thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर 

रामनवमी पर विधायक अजीत शर्मा ने नेम निष्ठा से किया मंदिरों में पूजा अर्चना, कहा- भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें, उनकी हर मनोकामना हो पूरी

भागलपुर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के  पावन  जन्मोत्सव दिवस पर आज भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पूरे नेम निष्ठा से भागलपुर  घंटाघर के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर ध्वज पताका फहराया और पूरे विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की, उन्होंने कहा भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें उनकी हर मनोकामना पूरी हो इसी विश्वास के साथ मैंने भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान से आराधना की है साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शांति व  सौहार्द तथा भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी करते दिखे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जीवन जागृति सोसायटी द्वारा हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल को आपदा फरिश्ता सम्मान से किया गया सम्मानित 


 जीवन जागृति सोसायटी द्वारा आपदा फरिश्ता सम्मान कई तरह के आपदा जैसे- सड़क दुर्घटना, सर्पदंश, भूकंप, कोरोना और अन्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योद्धाओं को दिया जाता हैं  इसी करी में दो दिन पहले  सैंडिश कंपाउंड में वॉकिंग करते हुए एक व्यक्ति जिनको हृदय का दौरा पड़ गया था और वह अत्यन्त नाजुक स्थिति में आ गया था उनको हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल सर ने रेससिसेट किए और अस्पताल पहुंचाए ना सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज की पूर्ण व्यवस्था करने के बाद उनके परिजनों को इत्तला किया और तब तक वापस नहीं लौटे जब तक उनके परिजन ना आ गए बाद में उनको पाता चला कि वो एक डेंटिस्ट थे आज उनके इस ईश्वरमाई कार्य के लिए उन्हें जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह तथा संस्था के सदस्यों द्वारा आपदा फरिस्ता का सम्मान दिया गया । डॉक्टर बिहारी लाल सामान लेने के बाद कहा कि आज तक कई जाने बचाई लेकिन पहली बार लोगों की इस तरह का मदद करके हमें बहुत सुखद अनुभव हो रहा है साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि यदि कोई आपदा में हो या नहीं मुसीबत में हो तो उन्हें सहयोग पहुंचाए ना कि उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाए आपदा में सहयोग करना एक ईश्वरीय कार्य है जिसको करने के बाद एक सुखद अनुभूति होती है वही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही साथ अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोग जो मुसीबत के घड़ी में काम आते हैं वह आपदा फरिश्ता कहलाते हैं जीवन जागृति सोसायटी ऐसे लोगों को सदैव सम्मानित करती रहेगी


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सबौर भागलपुर

शुभ उद्घाटन

आज सबौर भागलपुर में मां जया टीवीएस मोटरसाइकिल का शोरूम का विधिवत पूजा कर फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया गया योगेश शाह का कहना है की हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और टीवीएस मोटरसाइकिल की पूरी रेंज और पार्ट्स मिलेगा सर्विसिंग की भी व्यवस्था यहां पर रखी गई है इंश्योरेंस फाइनेंस इत्यादि की व्यवस्था की गई है अभी खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जाएगा।

अपार हर्ष के साथ निवेदन कर रहा हूँ कि हमारे नूतन प्रतिष्ठान

माँ जया टी वी एस

शोरूम TVS शुभारंभ TVS

दिनांक 31.03.2023 (शुक्रवार) 'विजया दशमी' को होने जा रहा है। अतः आप इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर हमें अनुगृहित करने की कृपा करें।

कार्यक्रम -पूजनोत्सव प्रातः 10:00 बजे से किया गया।

स्थान :NH-80 नियर HP पेट्रोल पम्प, कैनरा बैंक सबौर-813210 भागलपुर, योगेश साह


Read More»

thumbnail

अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव उठा रही हैं ट्रिपल सेलीब्रेशन का आनंद।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव उठा रही हैं ट्रिपल सेलीब्रेशन का आनंद।


संवादाता - शाहिद आलम 


एण्डटीवी के कल्ट-काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने हाल ही में आठ साल और 2000 एपिसोड्स पूरे किये हैं। हमने शो की ‘गोरी मेम’ अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव से इस शो में उनके बेहतरीन सफर को लेकर बात की, क्योंकि उन्हें भी इसमें अनीता भाबी का किरदार निभाते हुए एक साल पूरा हो गया है। प्रस्तुत है उसने हुई बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:


1. आपके लिये यह ट्रिपल सेलीब्रेशन का समय है। अनीता की भूमिका में एक साल पूरा होने, आपके शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ के आठ साल और 2000 एपिसोड्स पूरे होने पर कैसा लग रहा है?

इतने लोकप्रिय शो का हिस्सा बनना मेरी खुशकिस्मती है। पिछले साल जब मुझे अनीता की भूमिका के लिये संपर्क किया गया, तब मैं थोड़ा असमंजस में थी। मुझसे पहले दो अभिनेत्रियाँ इस किरदार को खूबसूरती से निभा चुकी थीं। अब इस शो के साथ जुड़ने का एक साल पूरा होने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि दर्शकों ने अनीता भाबी के रूप में मुझे अपनाया और मुझे काफी तारीफ मिली है। बहुत कम शोज होते हैं, जिनके वफादार प्रशंसक लगातार बने रहते हों और आठ साल तथा 2000 एपिसोड्स पूरे होना हमारे शो की लोकप्रियता का सबूत है। मैं चैनल, हमारे प्रोड्यूसर्स, मेरे साथी कलाकारों और सबसे महत्वपूर्ण, हमारे दर्शकों को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और निरंतर मेरा सपोर्ट किया।


2. जब प्रशंसक आपको ‘गोरी मेम’ या अनीता भाबी कहते हैं, तब कैसा लगता है?

सोशल मीडिया और फ्रेंड सर्कल में लोग मुझे मेरे किरदार के नाम से बुलाने लगे हैं। एक हाल में हुए वाकये ने मुझे भावुक कर दिया। मैं महाशिवरात्रि के दौरान अपने होमटाउन वाराणसी में थी। जिन गलियों में मेरा बचपन बीता, वहाँ के लोग लगातार पूछते रहे कि ‘अनीता भाबी कैसी हैं आप?’’ मुझे लगता है कि किसी भी एक्टर के लिये यह सबसे बड़ी तारीफ है कि आपको स्क्रीन पर अपने द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका के लिये पहचाना जाए। 


3. विदिशा और अनीता भाबी में क्या समानतायें हंै?

अनीता एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला है, जिसे सही बात के लिये खड़ा होने और गलत होने पर आवाज उठाने में यकीन है। वह खूबसूरत और बुद्धिमान है और उसका एक क्लास है। मैं पूरी तरह से वैसी हो सकती हूँ। मेरा स्टाइल स्टेटमेंट भी उसके जैसा हैः साधारण, शानदार और सुंदर। मुझे भी अनीता की तरह साड़ियाँ, हील्स और एसेसरीज पहनना पसंद है।  


4. काॅमेडी का जोनर आपके लिये नया था। उसमें ढलना कितना आसान या मुश्किल रहा?

एक्टर होने के नाते चुनौती वाली भूमिकाओं को आजमाना महत्वपूर्ण होता है। इससे आप सीखते हैं, बढ़ते हैं और विकसित होते हैं। इसलिये मैं सारे जोनर्स को एक्स्प्लोर चाहती थी और ‘भाबीजी घर पर हैं’ को चुनना मेरी जिन्दगी के सबसे फायदेमंद फैसलों में से एक है। हाँ, काॅमेडी में चुनौती है, लेकिन मेरी भूमिका को मिलने वाली तारीफ मुझे अपना बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

5. क्या आप बाॅलीवुड मूवीज को साइन करने की सोच रही हैं?

सच कहूं तो, मुझे साउथ की फिल्में करने से पहले हिन्दी मूवीज आॅफर हुई थीं। लेकिन मैं तैयार नहीं हुई, क्योंकि मैं उन भूमिकाओं से रोमांचित नहीं थी। एक्टर के तौर पर मुझे सार वाली और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं चाहिये। मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद है, जो शो के पूरे काॅन्सेप्ट में जान डाल दें। अनीता भाबी एक्टिंग में अपने हुनर को दिखाने के लिये मुझे मिला एक बेहतरीन मौका है और मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ का हिस्सा बने रहकर और भी उपलब्धियाँ हासिल करने का इंतजार कर रही हूं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भी चटकाए। 

  वहीं दुसरा मैच आज सोनू एलेवन और खड़हारा टीम के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 120 रन बनाए, जवाबी पाली खेलने को उतरी खड़हारा की टीम सात विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना पायी और खड़हारा 30 रन से यह मैच हार गया। 

        सोनू एलेवन के बेहतरीन बल्लेबाज पुनीत यादव द्वरा बीस बाॅल पर बनाए 33 रन और 2 विकेट भी लेने के कारण उसे मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। दोनों खिलाड़ियों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन समिति के संयोजक कन्हैया प्रसाद चौहान ने दिया। मैच का अंपायरिंग प्रभास कश्यप और चंदन चौधरी ने किया। इस अवसर पर शिवनारायण नारायण झा,प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप भगत, महेश मंडल, गौरव किशोर झा, सुधांशु, संतोष कुमार, राजा णंडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार के पक्ष में मतदान की अपील।

आज तिलकामांझी जवारीपुर स्थित वृंदावन विवाह भवन में भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित किया गया। पत्रकार वार्ता में एमएलसी डॉ एनके यादव ने कहा कि दिनांक 31 मार्च 2023 को कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद का चुनाव होना तय है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार एमएलसी का चुनाव लड़ रहे हैं। मीडिया के माध्यम से मैं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अपील करता हूं कि वे अपना बहुमूल्य मत भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार के पक्ष में दे कर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनावें। एमएलसी चुनाव के संयोजक रोहित पांडे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता वोटरों को बूथ तक पहुंचाने का प्रयास करें और इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मत दिला कर विजय दिलाने मैं अपनी महत्ती भूमिका निभाए। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से एमएलसी डॉ एन के यादव, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, एमएलसी चुनाव के संयोजक सह पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, राज किशोर गुप्ता मौजूद थे।


Read More»

thumbnail

हिंदी फ़िल्म "बेरा एक अघोरी" का भव्य ट्रेलर लॉन्च.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिंदी फ़िल्म "बेरा एक अघोरी" का भव्य ट्रेलर लॉन्च.....






फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस धिराल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स हिंदी फ़िल्म "बेरा-एक अघोरी" का ट्रेलर लांच मुम्बई के कंट्री क्लब में भव्य रूप से किया गया, जहां फ़िल्म के निर्माता राजू भारती, मुख्य कलाकार  प्रेम धिराल, शक्ति वीर धिराल और अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे सहित पूरी टीम मौजूद थी। यहां फ़िल्म का ट्रेलर और गाने दिखाए गए जिसे सभी ने पसन्द किया।


इस खास अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में सतीश पुजारी (डिस्ट्रीब्यूटर ऑडियो लैब), राजीव रुइया डायरेक्टर, ऎक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा, निर्माता निर्देशक के एस मल्होत्रा, अभिनेता दिनेश लामबा ,अभिनेत्री शिल्पा चौधरी,अभिनेत्री महक चौधरी, अभिनेत्री कोमल सोनी ,इत्यादि बॉलीवुड के तामाम हस्तियां  मौजूद थी।


गणेश वंदना से बेरा एक अघोरी के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट की शुरुआत हुई। फिर पुष्पगुच्छ देकर सभी कलाकारों, मेहमानों को सम्मानित किया गया।  इवेंट्स की होस्ट सिंगर एवं एंकर सोनाली मिश्रा ने स्टेज़ पर जाते ही एक अलग माहौल बना दिया , यह फ़िल्म 28 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


फ़िल्म के निर्माता 

राजू भारती ने बताया कि यह फ़िल्म हम सबकी पहली कोशिश है और इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट और सब्जेक्ट यूनिक है। अंत में सच्चाई की जीत होती है, फ़िल्म में यही सन्देश है। इस हिंदी फिल्म में शक्ति वीर धिराल और प्रेम धिराल ने मुख्य भूमिकाओं को निभाया है। फ़िल्म के गाने नक्काश अज़ीज़, शाहिद माल्या और वैशाली ने गाए हैं।


फ़िल्म मे मुख्य भूमिका निभा रहे शक्ति वीर धिराल ने कहा कि "बेरा एक अघोरी" एक हॉरर सिनेमा है जिसमें मनोरंजन का पूरा मसाला मौजूद है। डर, रोमांस, रोमांच, रहस्य के साथ फ़िल्म में अच्छा म्युज़िक भी है। इसमें दो डांसिंग सांग हैं। जबकि एक रोमांटिक गीत को शाहिद मालया ने अपनी आवाज़ दी है। नक्काश अज़ीज़ जैसे सिंगर्स की आवाज़ में भी गीत हैं। 


प्रेम धिराल ने बताया कि बेरा एक अघोरी की स्टोरीलाइन और इसका प्रेजेंटेशन अद्भुत है फ़िल्म दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी। फ़िल्म में काफी एनिमेशन और वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है। 


वहीं अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे ने प्रेम-शक्ति को धन्यवाद कहते हुए बताया कि उन्होंने मुझे इस फ़िल्म में इतना बड़ा मौका दिया, इसके लिए शुक्रिया। फ़िल्म बेरा एक अघोरी की कहानी काफी अलग है। फ़िल्म का कॉन्सेप्ट यूनिक है। मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म हिट होगी। मेरा किरदार भी बहुत दिलचस्प है।


ट्रेलर लांच पर स्पेशल गेस्ट्स के रूप में कई हस्तियां शामिल हुई जिनमें सतीश पुजारी, डायरेक्टर कुलदीप मल्होत्रा,अभिनेता दिनेश लाम्बा, ऎक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा, अभिनेत्री शिल्पा चौधरी, अभिनेत्री महक चौधरी, अभिनेत्री कोमल सोनी ,औऱ फ़िल्म वितरक इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है। सभी ने फ़िल्म के ट्रेलर को काफी सराहा और कहा कि जिस तरह फ़िल्म का नाम अनोखा है इसका सब्जेक्ट भी नया है। ऐसा नहीं लग रहा है कि यह इस टीम की पहली फ़िल्म है। सभी मेहमानों ने फ़िल्म बेरा एक अघोरी की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


फ़िल्म के लेखक शक्ति वीर धिराल, डायरेक्टर प्रेम धिराल, संगीतकार प्रेम शक्ति, डीओपी रौशन खड़गी हैं। फ़िल्म को ऑडियो लैब मीडिया कारपोरेशन द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जा रहा है। पब्लिश मीडिया टीम पीआर की जिम्मेदारी निभा रही है।

Read More»

thumbnail

सचिन कुंभार ने फेमिना मिस इंडिया अवार्ड्स नाइट 2023 में सबका ध्यान आकर्षित किया!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सचिन कुंभार ने फेमिना मिस इंडिया अवार्ड्स नाइट 2023 में सबका ध्यान आकर्षित किया!



संवादाता - शाहिद आलम 


ग्लैमर, ग्रेस और आभार के साथ, फेमिना मिस इंडिया अवार्ड्स नाइट इस साल 22 मार्च को आयोजित की गई थी और पिछले साल की तरह ही, होस्ट सचिन कुंभार ने शानदार इवेंट में एंकर के रूप में अपनी भूमिका निभाई! यह एक शानदार शाम थी, और यह इससे बेहतर नहीं हो सकती था। शाम के मेजबान के रूप में सबसे मनोरंजक एंकर और अभिनेता सचिन कुंभार ने जबरजस्त प्रदर्शन किया। अपने मजाकिया अंदाज मे जूतों में कदम रखने से पहले उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2023 अवार्ड्स नाइट के रेड कार्पेट पर क्लिक किया गया था। इस शो को जीवंत किया सचिन कुंभार ने, जिन्होंने दर्शकों को बांधे रखा और पूरे समय उनका मनोरंजन किया!


फेमिना मिस इंडिया 2023 की अवार्ड्स नाइट के लिए रेड कार्पेट पर मनोरंजन और व्यापार की दुनिया के कई चेहरे दिखाई दिए। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी और इसे सभी तिमाहियों से सराहना मिली। यह फेमिना मिस इंडिया अवार्ड नाइट में वास्तव में कई आकर्षक प्रदर्शनों के साथ प्रतिभा से भरा हुआ था।


अपने वाक्पटु भाषण और दर्शकों को बांधे रखने के लिए जाने जाने वाले, सचिन वह नाम है जो बहुमुखी प्रतिभा और गतिशील व्यक्तित्व की बात करते समय दिमाग में आता है। उन्होंने मेजबानी की अपनी अनूठी शैली और दर्शकों को संलग्न करने की क्षमता के साथ तेजी से लोकप्रियता हासिल की। इतने वर्षों में, सचिन ने कई शो, कार्यक्रमों और पुरस्कार समारोहों की मेजबानी की है, जिससे वह उद्योग में सबसे अधिक मांग वाले एंकरों में से एक बन गए हैं। उनका आकर्षक व्यक्तित्व, तेज-तर्रार और सहज स्वभाव उन्हें दर्शकों के बीच पसंदीदा बनाता है।

Read More»

thumbnail

एनआरआई अभिषेक किंग कुमार बनाएंगे, निरहुआ, आम्रपाली और अक्षरा सिंह के साथ फ़िल्म.......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एनआरआई अभिषेक किंग कुमार बनाएंगे, निरहुआ, आम्रपाली और अक्षरा सिंह के साथ फ़िल्म. 



संवादाता - शाहिद आलम 


भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ,  खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह को लेकर भारतीय मूल के लंदन निवासी (एनआरआई) अभिषेक किंग कुमार फिल्म बनाने वाले हैं। वे दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी 4, प्रवेशलाल यादव व नीलम गिरी के साथ घूंघट में घोटाला 3 लेकर आ रहे हैं, जबकि भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे डिमांडिंग अभिनेत्री अक्षरा सिंह 5 फिल्मों के लिए साइन किया है। इन सारी फिल्मों की शूटिंग अप्रैल माह में शुरू होने वाली। फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी । इन सभी फिल्मों के प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। वहीं, अपने इन प्रोजेक्ट्स को लेकर अभिषेक किंग कुमार ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से ग्रो कर रही इंडस्ट्री है। और इसके दर्शक वर्ग की संख्या भी बड़ी है। इसलिए हम भोजपुरी में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी अधिकांश फिल्मों की शूटिंग लंदन में ही होगी। हमने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।  अभिषेक किंग कुमार ने बताया कि हमारी सभी फिल्मों अलग - अलग जोनर की हैं, जिसकी कहानी एक से बढ़कर एक है। फिल्म की शूटिंग हम अप्रैल महीने से करने वाले हैं, तो सभी इसको लेकर सजग हैं। अभिषेक ने कहा कि इंडिया और भोजपुरी से उनका पुराना नाता है। इसलिए वे अपने वतन और माटी के लिए कला के क्षेत्र में कुछ करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को चुना और एक के बाद कई फिल्मों के निर्माण की घोषणा कर दी है। अभिषेक ने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह इस इंडस्ट्री के सबसे मंजे हुए स्टार हैं। और वे हमारी फिल्म की कहानी में फिट भी आने वाले हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म लोगों को खूब पसंद आए। उन्होंने कहा कि कला का दायरा नहीं होता है, इसलिए आज भोजपुरी सिनेमा सिर्फ यूपी बिहार ही नहीं दुनिया भर में अपने नाम को बुलंद कर रही है। तभी आज हम भी सार्थक और मनोरंजक फिल्म को लेकर तैयार हुए हैं ।खासकर महिला दर्शकों के लिए हमारी फिल्म में बहुत कुछ होने वाला है। बस थोड़ा इंतजार कीजिए और अपने सुपर स्टार कलाकारों को देखिए हमारी फिल्म में।

Read More»

thumbnail

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार. 



संवादाता - फैजुल शैख़ 


पटना : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज सगुना मोड़ स्थित पनाश बैंक्वेट हॉल में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान एवं कॉंग्रेस विधायक मो० शकील अहमद खान द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत - ए - इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी । इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री ललित कुमार यादव, सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसूरी, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष सह सांसद श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी, महाराष्ट्र के विधायक श्री जीशान सिद्दीकी, बिहार विधानमंडल के सदस्यगण, बिहार राज्य सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री अफजल अब्बास, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री इरशादुल्लाह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे ।

Read More»

thumbnail

आकांक्षा दुबे की मां से मिलने भदोही पहुंची अक्षरा सिंह, कहा - मामले में हो न्याय सम्मत कार्रवाई, ताकि घटना की न हो पुनरावृति.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आकांक्षा दुबे की मां से मिलने भदोही पहुंची अक्षरा सिंह, कहा - मामले में हो न्याय सम्मत कार्रवाई, ताकि घटना की न हो पुनरावृति



भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आज अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां से उनके भदोही जिला स्थित पैतृक गांव बरदाहा में जाकर मुलाकात की, जहां उनकी मां अक्षरा सिंह से लिपट कर खूब रोने लगी। इस मौके पर अक्षरा सिंह भी भावुक नज़र आईं और उनकी मां को गले लगाकर न सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त की, बल्कि उन्होंने आकांक्षा की मां को ढांढस भी बंधाया। अक्षरा ने कहा कि यह बड़े शौकिंग खबर थी मेरे लिए। आकांक्षा बेहद बहादुर लड़की थी और अच्छा काम भी कर रही थी। इस घटना ने मुझे अंदर से हिला दिया। विश्वास ही नहीं होता कि जो लड़की अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काम कर रही थी, आज उसके परिजन उसके लिए आंसू बहाने को मजबूर हैं। मेरी संवदेना उनके परिजनों के साथ है। 



अक्षरा ने ये भी कहा कि आकांक्षा के मामले में निष्पक्ष जांच और कानून सम्मत कार्रवाई हो। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो और आने वाले दिनों में फिर किसी आकांक्षा का परिवार इस तरह हताश और निराश ना हो। मैं खुद एक लड़की के नाते ये चाहूंगी कि आगे ऐसा किसी के साथ भी ना हो। गौरतलब है कि बीते दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की लाश ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी से लटकी मिली थी, जिसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया था।


इस घटना को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से आकांक्षा दुबे की तस्वीर शेयर की और लिखा कि " क्या लिखूँ क्या कहूँ समझ नहीं आ रहा...

कल का तुम्हारा मेसेज कहा हो दीदी वाराणसी में ?

मुझे अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है ये वही इतनी बहादुर लड़की है जिसने अपने माता पिता को उम्मीद, एक बेहतर ज़िंदगी देने की सोच रखी थी। लड़कियों अब भी वक़्त है, जागो और कुछ ग़लत करने से पहले अपने माता पिता का एक बार सोचो"।  इसके बाद आज अक्षरा सिंह ने उनकी मां से भदोही जिला स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महिला स्वास्थ्य एवं केंसर जागरूकता कैंप का आयोजन

इस कैंप का आयोजन बरारी की महिला समाजसेवी , पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्यासी एवम जीवन जागृति की सदस्या अनीता सिंह के मदद से हुआ।

भागलपुर। भागलपुर के बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा महिला जनित बीमारियों एवम कैंसर से बचाव हेतु कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। उपस्थित महिलाओं को कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कैंप में आए इस कार्यक्रम के संयोजक अनीता सिंह, सचिव विनिता साह एवम कोषाध्यक्ष आभा पाठक ने इस कार्यक्रम में वक्ता के रुप में आए चिकित्सक डॉ रेखा झा, डॉ. अर्चना झा डॉ.प्रभाती केशरी एवम फिजिशियन,डॉ. विनय झा का पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया।

डॉ.विनय झा ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर अंत नहीं सिर्फ रुकावट है। यदि यह शुरुआत में पकड़ में आ जाए तो ज्यादातर कैंसर का सफल इलाज संभव है और यादि पहचान में देर हो जाए तो धनवान व्यक्ति भी इसके जंग में हार सकता है। आरम्भिक लक्षणों जैसे बढ़ता हुआ गांठ, मुंह में छाले जो ठीक नहीं हो रहा हो , कोई मासा या तिल का अचानक बड़ने लगना, मसूड़े से रक्त स्राव या लाल चकत्ते, कब्जियत या लगातार पतला पैखाना, वजन कम होने लगना पेसाब से रक्त स्राव ईत्यादि लक्षण आने पर तुरंत चिकत्सक से संपर्क करें। वहीं डॉ. रेखा झा ने बच्चेदानी के कैंसर के बारे में बताया कि लंबे समय से श्वेत प्रदर, बेवजह और बेस मय रक्त स्राव होना, संभोग के पश्चात रक्त स्राव ईत्यादि इसके लक्षण हैं। ऐसा लक्षण आने पर पैप स्मियर टेस्ट किया जाता है। बच्चियों एवम महिलाओं को इससे बचने के लिए टीके भी उपलब्ध हैं।


मेडिकल कैंप में महिलाओं का स्वास्थ्य जांच 

डॉ.अर्चना झा ने स्तन कैंसर के विषय में जानकारी दी।

वहीं डॉ.अर्चना झा ने स्तन कैंसर पर बताया कि जहां बच्चेदानी का कैंसर उम्रदराज महिलाओं में ज्यादा होता है वहीं स्तन कैंसर 40 के उम्र के आसपास ज्यादा होता है। इसके आरम्भिक लक्षण स्तन में गांठ पड़ना है, इसके आगे का लक्षण स्तन में नारंगी जैसा, सिकुड़न आना, निपल धंसने लगना, निपल से रक्त स्राव , कांख में गांठ इत्यादि। इसको मामोग्राफी के द्वारा साबित किया जाता है।यादि इसे गांठ के समय पहचान लिया जाए तो इसके पूर्ण रुप से ठीक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ।इसके उपरांत डॉ प्रभाती केशरी ने महिलाओं एवम बच्चियों को महावारी संबंधी समस्याओं के बारे में भी बताया गया। डॉ. ने बताया कि आप कुछ भी छुपाएं नही कोई भी शंका होने पर तुरंत चिकत्सक से परामर्श लें।


महिला समाजसेवी व पुरुष समाजसेवकों का रहा योगदान 

महिलाओं ने कैंप में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

इस कैम्प में अनीता गुड़िया देवी, वसुंधरा देवी शोभा देवी अर्चना कुमारी इत्यादि करीब 50 महिलाओं ने कैंप में हिस्सा लिया। इस कैंप का आयोजन बरारी की महिला समाजसेवी , पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्यासी एवम जीवन जागृति की सदस्या अनीता सिंह के मदद से हुआ। इसमें महिला सदस्यों के अलावा संस्था के सचिव सोमेश यादव, मृतुन्जय अखिलेश इत्यादि उपस्थित हुए।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देर रात कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

कई घंटे मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू।

भागलपुर। भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज मुख्य बाजार के हडीया पट्टी स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात आग लग गई। वही आग लगने की सूचना पर दुकानदार और आसपास के लोग पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद दुकान का शटर खोला गया। वही आग काफी विकराल रूप ले चौक थी। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा थाना और अग्निशमन विभाग को खबर दी गई।

आग बुझाने के लिए दुकान का शटर तोड़ा गया।

जिसके बाद अग्निशमन की तीन गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है कि अशोक अग्रवाल की कपड़े की दुकान थी और आग कैसे लगी है यह भी नहीं पता चल पाया है। वहीं उन्होंने बताया कि पच्चीस लाख रुपए का नुकसान आग लगने के कारण हुआ है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top