आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।
संवादाता ... फैजुल शेख
भागलपुर
आज दिनांक-09.01.2024 को श्री प्रेम कुमार, माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अन्तर्गत पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों/अन्य स्थलो के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्रों के विकास के संबंध में जिला से प्रतिवेदित किया गया है,तत्संबंधी संबंधी विवरणी निम्नवत् हैः-महर्षि मेंही आश्रम, मायागंज भागलपुर/बूढ़ा नाथ मंदिर, बूढ़ा नाथ रोड, भागलपुर/ बरारी सीढ़ी घाट भागलपुर/ विषहरी स्थान मंदिर, चम्पानगर नाथनगर/ दिगम्बर जैन मंदिर, नाथनगर/स्वेताम्बर जैन मंदिर चम्पानगर/कर्ण गढ़, नाथनगर/महाशय डयोढी दुर्गा स्थान नाथनगर/गिरवर नाथ मंदिर शाहकुण्ड/ श्रीश्री 108 बाबा अजगैबीनाथ अंकुरी महादेव मंदिर, सुलतानगंज/ बटेश्वेर स्थान, अंतिचक, कहलगांव/विक्रमशीला विश्वविद्यालय कहलगावं/जगतपुर झील नवगछिया। सम्यक विचारोंपरान्त जिला अन्तर्गत कुछ और धार्मिक महत्व के पर्यटन केन्द्रों को चिन्हित करते हुए उनके विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाने की आवश्यकता महसूस की गई। तदनुसार कहलगांव में अवस्थित तीन पहाड़ी एवं शाहकुण्ड के गिरवरनाथ मंदिर को रोपवे से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर अविलम्ब भेजने का निदेश दिया गया है। माननीय अध्यक्ष, बिहार विरासत विकास समिति द्वारा समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सुलतानगंज मेला क्षेत्र एवं कावंरिया मार्ग में श्रद्धालुओ को सालो भर बिजली, पानी आदि सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथोचित कार्रवाई की जाय। बैठक में विक्रमशिला भग्नावशेष के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं निदेश दिया गया कि भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करते हुए विकास कार्य में तेजी लाई जाए।कदवां गिद्ध प्रजनन केन्द्र, नवगछिया को पक्षी अभ्यारण के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव अविलम्ब भेजने का निदेश दिया गया है। बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं के सम्यक, सुचारू क्रियान्वन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। बैठक में कहलगांव विधान सभा क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न मठों के जमीन के सबंध समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में कतिपय स्थलो पर मठों के जमीन अतिक्रमित होने के संबंध में जानकारी दी गई है, तदनुसार टीम गठित कर जॉचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। आज आयोजित बैठक में माननीय विधायक श्री विनय बिहारी, माननीय विधायक,कहलगांव श्री पवन कुमार यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।












































