गया बबिहार सरकार का वित्तीय वर्ष 2020- 21 का बजट पेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुशील मोदी ने पेश किया जिसे विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार कि सरकार पहली बार बिहार के गरिब तबको के लिए विकास के लिए इस बजट मे गाव के किसानों के लिए खेत में जल संचय के लिए इस बजट मे प्रवधान लाई है,12 जिलो मे जैवीक खाध कि योजना है, किसानों को सस्ती बिजली, डिजल अनुदान 50 से बढाकर 60 कर दिया गया,स्वास्थ्य पर भी कई सुविधा प्रदान किए जा रहे हैं बिहार के हर जनता को,शिक्षा पर भी ध्यान दिया गया है वही धनराज शर्मा ने कहा की इस बजट में कृषि,स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री ने इस वर्ष 2005 में राज्य का बजट 22 हजार,568 करोड़ था। धीरे-धीरे बेहतर वित्तीय प्रबंधन और सुधार के उपायों के चलते बजट की राशि साल दर साल बढ़ती गयी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में बजट का आकार 2लाख,501 करोड़ तक पहुंच गया। पिछले 14 वर्ष में इसमें लगभग 10% वृद्धि हुई है। बजट में शिक्षा, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सड़क के अलावा इस बजट में जल- जीवन- हरियाली अभियान पर खास तौर पर ध्यान दिया गया है। गया जिला भाजपा अध्यक्ष धनराज शर्मा,अनिल स्वामी,पूर्व सांसद हरी मांझी, ललिता सिंह,क्षितिज मोहन सिंह, हरे राम सिंह,कमलेश सिह, उपाध्यक्षअजय कुमार ,योगेश कुमार, डा राजेश चौधरी,डा शालनी,ने बजट को स्वागत किया है ।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट


0 comments: