आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के माध्यम से धारावी के युवा के लिए डिजिटल बाप्पा लाइबेरी अब और भी advance रूप में नजर आएगी अब यह मात्र QR code को Scan करे और डिजिटल बाप्पा लाइबेरी में 1करोड़ बुक का आनंद ले सकता है। जिस में हर विषय की पुस्तकों का समावेश किया गया है। आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) ने फ्री में यह धारावी के गरीब और गरजु महँगी से महँगी पुस्तकें फ्री उपलब्ध होगी युवा को आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) धारावी के युवाओ को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनान चाहती है। ना कि झूठे आश्वाशन देने में भरसो रखती है।
आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) तुलसी जी गुप्ता(मुंबई प्रवक्ता)

0 comments: