मुज़फ़्फ़रपुर में सड़क दुर्घटना में भाई बहन हुए गंभीर रूप में जख्मी बाइक हुआ क्षतिग्रस्त।
मुज़फ्फरपुर जिला के काँटी थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के एनएच 28 एनएच 56 के दिल्ली मोड़ समीप एक ट्रक की ही ठोकर से बाइक सवार भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गए जिसमे घायल हुए जख्मी की पहंचान साहेबगंज के धनइयां का निवासी के रूप में किया गया है घायल को स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही मौके पर काँटी थाना की पुलिस पहुंच कर छतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले गई।बताया जाता है कि भाई बहन ग्रेजुएशन का एग्जाम देने मुज़फ्फरपुर आ रहे थे इसी बीच सुधा डेयरी NH28 पर ट्रक ने बाइक को कुचल दिया।
बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट





0 comments: