द्वारा ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त पेंशन से संबंधित मामले एवं वृद्धजन पेंशन योजना से संबंधित मामले भी सामने आए। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि के अंदर जांचोपरांत निष्पादन करने का निर्देश दिया। बंदरा स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी मुआयना जिला अधिकारी के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा है कि आगे आने वाले दिनों में रोस्टर बनाकर प्रत्येक प्रखंड का दौरा किया जाएगा जहां प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। एवं आम-आवाम के समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा। आज सभी चारों प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी करिश्मा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुमारी मनीषा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ,सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर डीपीएम स्वास्थ्य विभाग भी उपस्थित थे।।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट





0 comments: