thumbnail

माननीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रदान किए बैटरी चालित ट्राई साइकिल*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को प्रदान किए बैटरी चालित ट्राई साइकिल* 



संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 

*मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का एफडी 5 लाभुकों को प्रदान किया गया*

*3 लाभुकों को मिला नया राशन कार्ड*  

----------------------------------------------

भागलपुर, 17 फरवरी 2024, माननीय मंत्री समाज कल्याण विभाग ग्राम विकास ग्रामीण विकास विभाग खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अध्यक्षता में डीआरडीए भागलपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री के कर कमल से संबल योजना के अंतर्गत 25 दिव्यांग जनों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पांच लाभुकों को एक एक लाख रुपए का एफडी प्रदान किया गया। तीन लाभुकों को नए राशन कार्ड प्रदान किया गया।

  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना (संबल) के अंतर्गत बिहार निवासी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले दिव्यांगजन जिनकी दिव्यंका 60% या उसे अधिक है तथा प्रतिवर्ष आय ₹200000 से कम है साथ ही शिक्षा या रोजगार के लिए प्रतिदिन घर से 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है उनकी सुविधा के लिए उन्हें निःशुल्क बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान की जाती है।

    उल्लेखनीय है कि संबल योजना के तहत भागलपुर के 169 लाभुकों का चयन किया गया है जिनमें से 120 लाभुकों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल प्रदान किया जा चुका है, शेष 25 लाभुकों को आज माननीय मंत्री  के कर  कमलों से प्रदान किया गया। शेष लाभुकों को बैटरी चालित तिपहिया साइकिल प्राप्त होते ही प्रदान किया जाएगा।

   मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपति को प्रोत्साहित करने एवं बधू को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधिक जमा के माध्यम से 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है, जिसकी अवधि न्यूनतम 3 वर्षों की होती है।

   इस योजना का लाभ 26 फरवरी 2016 के बाद विवाहित दंपतियों को देय है। यह लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी या जो बिहार में काम से कम 10 वर्षों से आवासित हो को दिया जाता है। विवाह के समय लाभुक पुरुष की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं महिला की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

   उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में भागलपुर के 67 लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।

    इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के कर कल से तीन लाभुकों को नया राशन कार्ड प्रदान किया गया।

  इस अवसर पर माननीय मंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे दिव्यांगजन जिन्हें अपने घर में भी मुश्किल होती है, उन्हें मुख्यमंत्री जी के द्वारा बैटरी चालित साइकिल प्रदान किया जा रहा है, साथ ही अंतरजातीय विवाह करने वालों युवाओं को प्रोत्साहन करने उन्हें सबल बनाने के उद्देश्य से एक लाख रुपए का एफडी प्रदान किया गया है, नए राशन कार्ड का वितरण किया गया है। इस प्रकार आप देख सकते हैं कि राज्य सरकार की योजनाओं को किस तरह संजीदगी से धरातल पर उतर जा रहा है।

     कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी अपार समाहर्ता अजय कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विकास कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

    

 



श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता,

संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाना स्व0 दुर्गा सोरेन के द्वारा झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में उनके अहम भूमिका को अनदेखा करने जैसा समान है

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाना 

स्व0 दुर्गा सोरेन के द्वारा झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में उनके अहम भूमिका को अनदेखा करने जैसा समान है


उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज माननीय विधायक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी श्रीमती सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही । इन्होंने आगे कहा कि माननीय विधायक सीता सोरेन का हक बनता था मगर उनको इस हक से  वंचित किया गया जो स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के विरासत को लेकर चलने वाली एक महिला का अपमान  है ।

श्री नायक ने आगे कहा कि जो झारखंड अलग राज्य के निर्माण के लिए शिबू सोरेन के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ने वाले वीर क्रांतिकारी श्री दुर्गा सोरेन के मृत्यु के बाद उनके सपनों को पूरा करने के लिए माननीय विधायक सीता सोरेन हर समय तत्पर रहती थी मगर आज उनके किए गए कार्यों को अनदेखा कर इन्हें मंत्री नहीं बनाया जाना शुभ संकेत नहीं है । जो आने वाले दिनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा को इसका परिणाम भोगना होगा ।

श्री नायक में आगे कहा कि अभी भी समय है वक्त रहते 12 वें मंत्री के रूप में माननीय विधायक श्रीमती सीता सोरेन जी को अविलंब मंत्री बनाकर उनके पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के द्वारा अलग राज्य के निर्माण की लड़ाई में योगदान को सम्मान देने का काम करें ताकि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के देखे गए सपनों को माननीय विधायक श्रीमती सीता सोरेन पूरा कर सके ।

भवदीय, 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक 

केंद्रीय उपाध्यक्ष 

आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच केंद्रीय अध्यक्ष झारखंडी सूचना अधिकार मंच पूर्व विधायक प्रत्याशी

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश


संवाददाता शाहिद आलम 

पटना, 16 फरवरी 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन डॉ० ए०पी० जे०


अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइंस सिटी परिसर


में बन रहे भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और एक-एक चीज के बारे में बारीकी


से जानकारी ली। उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण किया और जहां तालाब का निर्माण कराया जा


रहा है उसे भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव


श्री कुमार रवि को निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि


यह जल्द-से-जल्द बनकर तैयार हो जाएगा तो मुझे काफी खुशी होगी। डॉ० ए०पी० जे०


अब्दुल कलाम साइंस सिटी विश्व के बेहतरीन केंद्रों में से एक होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और एक्जीबिशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। भवन निर्माण के सचिव ने मास्टर प्लान के माध्यम से पूरे साइंस सिटी परिसर के निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया। उन्होंने बताया कि यहां छात्र-छात्राओं को गाइड के माध्यम से विज्ञान की मूल बातें बताई और दिखाई जाएंगी। यहां आनेवाले छात्र-छात्राओं के ठहरने की भी व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री के समक्ष डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी के निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं से संबंधित एक लघु फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दी गई।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों की राय ली गई। बहुत पहले से इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर हमारे मन में कॉन्सेप्ट था और हमने इसको लेकर अपना आइडिया दिया। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा। इस परिसर में तालाब का भी निर्माण कराया जा रहा है जिससे जल संग्रहण में सुविधा होगी। व्यवस्थित ढंग से यहां पौधारोपण और ग्रीन एरिया डेवलप किया जा रहा है जिससे यह परिसर सुंदर और आकर्षक दिखेगा। यहां आनेवाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान की मूलभूत बातें, गतिविधियां और विज्ञान से जुड़ी हुई चीजों को गाइड के माध्यम से बेहतर ढंग से जानकारी दी जानी है इसको लेकर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य तेजी से करें ताकि लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके और यातायात सुलभ रहे।


निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने किया नया बस पड़ाव का उद्घघाटन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने किया नया बस पड़ाव का उद्घघाटन

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 






*, 

*अब बसें प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक नए बस पड़ाव से ही चलेगी*

*केवल रात्रि में पुराने बस पड़ाव से बस चलाने की होगी अनुमति*

*दूर की बड़ी बसों के लिए जल्द नया बस पड़ाव होगा चालू*

----------------------------------------------

भागलपुर, 16 फरवरी 2024, भागलपुर शहरी क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप अवस्थित नए बस पड़ाव का फीता काटकर 

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से उद्घाटन किया गया। 

    नए बस पड़ाव से ही अब प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बसें चलेंगे रात्रि 10:00 बजे के बाद सुबह 10:00 बजे तक शहर के पुराने बस से पड़ाव से बस चलाने की अनुमति होगी। 

   इस अवसर पर उन्होंने नए बस पड़ाव का भ्रमण कर मुआयना किया तथा निर्धारित समय पर बसों को खुलवाने के साथ उन्हें पंक्तिबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने, बस पड़ाव की जमीन को और ठोस, समतल और दुरुस्त करवाने एवं ऑटो रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था समीप में ही करने के निर्देश उन्होंने नगर आयुक्त भागलपुर व जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर को दिया।

    इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से वे भागलपुर आए हैं तब से  मिलने के क्रम में अनेक लोगों ने उन्हें भागलपुर में जाम की समस्या रहने से अवगत कराया गया।

    इस संदर्भ में जाम के कारणों की समीक्षा करने पर 

पता चला कि शहरी क्षेत्र से बड़ी बसों के खुलने से जाम की समस्या रहती है। बस पड़ाव से ऑटो रिक्शा एवं अन्य छोटे वाहन भी चलते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।

    उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने एवं शहर में प्रकाश की व्यवस्था करने को लेकर कई कार्य किए गए हैं। जिसके कारण शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या कम हुई है। उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि बाहर जानेवाली दूर की बड़ी बसों के लिए जल्द ही 4 से 5 दिनों में एक और नए बस पड़ाव का उद्घाटन किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि इससे भागलपुर की जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने भागलपुर की जनता को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे तत्परता से भागलपुर के लिए कार्य कर रहे हैं तथा यहां के सभी पदाधिकारी जिले के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने भागलपुर की जनता से अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की।

   इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

   


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

जल्द ही सुपर स्पेसलिटी की सुविधा, मिलेगी* भागलपुर को*, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने डी.एम. के साथ किया निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जल्द ही सुपर स्पेसलिटी की सुविधा, मिलेगी* भागलपुर को*, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने डी.एम. के साथ किया निरीक्षण*

संवादाता . फैजुल शेख 





भागलपुर, 15 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बारारी में लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सुपर स्पेसलिटी हॉस्पीटल की सुविधा जल्द ही भागलपुर को मिलेगी।

    मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इसके निर्माण की स्थिति की समीक्षा की तथा जल्द ही वांछित फर्नीचर एवं आवश्यक तैयारी कर लेने का संबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी तक इसके उद्घाटन केंद्रीय स्तर से किये जाने की संभावना है।

   इस अवसर पर माननीय मंत्री एवं जिलाधिकारी के कर कमलों से निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी परिसर में पौधारोपण किया गया।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क 

 भागलपुर

Read More»

thumbnail

एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ डी.एम. ने की बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ डी.एम. ने की बैठक* 

संवादाता . फैजुल शेख 





भागलपुर, 15 फरवरी 2024,  को डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर एवं कहलगांव में सुविधा विस्तार को लेकर एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई।

     बैठक में एन.टी.पी.सी. प्रबंधन ने बताया कि भागलपुर के लिए डिजिटल लाईब्रेरी पर तेजी से काम किया जा रहा है, जल्द ही इसका क्रियान्वयन किया जायेगा। नवोदय विद्यालय नारायणपुर में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण एन.टी.पी.सी. द्वारा  करवाया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन भागलपुर को दो एम्बुलेंस एन.टी.पी.सी उपलब्ध करायेगी। एन.टी.पी.सी. कहलगांव से जुड़ी सड़कें  क्रमशः नारायणपुर-कहलगांव पथ, मुरकुटिया-कहलगांव पथ, सत्कार चौक-कहलगांव पथ, अनादिपुर-कहलगांव पथ का जीर्णोद्धार कार्य एन.टी.पी.सी. के द्वारा किया जाना है। जिसपर  तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सत्कार चौक-कहलगांव पथ एवं मुरकुटिया-कहलगांव पथ तक ड्रेन निर्माण का प्रोजेक्ट किया जाना है। उपरोक्त सड़कों एवं ड्रेन की मरम्मति एन.टी.पी.सी. प्रबंधन को सी.एस.आर. मद से करानी है। जिसपर तेजी से कार्रवई की जा रही है। बैठक में बताया गया कि विक्रमशीला महाविहार एवं डॉल्फिन अभ्यारण क्षेत्र के लिए भी एन.टी.पी.सी. प्रबंधन आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। 

     डी0एम0 ने उपरोक्त सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने साथ ही भागलपुर एवं कहलगांव को सुविधा विस्तार को लेकर किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क,

भागलपुर

Read More»

thumbnail

मुकेश हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले पूर्व मंत्री , कहां अपराधी का हो शीध्र गिरफ्तारी नहीं तो उतरेंगे सड़क पर।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुकेश हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिले पूर्व मंत्री , कहां अपराधी का हो शीध्र गिरफ्तारी नहीं तो उतरेंगे सड़क पर।



              कुमार मुकेश हत्याकांड का उद्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को परिजनों व जन प्रतिनिधियों के साथ  वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार। इस अवसर पर मृतक के बड़े भाई  चंद्र मोहन ओझा ने वरीय व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सोपे।

          ज्ञापन में घटना का शीघ्र उद्वेदन करने, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने तथा इस घटना में संलिप्त अपराधियों का शीध्र गिरफ्तारी करने की मांग प्रमुख है। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना गया । एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है कई बिंदुओं पर जांच चल रही है, यथाशीघ्र इस घटना का उद्वेदन होगा और अपराधी भी पकड़े जाएंगे।

        मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने एसएसपी से कहा कि इस घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी  कार्रवाई नहीं होने से पूरा परिवार व समाज दहशत में है। इसलिए एक सप्ताह के अंदर पुलिस इस घटना का उद्वेदन कर अपराधी को गिरफ्तार करें , अन्यथा   हम अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे। 

          वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में मृतक के भाई चंद्र मोहन ओझा,  पंकज ओझा, गुड्डू ओझा, सुधीर ओझा ,नीरज ओझा, अजय ओझा, खिलाड़ी ओझा ,प्रशांत पांडे ,गजेंद्र ओझा शंकर जी , सुनील शर्मा, रणधीर कुमार सिंह आदि प्रमुख है।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एवं कांशीराम को (भारत रत्न) देने का कार्य करे* ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एवं कांशीराम को (भारत रत्न) देने का कार्य  करे* ।

मिन्हाज आलम 



उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ईमेल पत्र भेजकर उक्त बातें कही। इन्होने  यह भी कहा कि 03 जनवरी 1903 को जन्मे मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता थे साथ ही साथ एक जाने माने राजनीतिक ,पत्रकार, लेखक, संपादक शिक्षाविद और 1925 में *ऑक्सफोर्ड ब्लू* का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे *उनके कप्तानी में 1928 के ओलंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया था* श्री जयपाल सिंह मुंडा औपनिवेशिक भारत में  सर्वोच्च सरकारी पद पर थे ।

श्री नायक  ने आगे कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने आदिवासियों की बदत्तर स्थिति को देखकर इन्होंने आईसीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का फैसला किया 1938 जनवरी में इन्होंने आदिवासी महासभा की अध्यक्षता ग्रहण की जिसने *बिहार से एक अलग झारखंड राज्य की स्थापना की मांग* की । देश में आदिवासियों के अधिकारों के आवाज बने और वे संविधान सभा के सदस्य भी बने और  संविधान सभा में आदिवासियों के सवालों को मजबूती से उनके हक और  अधिकार को उठाने का कार्य किया इन्होंने झारखंड पार्टी का गठन किया जो 1952-57 और 1962 में बिहार विधानसभा के चुनाव में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन भी किया आदिवासी समाज के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले इस महान आदिवासी नेता को भारत रत्न दिया जाना चाहिए और उनके किए गए कार्यों को भारत सरकार के द्वारा *भारत रत्न* देकर सम्मान किया जाना चाहिए।

श्री नायक  ने अपने  भेजे गये पत्र  में आगे कहा कि माननीय  प्रधानमंत्री जी इसी तरह मान्यवर कांशीराम एक भारतीय राजनीतिक और सच्चे समाज सुधारक थे जिनका जन्म पंजाब में 15 मार्च 1934 को हुआ था वह पुणे में विस्फोटक अनुसंधान कार्यालय में कार्यरत थे । वे जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए 1964 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दर्शन से प्रभावित होकर वह एक दलित कार्यकर्ता बनकर कार्य करने लगे और 1971 में अखिल भारतीय एससी-एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ की स्थापना की जो बाद में चलकर बामसेफ बना इसके बाद कांशीराम ने 1981 में एक और सामाजिक संगठन बनाया जिसे दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (डीएसएसएस) या bs4 के नाम से जाना जाता है । इन्होंने दलित वोट को इकट्ठा करने की अपनी कोशिश शुरू की और 1984 में इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के स्थापना की उनका जीवन भर दलित शोषित समाज के लिए समर्पित रहा ऐसे में उनके समाज सुधार जैसे कार्यों को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा उन्हें भारत रत्न देखकर उनके किए गए कार्यों को सम्मान किया जाना चाहिए ।

भवदीय, 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक

राष्ट्रीय महासचिव

प्रभारी झारखंड छत्तीसगढ़ 

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

DIMENSION MUSIC has launched 3 songs this Valentine's week with a Blast ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DIMENSION MUSIC has launched 3 songs this Valentine's week with a Blast.


Reporter Shahid Alam 

MAHI MERA already live on all platforms sung by the talented Fahmil Khan & Directed by Faiz. 


MOHABBAT sung by Salman Ali and KHUDA HAFIZ sung by Altamash Faridi will also be live on Dimension Music.


A Dimension Music has made a spectacular entry into the Indian Hindi music world today. Film Producer / Entrepreneur Liaquat Gola under Dimension Music has released three big Bollywood songs, sung by three singers together, giving audiences a unique gift. Nowadays, Valentine's week, symbolizing love and affection, is being celebrated worldwide, and in this scenario, couples sharing their feelings through songs sung by big singers like Salman Ali and Altamash Faridi will be seen.


Today, in a grand event in Mumbai, Liaquat Gola launched his music label, Dimension Music. Under this label, three big songs, "Mahi Mera" "Mohabbat" & "Khuda Hafiz" were released in front of the media. Among these songs, Salman Ali has sung the song "Mohabbat," with lyrics by Amina Israr and music by Amir Ali. The video of this song is directed by Faiz with DOP and editor Aditya Jangid. In the video, Arbaaz Patel and Ishu are seen in the footage. On the other hand, the song "Khuda Hafiz" is sung by the famous singer Altamash Faridi, with lyrics by Mashoodd Quraishi and music by Amir Ali. The video of this song is directed by Israr Ahmad and Pappu Khanna as the choreographer. The lyrics for this song are by Arsalan Manzoor and Mukhtar Loan, with Samir Mark and Ishu Sharma seen in the footage.


Apart from these two songs, a lovely song "Mahi Mera" is already live sung by Fahmil Khan. The lyrics and music for this song are by Zain Khan, directed by Faiz, with DOP and editor Aditya Jangid, choreographed by Raj Sahgal, and featuring Zubin Shah and Falak in the footage.


Speaking at the grand launching event in Mumbai, the famous Bollywood singer Salman Ali mentioned that he has sung a song "Mohabbat" for Dimension Music, stating that this new label has a great vision. This song is extremely romantic, and will be released soon in the ongoing Valentine's week. Lovebirds will listen to this song with great romanticism and share their feelings with each other.


Similarly, on the occasion of the release of this song, singer Altamash Faridi, who sang the song "Khuda Hafiz," mentioned that the song has been designed especially for those who love to love. The song "Khuda Hafiz" will be particularly liked by romantic couples who want fantasy in the world of love and romance.


During this event in Mumbai, the owner of the company, LIAQUAT GOLA mentioned that today is a moment of great of joy as we have entered the music world with this company. We have been active in the film industry since 2002, and we registered our company, Dimension Pictures Private Limited, in 2020. We have been consistently working in production and today, we have made an entry into the music world with Dimension Music. This music company will not only release songs of big singers but also provide ample opportunities to emerging talents. There are no boundaries in the world of music, and no one can stop its flow. We will continuously enhance this flow and bring the best songs to the world with Dimension Music.


Today, at the beginning, we have released three big songs together, which are quite entertaining and popular. Salman Ali, Altamash Faridi & Fahmil Khan are singers of a large mass audience, and their influence, especially on the youth, is immense. The songs they have sung are incredibly beautiful, and we hope that lovebirds will openly express their love with these songs.

Read More»

thumbnail

एम एम सी बौंसी ने डी एस सी बाराहाट को 69 रनों से रौंदा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एम एम सी बौंसी ने डी एस सी बाराहाट को 69 रनों से रौंदा 



  रिपोर्ट- के पी चौहान, 

    बाँका। बाराहाट प्रखंडान्तरगत भेड़ामोड़ मैदान पर खेले जा रहे बाँका जिला क्रिकेट लिग मैच में एम एम सी बौंसी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया, इसमें    

 गुलफराज अंसारी 58 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 75 रन बनाया।

        " कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स"द्वारा प्रायोजित इस मैच को जितने के खयाल से उतरी बाराहाट की टीम के खिलाड़ी "तूँ चल मैं आया " की तर्ज पर खेलते हुए 23 ओवर में मात्र 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस प्रकार एम एम सी बौंसी की टीम 69 रन से यह मैच जीत गया। बौंसी के गुलफराज अंसारी को सबसे अधिक 75 रन बनाने के एवज में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुनीत कुमार सिंह एवं विरजू यादव द्वारा सराहनीय अंपायरिंग किया गया।

           इसके पूर्व बाँका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीएसए बाराहाट के सचिव सुरेश कुमार यादव मुखिया निजाम दुर्रानी, ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ किया।इस अवसर पर विश्वजीत कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, अनबार खाँ,मनोज कुमार सिंह, विद्या वर्मा, मो• चाँद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी के ‘एक महानायक-बी. आर. आम्बेडकर‘ ने 1000 एपिसोड्स पूरे किये!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एण्डटीवी के ‘एक महानायक-बी. आर. आम्बेडकर‘ ने 1000 एपिसोड्स पूरे किये! 


संवाददाता शाहिद आलम 

एण्डटीवी के ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर को दिसंबर 2019 में लाॅन्च किया गया था और हाल ही में इस शो ने 1000 एपिसोड्स पूरे कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस शो के प्रमुख किरदारों भीमराव (अथर्व), रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे) और मीरबाई (फाल्गुनी दवे) ने अन्य कलाकारों एवं तकनीशियनों के साथ शो के सेट पर इस कामयाबी का जश्न मनाया। भीमराव का किरदार निभा रहे अथर्व ने कहा, ‘‘हर उपलब्धि का जश्न मनाया जाना चाहिये, क्योंकि यह हमारी सफलताओं की पुष्टि करता है। आज हमें इस शो की विभिन्न उपलब्धियों पर बेहद गर्व हो रहा है। डाॅ. आम्बेडकर का किरदार निभाना मेरे कॅरियर की एक प्रमुख उपलब्धि है, क्योंकि इसने मुझे बेइंतहा प्यार, सम्मान और पहचान दिलाने में मदद की है। यह सफर पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह से फायदेमंद रहा है। इस शो के 1000 एपिसोड्स पूरे होने के अवसर पर, मैं इससे जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हमारा सफर यूं ही जारी रहेगा, क्योंकि हमारा लक्ष्य आने वाले दिनों में कई नये मानक स्थापित करने और कामयाबी हासिल करना है।‘‘ रामजी सकपाल का किरदार अदा कर रहे जगन्नाथ निवानगुणे ने कहा, ‘‘बतौर कलाकार हर नई उपलब्धि के साथ हमारे मन में कुछ हासिल कर लेने का भाव उत्पन्न होता है, क्योंकि यह बताती है कि हम सही रास्ते पर हैं। हमारी टीम एक ऐसे विजन के साथ काम कर रही है, जो बाबासाहेब की अडिग दृढ़ता, विकसित दृष्टिकोण और स्थायी दर्शन को चित्रित करती है, जिसने पूरे भारत के लोगों के साथ गहराई से जुड़ाव बनाया है। बाबासाहेब के पिता रामजी, जोकि अपने महत्वकांक्षी व दूरदर्शी बेटे भीमराव की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण आधार रहे हैं, का किरदार निभाने पर मुझे बहुत गर्व है। 1000 एपिसोड्स पूरे करना जश्न मनाने का एक बेमिसाल मौका है और इससे हमें अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते रहने की प्रेरणा मिली है।‘‘ 


 

फाल्गुनी दवे, जोकि मीराबाई की भूमिका में हैं, ने कहा, ‘‘शो की शुरूआत से ही इसका हिस्सा होने के नाते, मैंने कई बेहतरीन एपिसोड्स के साथ शो को विकसित होते और एक दिलचस्प कहानी को दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाते देखा है। इस टीम का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है; हम एक बड़े परिवार की तरह बन गये हैं। 1000 एपिसोड्स पूरे करने के इस सफर में, हर पल हमारे सामूहिक प्रयासों और जुनून का प्रतीक है। उन खूबसूरत यादों को ढ़ेर सारा प्यार, जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं। हम मनोरंजक कहानियों और दमदार किरदारों के साथ आगे ऐसे ही कई और एपिसोड्स बनाते रहेंगे।‘‘ नारायणी महेश वरणे, जोकि रमाबाई की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, ‘‘एक महानायक-डाॅ बी. आर. आम्बेडकर का अनुभव आनंददायक रहा है और 1000 एपिसोड्स पूरे करने पर मुझे बहुत ज्यादा खुशी एवं गर्व हो रहा है। मैं सभी कलाकारों और क्रू, एण्डटीवी की टीम एवं अपने सभी दर्शकों को शो की कामयाबी के लिये धन्यवाद देना चाहूंगी। रमाबाई का किरदार निभाना एक संतोषजनक सफर रहा है और इस किरदार को दर्शकों से जो प्यार एवं सम्मान मिला, उसकी तो मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी।‘‘ शो के 1000 एपिसोड्स पूरे करने की कामयाबी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये स्मृति सुशील कुमार शिंदे, जोकि एस बी फिल्म्ज़ की डायरेक्टर हैं, ने कहा, ‘‘1000 एपिसोड्स पूरे कर लेना एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके लिये हमारी क्रिएटिव टीम, सभी कलाकारों व तकनीशियनों और एण्डटीवी की टीम को बधाईयां, जिन्होंने अपने समर्पण एवं कड़ी मेहनत से इसे संभव बनाया है। मैं खासतौर से दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया एवं हमारी प्रशंसा की, जिससे हमें निरंतर प्रेरणा मिली है।‘‘ 


देखते रहिये ‘एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

किरदारों पर मंडरायेगा भूतों का साया!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 किरदारों पर मंडरायेगा भूतों का साया! 



संवाददाता शाहिद आलम 


एण्डटीवी के पसंदीदा शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने अपनी मजेदार कहानियों और हास्यप्रद किरदारों से हमेशा से ही लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट किया है। हालांकि, इस बार इन शोज के क्रिएटर्स ने एक नये एवं रोमांचक सफर पर जाने का फैसला किया है, जो आपको हंसाने के साथ ही डरायेगा भी। ये दोनों ही शोज दर्शकों को भुतहा सफर पर ले जायेंगे, जो उन्हें हंसी और सस्पेंस से भरपूर डरावनी कहानियां दिखायेगा। इन मजेदार कहानियों में इमोशन्स का भी तड़का लगेगा, जो निश्चित रूप से आपको हंसाने के साथ ही रूह कंपाने वाला अनुभव भी देगा।


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ने इस दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘जब ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी) और रणबीर (सोमया आज़ाद) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को बताते हैं कि उनके एक दोस्त के पापा बहुत अजीब हरकतें कर रहे हैं, क्योंकि उन पर एक डांसर का भूत सवार हो गया है, तो हप्पू इस बात को हंसी में उड़ा देता है। हप्पू कहता है कि यदि किसी भूत में हिम्मत है, तो उसके जैसे किसी बहादुर इंसान के शरीर में घुस कर दिखाये। उस रात वह एक मास्क पहनकर राजेश (गीतांजलि ठाकुर) और बच्चों को डरा देता है और जब डर के मारे उनकी हालत खराब हो जाती है, तो खूब हंसता है। अगले दिन, बच्चे हप्पू को एक रात कब्रिस्तान में बिताने का चैलेंज देते हैं। वह मान जाता है और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को अपने साथ लेकर आता है। कब्रिस्तान में रात बिताने के बजाय, हप्पू कब्रिस्तान के गेट पर एक वीडियो रिकाॅर्ड करता है और सोने के लिये पुलिस स्टेशन चला जाता है। वह इस बात से बेखबर है कि पुलिस स्टेशन में शाकाल की मौत हो गई है। मनोहर (नितिन जाधव) धोखे से शाकाल को काॅकरोच के जहर वाली बिरयानी खिलाता है, जिसे खाकर उसकी मौत हो जाती है। पुलिस स्टेशन पहुंचने पर एक रहस्यमय हाथ हप्पू को छूता है। हप्पू के जागने के बाद शाकाल की आत्मा उसके शरीर में घुस जाती है और वह अजीब हरकतें करने लगता है। हप्पू के इस बदले हुये व्यवहार से हैरान, राजेश को एक आईने के जरिये हप्पू के शरीर में घुसी हुई किसी दूसरे शख्स की आत्मा के बारे में पता चलता है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी हाॅरर कहानी के बारे में बताते हुये, विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के बीच बार-बार होने वाले झगड़ों को सुलझाने के लिये डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) उन्हें देर रात मिलने का प्रस्ताव देते हैं। दोनों मान जाते हैं और अपने झगडे़ को घने जंगल में दो खास पेड़ों के नीचे निपटाने की योजना बनाते हैं। इसी के साथ, सक्सेना (सानंद वर्मा) भी गुरू मां (साहेब दास मानिकपुरी) के निर्देश पर उन्हें पेड़ों के नीचे किसी तांत्रिक क्रिया को अंजाम देने की चर्चा कर रहा है। पता चलता है कि भोला और भोली नाम के एक प्रेमी-प्रेमिका की आत्माओं का उन पेड़ों में वास है। मीटिंग से पहले, विभूति और तिवारी उन पेड़ों के नीचे पेशाब कर देते हैं और अनजाने में उनपर उनकी आत्माओं का साया आ जाता है। जब चाचा उन्हें अपना झगड़ा मिटाने के लिये कहते हैं, तो वे एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि तिवारी अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के बजाय विभूति को पसंद करने लगता है और वहीं, विभूति भी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को छोड़कर तिवारी को चाहने लगता है। उनके व्यवहार से हैरान-परेशान अनीता और अंगूरी टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम ज़ैदी) को उनकी जासूसी करने के लिये उनके पीछे लगा देती हैं। विभूति और तिवारी को रोमांटिक बातें करते हुये देखकर टीका और टिल्लू दोनों ही हैरान हो जाते हैं।‘‘



तो हंसने के लिये हो जाइये तैयार, क्योंकि आपके पसंदीदा किरदारों पर होने वाला है भूत सवार; देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, 

सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

भागलपुर, दिनांक 05.02.2024. को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments









 जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया

संवादाता . फैजुल शेख

भागलपुर 


भागलपुर, दिनांक 05.02.2024. को जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में यातायत प्रबंधन के सुचारू प्रबंधन विषय पर जिला के प्रबुध नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में यातायत प्रबंधन / जाम की समस्या से निपटने एवं शहर के समेकित विकास की संभावना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रबुध नागरिकों को जाम की समस्या से निदान हेतु प्रस्तावित तैयारियों के संबंध में अवगत कराया गया। जानकारी दी गई कि सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों के 100 मीटर के परिधि में लाल मार्किंग से चिन्हित किया जायेगा। जिसमें कोई ठेला नही लगेगा। सुझाव दिया गया कि 100 मीटर को घटा कर 70 मीटर के आस-पास किया जाय। जिस पर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है। ट्रेफिक सिगनल 45 सकेंड की अवधि का होगा। जानकारी दी गई कि बस पड़ाव हेतु जगदीशपुर से संबंधित रिक्साडी में बस पड़ाव हेतु 02 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिसका स्थल निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया है, जिसके संबंध में शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिया जायेगा। जानकारी दी गई कि यातायत के सुचारू प्रबंधन निमित ढ़का हुआ नाला को पैदल यात्री पट्टी के रूप में उपयोग किया जाना प्रस्तावित है। शहर के समेकित विकास, जाम की


समस्या के स्थाई निदान के संदर्भ में बैठक में उपस्थित प्रबुध नागरिकों द्वारा उपयोगी एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। सुझाव दिया गया कि कचड़ा उठाव/नाला सफाई संबंधि कार्य यदि रात्रि में किया जाय तो जाम की समस्या से बचा जा सकता है। प्रदूषन से बचाव हेतु प्रभावकारी निदान के रूप में निर्धारित अवधि को पूर्ण कर चूके पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक के संबंध में सुझाव दिया गया, तदनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए अविलम्ब यथोचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में प्रबुध नागरिकों ने शहर के पर्यटकीय क्षेत्रों यथा महिर्षी मेंही आश्रम, बुढ़ नाथ मंदिर एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के विकास की संभावना पर कार्य करने के संबंध में सुझाव दिया है। जिसके संबंध में अविलम्ब यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। विचार विमर्श क्रम में यह संज्ञान में लाया गया कि व्यवसायिक वाहनों यथा- टोटो परिचालन क्रम में कभी-कभी एम्बुलेंस को रोकना पड़ता है, परिणाम स्वरूप असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है। तदनुसार इसके ठोस निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय को विभिन्न संगठनों का प्रबुध नागरिकों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया गया।बैठक में आई.एम.ए. के प्रतिनिधि डॉ० डी.पी. सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि, जि... स्तरीय शांति समिति के प्रतिनिधिगण सहित अपर समाहर्त्ता, विधि व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, डी.एस.पी. विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, ट्रेफिक डी.एस.पी. अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top