बिहार /मुजफ्फरपुर
*समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन।*
*आज का दिन भारत के सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि लोकतंत्र की जड़ और मजबूत हो सके।- उप विकास आयुक्त (मुख्य अतिथि)*
समाहरणालय सभाकक्ष में 12वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार ,उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ,डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीगण,जन प्रतिनिधि एवं अन्य लोगो ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘चुनाव को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना’’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारीगण, बीएलओ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी-
*हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे*
मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने कहा कि *राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का उद्देश्य भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष भागीदारी और इसके लिए आम आदमी को जागरूक करना है, जिससे मताधिकार के प्रति लोगो में दायित्व और कर्तव्य का बोध हो और मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित रहें। उन्होंने अपने सम्बोधन में सशक्त लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और महत्व पर बल देते हुए कहा कि मतदान के दिन हम सभी को अपनी दिनचर्या का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य मनाते हुए वोट डालना है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है ।*
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में गरुड़ ऐप के कार्यों को उत्कृष्ट एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु जिले के सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह तथा निर्वाचन कार्यो और गतिविधियों का सोशल मीडिया पर बेहतर ढंग से प्रचारित करने को लेकर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई- उदय कुमार झा को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही गरुड़ एक्ट के माध्यम से सर्वप्रथम कार्य संपादन करने वाले प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दो-दो बीएलओ को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी स्वीप आईकॉन अभ्युदय शरण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने किया।
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट
