thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर


उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जल शक्ति अभियान की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।


 बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जिस विभाग को जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करें। अधिकारी अपने विभागों से संबंधित टारगेट को निर्धारित समय पर पूरा करें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को उनके विभाग के तरफ से जो दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें।


 बैठक में लघु जल संसाधन विभाग, नगर निगम मुजफ्फरपुर, नगर परिषद मोतीपुर ,नगर परिषद कांटी, नगर परिषद साहेबगंज, पी एच ई डी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग, जिला उद्यान कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा एवं योजनाओं को जल शक्ति अभियान पोर्टल पर एंट्री करने से संबंधित जानकारी ली गई।उक्त सभी विभागों द्वारा कुल 3255 योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया परंतु उन योजनाओं को पोर्टल पर इंट्री की गति नगर निगम को छोड़कर बाकी विभागों की बहुत धीमी है। नगर निगम द्वारा कुंओ का जीणोद्धार, सोकपिट एवं  रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सभी 245 योजनाओं के विरुद्ध शत-प्रतिशत इंट्री की गई है जबकि नगर परिषद मोतीपुर ,कांटी और साहेबगंज की स्थिति ठीक नही पाई गई। वहीं जिला पंचायती राज विभाग, भवन निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,

 पी एच ई डी की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गईं। उन्हें  पोर्टल पर इंट्री को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की आगे किए जाने वाले कार्यों से संबंधित  कार्य योजना बना कर शीघ्र  उपस्थापित की जाए।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिर्पोट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/ मुजफ्फरपुर


 *सेना में अग्नि वीरों के बहाली को लेकर सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा मोतिहारी एवं शिवहर में युवाओं को किया गया जागरूक/प्रेरित*




सेना  भर्ती  निर्देशक   कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल ने जानकारी दी कि सेना के अधिकारियों द्वारा आज शिवहर एवं मोतिहारी के युवाओं को सेना में बहाली को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने को प्रेरित भी किया गया। 


शिवहर के डीएवी कॉलेज में मेजर डॉक्टर प्रवीण बजाज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में अग्नि वीरों की बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। उन्होंने बहाली की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी युवाओं के साथ साझा की। वही मोतिहारी के 25  बिहार बीएन एनसीसी मोतिहारी में नायक सूबेदार जीबी बंकर एवं एनके लाखन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए सेना बहाली में भर्ती होने को प्रोत्साहित किया एवं उनकी हौसला अफजाई की। इन दोनों ही स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे।


इन दोनों अधिकारियों ने  उपस्थित विद्यार्थियों को दलालों से सावधान और सचेत रहने को कहा। कहा कि सेना में सैनिकों की भर्ती पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। बिचौलियों से सावधान रहें। अपने मेहनत और काबिलियत पर भरोसा रखें।अपने मजबूत आत्मविश्वास के साथ सेना में बहाली की प्रक्रिया में भाग लेकर, सैनिक बनकर राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करें।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिर्पोट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर

स्वतंत्रता दिवस-2022 की तैयारी एवं सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर यूसी शर्मा ,अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अजय कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9:00 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड पुरुष, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड बैंड, सीआरपीएफ ,एसएसबी के प्लाटून परेड में भाग लेंगे। 


15 अगस्त- 2022 स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है।सभी सरकारी भवनों पर उजला, नारंगी और हरे रंग की बल्ब की लड़ी लगाई जाएगी।


 बैठक में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मुजफ्फरपुर परेड ग्राउंड की पूर्ण सफाई और मैदान की जल निकासी का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी पहुंच पथ की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव  करवाने की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रमुख कार्यालयों के अतिरिक्त शहर के प्रमुख मार्गों की सफाई ,जल निकासी  एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। निर्देश दिया गया कि पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर  शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्टेडियम में सुनिश्चित कराने का करवाया जाए। बैठक में मुख्य समारोह स्थल पर अन्य अन्य सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।


 अग्निशमन एवं आपात सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। वही विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं आरक्षी  उपाधीक्षक नगर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। यातायात नियंत्रण को लेकर जिला परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं।


इसके अतिरिक्त परेड ग्राउंड की सजावट, राष्ट्रगान, एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति ,महादलित  टोलों में झंडोत्तोलन को लेकर विशेष निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिर्पोट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


निरहुआ संग इतिहास रचकर पवन सिंह से जुड़ी जेपी स्टार पिक्चर्स, "सिंह इज फायर" की शूटिंग चल रही है नेपाल में



भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की मौजूदा कद ऊँचा करने में अपनी अहम योगदान दे रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर ने नई इतिहास रच दिया है। जहाँ किसी बड़े सुपरस्टार के साथ एक या दो फ़िल्म बनाना किसी फिल्म निर्माता के लिए बड़ी बात होती है, वहीं फ़िल्म निर्माता उमा शंकर प्रसाद ने जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले एक या दो नहीं बल्कि नया इतिहास रचते हुए बैक टू बैक लगातार तीन भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग सांसद व जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ पिछले महीनों ही पूरा किया है। उन तीनों भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ के साथ यूट्यूब क्वीन करोड़ों दिलों की धड़कन आम्रपाली दूबे, प्रियंका रेवड़ी, नीलम गिरी, सुदीक्षा कुमारी ने शानदार अभिनय किया है।


गौरतलब है कि इसके पहले जेपी स्टार पिक्चर्स ने भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार व रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह का इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना 'आ जईहा 5 के चल जईहा नाच के' का निर्माण किया। जिसके अपार सफलता के बाद अब पवन सिंह के साथ जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले एक से बढ़कर फिल्म व गाने लेकर आने वाले हैं। इसी कड़ी में पवन सिंह इन दिनों नेपाल की मनोरम वादियों में भोजपुरी फिल्म "सिंह इज फायर" की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में पवन सिंह किरदार काफी अलग और चैलेंज से भरपूर है। इस फिल्म में पवन सिंह की आवाज में कई बेहतरीन गाने भी सुनने को मिलेगा। भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही इस फिल्म का नया विषय दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है। यह फ़िल्म हर वर्ग दर्शकों को ध्यान रखकर बनाई जा रही है। फ़िल्म की स्टोरी के अनुसार एक से बढ़कर एक रिच लोकेशन का चयन किया गया है, ताकि रुपहले परदे पर फ़िल्म की भव्यता दिखे। गानों का फिल्मांकन हरी भरी वादियों व मनमोहक स्थलों पर किया जा रहा है।

  

इस फिल्म के निर्माता उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि अब हमारी कंपनी जेपी स्टार पिक्चर्स से पवन सिंह के साथ सिंह इज फायर की शूटिंग कम्प्लीट की ओर अग्रसर है। इसके बाद हमारी कंपनी पवन सिंह को ही लेकर दूसरी फ़िल्म का निर्माण बहुत जल्द करने जा रही है।


उल्लेखनीय है कि जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म "सिंह इज फायर" में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं। उनकी नायिका एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे हैं। उनकी फ्रेश केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद हैं, जिनका उद्देश्य है भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई प्रदान करना। वे बड़ी सोच के साथ बड़े कैनवास पर भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण करते हैं। को-प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं, जो जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर डायरेक्टर मनोज नारायण संभाल रहे हैं, जिन्होंने विगत कई वर्षों से लगातार कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन व मेकिंग किया है। यह कह सकते हैं कि जब इतने सारे मजबूत पिलर एक साथ काम कर रहे हैं तो भोजपुरी सिनेमा ग्राफ यह बैनर जरूर ऊंचाई पर ले जाएगा।


विदित हो कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अहम योगदान दे रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर जब भी कोई फ़िल्म या गानों का निर्माण करती है तो वह एक छाप छोड़ती हैं। इस बैनर तले जो भी प्रोजेक्ट बनता है तो उसकी मेकिंग में कितना भी ज्यादा खर्च हो जाय, पीछे नहीं हटते हैं सिर्फ यह सोच होती जो भी बने उसका लेबल बड़ा होना चाहिए। उम्मीद है कि निर्माणाधीन फ़िल्म "सिंह इज फायर" दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी और फ़िल्म इंडस्ट्री को एक बेहतरीन सिनेमा प्रदान करेगी। यह कंपनी इसके पहले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'भाग खेसारी भाग' का निर्माण कर चुकी है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

भीमराव और रमाबाई विधवा पुनर्विवाह के लिए समाज के खिलाफ खड़े होंगे ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भीमराव और रमाबाई विधवा पुनर्विवाह के लिए समाज के खिलाफ खड़े होंगे ....



एण्टीवी के ‘एक महानायक-डाॅ- बी.आर.आम्बेडकर‘ की कहानी में अभी महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को दिखाया जा रहा है। जहां, घरेलू हिंसा जैसी चीज काफी ज्यादा फैली हुई है। भीमराव (अथर्व) और रमाबाई (नारायणी महेश वरणे) पीड़ितों को उनके अधिकारों के बारे में समझाने और गलत व्यवहार किए जाने पर सही मुआवजा मांगने में मदद करते हैं। अब आगे आने वाली कहानी में विधवा पुनर्विवाह का एक और महत्वपूर्ण मुद्दा दिखाया जाएगा। जिस विधवा को लेकर सवाल खड़ा किया गया है, वह नरोत्तम जोशी की अपनी बहन है, जिसके पति की मौत हो गई है और उसके देवर ने शादी का प्रस्ताव रखा है। इसकी वजह से उसके माता-पिता और ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। भीमराव और रमाबाई, उस विधवा को उसके अधिकारों के बारे में जागरूक करके और साथ ही अपने देवर से शादी करने की बात समझा कर उसकी मदद करते हैं। और समाज के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। 


युवा भीमराव की भूमिका निभा रहे अथर्व कहते हैं, ‘‘डाॅ बी.आर आम्बेडकर, महिलाओं के सशक्तिकरण के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे। उन्होंने महिलाओं के उद्धार का रास्ता तैयार किया था। उन्होंने भारत में महिला अधिकारों का जमकर समर्थन किया और महिला अधिकारांे की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिये कुछ कानून भी बनाए। 1920 में बाबासाहेब ने विधवाओं से संबंधित अंत्योष्टि प्रथाओं पर रोक लगा दी। इसके बाद वे ‘‘हिन्दू कोड बिल‘‘ लेकर आए, जो संपत्ति पर महिलाओं के अधिकार, संपत्ति के रख-रखाव, शादी, तलाक, गोद लेने, अल्पसंख्यक और संरक्षण की घोषणा थी।‘‘ आगे अपनी बात रखते हुए, रमाबाई का किरदार निभा रहीं, नारायणी महेश वरणे कहती हैं, ‘‘बाबासाहेब के चर्चित वाक्य का उल्लेख कर रही हूं, ‘महिलाओं के साथ के बिना एकता व्यर्थ है। महिलाओं को शिक्षित किए बिना शिक्षा का कोई फल नहीं। महिलाओं की शक्ति के बिना आंदोलन अधूरा है।‘ महिलाओं के अधिकारों को आकार देने में डाॅ आम्बेडकर ने माध्यम का काम किया था। पहले, महिलाएं पीड़ित होती थीं और उन्हें कई सारी सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जैसे घरेलू हिंसा, विधवाओं का शोषण, विधवाओं का पुनर्विवाह। बाबासाहेब ने ना केवल इन प्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, बल्कि संविधान में भी यह प्रावधान कर दिया कि महिलाओं के साथ बराबरी का व्यवहार किया जाए। महिलाओं की बराबरी का प्रावधान हर क्षेत्र के लिये था, चाहे वह शिक्षा हो, रोजगार या फिर सामाजिक और आर्थिक अधिकार। यह बाबासाहेब के वैधानिक सुधार का ही नतीजा है कि आज के दौर में महिलाएं ना केवल अपने अधिकारों के बारे में जानती हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भी हैं।‘‘



‘एक महानायक-डाॅ बी.आर आम्बेडकर में देखिए, ‘महिला सशक्तिकरण‘ स्पेशल एपिसोड, रात 8.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

संवादाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

Bhimrao & Ramabai to stand up against society for widow remarriage ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Bhimrao & Ramabai to stand up against society for widow remarriage ....




The current storyline in &TV’s Ek Mahanayak – Dr B.R. Ambedkar focuses on an important social issue of Women’s Empowerment where the issue of Domestic Violence was presented previously. Both Bhimrao (Atharva) and Ramabai (Narayani Mahesh Varne) helped the victim to understand her rights and demand rightful compensation for being treated badly. And now, the upcoming storyline will showcase another core aspect of Widow Remarriage. The widow in question will be Narrotam Joshi’s real sister, whose husband passes away. And how her brother-in-law offers to marry her, causing her parents and in-laws to banish her. Bhimrao and Ramabai will take a stand against society to help the widow by enlightening her about her rights and subsequently getting married to her brother-in-law. 

 

Atharva, essaying Young Bhimrao’s character, says, “Dr B.R. Ambedkar was one of the biggest supporters of women's empowerment and paved the way for women's emancipation. He strongly supported women's rights in India and created several laws to defend and advance women's rights. In 1920, Babasaheb banned funerary practices related to widows. And later, he represented "The Hindu Code Bill", which was the declaration of women’s rights for property, order of succession to the property, maintenance, marriage, divorce, adoption, minority, and guardianship.”. Adding further, Narayani Mahesh Varne, essaying Ramabai’s role, says, “Quoting one of Babasaheb’s famous quotes, ‘Unity is meaningless without the accompaniment of women. Education is fruitless without educated women and agitation is incomplete without the strength of women’. Dr Ambedkar was instrumental in furthering women’s rights. In earlier times, women were victimized and faced several social issues like domestic violence, widow’s exploitation, widow’s remarriage, etc. Babasaheb not only fought against such practices and enlightened women on their rights but also made provisions in the Indian Constitution for women to be treated equally. His provision of equality to women applied to all streams, be it education, employment, or social and economic rights Thanks to Babasaheb’s legislative reforms, women are not only aware of their rights but also self-reliant today.” 


Watch the special ‘Women Empowerment’ episodes in &TV’s Ek Mahanayak – Dr B.R.Ambedkar at 8:30 pm, airing every Monday to Friday! 

Reporter - Shahid Alam 

Read More»

thumbnail

इंडियन आइडल के ऑडिशंस पहुंचे मुंबई ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

इंडियन आइडल के ऑडिशंस पहुंचे मुंबई ....



मुंबई, 24 जुलाई, 2022 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन आज मुंबई में हुए। प्रसिद्ध  नाहर इंटरनेशनल स्कूल, नाहर्स अमृत शक्ति कॉम्प्लेक्स, चांदीवली फार्म रोड, साकी विहार रोड, अंधेरी (ईस्ट), मुंबई - 400072 में ऑडिशन आयोजित किए गए। ऑडिशन राउंड सुबह 8 बजे से शुरू हुए, जिसमें आयोजन स्थल पर लगभग 1300 एंट्रीज़ देखी गईं।


इंडियन आइडल एक क्रांतिकारी शो रहा है, जो नई प्रतिभाओं की पहचान करता है, उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है और उन्हें स्टार बनाता है। 2004 में प्रीमियर हुए इस शो ने देश को सलमान अली (सीज़न 10 के विजेता), सनी हिंदुस्तानी (सीज़न 11 के विजेता) और सीज़न 12 के हाल के विजेता पवनदीप राजन जैसी कई अद्भुत आवाजों के साथ देश में हलचल मचा दी। अब यह शो सीज़न 13 के साथ वापस आ गया है!


आदित्य नारायण अपने उत्साह को साझा करते हुए कहते हैं, "इंडियन आइडल - भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक वापस आ गया है! अपने 13वें सीज़न में, जिस प्रॉपर्टी ने हाल ही में अपने मल्टीसिटी ऑन-ग्राउंड ऑडिशन की घोषणा की थी, वह आखिरकार 'सिटी ऑफ़ ड्रीम्स' - मुंबई तक पहुंच गई! प्रतिष्ठित मंच पर जगह बनाने के उद्देश्य से जमीन पर आए कच्चे और ऊर्जावान प्रतिभाओं की संख्या को देखकर मैं अभिभूत था। मैंने उम्मीदवारों के साथ अच्छा समय बिताया और उन्हें अपने आत्मविश्वास के स्तर को ऊंचा रखने के लिए प्रेरित किया। आगे, चंडीगढ़, देहरादून और दिल्ली - इंडियन आइडल आपके शहर में आ रहा है! इसलिए ऑन-ग्राउंड ऑडिशन मिस न करें क्योंकि आप भी अगले दवेदार बन सकते हैं!"


मुंबई में प्रतिभागियों की कुल संख्या – 1300 से ज्यादा एंट्रीज़

 

इंडियन आइडल सीज़न 13, जल्द आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर !! 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

&TV भाभी जी घर पर हैं के मलखान का रोल करने वाले दीपेश भान का निधन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

&TV भाभी जी घर पर हैं के मलखान का रोल करने वाले दीपेश भान का निधन ....



टीवी के फेमस सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) के मलखान यानी एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है. इस खबर के आने के बाद सभी को बड़ा झटका लगा है. 41 साल के दीपेश के अचानक हुए निधन से शो के स्टार्स और क्रू मेंबर्स शोक में डूब गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में वह अचानक जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नहीं रहे 'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान*

*टेलीविजन शो 📺'भाभी जी घर पर हैं' के सबसे शानदार किरदारों में से एक मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. दीपेश क्रिकेट 🏏 खेलते हुए गिर गए थे.*

*जिसके बाद उन्हें अस्पताल 🏥 में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया 📱पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.*

*बता दें कि साल 2019 में दीपेश ने दिल्ली में शादी 👩‍❤️‍👨 रचाई थी. एक्टर का एक बच्चा भी है. 'भाभीजी घर पर हैं!' में 'टीका' का किरदार निभाने वाले एक्टर वैभव माथुर ने भी दीपेश के निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया, "हां अब वो नहीं रहे ⚰️. इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है."*

*दीपेश के निधन की खबर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट 🐦 करते हुए लिखा, "41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में हूं. वह FIR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. वह बेहद ही फिट थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब 🥃पीते थे. उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था. वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं."*

*दीपेश भान 'भाभीजी घर पर हैं', 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' समेत कई कॉमेडी शोज 📺 में नजर आ चुके हैं. उनकी कॉमेडी फैन्स को खूब गुदगुदाती थी. साल 2007 में वह 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' फिल्म 🎞️ में भी नजर आए थे.*

नहीं रहे 'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान*

*टेलीविजन शो 📺'भाभी जी घर पर हैं' के सबसे शानदार किरदारों में से एक मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. दीपेश क्रिकेट 🏏 खेलते हुए गिर गए थे.*

*जिसके बाद उन्हें अस्पताल 🏥 में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया 📱पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.*

*बता दें कि साल 2019 में दीपेश ने दिल्ली में शादी 👩‍❤️‍👨 रचाई थी. एक्टर का एक बच्चा भी है. 'भाभीजी घर पर हैं!' में 'टीका' का किरदार निभाने वाले एक्टर वैभव माथुर ने भी दीपेश के निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया, "हां अब वो नहीं रहे ⚰️. इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है."*

*दीपेश के निधन की खबर पर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट 🐦 करते हुए लिखा, "41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में हूं. वह FIR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. वह बेहद ही फिट थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब 🥃पीते थे. उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था. वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं."*

*दीपेश भान 'भाभीजी घर पर हैं', 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' समेत कई कॉमेडी शोज 📺 में नजर आ चुके हैं. उनकी कॉमेडी फैन्स को खूब गुदगुदाती थी. साल 2007 में वह 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' फिल्म 🎞️ में भी नजर आए थे.*

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर

जिलाधिकारी,मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सभा कक्ष में जिला अभियोजन  की बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में मुजफ्फरपुर जिला के सभी न्यायालय में अभियोजन के क्रम में आ रही समस्याओं,उत्पाद केस के अभियोजन,गवाहों के उपस्थापन,चार्जशीट,पॉक्सोकेस के लंबित मामलों के निष्पादन,अभियोजन पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य,प्रत्येक वाद में राज्य के तरफ से पैरवी, होस्टाइल गवाह पर मुख्य रूप से समीक्षा हुई। इसके साथ ही इंजुरी रिपोर्ट हॉस्पिटल के द्वारा स- समय उपलब्ध कराया जाए इस आशय का सख्त निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। पॉक्सो केस से संबंधित सप्लीमेंट्री रिपोर्ट में आ रहे दिक्कतों के बारे में जानकारी दी गई। निर्देश दिया गया कि सप्लीमेंट्री रिपोर्ट हर हाल में स-समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 बैठक में Prosecution सेल को विशेष निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि प्रॉसीक्यूशन सेल की कमी दूर करते हुए अभियोजन शाखा में गवाह रजिस्टर/ सम्मन,वारंट रजिस्टर ,कुर्की- जब्ती रजिस्टर ,सजा रजिस्टर संधारित करने एवं उसे दिन प्रतिदिन अद्धतन करना सुनिश्चित करें। जिले के थानों में लंबित सम्मन, वारंट एवं कुर्की का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देशित किया गया कि त्वरित विचारण एवं अन्य  महत्वपूर्ण कांडों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करावे ।अभियोजन वार मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर लोक अभियोजकों के स्तर पर लंबित त्वरित विचारण के लंबित वादों का लोक अभियोजक के स्तर से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। sc-st अधिनियम संबंधी लंबित कांडों का निष्पादन अत्यंत कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।निर्देश दिया गया कि sc-st से संबंधित कांडों के निष्पादन को लेकर गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित करें।दोषी को हर हाल में सजा दिलाई जाए।


जिलाधिकारी ने सभी लोक अभियोजक,विशेष अभियोजक के कार्यों और उनके स्तर पर लंबित रहने का कारणों पर समीक्षा कर निर्देशित किया कि सभी संबद्ध पदाधिकारी समन्वय से कार्य कर कांडो के निष्पादन में रुचि लेकर कार्य करें। अधिकतम दोषसिद्धि कराना लक्ष्य रखें,जघन्य अपराधों यथा यौन उत्पीड़न,बलात्कार,लैंगिक अपराध,जुवेनायिल,मानव व्यापार, एससी एसटी के मामले उच्च प्रथमिकता के साथ निष्पादन कराएं।


जिलाधिकारी ने वैसे केस जो आदेश फलक पर या अंतिम चरण में हो,को चिन्हित करते हुए सभी अभियोजकों को पांच -पांच लक्ष्य रखकर वैसे केस का निष्पादन का निर्देश दिया गया।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ने पुलिस के स्तर से आवश्यक कार्रवाई के निमित सभी अनुसंधानकर्ता से समन्वय कर त्वरित निष्पादन की बात कही।


उक्त बैठक में जिलाधिकारी  के अतिरिक्त  , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के प्रतिनिधि, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा,सभी लोक अभियोजक,विशेष अभियोजक,सभी सहायक अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं


सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास


हमने सभी धर्मों का सदैव ख्याल रखा है और सभी धर्म के लोगों के लिये काम किया है- मुख्यमंत्री


रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर करने हेतु भारत सरकार को जल्द भेजा जायेगा प्रस्ताव मुख्यमंत्री


पटना, 21 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 8 करोड़ 74 लाख 75 हजार 500 रुपये की लागत से बक्सर जिलान्तर्गत ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधान सचिव पर्यटन श्री संतोष कुमार मल्ल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी ।


बाबा ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर, ब्रह्मपुर मे आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिकोण से पर्यटन विभाग द्वारा 874.75 लाख रूपये की लागत से मंदिर परिसर के पास 5 एकड़ में अवस्थित प्राचीन तालाब का जीर्णोद्धार, मंदिर परिसर की घेराबंदी, मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक दर्शन हेतु कतार प्रबंधन, मंदिर प्रांगण में अवस्थित सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार, पुराने जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी संरचनाओं को हटाए जाने का कार्य, भव्य स्वागत द्वार का निर्माण, आंतरिक एवं वाह्य विद्युतीकरण आदि का कार्य किया जाएगा। एक साल के अंदर यह कार्य पूर्ण करना है।


आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले इस शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 5 एकड़ का प्राचीन तालाब है जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय निर्माण, चेंजिंग रूम, स्वागत द्वार आदि का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बाबा ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा के द्वारा ही इस मंदिर की स्थापना करायी गयी है जिसके कारण इस मंदिर का नाम ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर पड़ा है। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का बड़ा महत्व है। शादी-विवाह करने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं। बक्सर के रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर भक्त यहां जलाभिषेक करने के लिए सावन के महीने में बड़ी संख्या में पहुँचते हैं। वर्षों पहले मुझे भी वहां जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। हमारे पुराने मित्र भाई सरयू राय जी बक्सर जिले के ही रहने वाले हैं। हमलोगों का संबंध वर्ष 1974 से ही है। एक बार उन्होंने ही इस बात की चर्चा की थी कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पर काम होना चाहिए। श्री सरयू राय जी ने सोन नदी के उत्थान के लिए भी काफी काम किया है। अभी दो दिन पहले 19 तारीख को श्री सरयू राय जी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी समापति श्री अवधेश नारायण सिंह जी के साथ झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ० एस०एन० पाठक जी हमसे मिलने आये थे। इनलोगों ने काम शुरू होने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ० पाठक बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास के ही रहने वाले हैं। इस संबंध में हमने विभागीय अधिकारियों से रायशुमारी की, फिर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी। इसमें थोड़ा वक्त लगा और आज शिलान्यास भी हो गया है। विभाग ने दावा किया है कि एक साल के अंदर इस काम को पूर्ण कर लिया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सरयू राय जी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह जी एवं झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ० एस०एन० पाठक जी से मुलाकात के क्रम में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के नजदीक स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेगी। इस संबंध में हम केन्द्रीय मंत्री से भी बात करेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में ही बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर जो धार्मिक न्यास परिषद से जुड़े हुये हैं, उनकी चहारदीवारी के निर्माण का काम हमलोगों ने शुरु किया है। अब तक लगभग 295 मंदिरों की चहारदीवारी के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस काम के पूरा होने के बाद चहारदीवारी हेतु उन सभी मंदिरों का सर्वेक्षण कराया जाएगा जहां श्रद्धालु पूजा करने पहुँचते हैं। मंदिरों की घेराबंदी होने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। साथ ही मंदिर की जमीन अतिक्रमणमुक्त रहेगी और मंदिर परिसर से किसी वस्तु के चोरी होने का भय भी नही रहेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत परंपरागत शवदाह गृह को मोक्षधाम के रूप में विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए 43 स्थलों को चयनित करने का काम शुरू किया गया है ताकि अंतिम संस्कार में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में सुल्तानगंज से जल लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जलाभिषेक करने पहुँचते हैं। हम पहले वहां जाते रहते थे। वर्ष 2005 में सरकार में आने से पहले हम सभी जगहों का दौरा कर रहे थे। उस समय सावन का ही महीना था। हमने देखा कि जिस रास्ते से लोग पैदल कांवर लेकर जा रहे हैं, वह काफी कठिन रास्ता है। हमलोगों ने सरकार में आने के बाद वर्ष 2008 में उस 80 कि०मी० कठिन रास्ते को सुगम बनाने का काम किया। अब शिवभक्तों को पैदल चलने में काफी सहूलियत होती है। हमलोगों ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। उस समय इसका दायित्व श्री आर०के० सिंह जी को दिया गया था जो अभी केंद्र में मंत्री हैं। सुल्तानगंज में काफी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश, असम, सिक्किम, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित कई राज्यों से आते ही हैं, नेपाल से भी आकर लोग यहां से जल भरकर पैदल बाबाधाम मंदिर पहुँचते हैं और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष के दौरान प्रतिवर्ष विष्णुपद मंदिर के पास स्थित फल्गु नदी में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। वहां पानी की काफी किल्लत रहती थी जिसे ध्यान में रखते हुए जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु रबर डैम का निर्माण कराया जा रहा है। सीता कुंड से विष्णुपद मंदिर जाने के लिए फल्गु नदी के ऊपर फूट ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया जा रहा है ताकि लोगों को सहूलियत हो। हमने सदैव सभी धर्मों का ख्याल रखा है। बौद्ध धर्म हो, जैन धर्म हो, सिक्ख धर्म हो, इस्लाम धर्म हो, हमने सभी धर्मों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि खानकाह मुजीबिया, खानकाह मुनिमिया, मित्तन घाट, मनेर शरीफ आदि के जीर्णोद्धार एवं विकास


कार्यों के अलावा बौद्ध महोत्सव, गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव, कुंडलपुर महोत्सव, वैशाली महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे काफी खुशी हो रही है। इसके लिए श्री सरयू राय जी. श्री अवधेश नारायण सिंह जी, न्यायाधीश श्री एस०एन० पाठक जी सबसे ज्यादा बधाई के पात्र हैं। इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके कारण यह काम शुरु हुआ है। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं, सभी को सहुलियत हो, इसको ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। आज के इस विशिष्ट कार्यक्रम के लिए मैं पर्यटन विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों को विशेष तौर पर बधाई देता हूँ। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो जाने पर सभी को प्रसन्नता एवं सहूलियत होगी। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का मैं पुनः अभिनंदन करता हूँ।


कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद एवं पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड श्री कंवल तनुज ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सह बक्सर जिले के प्रभारी मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, मुख्यमंत्री


के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी प्रधान सचिव पर्यटन विभाग श्री संतोष कुमार मल्ल एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे।


कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह. न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय डॉ० एस०एन० पाठक, जमशेदपुर विधायक श्री सरयू राय, विधायक श्री शंभूनाथ यादव, विधान पार्षद श्री राधा चरण साह, पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, जिलाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिवभक्त एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बक्सर जिलान्तर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र


पटना, 21 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को बक्सर जिलान्तर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में पत्र लिखा ।


पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा कि आपको अवगत कराना है कि बिहार राज्य के बक्सर जिलान्तर्गत ब्रह्मपुर प्रखण्ड में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर अवस्थित है, जो भगवान शिव का अति प्राचीन एवं पौराणिक मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी, जिसके कारण इसका नाम ब्रह्मेश्वर स्थान पड़ा है। यह मंदिर मनोकामना - लिंग के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ जलाभिषेक हेतु वर्ष भर श्रद्धालुओं का आगमन होता रहता है। विशेषकर फाल्गुन एवं श्रावण माह में भारी भीड़ होती है। फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि में यहाँ पशुओं का विशाल मेला भी लगता है। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के निकट ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन है। जिले के बाहर से श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु यह रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है। यहाॅ के लोगों की यह हमेशा इच्छा रही है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर करते हुये 'बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन कर दिया जाय। राज्य सरकार अनुशंसा करती है कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम 'बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किया जाय ।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 414.84 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास / उद्घाटन / लोकार्पण और शुभारंभ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 414.84 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास / उद्घाटन / लोकार्पण और शुभारंभ


लोग पढ़ें, आगे बढ़ें और विकसित हों, इस दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है- मुख्यमंत्री


महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं- मुख्यमंत्री


वर्ष 2007 में पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का वार्षिक बजट 42 करोड़ 17 लाख रूपये था, जो अब बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गया है - मुख्यमंत्री


पटना, 19 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 414.84 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास / उद्घाटन / लोकार्पण और शुभारंभ किया। इन योजनाओं में 341.03 करोड़ रुपये की लागत से 9 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण, 59.87 करोड़ रुपये की लागत से 9 अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास के निर्माण का शिलान्यास एवं 13.94 करोड़ रुपये की लागत से 3 नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भवन का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सी०एम० व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना अंतर्गत चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान एवं चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पटना स्थित केंद्रों का भी शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री ने 'बिहार में विकास पथ पर अतिपिछड़ा वर्ग' नामक पुस्तिका का विमोचन किया। पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछडा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने मुख्यमंत्री को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमत्री ने कहा कि इस विशिष्ट कार्यक्रम के लिए मैं पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछडा वर्ग कल्याण विभाग को बधाई देता हूँ। मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर बेहद खुशी हो रही है। जब से मुझे काम करने का मौका मिला तो हमने जननायक कर्पूरी •ठाकुर छात्रावास भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई। कई जगहों पर इसका निर्माण हो चुका है लेकिन अभी कुछ जगहों पर यह बना नहीं है। आज इस कार्यक्रम में पटना, वैशाली और नवादा जिले में 3 नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भवन का उद्घाटन हुआ है, मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। हम तो चाहेंगे कि बचे हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भवन के निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा हो जाए। विभाग द्वारा मुझे जानकारी दी गयी है कि इसके लिए दो जगहों पर जमीन मिल गयी है जहाँ पर काम शुरू होना है और 6 अन्य जगहों पर काम चल रहा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का जहां निर्माण हुआ है, हम वहाँ कुछ साल पहले गये थे और हमने आवासित छात्रों से बातचीत भी की थी, मुझे काफी अच्छा लगा था । कर्पूरी छात्रावास के बचे हुये हिस्से में निर्माण का कार्य चल रहा है। दो जिले बच गये थे, जहाँ छात्रावास निर्माण से संबंधित निविदा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में बिहार न्यायिक सेवाओं के आरक्षण के संबंध में ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जिसमें अतिपिछडा वर्ग के लिए 21 प्रतिशत, पिछड़े वर्ग के लिए 12 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 1 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया गया। सबको जोड़ने पर कुल पचास प्रतिशत के आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। अब न्यायिक सेवा में भी सबके लिए ये सुविधा रहेगी। अब सभी लोगों को अवसर मिल रहा है। यह काम निचले स्तर पर भी शुरू हो चुका है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 9 अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास के निर्माण का शिलान्यास किया गया है। हमलोगों के कार्यकाल से पहले बिहार में अतिपिछड़ा छात्रावास की संख्या मात्र तीन ही थी। उसके बाद इस काम को आगे बढ़ाया गया। आज 9 छात्रावासों का शिलान्यास हुआ है, यह बड़ी खुशी की बात है। यह भी जल्दी से जल्दी बन जाए। मुझे जानकारी दी गयी है कि 23 छात्रावासों का कार्य पूर्ण हो चुका है और 6 छात्रावासों का निर्माण कार्य एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा, इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं। इसके अलावा आज 9 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के निर्माण का भी शिलान्यास किया गया है और 9 जगहों पर काम चल रहा है। शेष बचे कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के निर्माण की विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है। इसका निर्माण कार्य भी अगले दो साल के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में करीब 415 करोड़ रूपये की योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। अन्य पिछड़ा आवासीय विद्यालय के निर्माण का कार्य तेजी से हो। इसमें विद्यालय के साथ-साथ छात्रों के आवासन की व्यवस्था रहती है। यह काम तेजी से होगा तो खासकर पिछड़े एवं अतिपिछड़े वर्ग से जुड़े छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। सब लोग पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए यह काम किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं पर आज यहाँ बात हो रही है। हमलोगों की जब सरकार बनी तो हमलोगों ने यह तय किया था कि पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए भी एक विभाग होगा। पहले ही दौर में हमलोगों ने यह काम शुरू किया और विभाग बना। वर्ष 2007 में जब हमलोगों ने इस विभाग को बनाया था तो इस विभाग का वार्षिक बजट केवल 42 करोड़ 17 लाख रूपये का था। अब यह बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गया है। लोग पढ़ें, आगे बढ़ें और विकसित हों, इस दिशा में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव और वर्ष 2007 में नगर निकाय के चुनाव में हमलोगों ने महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। केंद्र सरकार ने पहले ही इसके लिए नियमावली बनाई थी। उस समय हम सांसद थे और इसके लिए दोनों हाउस की जो कमिटी बनी थी, उस कमिटी में हम भी शामिल थे। बड़ी तेजी से काम हुआ लेकिन उसका एक्जीक्यूशन नहीं हो पाया। पिछड़ा वर्ग के लोगों के आरक्षण के संदर्भ में कई तरह की बातें चल रही थीं। हमलोगों की जब सरकार बनी तो हमने पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय के चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग के लिये 20 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया। उस समय अनुसूचित जाति के लिये 16 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 1 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा पहले से पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं के लिए कम से कम एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान किया गया था। जब हमलोगों की सरकार बनी तो हमने तय किया कि महिलाओं को पुरूष के समान ही अधिकार दिया जायेगा। हमलोगों ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी यहाँ आये थे। उन्होंने भी कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहाँ महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने वर्ष 2018 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की। हमलोगों ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि, जबकि संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अंतिम परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रूपये की मदद करेंगे। इस योजना के तहत अब तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण करने वाले 3.118 अभ्यर्थी एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उतीर्ण करने वाले 92 अभ्यर्थी लाभान्वित हो हैं, जबकि अतिपिछड़े वर्ग से बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा पास करने वाले 4,301 अभ्यर्थियों ने और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उतीर्ण करने वाले 113 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ लिया है। हमलोगों ने सिर्फ पढ़ाने के लिए ही नहीं बल्कि लोगों को आगे बढ़ाने के लिये भी कई काम किये हैं। उन्होंने कहा कि गाँव में रहने वाले लोगों को भी तरह-तरह की सुविधा दी जा रही है। हमलोगों ने ग्राम परिवहन योजना शुरू कराई। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के तीन और अतिपिछड़ा वर्ग के दो लोगों को वाहन की खरीद के लिए एक-एक लाख रूपये का अनुदान हमलोग दे रहे हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से जुड़े 22,887 लोगों को और अतिपिछड़ा वर्ग से जुड़े 16,547 युवकों को हमलोगों ने इस योजना का लाभ दिया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए उद्यमी योजना की शुरुआत की गयी जिसके तहत 5 लाख रूपये का अनुदान और 5 लाख रूपये के ब्याज मुक्त ऋण देने का काम शुरू किया गया। उसके बाद 24 जनवरी 2020 को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर इस योजना का लाभ अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को देने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2020 में पुनः जब हमलोगों की सरकार बनी तो इसे मंत्रिपरिषद की बैठक पारित किया गया। हमलोगों ने सभी वर्ग की महिलाओं के लिए भी इसे लागू कर दिया। इसके बाद हमलोगों ने उद्यम में रूचि रखने वाले सामान्य वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए भी 5 लाख रूपये का अनुदान एवं 5 लाख रूपये का ऋण मात्र 1 प्रतिशत के ब्याज पर देने की शुरुआत की। हमलोगों ने समाज के हर तबकों के उत्थान के लिए प्रारंभ से ही काम किया है। वर्ष 2012-13 से अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों को देने का काम किया गया है। अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के स्थान पर अब अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को छात्रावास अनुदान और मुख्य खाद्यान आपूर्ति योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत छात्रों को निःशुल्क आवासन 15 किलोग्राम मुफ्त अनाज के साथ-साथ एक हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ भी हमलोग दे रहे हैं। सबके हित में एक-एक काम किया जा रहा है। सर्व समुदाय के कल्याण और विकास के लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं का जब परिणाम आता है तो अपने बिहार के सभी कम्युनिटी के छात्रों का काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है। महिलाओं के उत्थान के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों के लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं। अब सभी महिलायें और लड़कियां काफी अच्छे ढंग से रहती हैं। गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में भी काफी बदलाव हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी आपस में प्रेम एवं भाईचारे के साथ मिलकर पूरी एकजुटता के साथ रहें। इससे समाज, सम्पूर्ण बिहार और देश तेजी से तरक्की करेगा। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री सह पिछड़ा वर्ग एवं


अतिपिछडा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री श्रीमती रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी,


पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन तथा पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछडा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान


सचिव श्री पंकज कुमार ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड श्री संदीप आर० पुदकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं।


कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी तथा अन्य


अधिकारीगण भी जुड़े थे।

Read More»

thumbnail

मनोरंजन का मिश्रण इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मनोरंजन का मिश्रण इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज


‘बाल शिव‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार बड़ी परेशानियों में फंसेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में देवी पार्वती ने कहा, ‘‘काली क्रोधित होकर लौकलेश को मारने के लिये उसकी ओर बढ़ती हैं और वह अपनी सुरक्षा के लिये महादेव (सिद्धार्थ अरोड़ा) का आह्वान करने लगता है। महादेव वहाँ प्रकट होते हैं और उनके तथा काली के बीच भयंकर युद्ध होता है, जिसे देवी-देवता चिंतित हो जाते हैं। नंदी बाल शिव से अनुरोध करते हैं कि वे काली की चेतना को जगाएं, ताकि उनका क्रोध शांत हो सके। बाल शिव के मस्तक से प्रकाश की एक किरण निकलती है और महादेव के शरीर में प्रवेश कर जाती है। महादेव त्रिशूल छोड़ देते हैं और शांत हो जाते हैं। लेकिन काली उनके सीने पर आग के एक गोले से आक्रमण करती हैं और वे लड़खड़ा जाते हैं। महादेव और काली के बीच इस युद्ध में कौन जीतेगा?’’


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) और बिमलेश (सपना सिकरवार) बेनी को तुरंत सफलता दिलाने के लिये ज्योतिष से मदद माँगते हैं। ज्योतिष बिमलेश और बेनी को एक किताब और एक मोमबत्ती देता है और काला जादू करने के लिये कहता है। वह उन्हें चेतावनी भी देता है कि मोमबत्ती को बुझने न दें, नहीं तो घर में बुरी आत्माएँ घुस आएंगी। बाद में, राजेश बेनी और बिमलेश को तंत्र करते देखती है और हप्पू के प्रमोशन की चाहत में उनके साथ शामिल हो जाती है। दुर्भाग्य से, जब हप्पू तेज डकार लेता है, तब मोमबत्ती बुझ जाती है और सभी चैंककर डर जाते हैं कि बुरी आत्माएँ उनके घर में घुस चुकी हैं। ज्योतिष सलाह देता है कि वे एक म्युजिकल चेयर काॅम्पीटिशन रखें, जिसे जीतने वाला व्यक्ति ही वह होगा, जिस पर बुरी आत्मा ने कब्जा किया है। आखिर में हप्पू जीत जाता है, जिससे राजेश, बिमलेश और बेनी चिंतित हो जाते हैं। ज्योतिष उन्हें एक चूरन भेजता है और उसे हप्पू के काढ़े में मिलाने के लिये कहता है; हप्पू काढ़ा पीता है और उसकी सेहत बिगड़ जाती है। हप्पू तेज और लगातार डकार मारने लगता है, जिससे हर कोई डर जाता है। अब हप्पू इस गलतफहमी को कैसे दूर करेगा?’’ एण्डटीवी के भाबीजी घर पर हैं के बारे में अंगूरी भाभी ने बताया, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) अंगूरी की बात को गलत सुन लेता है और उसे लगता है कि अंगूरी बेरोजगारी के बारे में बात कर रही है और वह नाराज हो जाता है। इस बीच प्रेम (विश्वजीत सोनी) विभूति को बताता है कि कानपुर महानगर पालिका सीवेज की सफाई के लिये ठेके के आधार पर नौकरी दे रही है। विभूति ठेका लेने के लिये एक अधिकारी को रिश्वत देता है और टीएमटी (वैभव माथुर, दीपेश भान और सईद सलीम ज़ैदी) को काम पर लगा देता है। बाद में अम्माजी (सोमा राठौड़) और अंगूरी शाॅपिंग के लिये जाती हैं और विभूति को काम करते देखती हैं। अम्माजी विभूति से सीवेज कैप कवर की फिटिंग के बारे में पूछती हैं और विभूति अम्माजी से खुद ही उसे आजमाने के लिये कहता है। अम्माजी सीवेज कैप पर कूदने और नाचने लगती हैं, जो उनका वजन सह नहीं पाता है और टूट जाता है। और अम्माजी मेनहोल में गिर जाती हैं। हर कोई चिंतित हो जाता है और अनीता इसका आरोप विभूति पर लगाती है। अब विभूति अम्माजी को मेनहोल से कैसे निकालेगा?’’


देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार केवल एण्डटीवी पर!  

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top