बिहार /मुजफ्फरपुर
उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जल शक्ति अभियान की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जिस विभाग को जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी का बेहतर निर्वहन करें। अधिकारी अपने विभागों से संबंधित टारगेट को निर्धारित समय पर पूरा करें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को उनके विभाग के तरफ से जो दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में लघु जल संसाधन विभाग, नगर निगम मुजफ्फरपुर, नगर परिषद मोतीपुर ,नगर परिषद कांटी, नगर परिषद साहेबगंज, पी एच ई डी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग, जिला उद्यान कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा एवं योजनाओं को जल शक्ति अभियान पोर्टल पर एंट्री करने से संबंधित जानकारी ली गई।उक्त सभी विभागों द्वारा कुल 3255 योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया परंतु उन योजनाओं को पोर्टल पर इंट्री की गति नगर निगम को छोड़कर बाकी विभागों की बहुत धीमी है। नगर निगम द्वारा कुंओ का जीणोद्धार, सोकपिट एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सभी 245 योजनाओं के विरुद्ध शत-प्रतिशत इंट्री की गई है जबकि नगर परिषद मोतीपुर ,कांटी और साहेबगंज की स्थिति ठीक नही पाई गई। वहीं जिला पंचायती राज विभाग, भवन निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,
पी एच ई डी की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गईं। उन्हें पोर्टल पर इंट्री को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की आगे किए जाने वाले कार्यों से संबंधित कार्य योजना बना कर शीघ्र उपस्थापित की जाए।
मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिर्पोट


0 comments: