thumbnail

बाँका में 10 मार्च से डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ- संजय .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका में 10 मार्च से डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ- संजय


 


 रिपोर्ट- के पी चौहान, 

  बाँका। जिला खेल संघ, बाँका और डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजन समिति की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने किया। 

          सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि " डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4 " की शुरुआत आगामी 10 मार्च 24 से स्थानीय आर एम के स्कूल मैदान पर खेला जाएगा। इसमें बाँका जिला के धुरंधर टीमों के अलावा अन्य चार जिले से एक- एक टीम भी भाग लेगी। 

        संजय ने कहा कि इच्छुक टीमें दिनांक 7 मार्च 24 तक अपना विधिवत इंट्री करा लें। इंट्री फीस मात्र 1100 सौ रुपए रखा गया है। इच्छुक टीमें शिवनारायण झा, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन चौधरी, प्रदीप भगत और गौरव किशोर झा में से एक से संपर्क कर अपने टीम का इंट्री करा कर लें। श्री झा ने कहा की यह इनामी टूर्नामेंट है और विजेता टीम को 41000 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 25000 हजार रुपए के साथ- साथ अन्य ढेरों इनामी राशि और पारितोषिक दिए जाएंगे।

Read More»

thumbnail

Celebrating *800 Episodes* of DANGAL TV’s " Mann Sundar " ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Celebrating *800 Episodes* of DANGAL TV’s " Mann Sundar "






The Most Watched Show on Indian Television

 Reporter Shahid Alam 

[India, 29th February]: *Mann Sundar*, the beloved television saga that has captured the hearts of audiences nationwide, is celebrating a monumental milestone – 800 episodes of gripping drama, heartfelt emotion, and inspiring storytelling. With each episode, Mann Sundar has not just entertained viewers, but also challenged societal norms and championed the triumph of the human spirit that celebrates the inherent worth of every individual by reminding us that true beauty comes from within and not just appearance of one. The show offers a refreshing perspective, showcasing personalities whose journeys centre around self-discovery, authenticity, and the true meaning of values and beauty. 


Since the launch, Mann Sundar has been a beacon of hope and resilience, weaving a narrative that resonates with viewers from all walks of life. The show's latest chapter has taken viewers on a poignant journey centred around the lives of Ruhi (Actress *Nancy Roy*) and Juhi (Actress *Simran Tomar*), two sisters whose bond transcends the boundaries of blood.


At the outset, Mann Sundar has consistently achieved impressive viewership, reaffirming its status as a ratings powerhouse and a favorite among viewers of all demographics. 

It is *No. 1 show in India on DANGAL TV which is the No. 1 TV Channel in India*, as per television measurement body - BARC.


Mann Sundar reaffirms its place as not just a television show, but a cultural sensation that touches the hearts and minds of millions.


Mann Sundar stands as a shining example today that showcases DANGAL TV Channel’s vision to create family-friendly and socially conscious television shows, that addresses common societal issues in everyday life. 

The leadership of this show is a testament to not only it’s content relevance, but also its top-notch production quality that is consistent for 800 episodes. 



For more information and to catch up on all the latest episodes, 

*Tune in to DANGAL TV every Mon-Sat, 08:00 PM* 


ABOUT DANGAL TV

DANGAL TV is the leading Hindi General Entertainment Channel in India. It has established itself as a trusted destination for Entertainment, Drama and more, as it keeps pushing the frontiers of narrative while honouring its values of originality, morality, and diversity. Dangal TV is available on all leading DTH platforms and major cable TV networks.  

Read More»

thumbnail

DANGAL TV’s *"Dalcheeni"* Celebrates Milestone *100th* Episode ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DANGAL TV’s *"Dalcheeni"* Celebrates Milestone *100th* Episode,


with Heartfelt Gratitude and Promise of More Drama

Reporter Shahid Alam 

[India, 29th February 2024]: The much-admired television series "Dalcheeni" has marked its significant milestone, as it aired its 100th episode today.

Since its launch, "Dalcheeni" has captured the hearts of audiences across the nation with its poignant narrative, rich characters, and drawing performances. Centred around the life of Falak aka Dalcheeni (*Maira Dharti Mehra*), a flexible young woman navigating the challenges of poverty and family dynamics, "Dalcheeni" has resonated with viewers for its relatable themes and engaging plot lines. While Falak dreams of lifting her family out of poverty through her culinary talents, the series explores the complexities of their relationship, as well as the clash of personalities between Dalcheeni and RajRani (*Manini Mishra*) who’s playing her mother-in-law.


The creators, cast, and crew express their warm gratitude to the viewers for their unwavering support and enthusiasm.

"We are immensely grateful to our viewers for embracing 'Dalcheeni' and making this journey possible. Reaching 100 episodes is a testament to the dedication and talent of our cast and crew, as well as the loyalty of our audience. We promise to continue delivering engaging and resonating content with viewers that keeps them eagerly anticipating towards each new episode." says *Sargun Mehta*, Producer - Dreamiyata Entertainment


Join us as we celebrate this momentous occasion and look forward to many more captivating episodes ahead *on DANGAL TV, Every Mon-Sat @ 09:30 PM*


ABOUT DANGAL TV

DANGAL TV is the leading Hindi General Entertainment Channel in India. It has established itself as a trusted destination for Entertainment, Drama and more, as it keeps pushing the frontiers of narrative while honouring its values of originality, morality, and diversity.

Dangal TV is available on all leading DTH platforms and major cable TV networks.


Read More»

thumbnail

*तिनटागा, बटेश्वरस्थान में भी बनेगा जेट्टी*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *तिनटागा, बटेश्वरस्थान में भी बनेगा जेट्टी*

संवादाता : फैजुल शेख 







भागलपुर, 29 फरवरी 2024:-भागलपुर जिला पदाधिकारी श्री नवल किशोर चौधरी जी के अध्यक्षता में जिला समीक्षा भवन सभागार में भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण , पटना के द्वारा जल मार्ग विकास परियोजना -2 ( अर्थ गंगा) जलमार्ग संख्या -1 को आम जन के लिए उपलब्ध कराने हेतु जिले के सुल्तानगंज में निर्मित सामुदायिक जेट्टी के बारे में बताया गया साथ ही गंगा को जलमार्ग के साथ साथ आर्थिक व सामाजिक रूप से उपयोगी बनाने

  हेतु कहलगांव,तिनटागा, बटेश्वर स्थान में भी जेट्टी का निर्माण कराया जायेगा।

    इस मौके पर एडीएम भागलपुर, महापौर, निदेशक जलमार्ग प्राधिकरण पटना कार्यालय एल के रजक,उप निदेशक राकेश कुमार, अजय द्विवेदी, पूनम मिश्रा, अभिषेक कुमार उपाध्याय एवं सुमन सौरभ उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) भारत में अंतर्देशीय जलमार्गों के विकास और विनियमन के लिए पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है। जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी), भारत सरकार की एक प्रमुख परियोजना है, जिसका उद्देश्य नौवहन (नेविगेशन) के व्यावसायिक रूप से सतत और सुरक्षित माध्यम के रूप में राष्ट्रीय जलमार्ग -1 (गंगा नदी) की क्षमता में वृद्धि करना है।

   अर्थ गंगा को जेएमबीपी के तहत सतत विकास मॉडल के सिद्धांतों पर आधारित दृष्टिकोण पर जेएमबीपी-॥ के रूप में विकसित किया जा रहा है। परियोजना के प्रमुख प्रभावों में पर्यावरण और सुरक्षा, उन्नत सांस्कृतिक विरासत, क्षेत्रीय एकीकरण को सुदृढ़ करना और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन शामिल है।

    इस कार्यक्रम के तहत, स्थानीय समुदायों को जलमार्गों के माध्यम से अपने माल और यात्री (पर्यटकों सहित) की आवाजाही का अवसर प्रदान करके उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से गुजरने वाले / को कवर करने वाले राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (एनडब्ल्यू-1) के भीतरी इलाकों में और उसके आसपास आर्थिक गतिविधियों पर साथ ही कौशल विकास और सार्वजनिक निजी क्षेत्र क्षमता विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। अर्थ गंगा के अनुमानित लाभों में किसानों, व्यापारियों और गंगा बेल्ट के आसपास रहने वाले लोगों को आर्थिक लाभ, लघु उद्योगों का विकास, रोजगार के अवसर आदि शामिल हैं। जेएमबीपी परियोजना के अर्थ गंगा कार्यक्रम के तहत, राष्ट्रीय जलमार्ग 1 पर लगभग 60 स्थानों पर सामुदायिक जेट्टियों विकसित की जा रही हैं, जो कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगी। 

सामुदायिक जेट्टी के परिकल्पित लाभ निम्नलिखित  हैं:

    जलमार्गों के माध्यम से सब्जियों, फलों, फूलों, डेयरी उत्पादों, मछली, लकड़ी आदि के उत्पादकों के लिए निकटतम बाजार तक सीधी पहुंच।

     गंगा नदी के तट पर महत्वपूर्ण धार्मिक मंदिरों और तीर्थयात्राओं के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना।

     कृषि-प्रसंस्करण से संबंधित कई लघु उद्योगों रेशम बुनाई, डिजाइनिंग और डाइ, पत्थर पर नक्काशी,

     हेंडलूम, जूट बॉल हैंगिंग, लकड़ी के क्राफ्ट आदि को कच्चे माल और उत्पादों के परिवहन में बढ़ावा मिलेगा।घ) सड़क पर भीड़भाड़ और उत्सर्जन में कमी।

     पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देकर, स्थानीय बाजारों की पहुंच, भीतरी इलाकों की संपर्कता, लघु उद्योगों आदि को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगों को रोजगार देना।

अर्थ गंगा परियोजना के अंतर्गत भागलपुर जिले में सुल्तानगंज, तिनटंगा, कहलगांव और बटेश्वरस्थान नामक स्थानों पर 04 सामुदायिक जेट्टियाँ स्थापित की जा रही हैं।




संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

भाबीजी घर पर हैं‘के रोहिताश्व गौड़ ने दिल को छू लेने वाले अंदाज में प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भाबीजी घर पर हैं‘के रोहिताश्व गौड़ ने दिल को छू लेने वाले अंदाज में प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया!


संवाददाता शाहिद आलम 

मनोरंजन की दुनिया में प्रशंसकों और कलाकारों के बीच प्रशंसा और समर्पण का एक अनूठा बंधन होता है। प्रशंसक अक्सर अपने पसंदीदा सितारों के प्रति अपना प्यार जताने के लिये किसी भी हद तक जाते हैं और बदले में ये कलाकार भी विनम्रता और प्रेम से उनका आभार जताते हैं। एण्डटीवी के कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी के अपने किरदार के लिये मशहूर रोहिताश्व गौड़ ने हाल ही में दिल को छू लेने वाले अंदाज में अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। वह लंबी दूरी तय करके मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से पीड़ित अपने प्रशंसकों से मिलने के लिये गये और उनके प्रति अपनी करूणा और प्यार व्यक्त किया। रोहिताश्व का यह अनूठा तरीका अपने चाहने वालों के प्रति उनके उल्लेखनीय प्रयासों को दर्शाता है। 


अपना आभार व्यक्त करते हुये और अपने प्रशंसकों के साथ इस खास मुलाकात के बारे में बताते हुये रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बहुत खुशी होती है कि मेरे प्रशंसकों को मेरा परफाॅर्मेंस और किरदार अच्छा लगता है और वे उसकी तारीफ करते हैं। उनसे मिलकर मुझे खुशी मिलती है, लेकिन मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से पीड़ित प्रशंसकों से विदा लेते समय अक्सर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इन हौसलामंद और प्रेरणादायक लोगों से मिलना और उनके मुंह से ‘लड्डू के भैय्या‘ सुनना सम्मान की बात है। मैं यह जानकर हैरान रह गया कि सभी मरीज नियमित तौर पर हमारा शो देखते हैं। साथ ही मुझे यह भी पता चला कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में ‘मानव मंदिर‘ नाम का एक इंडियन एसोसिएशन डिस्ट्राॅफी (आईएएमडी) है, जोकि एशिया का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूट है, जिसे मस्कुलर डिस्ट्राॅफी से ग्रस्त भाई-बहनों विपुल गोयल और संजना गोयल द्वारा चलाया जाता है। अपने प्रशंसकों से मिलना और उनके अटूट समर्थन को महसूस करना एक कलाकार के रूप में मेरे सफर को बहुत ही बेहतरीन बनाता है और हम सभी को एकजुट करने में कहानी कहने और सिनेमा की ताकत की याद दिलाता है। प्यार और फीडबैक के उनके अलग-अलग भाव वाकई में बहुत असाधारण हैं और दिल को छू जाते हैं। मैं उनके जीवन में आनंद और खुशी लाने के अवसर की सराहना करता हूं और उनके निरंतर प्रेम एवं प्रशंसा के लिये आभारी हूं। मुझे ऐसे अद्भुत दर्शकों से फिर से मिलने एवं उनके साथ सकारात्मकता भरे पल बिताने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।‘‘ 


रोहिताश्व गौड़ को मनमोहन तिवारी के रूप में देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

बड़े हवाई अड्डा के लिए जमीन की कवायद शुरू राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचे डीएम*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*बड़े हवाई अड्डा के लिए जमीन की कवायद शुरू राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचे डीएम*

संवादाता : फैजुल शेख 





भागलपुर,28 फरवरी 2024. भागलपुर को जल्द ही एक बड़े हवाई अड्डा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। आज जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अपर समाहर्त्ता अजय कुमार सिंह एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ गोराडीह में चिन्हित 475 एकड़ जमीन का अवलोकन किया, साथ ही जमीन की स्थिति की समीक्षा की।

    उन्होंने चिह्नित जमीन की पैमाइश करवाने तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

बजट की राशि बढ़ाने से ही झारखंडी जनता का भला नहीं होने वाला है बल्कि बजट का शत प्रतिशत कुल सभी राशि के खर्च किए जाने से ही राज्य की गरीब गुरबा झारखंडी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बजट की राशि बढ़ाने से ही झारखंडी जनता का भला नहीं होने  वाला है बल्कि बजट का शत  प्रतिशत कुल  सभी राशि के खर्च किए  जाने से ही राज्य की गरीब गुरबा झारखंडी


समाज का भला हो सकता  है*  l

*विजय  शंकर  नायक* 

===================

उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी झारखंड छत्तीसगढ़ विजय शंकर नायक ने आज सदन में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा अंतिम अंतिम बजट पेश किए जाने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही है । उन्होंने आगे कहा कि

झारखंड सरकार ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश 

पिछले वार्षिक वित्तीय विवरण से 10 प्रतिशत से अधिक तो है मगर यह सरकार बजट तो लंबा चौड़ा हजारों करोड़ो राशि की बनाती तो है मगर खर्च करने में  सरकार फिसड्डी साबित होती रही है । इससे पूर्व  2023-24  बजट के प्रावधानों पर एक सरसरी नजर देखी जाए तो 116,418.00 करोड रुपए के कुल बजटीय प्रावधान  किया गया था और इसमें से विकास योजनाओं पर 70973.00 करोड रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई थी सरकार जनवरी तक विकास योजनाओं पर सिर्फ 44546.65 करोड़ रूपया ही खर्च कर पाई थी । जो मात्र जनवरी तक 54 फ़ीसदी राशि खर्च होने एवं 16500 करोड़ रूपया संरेंडर होने की संभावना बनी हुई है ऐसे में सरकार द्वारा सिर्फ बजट के राशि का वृद्धि कर देने से झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी मजदूर किसान छात्र युवा नौजवान को लाभ नहीं मिलने वाला  है ।

श्री नायक ने आगे कहा कि राजद कांग्रेस झामुमो महागठबंधन की सरकार का यह अंतिम बजट होगा क्योंकि यह सरकार ने झारखंडी समाज के विकास के साथ

विश्वासघात करने का कार्य  किया है । झारखंड की विकास संबंधी आकांक्षाओं की गाथा में टूटे हुए वादों और अधूरी संभावनाओं की कहानी छिपी है, जहां प्रगति के लिए करोड़ों-अरबों रुपये समर्पित करने की गूंज बदलाव के शोर से कहीं अधिक तेज है। राजकोषीय कुप्रबंधन और अव्ययित बजट आवंटन की कहानी शासन की विफलताओं का एक मार्मिक आरोप है, जो झारखंड की गरीब जनता के लिए अभाव और हाशिए पर रहने के चक्र को कायम रखती है। 23-24 के बजट ने आवंटित धनराशि का केवल 54 प्रतिशत उपयोग होने के साथ, राज्य अपने दलित आबादी को गरीबी और उपेक्षा के दलदल से बाहर निकालने का एक और अवसर गंवाने की कगार पर खड़ा कर दिया है।

श्री नायक ने आगे कहा कि

क्रमिक शासनों में, चाहे वह भाजपा-आजसुपा गठबंधन हो या झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन, विकास की बातें खोखली हो गई हैं, खर्च न किए गए धन और टूटी हुई आकांक्षाओं के भूत ने इसे ढक दिया है। सार्थक परिवर्तन को प्रेरित करने के बजाय, सरकारों ने विकास के लिए निर्धारित बड़ी रकम को समर्पित करने की परंपरा स्थापित कर दी है, जिससे झारखंड गरीबी, बेरोजगारी और निराशा के निरंतर चक्र में फंसते चले गये है।आंकड़े इस प्रणालीगत विफलता के बारे में बहुत कुछ बताते हैं, नौकरशाही की अयोग्यता और सरकारी उदासीनता की भयावह तस्वीर पेश करते हैं। जिन विभागों को विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है, वे अक्षमता के दलदल में फंस गए हैं, शर्मनाक व्यय आंकड़े उपेक्षा की गहराई को उजागर करते हैं। इस राजकोषीय अस्वस्थता का प्रभाव बजटीय आवंटन के दायरे से कहीं आगे तक फैला हुआ है, जिससे बेहतर कल की चाह रखने वाले लाखों झारखंडियों की आकांक्षाओं पर निराशा की लंबी छाया पड़ रही है। अपने आंतरिक संसाधनों का दोहन करने, जवाबदेही तंत्र को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सरकार पर है कि विकास के लिए आवंटित प्रत्येक रुपया अपने इच्छित उद्देश्य को पूरा करे। केवल ठोस कार्रवाई और अपने नागरिकों के कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से ही झारखंड अविकसितता की बेड़ियों को पार कर समृद्धि और प्रगति की ओर रास्ता बना सकता है।आधे-अधूरे उपायों और खोखले वादों का समय बीत चुका है। झारखंड के लोग एक ऐसी सरकार की मांग करते हैं और इसके हकदार हैं जो जवाबदेह, पारदर्शी और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो। यह राजनीतिक नेतृत्व का दायित्व है कि वह इस स्पष्ट आह्वान पर ध्यान दे, बजटीय आवंटन को सरेंडर करने की संस्कृति को त्यागे और सभी झारखंडियों के लिए एक उज्जवल, अधिक न्यायसंगत भविष्य की दिशा में एक नया रास्ता तैयार करे। इससे कम कुछ भी विश्वास के साथ विश्वासघात, लाखों लोगों की आकांक्षाओं के साथ अन्याय और राष्ट्र की अंतरात्मा पर एक दाग होगा।

भवदीय 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक 

राष्ट्रीय महासचिव 

प्रभारी 

झारखंड, छत्तीसगढ 

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर : विधानसभा में सोमवार को विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर की बस्तियों को मालिकाना हक ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर : विधानसभा में सोमवार को विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर की बस्तियों को मालिकाना हक


देने का मामला उठाया। जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने स्वीकार किया कि टाटा लीज नवीकरण समझौता के शिड्यूल-पांच में अवैध 86 बस्तियों को लीज भूमि से अलग किया है। 86 बस्तियों का सर्वेक्षण हुआ। 14,167 प्लाटों में निहित लगभग 1800 एकड़ भूमि लीज से बाहर की गई है। इसमें 17,986 मकान बने हुए हैं, जिसका क्षेत्रफल करीब 1100 एकड़ है।

रघुवर दास की सरकार ने एक निर्णय ने लिया था कि 10 डिसमिल तक भूमि की बंदोबस्ती लीज पर की जाएगी, जो पूरे झारखंड के लिए है और जमशेदपुर में भी लागू है। इस जवाब के दौरान सरयू राय ने कहा कि सरकार सही उत्तर नहीं दे रही है। यदि किसी आवासित का मकान 15 डिसमिल या 20 डिसमिल पर बना हुआ है और उसे पूर्ववर्ती सरकार के निर्णयानुसार केवल 10 डिसमिल जमीन ही लीज पर दी जाएगी तो क्या बाकी जमीन पर बना हुआ उसके घर का ढांचा टूट जाएंगा? इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो मकान जितनी जमीन पर बना हुआ है, उसका कोई भी अंश टूटेगा नहीं।

सरयू राय ने कहा कि ऐसा तभी होगा जब यह सरकार पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार की 10 डिसमिल तक लीज देने की नीति से कोई अलग निर्णय करे। मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार का जो निर्णय है, हम उससे अलग निर्णय लेने की स्थिति में अभी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो मकान जितने क्षेत्र में बना हुआ है, उसी क्षेत्र को रहने दिया जायेगा। सरयू राय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मालिकाना हक देने के बदले में केवल 10 डिसमिल जमीन पर लीज का अधिकार देने का निर्णय ही मालिकाना हक के मार्ग में बाधा है।


एक बार सरकार 10 डिसमिल लीज के बाहर भूमि देने को तैयार हो गई है और माना गया कि जिसकी जितनी भूमि पर मकान बना हुआ है, उसका पूरे पर कब्जा रहेगा तो मालिकाना की बात बहुत दूर नहीं रह गई है।

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर बर्मामाइन्स पुलिस पर इलाके के दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाकर मारपीट करने का आरोप .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर बर्मामाइन्स पुलिस पर इलाके के दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाकर मारपीट करने का आरोप


परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि इन युवकों को 3 दिन पहले उठाया गया था. तीन दिन से पुलिस मारपीट कर चोरी के एक मामले में इनसे पूछताछ कर रही है. परिजनों ने मंगलवार को बर्मामाइन्स में थाने के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस परिजनों को युवकों से नहीं मिलने दे रही है. नामदा बस्ती की रहने वाली एक महिला पूजा देवी ने बताया कि उसके बेटे को पुलिस खोज रही थी. महिला का कहना है कि वह खुद बेटे को लेकर बर्मामाइंस थाना पहुंची थी. पुलिस का कहना था कि पूछताछ करने के बाद बेटे को छोड़ दिया जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं किया जा रहा. उसका बेटा सीट कवर का काम करता है. पूजा देवी का कहना है कि अगर उसका बेटा आरोपी है तो उसे जेल भेजा जाए. ओडिशा की रहने वाली खुशबू का कहना है कि उसके पति को पुलिस ने शक के आधार पर उठाया है. उसके साथ मारपीट की जा रही है. अगर वह आरोपी है तो उसे जेल भेज दे. उधर बर्मामाइंस पुलिस थाना प्रभारी का कहना है की दोनों के खिलाफ पुलिस को सबूत मिले थे. इन पर चोरी की घटना अंजाम देने का आरोप है. इसीलिए इनको उठाया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read More»

thumbnail

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित कल्याणनगर मुर्गापाड़ा रीता .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित कल्याणनगर मुर्गापाड़ा रीता


देवी ने अपने पति वसीम खान के खिलाफ एक शिकायत दायर की है. महिला थाना में उसने लिखित तौर पर शिकायत में उसने बताया है कि उसका रिश्ता 15 साल से वसीम खान से साथ है. वसीम खान शुरू में अपना नाम मनोज जायसवाल बताते हुए रिश्ता बनाया. 7 साल तक वसीम खान अपने को हिंदु बताता रहा और उसके साथ मंदिर में शादी की शादी के कुछ माह बाद उसको पता चला कि उसका पति मुसलिम है।

उसने बताया कि जब उसको यह मालूम चला कि वह मुसलिम है तो उसने रिश्ते को खत्म करना चाहा. उस समय से अब तक वसीम खान हमेशा जान से मारने की धमकी देने लगा. उसने बताया कि उसके ऊपर तेजाब डालने का हमेशा धमकी देता है और उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देता है. इस कारण उसको रिश्ता रखना पड़ा. उसने कहा है कि उसका पति उसको प्रताड़ित करता है, लेकिन फिर भी वह झेलती रही. अब दो माह पहले से वह गायब हो गया है और उसका गहना और 30 हजार नगद उसके घर से लेकर भाग गया है।

Read More»

thumbnail

झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को कुचलकर मारने की घटना एवं खेतों में लगे फसलों को रौंद कर फसल बर्बादी को रोकने के लिए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

*झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को कुचलकर मारने की घटना एवं खेतों में लगे फसलों को रौंद कर फसल बर्बादी को रोकने के लिए संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी



के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी,झारखंड छत्तीसगढ़  विजय शंकर नायक ने आज प्रधान मुख्यमंत्री संरक्षक वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार रांची एवं प्रधान मुख्यमंत्री एवं मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक झारखंड रांची को पत्र लिखा* ।

=====================

उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी  झारखंड, छत्तीसगढ विजय शंकर नायक  ने प्रधान मुख्यमंत्री संरक्षक,(HOFF) वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार रांची एवं प्रधान मुख्यमंत्री संरक्षक  वन्यप्राणी एवं मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक झारखंड रांची को आज  पत्र  लिखकर कही । इन्होंने अपने पत्र में कहा की हाथियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मानव हाथी टकराव की घटना में बेतहाशा आज वृद्धि हुई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक रूप से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। आए दिन झारखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को कुचलकर मारने एवं फसल बर्बाद करने की समाचार पत्र प्राप्त हो रहे हैं । राज्य के निर्माण से अभी तक जितना राज्य में नक्सली मुठभेड़ में मौत नहीं हुई है उससे ज्यादा हाथियों के कुचलने से राज्य में ग्रामीणों की मौत हुई है। जो काफी चिंताजनक विषय है ।ग्रामीणों के मौत के बाद ऐसी शिकायतें काफी प्राप्त हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि का भी भुगतान सही समय से नहीं किया जा रहा है और ना ही हाथी के बचाव के लिए जो राज्य में टॉर्च, पटाखे  मिर्च एवं मसाल बनाने की सामग्री भी सही रूप से वितरण नहीं किया जा रहा है एवं हाथियों से बचाव एवं भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी युद्ध स्तर पर नहीं किया जा रहा है जो जांच का विषय है ।

श्री नायक ने आगे कहा कि संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी    प्रधान मुख्यमंत्री संरक्षक वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार रांची एवं प्रधान मुख्यमंत्री एवं मुख्य वन प्राणी प्रतिपालक झारखंड रांची  से ग्रामीण हित में यह मांग किया है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर  विचार करें और ठोस पहल करें ताकि मानव और हाथियों के टकराव को रोका जा सके इन्होंने 6 सूत्री मांग भी की है 1- हाथियों से बचाव एवं भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर सभी संबंधित प्रभावित जिलों में चलाया जाए । 2-हाथी के कुचलने से हुई मौत से प्रभावित परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल हो और 24 घंटे के अंदर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। 3-  हाथी प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर जन जागरण जागरूकता अभियान चलाया जाए । 4- झारखंड के जंगलों में हाथियों के मूवमेंट की हाईटेक मॉनिटरिंग के लिए एआई आधारित झारखंड एलीफेंट ट्रैकिंग एंड अलर्ट ऐप को विकसित किया जाए ।5- प्रभावित जिलों में हाथी मित्र दल का गठन मजबूती से किया जाए साथ ही साथ  वन प्रबंधन सूचना प्रणाली (एफएमआईएस) और वन्यजीव विंग द्वारा संयुक्त रूप से एक ऐप बनाकर विकसित किया जाए ताकि हाथियों की उपस्थिति की जानकारी को सही समय पर ग्रामीणों को दी जा सके। 6-  हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाए साथ ही साथ विभिन्न जिलों में हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए जंगलों में बंबू योजना की तरह कंजर्वेशन प्लांट बांस के जंगल बनाने का कार्य किया जाए जिससे हाथी अपने पसंदीदा भोजन खाने में ही उलझे रहे और किसानों के खेतों की ओर रुख ना कर सके 

भवदीय 

हस्ताक्षर 

विजय शंकर नायक 

राष्ट्रीय महासचिव 

प्रभारी 

झारखंड छत्तीसगढ़ 

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी

Read More»

thumbnail

यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने की बैठक*

संवादाता : फैजुल शेख 







भागलपुर, 27 फरवरी 2024:-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर बैठक की।

      बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के मुख्य चौक तिलकामांझी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, जीरो माइल के समीप चौक के चारों ओर के रास्ते पर चौक से 70 मीटर की दूरी तक ऑटो रिक्शा एवं टोटो की पार्किंग नहीं होगी। चौक चौराहों से 70 मीटर की दूरी पर ही टोटो या ऑटो रुकेंगे। आदेश नहीं मानने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।     

      उन्होंने कहा कि भागलपुर में पंजीकृत ऑटो एवं टोटो ही चलेंगे।  जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख 14 रूट पर चलने वाले टोटो और ऑटो के आगे और पीछे अलग-अलग रंग से मार्किंग की जाए। जैसे एक रूट के लिए हरा,दूसरे रूट के लिए पीला, तीसरे रूट के लिए नीला इस प्रकार प्रमुख रंगों का प्रयोग किया जाए ताकि यात्रियों को रंग देखकर पता चल जाए या किस रूट की ओर जाने वाली ऑटो/ टोटो है। उन्हें किसी से पूछना ना पड़े साथ ही इस संबंध में सूचना भी प्रसारित की जाए।

     उन्होंने  नगर आयुक्त को कहा की भागलपुर शहर को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी है कि यहां के चौक चौराहा के समीप के घर और सरकारी भवन भी पेंटेड और आकर्षक हो। इसके लिए उन्होंने

नगर आयुक्त को प्रमुख चौक चौराहों के आसपास के घर मालिकों के साथ बैठक कर लेने के निर्देश दिए। ताकि वे भी अपने घरों के बाहर की दीवार का रंग रोगन करवा लें। 

    डीएम ने कहा की भागलपुर रेशमी शहर होने के साथ-साथ ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का जिला है। यहां का जर्दालू आम का स्वाद और कतरनी चावल की खुशबू भी पर्यटकों को आकर्षित करती है। भागलपुर को एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए पर्यटकों की सुविधा हेतु एक कंपोजिट प्लान बनाया जाए जिसमें शिपिंग को सड़क सुविधा, रेल सुविधा एवं सोलर रिक्शा सुविधा को टाइम मैचिंग सुविधा से जोड़ा जाए।

    उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को कहा की शहर के प्रमुख चौक चौराहा के पास फेरीवाला ना बैठे इस पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि तिलकामांझी चौक के पास के तथा अन्य चौक चौराहा तथा मुख्य मार्ग के समीप के धार्मिक स्थलों का भी रंग रोगन अच्छी तरह होनी चाहिए। इसके लिए संबंधित धार्मिक स्थल के समितियां के साथ बैठक करने हेतु नगर आयुक्त को कहा गया।

     उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल एवं मायागंज अवस्थित अस्पताल के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों का रंग रोगन संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान द्वारा करवा जाए। इससे एक ओर शहर की खूबसूरती बढ़ेगी तथा दूसरी ओर पर्यटक आकर्षित होंगे। प्रमुख चौक के सरकारी दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाए।

    नगर प्रबंध भागलपुर को धूल वाले स्थल एवं सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक ने बताया कि वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन का क्रय निविदा की प्रक्रिया में है जल्द ही मशीन उपलब्ध हो जाएगा।

     बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन वाले 9 किलोमीटर मार्ग में लगा बिजली तार में से 3 किलोमीटर में केवल से बदल दिया गया है तथा 6 किलोमीटर में भी कार्य तेजी से चल रहा है।     

    जिलाधिकारी ने कहा शहरी क्षेत्र के घनी आबादी वाले बस्ती, मार्केट एवं ततारपुर के बिजली तारों को भी प्राथमिकता सूची में रखा जाए। 

    उन्होंने बिजली के पल पर झूलते केबल के संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी केबल ऑपरेटरो के साथ बैठक कर उन्हें यत्र तत्र झूलते हुए केबलों को ठीक करवाने को कहा। शहर में कोई भी ऑपरेटर बिजली विभाग की अनुमति के बिना केबल नहीं लगाएगा।

   बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर, अपर समाहर्ता भागलपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, राष्ट्रीय उच्च पथ के  अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर कांटी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को मोदी गारंटी रथ क्षेत्र के पकरी गांव पहुंचा, जहां एली डी के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुजफ्फरपुर कांटी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को मोदी गारंटी रथ क्षेत्र के पकरी गांव पहुंचा, जहां एली डी  के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा





जनहित में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दिया गया। इस  दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व  पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने लोगों को   केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत जानकारी देते हुए  हर एक व्यक्ति को उसका लाभ उठाने का अपील किया। उन्होंने कहा इस देश में मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने ने समाज के अंतिम पौदान पर बैठे लोगों का चिंता किया  है। मोदी जी ने समाज के सभी वर्ग  , सभी धर्म के लोगों को ध्यान में रखकर  विकसित भारत का व्यापक योजना भी तैयार किया है। श्री कुमार ने कहा कि मोदी जी का सोच है कि वे इन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के कमजोर लोगों को लाभांवित कराकर उनका जीवन स्तर में सुधार लाएं, तथा इस देश को विकसित व समृद्ध बनाएं । श्री कुमार ने मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता से केंद्र द्वारा  चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ से बंचित  कमजोर वर्ग लोगों को मिले इस बाबत सघन अभियान चलाएं।

        इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव , संजय सहनी,विवेकचौरसिया ,सतनारायण प्रसाद चौरसिया , अरुण सहनी, भारत प्रसाद चौरसिया , नवल राय, शिवनाथ चौरसिया सहित भारी संख्या में  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top