thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीतकुमार चोधरी साहेब जी के साथ गुजरात राज्य अध्यक्ष जेशीग सामजी राठोड ओर गुजरात राज्य महिला अध्यक्ष गीताबेन राठोड़ ओर गुजरात राज्य प्रभारी सेवादास रामदास बापू ओर सलमान शेख कोडीनार तालुका अध्यक्ष शिवा बाभणीया विपुल चोपडा गुजरात राज्य महासचिव भाणजीभाई वाणा दिनेश वाणा बिनेय जी आज रोज गुजरात राज्य के राजकोट ज़िले में मीटीग किया है और साथ में लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव की टीकीट जामनगर के 5 सीट दीया गया है

जय हिन्द जय भारत जय संविधान


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अधिवक्ता दिवस पर हाई कोर्ट के 

न्यायाधीशों को किया जाएगा आमंत्रित - कार्यक्रम को लेकर कमिटी गठित-- संजय 

 

  बाँका।  बार एसोसिएशन बाँका द्वारा 3 दिसम्बर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में आकर्षक व भव्य तरीके से मनाए जाने हेतु मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता दिवस पर हाई कोर्ट के के न्यायाधीश सह बाँका के निरीक्षी न्यायाधीश, तीन अन्य न्यायाधीश, बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सह हाई कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश विनोद कुमार सिन्हा, बिहार स्टेट बार काऊंसिल के चेयरमैन रामाकान्त शर्मा को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए बार एसोसिएशन बाँका के अध्यक्ष व महासचिव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जल्द ही पटना जाकर 

न्यायाधीशों से मिलकर उन्हें आमंत्रित कर उनसे सहमति लेंगे। 

 अधिवक्ता दिवस के अवसर पर 

 बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के वैसे पांच अधिवक्ताओं को एक प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया जाएगा जो वकालत के पेशे में 50 वर्ष की अवधि को पुरा कर लिए हैं। अधिवक्ता सम्मान समारोह के उपरांत आकाशवाणी और दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा अधिवक्ताओं को विशेष जिम्मेवारी दिए जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव महेश्वरी यादव,  हरिबल्लभ पंडित, सन्तोष कुमार सिंह, बाबूलाल यादव, अरविंद कुमार सिंह, अम्बर मुखर्जी, नरेश झा, सिकंदर यादव,  बाँके बिहारी, सुनील कुमार , मृत्युन्जय कुमार सिंह , मो•आजम, मो•वसीर, बिपीन कुमार यादव, सुमन कुमार सिन्हा, 

अखिलेश कुमार सिंह, दिवाकर यादव, विनोद कुमार यादव, मनीष कुमार,  राजीव कुमार यादव, आनंदी यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।  *  के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर



रिपोर्ट :- शैलेंद्र कुमार गुप्ता



माननीय सांसद भागलपुर श्री अजय कुमार मंडल ने आज रेल भवन नई दिल्ली मे चेयरमैन रेलवे बोर्ड से मुलाकात कर भागलपुर से जुड़ी रेलवे की महत्वपूर्ण मांगों से अवगत कराया | माननीय सांसद ने कहा कि भागलपुर बिहार राज्य की राजधानी पटना के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण शहर है। यहां पर देश के कई हिस्सों से सिल्क व्यपार के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। भागलपुर सिल्क नगरी के नाम से भी मशहूर है। पर्यटन के लिए भी यहां लोग आते हैं। लेकिन बिहार की सबसे बड़ी दूसरी शहर भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा सुविधा नहीं है। जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होती है बिहार की सबसे बड़ी दूसरी शहर सिल्क नगरी भागलपुर से नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ कराया जाए।अगरतला-दिल्ली राजधानी भागलपुर रूट से चल सकती है। जोनल मुख्यालय से अनुमोदन कर रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। अभी तक राजधानी की फाइल रेलवे बोर्ड दिल्ली में अटकी है। वहीं बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव पर भी बोर्ड से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। जबकि इन दोनों ट्रेनों के लिए संभावित समय सारिणी भी तय कर ली गई थी। 21 वर्षों से भागलपुर के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग उठ रही है। इसके साथ ही कई ट्रेनों का भगालपुर के ठहराव एवं इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन कराने हेतु भी अनुरोध किया है | चेयरमैन रेलवे बोर्ड रेलवे ने माननीय सांसद को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनके द्वारा दिए गए सुझाव एवं मांगों पर करवाई की जाएगी | अगरतला-दिल्ली राजधानी भागलपुर रूट से जल्द ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा |


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



डेंगू के रोक थाम हेतू गाड़ी में मच्छरदानी बांधकर जागरुकता आभियान चलाया गया 

********

डेंगू का लगातार  कहर जारी है , इसी के मद्देनजर आज आज जीवन जागृति सोसायटी द्वारा डेंगू जागरूकता रथ निकाला गया ।सोसाइटी के द्वारा एक नए ढंग से जागरूकता निकाला गया जिसमें पिकअप भान में मच्छरदानी बांध कर उसके अंदर से संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह एवं अन्य लोग आम जनों को डेंगू के बारे में विभिन्न मोहल्ला में जागरूक किए । सिविल सर्जन श्री उमेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। सिविल सर्जन ने संस्था के इस पहल का और इस रूप जागरूकता  निकालने पर खुशी जाहिर की साथ ही कहा की 22मरीज मायागंज अस्पताल में भर्ती है और हर मुहल्ले में इसके मरीज हैं । मैं अपने स्तर से फॉगिंग एवम अन्य कार्य कर रहा हुं लेकिन इसमें  संस्था के सहयोग से रोकथाम में और मदद मिलेगी। आज सुर्खिकाल, तिलकमंझी, छोटी खंजरपुर बड़ी खंजरपुर ,मायागंज, कुप्पघाट सदानंदपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी बरारी एवम जीरो माइल मुहल्ले में लोगों को जागरुक किया गया।  माइक से समझाकर   एवं पंपलेट बांटकर लोगों को जानकारी दी गई। डॉक्टर सिंह  ने इस बात पर जोर दिया की चुकी डेंगू का कोई शर्तिया इलाज नहीं है इसीलिए इससे बचना ही जरूरी है ।एक बार डेंगू हो जाए तो जान भी जा सकती है ऐसे में दो तरीके हैं इससे बचने के उसमें से एक है कि मच्छर काटे ही नहीं । इसके लिए उन्होंने लोगों से अहवाहन किया की पूरे बांह वाला कमीज पहने एवं पैर में मोजे जरूर पहने । लोगों से आग्रह किया  मच्छरदानी का प्रयोग दिन में भी करने का का सुझाव दिया क्योंकि इसका मच्छर दिन में ही काटता है और इसी वजह से संस्था के मच्छरदानी बंधा हुआ गाड़ी रवाना किया गया जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इसके अलावा उन्होंने कहा किसका लारवा साफ पानी में पनपता है अतः घर के आस-पास गमले में ,टूटे बर्तनों में ,कूलर इत्यादि में यदि पानी जमा हो उसको लगातार बदलते रहे ताकि की संख्या नहीं बड़े ।इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से कोषाध्यक्ष राकेश भाई मृत्युंजय राकेश अखिलेश इत्यादि लोग देश में भाग लिया:

डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी.


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



आज गुजरात चुनाव 2022 के अंतर्गत लोकतांत्रिक लोकराज्यम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुमार चौधरी जी अपने गुजरात दौरे का शुभारंभ किया और इसी दौरान उन्होंने अपने पार्टी के उम्मीदवारों की प्रथम सूची भी जारी की और आगे की रणनीतियों की भी घोषणा की। 

अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री जयसिंग राठोड, गुजरात महिला अध्य्क्ष श्रीमती गीता बहन पदाधिकारी श्री बाणाजी भाई और श्री सेवादास रामदास बापूजी  के साथ मुलाकात कर उन्हें अपने पार्टी के प्रथम सूची के कैंडिडेटस का टिकट सौपा और जीत का मंत्र भी दिया।

अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर मन्नानीय राष्ट्रिय अध्य्क्ष श्री अमित कुमार चौधरी जी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया तथा अपने मार्गदर्शन से अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी प्रदान किया।

मन्नानीय अध्य्क्ष श्री अमित कुमार चौधरी जी के इस गुजरात दौरे से न सिर्फ लोकतकन्त्रक लोकराज्यम पार्ट के कार्यकर्ताओं में अलग जोश देखने मिला है यद्यपि गुजरात के चुनावी समर में एक मजबूत योद्धा ने भी अपने जीत की हुंकार भरी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार / मुजफ्फरपुर 

दो दिनों से घर से लापता चार वर्षीया राधिका का शव पानी भरे गड्ढे से मिलने से नाराज लोगों ने रविवार को अघोरिया बाजार चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशितों ने हत्या के बिंदु पर जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा । आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित शांत नहीं हुए। पुलिस से भी आक्रोशितों ने बकझक शुरू कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर डंडे भी बरसाए। मामला बिगड़ता देख कई थाने की पुलिस पहुंची। आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की और जाम हटाने को कहा। लेकिन बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम हटवाया। बवाल की सूचना थाना प्रभारी ने एसएसपी जयंत कांत को दी। एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और घटना स्थल की जांच की। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। 

बता दें कि वैशाली जिले के रोहुआ निवासी चार वर्षीया राधिका छठ पूजा में अपनी मां बाप के साथ सादपुरा स्थित नूनफर टोला ननिहाल आई थी। तीन दिन पहले वह अपने घर से कुरकुरे खरीदने के लिए बाजार निकली थी. जिसके बाद से वह गायब हो गई. शनिवार को सादपुरा के जकारिया कॉलोनी के पास पानी भरे गड्ढे से बच्ची का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया है कि वह बच्ची को अपने साथ ले गई थी। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल स्का है।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 3 दिसम्बर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाएगा 


  बाँका। बार एसोसिएशन बाँका के अधिवक्ताओं की आज एक बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के जुझारू अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 दिसम्बर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, साथ ही बाँका बार एसोसिएशन के वैसे पांच अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा जो वकालत के पेशे में 50 वर्ष की अवधि को पुरा कर लिए हैं। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला बार एसोसिएशन के  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 3 दिसम्बर को देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न राजेन्द्र प्रसाद की जयंती कार्यक्रम में हाई कोर्ट पटना के न्यायाधीश व बाँका के निरीक्षी न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों सहित बिहार स्टेट बार काऊंसिल के चेयरमेन को आमंत्रित किया जाय। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार झा,  हरिबल्लभ पंडित, बाबूलाल यादव, अरविंद कुमार सिंह, अम्बर मुखर्जी, नरेश झा, मो आजम,  बाँके बिहारी, सुनील कुमार ,मो•वसीर,मो•मोतल्विव, अखिलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार यादव, आनंदी यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। - के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 लोक आस्था का महापर्व उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म 

      बाँका । जिला मुख्यालय स्थित ओढ़णी नदी के तारा मंदिर घाट, विजयनगर और दौदा घाट के अलावे चांदन नदी के भयहरण स्थान घाट सहित मजलिसपुर, भगवानपुर, विशनपुर घाट के अलावे जिले के अन्य घाटों पर भी पर्वतियों सहित युवक-युवतियों की काफी भीड़ देखी गई। भीड़ हो भी क्यों नहीं-उधर वैश्विक बीमारी कोराना ने लोगों को इतना रुलाया कि आम जनमानस घर से निकलने में परहेज करते थे। 
         जिला मुख्यालय स्थित ओढ़णी नदी के माँ तारा मंदिर घाट और चांदन नदी के भयहरण स्थान घाट सहित अन्य घाटों को भी बाँका नगर परिषद के जुझारू सभापति संतोष कुमार सिंह ने प्रशासन के देखरेख में काफी सुंदर से साफ-सफाई कराया, वहीं माँ तारा मंदिर समिति अध्यक्ष रामकिशोर यादव ने समाज के सहयोग से डी एम चौक से लेकर नदी तट को रंग-विरंगे रौशनी और झालरों से चकाचौंध कर दिया था ताकि पर्वतनियों सहित आम लोगों को आने-जाने में कोई कष्ट न हो। नदी तट पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था, जहाँ मंदिर समिति के सदस्य और प्रशासन के लोग चौकसी कर रहे थे तथा वाध्य यंत्रों से युवाओं से पटाखे नहीं छोड़ने का निर्देश दे रहे थे। शहर के चौक-चौराहे तथा सड़कों पर भी प्रशासनिक व्यव्स्था चाक-चौबंद देखी गई। नदी तट से लेकर शहर के गली-मोहल्लों में बज रहे छठ मैया के रसभरे गीतों ने चहुंओर धार्मिक वातावरण बना दिया था और लोग उसमे डुबकी लगाने को विवश थे। 
        कल संध्या अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पण किए थे और आज उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया गया। इस से पता चलता है कि भारतीय संस्कृति कितना उत्कृष्ट है। यहाँ बाघ और बकरी एक ही घाट पर पानी पीते हैं । भारतीय संस्कृति पूरी दुनियाँ को उस आइने का दर्शन कराती है कि यहाँ जिस प्रकार उगते सूर्य को पूजा जाता उसी प्रकार हम डुवते सूर्य की भी पूजा करते हैं। 
      * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुंबई में पब्लिक नें निकाला नशा मुक्ति अभियान रैली जिसमें हज़ारो की संख्या में जनता नें हिस्सा लिया



मुंबई में पब्लिक नें निकाला नशा मुक्ति अभियान रैली जिसमें हज़ारो की संख्या में जनता नें हिस्सा लिया और पूर्व आमदार फैयाज अहमद और सोशल वर्कर जमालउद्दीन खान और भी बहुत सारे लोगों नें इसमें हिस्सा लिया इसमें पुलिस नें भी बहुत सहयोग किया येह रैली भायखल्ला झूला मैदान से नागपाडा तक निकाली गई



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नियुक्ति-पत्र


 *प्रति,* 

 

*माननीय,* 

 *श्री. विनय चौबे जी* 


 *श्री विनय चौबे जी* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पालघर जिला उपाध्यक्ष* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पालघर महाराष्ट्र* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।


आप अपने *पालघर महाराष्ट्र* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।


बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।


 लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पालघर महाराष्ट्र।


 *प्रेषित,* *


 *प्रतिलिपि ,* 

सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।

१. माननीय जिला अधिकारी महोदय, पालघर महाराष्ट्र

२. माननीय निदेशक


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नियुक्ति-पत्र


 *प्रति,* 

 

*माननीय,* 

 *श्री.अजय पाठक* 


 *श्री अजय पाठक* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पालघर जिला अध्यक्ष* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पालघर महाराष्ट्र* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।


आप अपने *पालघर महाराष्ट्र* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।


बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।


 लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पालघर महाराष्ट्र।


 *प्रेषित,* *


 *प्रतिलिपि ,* 

सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।

१. माननीय जिला अधिकारी महोदय, पालघर महाराष्ट्र

२. माननीय निदेशक महोदय, जनसं


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नियुक्ति-पत्र


 *प्रति,* 

 

*माननीय,* 

 *श्री. गोपाल सिंह खालसा जी* 


 *श्री गोपाल सिंह खालसा जी* के प्रतिभा के सम्मान में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* के *पंजाब राज्य फिरोजपुर लोकसभा इंचार्ज* पर इनकी नियुक्ति की जाती है। विश्वास है कि, पार्टी मुल्य के आस्था, निष्ठा के आयाम में *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* पूरे *पंजाब राज्य* में स्थापना करेंगे और पार्टी के शिष्टाचार के व्यवहार में लूट-खसोट से जनता को मर्यादा में लाएंगे । इस पद की गरिमा के अनुरूप कर्तव्य बोध में कार्य करेंगे और महीने भर का क्रियाकलाप दूसरे महीने के प्रथम सप्ताह में एक प्रति मुख्यालय और दूसरे प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे। जिस आधार पर आपको पार्टी में प्रोन्नत किया जा सके।


आप अपने *पंजाब राज्य* का कमेटी गठन करके उसकी प्रति मुख्यालय को भेज दे और एक आम सभा का आयोजन करें ताकि पार्टी विस्तारित रूप ले सके।


बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ।


 लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी का ललकार, भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब।


 *प्रेषित,* *


 *प्रतिलिपि ,* 

सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।

१. माननीय मुख्यमंत्री महोदय,पंजाब

२. माननीय निदेशक महोदय


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



मुख्यमंत्री ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्घ्य अर्पित


पटना, 30 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top