गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया मे महिलाओ पर उतपिडन कि घटना रोज बढ रही है लेकिन महिलाओ को न्याय दिलाने के लिए बिहार सरकार महिलाओ को आरक्षण और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कयी योजना चला रही है लेकिन गया प्रशासन एव किसी भी थाने मे महिलाओ के बात पर ध्यान नही देना,नही सुरक्षा मुहेया कराना यह एक बढी चिंतनीय विषय है।एक घटना डेल्हा थाना के खरखुरा सुनना देवी,हीरा देवी जो बैरागी वार्ड न1 मे नगर निगम के द्वारा दुसरे के जमीन पर खुदाई करने के वजह से जब महिला ने रोक लगाई तो पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार वर्मा और कुछ लोगों ने महिलाओं को गंदी गालियाँ एव धमकी दी जिसपर महिलाओं ने गया नगर पुलिस उपाध्क्षिक से न्याय कि गुहार लगाई है वही वार्ड न 1 में पूनम देवी पर भी डेल्हा थाने के दुर्गा स्थान निवासी लोगो के द्वारा घर पर चढकर गाली गलोज हाथ खिचकर ढकेल दिया गया और उल्टे धमकी दिया जाता है कि पूर्व मे जो आवेदन नगर पुलिस अधिक्षक गया को दिनका 9/12/19 को इसे उठा ले अन्यथा कुछ बुरा अंजाम भुगतने की तैयार रहो और तुमलोग को झुठे कैस मे फसा देने की धमकी दीगयी है इस असमाजिक तत्व से इन महिला परिवारो को भय बना हुआ।फिर आज यह महिला नगर पुलिस नगर उपाध्क्षिक को न्याय की गुहार लगाई है इसे प्रशासन न्याय दिलाए यही मांग करती है यह शिकायत मुझे महिला के द्वारा मिली.


0 comments: