thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *Internship: an opportunity to empower the skills of today's youth*


As we move towards a techno-savvy world, the competition to get a job and sustain it has been fierce. In the initial time, even before students graduated from their institutes, they had a job in hand, but considering today's market, very few companies have the culture of training their staff while paying them a full salary. Hence to tackle this extra expenditure, internship programs were created. 

When asked by Mr. Navel Nazareth, the Co-Founder of @namsolutions10 mentioned saying, “Being from a creative industry, it is essential to have new talent and mindset in the office and internships help with just that. It is a great opportunity for students and interested candidates to get a gist of how the agency works and get to know about their job role better before becoming an employee. When it comes to hiring Interns, they should be taken on board on the basis of why they are passionate about".


#youthskillsday #namsatwork


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

संवादाता .फैजूल शेख 


ज दिनांक.13.07.2022 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रे. सु.ब. मध्य रेल्वे मुंबई श्रीमान जितेंद्र श्रीवास्तव साहब के मार्गदर्शन मे आजादी का अमृत महोत्सव के  उपलक्ष  मे RPF मुंबई मंडल द्वारा दिनांक 10.07.2022 से 14.08.2022 तक बाईक रॅली  का आयोजन चल रहा है, जो मुम्बई से दिल्ली तक का सफर तय करेंगे । बाइक रैली  के द्वारा रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है । बाईक रैली का  समय 16.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस में आगमन हुआ। रैली का स्वागत निरीक्षक/एलटीटी  श्री केशव कुमार राणा, उप निरीक्षक श्री रविन्द्र शर्मा एवं अन्य स्टाफ द्वारा फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प देकर किया गया। रैली मे कुल 05 बुलेट साथ मे 10 जवान बाइक पर सवार थे । इस रैली के माध्यम से यात्रियों में जागरूकता के लिए हेल्प लाइन 139 नंबर के बारे में जागरुक किया 139 नंबर सभी रेलवे की सुविधा और शिकायत के लिए बनाई गई है इस हेल्प लाइन पर खासतौर महिलाओं के लिए मेरी सेहली अभियान पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा जिससे अकेले सफर कर रही महिलाओ के दिल का डर खत्म होगा और आरपीएफ उन्हें सुरक्षा देगी ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने ईद उल अजहा (बकरीद) की बधाई एवं - शुभकामनायें दी


पटना, 09 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है। खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है।


मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार/मुजफ्फरपुर


सीईटी -B.Ed -2022 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के मद्देनजर आज समाहरणालय सभा कक्ष में  परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। सीईटी B.Ed- 2022 संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 6 -07- 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 तक 41 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।


 ब्रीफिंग में बिहार विश्वविद्यालय के लिए नामित नोडल नोडल पदाधिकारी अनीता शर्मा भी उपस्थित थीं। साथ ही नोडल विश्वविद्यालय एल०एन मिश्रा विश्वविद्यालय के अधिकारीगण भी बैठक में उपस्थित थे।

 

दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु नामित सहायक परीक्षा संयोजक-सह- अपर जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सभी  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारी उक्त परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। 


उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही पर संबंधित पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। सभी केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर  केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों (एसओपी)का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पूर्वाहन 9:00 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व पूर्वाहन 10:50 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री ,सादा कागज, क्लिपबोर्ड ,स्लाइड रूल केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होंगे। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


 उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान यदि किसी प्रकार का कदाचार करता है या करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी तथा बिहार राज्य परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी।


कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु 72 दंडाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि 15 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु 06 जुलाई को पूर्वाहन 7:00 बजे से स्थानीय पीआईआर में जिला नियंत्रण कक्ष  कार्यरत रहेगा इसका दूरभाष नंबर 

0621- 2212 377 एवं 2216275 है।वहीं नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के मुख्यालय में  04-07-22 से 07-07-22 तक नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या

 7004521068 एवं 94310 41694/96है।


 श्री राजेश कुमार  अपर जिला दंडाधिकारी तथा श्री बैजनाथ सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूरी परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अनुश्रवण एवम समन्वय  करते हुए परीक्षा का सफल संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला नजारत उप समाहर्ता ,जिला शिक्षा अधिकारी ,सिविल सर्जन ,नगर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों ,पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक (प्रारक्ष), जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को अपने अपने दायित्वों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।



Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 झारखंड


जोहाइर। आदिबासि कुड़मि समाज केंद्रीय समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम "गाछ रोपा होमदुमि" (19 जून से 17 जुलाई) के तहत नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिल्ला गाँव के जाहिराथान (गोड़ामथान) में लाइआ सदानंद सिंह एवं पारंपरिक ग्राम प्रधान अरुण महतो के अगुवाई में एवं घुटियाडीह गाँव के जाहिराथान में लाइआ बिरंची महतो और ग्राम प्रधान दिपक महतो के अगुवाई में साल एवं महुल के पौधे लगाये गये। 


मौके पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने बताया कि हम प्रकृति आराधक समुदाय के धर्म स्थल खुले आसमान के नीचे पेड़ों के बीच अवस्थित होता है। आस्था के साथ इसका संबंध पर्यावरण संरक्षण के साथ भी जुड़ा हुआ है। विभिन्न गांवों में यह अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है।समाज के सभी लोग इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभायें।  


इस अवसर पर मुख्य रुप से आकुस सरायकेला खरसावाँ जिलाध्यक्ष मनोज महतो,पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य प्रकाश महतो केटिआर, नीमडीह प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अरुण महतो, राजकिशोर महतो, सुकदेव महतो, प्रकाश महतो, भोला महतो, पंचानन महतो, शशिभूषण महतो, तिल्ला ग्रामवासी गुहिराम महतो, प्रवीण महतो, बादल सिंह, गुरुपदो सिंह, गुरुचरण सिंह, कृष्णा प्रमाणिक, राहुल प्रमाणिक एवं घुटियाडीह गाँव में मुखिया प्रतिनिधि खगेन महतो, बासुदेव महतो, सुकुमार महतो, दिनेश महतो, गणेश महतो, सुनील महतो, गुरुपदो महतो, आरती महतो, नियोति महतो, कांचन महतो, जगजीवन महतो, प्रदीप महतो, लालमोहन महतो, मनोहर महतो, कर्मुलाल महतो, नवकिशोर महतो, विभीषण महतो, आनंद महतो आदि मौजूद थे।


जोहाइर। आदिबासि कुड़मि समाज केंद्रीय समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम "गाछ रोपा होमदुमि" (19 जून से 17 जुलाई) के तहत नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिल्ला गाँव के जाहिराथान (गोड़ामथान) में लाइआ सदानंद सिंह एवं पारंपरिक ग्राम प्रधान अरुण महतो के अगुवाई में एवं घुटियाडीह गाँव के जाहिराथान में लाइआ बिरंची महतो और ग्राम प्रधान दिपक महतो के अगुवाई में साल एवं महुल के पौधे लगाये गये। 


मौके पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने बताया कि हम प्रकृति आराधक समुदाय के धर्म स्थल खुले आसमान के नीचे पेड़ों के बीच अवस्थित होता है। आस्था के साथ इसका संबंध पर्यावरण संरक्षण के साथ भी जुड़ा हुआ है। विभिन्न गांवों में यह अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है।समाज के सभी लोग इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभायें।  


इस अवसर पर मुख्य रुप से आकुस सरायकेला खरसावाँ जिलाध्यक्ष मनोज महतो,पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य प्रकाश महतो केटिआर, नीमडीह प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अरुण महतो, राजकिशोर महतो, सुकदेव महतो, प्रकाश महतो, भोला महतो, पंचानन महतो, शशिभूषण महतो, तिल्ला ग्रामवासी गुहिराम महतो, प्रवीण महतो, बादल सिंह, गुरुपदो सिंह, गुरुचरण सिंह, कृष्णा प्रमाणिक, राहुल प्रमाणिक एवं घुटियाडीह गाँव में मुखिया प्रतिनिधि खगेन महतो, बासुदेव महतो, सुकुमार महतो, दिनेश महतो, गणेश महतो, सुनील महतो, गुरुपदो महतो, आरती महतो, नियोति महतो, कांचन महतो, जगजीवन महतो, प्रदीप महतो, लालमोहन महतो, मनोहर महतो, कर्मुलाल महतो, नवकिशोर महतो, विभीषण महतो, आनंद महतो आदि मौजूद थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी की हिंदी फिल्म "द क्रिएटर" का जबरदस्त पोस्टर हुआ लांच, सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी दिखेंगे साइन्टिस्ट की भूमिका में ..... 




 *सीआईडी सीरियल फेम एक्टर शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव भी गेस्ट के रूप में रहे उपस्थित* 


 _एक दुनिया एक धर्म का संदेश देती है फ़िल्म, पूरी दुनिया से बॉर्डर हटा दिए जाएं : राजेश कराटे गुरुजी की अनोखी सोच_ 


आज दुनिया में धर्म के नाम पर जो कुछ हो रहा है, हर तरफ उसकी चर्चा है। इसी संवेदनशील विषय पर निर्माता राजेश कराटे गुरुजी एक हिंदी फिल्म "द क्रिएटर" लेकर आ रहे हैं जिसका जबरदस्त पोस्टर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में लांच किया गया। जहां निर्माता निर्देशक के साथ फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी भी मौजूद थे। इस अवसर पर दयानंद शेट्टी के दोस्त सीआईडी सीरियल से जुड़े एक्टर शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव भी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। निर्माता राजेश कराटे गुरुजी, लेखक निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया के अलावा  इस मौके पर एक्टर शाजी चौधरी, एलिजा सहगल और बुशरा शेख भी मौजूद थीं। फ़िल्म द क्रिएटर का यहां केक कटिंग भी किया गया।

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने कहा कि पिछले दस साल से मैं आध्यात्मिक हूँ। मेरे मन के अंदर से यह विचार आया कि दुनिया मे यह क्या हो रहा है। तब मैने एक दुनिया एक मजहब अर्थात इंसानियत के धर्म के बारे में सोचना शुरू किया। आज देखिए, मजहब के नाम पर नफरत और हिंसा हो रही है, मेरी यह फ़िल्म द क्रिएटर शांति, प्रेम की बात करती है। मैंने ऐसी कल्पना की कि अगर पूरे विश्व मे कोई धर्म ही न हो, दुनिया मे कहीं कोई बॉर्डर न हो तो इंसान का जीवन कितना खुशहाल होगा। इस फ़िल्म मे आर्या बब्बर, दयानंद शेट्टी, अनंत महादेवन, रज़ा मुराद सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं।



सीरियल सीआईडी में दया के रोल में ऎक्टर दयानंद शेट्टी को सभी जानते हैं। जब भी दया का नाम लिया जाता है तो सीबीआई अधिकारी की तस्वीर नजर आती है और ‘दरवाजा तोड़ दो, दया’ डायलॉग ज़ेहन में आता है। दयानंद शेट्टी ने फ़िल्म द क्रिएटर में एक वैज्ञानिक का किरदार अदा किया है जिसमें उनका लुक, बॉडी लैंगुएज भी काफी अलग है। दयानन्द शेट्टी ने बताया कि मैं पहली बार इस फ़िल्म में नासा में काम करने वाले एक साइंटिस्ट का रोल निभा रहा हूं। इस किरदार के लिए मुझे बहुत ज्यादा होमवर्क करना पड़ा है। फ़िल्म में मेरे किरदार के परिवार के साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसके बाद वह बुरी तरह टूट और बिखर जाता है। उसी दौरान वह एक आध्यात्मिक गुरु से मिलता है और उसके बाद उसका एक नया सफर आरम्भ होता है। 


दयानंद शेट्टी ने आगे बताया कि इस फ़िल्म में आज के समाज की सच्चाई को पेश किया जा रहा है। 2022 में यह फ़िल्म प्रासंगिक है। यह फ़िल्म यही कहती है कि हम आपस मे भेदभाव न करें। 


ऎक्ट्रेस एलिजा सहगल ने बताया कि इस फ़िल्म में एक क्रिश्चियन लड़की का रोल मैंने प्ले किया है। दूसरे धर्म से सम्बन्ध रखने वाले के साथ प्यार और शादी को लेकर हमारा समाज आज भी स्टीरियोटाइप है। फ़िल्म द क्रिएटर इस बारे में है कि तमाम इंसानों का क्रिएटर एक ही है। फिर हमने इसे जाति धर्म मे क्यों बांटा है। मैं फ़िल्म के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी, निर्देशक और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं। इस फ़िल्म में एक बेहतर मैसेज है। 


निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने बताया कि यह फ़िल्म शांति प्रेम को बढ़ावा देने वाली फिल्म है। मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता है, यह पिक्चर इसी सन्देश को सारी दुनिया मे पहुंचाना चाहती है। इंसान को आज़ाद पंछी की तरह होना चाहिए, ताकि वह सारी दुनिया मे बेरोक टोक जा सके। 

एक्टर शाजी चौधरी ने कहा कि जिसने दुनिया रची है वह क्रिएटर एक ही है। फिर हमने इसे कई धर्मों में क्यों विभाजित किया है। विश्व मे कोई सरहद न हो, कोइ पासपोर्ट, कोई वीजा न हो, कोई युद्ध न हो, इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएं। 


ऎक्ट्रेस बुशरा शेख ने बताया कि इस फ़िल्म के कुछ सीन मेरे जीवन मे घटी कुछ घटना की याद दिला देते हैं।  इस किरदार को अदा करने में मैं कई जगह काफी इमोशनल हुई हूँ। एक सीन में मैं रो रही थी ऐसी ही घटना 14 साल की उम्र में मेरे साथ रियल लाइफ में हुई थी। एक लड़के को मैं चाहती थी, उसने मुझे छोड़ दिया था और मैंने जहर खा लिया था, मैं अस्पताल में थी लेकिन वह लड़का एक दिन भी न आया। ऐसा ही एक सीन इस फ़िल्म में है जब मेरा बॉयफ्रेंड अजय अस्पताल में था तो मैं वही दर्द महसूस कर रही थी। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Kamna Pathak to turn into a mermaid ...


 

&TV's Happu Ki Ultan Paltan never fails to keep viewers entertained with its humorous and captivating tracks. The show constantly places its characters in comical and unusual circumstances, leaving audiences in splits. Soon Dabbang Dulhania, Rajesh, played by Kamna Pathak, will turn into a mermaid! It so happens that Rajesh is annoyed with Happu Singh (Yogesh Tripathi) for not installing an air cooler. So with a little help from her father, Gabbar and sister, Bimlesh (Sapna Sikarwar), she cooks up a story of being a mermaid and the need to stay cool to survive. Whether she manages to convince Happu or not to get the air cooler will be revealed in the storyline. But what stands out is Kamna, aka Rajesh’s mermaid transformation that will surely stand out for the viewers. 


Kamna Pathak, essaying Rajesh Singh, says, “We always try to bring something unique, fresh and entertaining for an audience, week on week. And this time around, we have this mermaid track, which is fun and exciting. I have always been fond of angels, unicorns, fairies, and mermaids. I have always seen and read stories about them and was always fascinated with them. But I had never imagined getting a chance ever to play a mermaid. So obviously, I was quite thrilled. It was like a dream come true. I never missed the opportunity to dress like one for the fancy dress events held at my school. So when we started shooting, it took me more than two hours to get into complete costume and makeup. But I loved the entire process. It was refreshingly different, and I made the most of it. I am sure the audience will see Rajesh in a completely new avatar, making for an interesting watch. We are all super excited about it and eagerly await our audience's reaction. Everyone on the set complimented me on how well I handled my large mermaid tail. The kids got berserk and even started taking pictures with me, and we created a lot of reels. A large bathtub of pool size was built for me, and from time to time, they added ice to it so that the water remained chilled and I could comfortably complete the long hours of shooting. I am sure our viewers will be surprised to see me dressed as a mermaid, and I can't wait to know their reactions.”


Watch Kamna Pathak as a mermaid in the upcoming episode of &TV’s Happu Ki Ultan Paltan, airing every Monday to Friday at 10:00 pm!

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 कामना पाठक बनेंगी जलपरी .....


 

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ ने हमेशा ही अपनी हास्यप्रद और दिलचस्प कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। इस शो ने अपने किरदारों को लगातार ऐसी हास्यप्रद और असामान्य स्थितियों में डाला है, जिसने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट किया है। जल्द ही दबंग दुल्हिनया, राजेश (कामना पाठक द्वारा अभिनीत) एक जलपरी में बदल जाएगी। दरअसल होता यह है कि राजेश एयर कूलर नहीं लगाये जाने से हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से नाराज है। इसलिये अपने पिता गब्बर और बहन बिमलेश (सपना सिकरवार) की मदद से वह एक जलपरी बनने की कहानी बुनती है और बताती है कि उसे जिंदा रहने के लिये ठंडी जगह पर रहने की जरूरत है। वह हप्पू को एयर कूलर लाने के लिये राजी कर पाती है या नहीं, यह तो आगे की कहानी में ही पता चल पायेगा। लेकिन इतना तो तय है कि कामना ऊर्फ राजेश का जलपरी बनना निश्चित रूप से दर्शकों को रोमांचित करेगा। 


कामना पाठक, जोकि राजेश सिंह का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘हम हमेशा ही हर सप्ताह अपने दर्शकों के लिये कुछ अनूठी, ताजगी से भरी और मनोरंजक कहानियों की पेशकश करने की कोशिश करते हैं। और इस बार भी हम जलपरी की यह दिलचस्प कहानी लेकर आये हैं, जो मजेदार एवं रोमांचक है। मुझे एंजल्स, यूनिकाॅन्र्स, परियों और जलपरियों की कहानी हमेशा से ही पसंद रही हैं। मैंने उनकी कहानी हमेशा देखी और पढ़ी हैं और उन्होंने मुझे आकर्षित किया है। लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक जलपरी का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। इसलिये, मुझे वाकई में बहुत खुशी हुई। यह मेरे लिये किसी सपने के सच होने जैसा था। मैंने अपने स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में भी उनकी तरह सजने-संवरने का कोई मौका कभी नहीं गंवाया। इसलिये, जब हमने शूटिंग शुरू की, तो काॅस्ट्यूम और मेकअप को पूरा करने में मुझे दो घंटे से भी ज्यादा वक्त लग गया। लेकिन मुझे इसमें बहुत मजा आया। यह बहुत अलग हटकर अनुभव था और मैंने इसका भरपूर आनंद उठाया। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक राजेश को एक बिल्कुल नये अवतार में देखेंगे और उसे ऐसे देखकर उन्हें बहुत मजा आने वाला है। हम सभी इस एपिसोड को लेकर बेहद उत्सुक हैं और हमारे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट पर सभी ने मेरी तारीफ की कि मैंने कितनी अच्छी तरह से जलपरी की अपनी बड़ी पूंछ को संभाला। बच्चे निडर हो गये और मेरे साथ तस्वीरें खिंचवानी शुरू कर दीं और हमने ढेर सारे रील्स भी बनाये। मेरे लिये एक बड़े आकार का एक बाथटब बनाया गया था और समय समय पर वे इसमें बर्फ डाल रहे थे, ताकि पानी ठंडा रहे और मैं घंटों तक चलने वाली अपनी शूटिंग आराम से पूरी कर सकूं। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक जलपरी की ड्रेस में मुझे देखकर दंग रह जायेंगे और मैं उनकी प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘ 


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड में कामना पाठक को जलपरी के रूप में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे 

सिर्फ एण्डटीवी पर!

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

घटेंगी रहस्यमयी घटनाएं!



एण्डटीवी के शोज ‘बाल शिव‘, ‘और भई क्या चल रहा है?‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार इस हफ्ते बड़ी चुनौतियों का सामना करेंगे। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में सुमति ने बताया, ‘‘ऋषि कात्यायन (मनोज कोल्हातकर) बाल शिव (आन तिवारी) को कष्ट देने का प्रयास करते हैं, जिससे देवी कात्यायनी (तृशा आशीष सरदा) क्रोधित हो जाती हैं। दूसरी ओर, ताड़कासुर (कपिल निर्मल) को दण्डपाणि पर गुस्सा आता है, क्योंकि वह बाल शिव को खत्म नहीं कर पाया। अपनी बेटी को वापस पाने के लिये ऋषि कात्यायन अग्नि समाधि लेने का निर्णय करते हैं। दूसरी ओर, देवी कात्यायनी बाल शिव से कैलाश के बारे में पूछती हैं और बाल शिव उन्हें उस जगह की सुंदरता के बारे में समझाते हैं। बाल शिव देवी कात्यायनी को अमरनाथ ले जाने के लिये महासती अनुसुइया से अनुमति मांगते हैं, जिससे वह चिंतित हो जाती हैं। नंदी और देवी कात्यायनी के साथ बाल शिव अमरनाथ के लिये रवाना होते हैं और मार्ग में उन्हें पिशाच दमपति मिलता है, जो उनके साथ जाने का अनुरोध करता है। ताड़कासुर के आदेश पर दण्डपाणि उन सभी को अमरनाथ पहुँचने से रोकने के लिये ऋषि कात्यायन को आदिशक्ति दिव्यास्त्र का प्रयोग करने के लिये उकसाता है। जब बाल शिव अमरनाथ की सीमा पर पहुँचते हैं, तब ऋषि कात्यायन के अनुरोध पर योगिनियाँ देवी कात्यायनी को बाल शिव से अलग करने का प्रयास करती हैं। बाल शिव उन्हें कैसे रोकेंगे और देवी कात्यायनी को कैसे अमरनाथ लेकर जाएंगे?’’ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की कहानी के बारे में ज़फर अली मिर्ज़ा ने बताया, ‘‘सकीना (अकांशा शर्मा) द्वारा बनाये गउ मांसाहारी खाने की महक से शांति (फरहाना फातेमा) को गुस्सा आ जाता है। सकीना मोहल्ले में फिश पार्टी रखती है और इससे दोनों के बीच काफी झगड़ा होता है। इस बीच, आदि आॅफर देता है कि वह हवेली की आधी रकम देगा और जो परिवार बाकी आधी रकम देगा, हवेली उसकी हो जाएगी। मिर्ज़ा (पवन सिंह) और मिश्रा (अंबरीश बाॅबी), दोनों ही 50 लाख रूपये जुटाना शुरू करते हैं। जो परिवार पैसा नहीं जुटा पाएगा, उसे हवेली छोड़नी होगी! बिट्टू (अन्नू अवस्थी) मिश्रा और मिर्ज़ा के लिये एक प्लान बनाता है और उन्हें बेवकूफ बनाता है। इस बीच, मिश्रा हवेली का एक कोना तोड़ देता है, जहाँ एक एंटीक को देखकर सभी चैंक जाते हैं। हवेली में एएसआई आता है और हवेली पर एक नोटिस चिपकाकर उसे सील कर देता है, यह जाँचने के लिये कि हवेली को सरकारी धरोहर घोषित किया जाना चाहिये या नहीं।’’ 


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में दरोगा हप्पू सिंह ने बताया, ‘‘राजेश (कामना पाठक) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से एक एयर कूलर की मांग करती है, लेकिन कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) उसके आइडिया को खारिज कर देती हैं। राजेश चिढ़कर गब्बर और बिमलेश (सपना सिकरवार) की मदद से एक नकली कहानी बनाती है कि वह एक जलपरी है और उसे जिंदा रहने के लिये ठंडा माहौल चाहिये। हप्पू समेत सभी लोग उसकी बात मान लेते हैं और पूल-साइज के एक बड़े टब का जुगाड़ करते हैं और उसमें बर्फ डालते रहते हैं। हप्पू कमिश्नर (किशोर भानुशाली) को बताता है कि राजेश एक जलपरी है। कमिश्नर हप्पू को चेतावनी देता है कि यह बात वह किसी को न बताए, लेकिन पत्रकार बन चुका कमलेश (संजय चैधरी) राजेश के जलपरी होने की स्टोरी को कवर करता है, जो वायरल हो जाती है। हर कोई राजेश से इसके बारे में पूछने लगता है, जिससे हप्पू और राजेश के लिये बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है। अब हप्पू क्या करेगा?’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘मास्टरजी (विजय कुमार सिंह) को नैनीताल जाना है और वह विभूति (आसिफ शेख) से स्कूल में अपना छुट्टी का आवेदन देने के लिये कहते हैं। इस बीच प्रेम (विश्वजीत सोनी) विभूति को बक्शी की पार्टी में बुलाता है और उसी समय अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) विभूति को तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के घर डिनर के बारे में बताती है! विभूति अनीता से झूठ बोलता है कि मास्टरजी को निमोनिया है और उसे अस्पताल जाना है। बाद में मास्टरजी किसी कारण से उनके घर आते हैं और विभूति का प्लान पकड़ा जाता है। अनीता विभूति को 20 मिनट में घर आने का अल्टीमेटम देती है और शाॅर्टकट से आते हुए विभूति एक कब्रिस्तान के रास्ते पर आ जाता है। चलते-चलते विभूति अनजाने में मनहूस कानपुरी की कब्र पर थूक देता है। फिर मनहूस कानपुरी का भूत विभूति के शरीर में घुस जाता है और अपनी मनहूस शायरी शुरू कर देता है। विभूति खुद को मनहूस कानपुरी के भूत से कैसे छुड़ाएगा?’’



देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, केवल एण्डटीवी पर!

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Saba Qamar starrer Baaghi set to air on Zindagi’s DTH platforms ....



Trailer: https://www.instagram.com/p/CfJNR_bJAGG/?hl=en


23 June 2022: Launched recently on DTH as a value-added service with shows such as Zindagi Gulzar Hai, Aunn Zara and Sadqay Tumhare, Zindagi has been at the forefront of bringing content which is differentiated and celebrated across borders. Continuing its efforts in this direction, Zindagi is set to launch ‘Baaghi’ – a tragic tale of honor killing of Fauzia Batool aka Qandeel Baloch that shocked the world, on its DTH services on Tata Play, Dish TV | D2H,  starting 28th June at 7 pm.


Playing the lead role of Fauzia Batool, Saba Qamar depicts the life of a young ambitious Baloch girl from a quaint village who aspired to be a diva. Baaghi highlights her fight against all odds to carve her own identity as Qandeel Balouch. The story aims to humanize the late social media sensation, who was undeserving of the hatred she received. 


Sharing her experience working on the show Saba Qamar says, “Qandeel had a dynamic and feisty personality. A public figure, she always made headlines for her bold and outspoken nature and her life was often under the scanner. When I heard the script, I instantaneously connected with Qandeel's brave and candid nature. Baaghi captures the essence of her fearless life perfectly. Getting an opportunity to play such a fiery character on screen has been a life-changing experience and I feel nervous yet excited as Zindagi brings the series once again on its DTH services." 


Speaking about the show, Shailja Kejriwal, Chief Creative Officer, Zee Special Projects, shares, “Baaghi is a real life story that mirrors the vulnerability of personalities in the public domain. It is a reflection to how society looks at social media stars, and their lives under the spotlight. Thought provoking content viewed from a social lens has been a strong focus for the stories we tell at Zindagi. We are proud to be bringing another such one to our audiences.


*Don’t forget to tune in to 154 to watch it on Tata Play, and 117 on Dish TV and D2H on June 28, 2022 at 7pm  for the Indian Television premiere of Baaghi*

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Male actors who aced female roles on television ...



On Indian television, one can easily say that many male actors have aced female roles with utmost grace and elegance. They have brilliantly pulled off these roles and done complete justice in keeping the audience entertained. From donning a feminine outfit to playing the role of a woman, these actors on &TV have instantly captured the audience's attention. Let us look at actors like Yogesh Tripathi (Daroga Happu Singh, Happu Ki Ultan Paltan), Aasif Sheikh (Vibhuti Narayan Mishra, Bhabiji Ghar Par Hai), Saanand Verma (Anokhe Lal Saxena, Bhabiji Ghar Par Hai), and Rohitashv Gour (Manmohan Tiwari, Bhabiji Ghar Par Hai). The actors talk about the fun, challenges and appreciation they have received from the audience and their female co-actors. 


Yogesh Tripathi, Daroga Happu Singh in &TV’s Happu Ki Ultan Paltan shares, “While we always have a fun track in the show but what makes the track more entertaining is when one gets to essay a completely different avatar. Male disguising themselves as female is commonplace but never fails to entertain the audience. I have thoroughly enjoyed the female roles I have played to date. Recently,  I had a lot of fun playing Maid Malta and Happi Jaan, two women who sought to seduce every man in Kanpur. As performers, we must go through multiple look trails to get the clothing and makeup right for such female characters. And I always strive to bring something new and amusing to the table. When I initially read the script, I usually thought about how I would portray a lady's elegance because playing a woman is never easy. But I always manage to amuse myself. Many actors in the industry are excellent at portraying female characters. Apart from our very own Aasif Sheikh, I adore Govinda Ji, who has brilliantly performed various feminine roles in his films.”  Aasif Sheikh, Vibhuti Narayan Mishra in &TV’s Bhabiji Ghar Par Hai shares, “Playing female-centric comic roles is a cakewalk for me. I have essayed several female characters in the last seven years, across different age groups from 21 to 75 years. Playing a female character amaze me, and I try to do something new every time. Normally, an actor my age accepts that he will be reduced to playing only papa and chacha on screen, but here I am preparing to wear a salwar kameez, saree, mini skirt, and other such attire, but it is all worth it. It is challenging to wear such heavy costumes and do loud makeup, but now I know my way. As I have said often, as an artist, experimenting and giving your best makes me stand apart from the array of actors. For my different female roles, the point is that all the clothing and props I need to perform that act have been permanently purchased for me and kept in my room. Whenever I become a female character for my audience (for entertainment purposes only), it is an entertaining factor for my co-stars. They also start flirting, and I respond to them similarly. This kind of role not only gives you scope to entertain the viewers, but it gives me some of my best memories. Before my audience, my co-star’s appraisals excite me”.


Saanand Verma, Anokhe Lal Saxena in &TV’s Bhabiji Ghar Par Hai, shares, “It's not easy to put yourself in the shoes of a female character. And in every other episode, my writers keep forcing me to play a female character, as my audience adores me in these outfits (laughs). There's a lot to consider when dressing up as a woman, from makeup to wigs, heavy costumes and fittings, and high heels. It's a never-ending process, to be honest. It isn't easy to play something you're not naturally good at as an actor, and I consider myself fortunate to have played over 200 female characters in Bhabiji Ghar Par Hai. I recall playing four different girls in a row in one day, and it was rather stressful, but I had a good time. I remember when I first dressed as a woman, there were various amusing events and blunders. Still, the best one was when the media mistook me for Angoori Bhabi on the show (laughs) and began photographing me since I was dressed as Angoori. One of my favourite sequences was when TMT was getting married. And I played the mother of the pandit. It was entertaining and amusing.” Rohitashv Gour, Manmohan Tiwari in &TV’s Bhabiji Ghar Par Hai shares, “Honestly, I salute all the female actors who must go through hours to get into a character. As men, we must wear shirts and trousers with some light makeup and hair done. In our show, almost every man has played a female character once in these seven years. I loved playing Muchon Vali, Laila’s character in the show, who keeps coming into Vibhuti’s dream. Sporting that moustache and delivering those dialogues and gestures is a different experience. "Laila's comic timing is also good, and I enjoyed portraying such female roles, and I am sure there will be more to come."


Watch Happu Ki Ultan Paltan at 10:00 pm and Bhabiji Ghar Par Hai at 10:30 pm, airing every Monday to Friday only on &TV!

Reporter - Shahid Alam

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मिलिए टेलीविजन पर महिला किरदार बनकर अपना जलवा बिखेरने वाले मेल एक्टर्स से ...



भारतीय टेलीविजन पर आपने कई ऐसे पुरूष कलाकारों को देखा होगा, जिन्होंने महिला किरदारों को बहुत ही खूबसूरती और नजाकत के साथ परदे पर साकार किया है। इन ऐक्टर्स ने इन भूमिकाओं को न सिर्फ परदे पर बखूबी उतारा बल्कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया है। महिलाओं जैसे कपड़े पहनने एवं सजने-संवरने से लेकर महिला किरदारों को निभाने तक, एण्डटीवी के इन कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इन कलाकारों में शामिल हैं योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह), आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा), सानंद वर्मा (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के अनोखे लाल सक्सेना) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी)। इन कलाकारों ने महिला किरदारों को निभाने के दौरान हुई मौज-मस्ती, इनकी चुनौतियों एवं दर्शकों तथा अपने महिला सह-कलाकारों से मिली तारीफों के बारे में बात की। 


योगेश त्रिपाठी, जोकि एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘यूं तो हमारे शो की कहानी हमेशा ही मजेदार होती है, लेकिन यह तब और भी दिलचस्प हो जाती है, जब किसी को कोई पूरी तरह से अलग अवतार अपनाना होता है। मनोरंजन की दुनिया में पुरूषों का महिलाओं के वेष में आना आम बात है, लेकिन इससे दर्शकों का हमेशा मनोरंजन होता है। मैंने अब तक औरत बनकर जितने भी रोल किये हैं, उन्हें निभाकर मुझे बहुत मजा आया है। हाल ही में मैने नौकरानी माल्टा और हप्पी जान की भूमिका निभाकर बहुत मस्ती की, क्योंकि यह दोनों महिलाएं कानपुर के हर शख्स को पसंद आईं। परफाॅर्मर होने के नाते हमें ऐसे महिला किरदारों के सही कपड़ों और मेकअप पर बहुत काम करना पड़ता है। और मैं हमेशा कुछ नया और मनोरंजक पेश करने की कोशिश में रहता हूँ। जब मैंने शुरूआत में पटकथा पढ़ी, तब आमतौर पर सोचा कि एक महिला की भव्यता कैसे प्रस्तुत करूंगा, क्योंकि महिला की भूमिका करना कभी आसान नहीं होता है। लेकिन मैंने हमेशा ही अपना मन बहलाया। इंडस्ट्री में कई एक्टर्स महिला किरदार निभाने में बेहतरीन हैं। हमारे अपने आसिफ शेख के अलावा मुझे गोविंदा जी भी बहुत पसंद हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में विभिन्न महिला किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया है।’’  एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा, यानि आसिफ शेख ने कहा, ‘‘महिलाओं पर केन्द्रित हास्य किरदार निभाना मेरे लिये बहुत सहज है। पिछले सात वर्षों में मैंने 21 से लेकर 75 साल तक की महिलाओं के कई किरदारों को निभाया है। महिला किरदार निभाने में मुझे मजा आता है और मैं हर बार कुछ नया करने की कोशिश में रहता हूँ। आमतौर पर मेरी उम्र का एक्टर मानता है कि वह पर्दे पर केवल पापा और चाचा का किरदार निभाते रहने से बौना हो जाएगा, लेकिन मैं सलवार कमीज, साड़ी, मिनी स्कर्ट और इस तरह के दूसरे कपड़े पहनने की तैयारी कर रहा हूँ और इसका अपना मजा है। इतने भारी कपड़े पहनना और मेकअप लगाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन अब मुझे अपना रास्ता मिल चुका है। जैसा कि मैं अक्सर कहता हूँ, एक कलाकार के तौर पर प्रयोग करना और अपना सर्वश्रेष्ठ देना मुझे कई एक्टर्स से जुदा करता है। मेरे द्वारा निभाये जाने वाले महिला किरदारों की खास बात यह है कि एक्ट को परफाॅर्म करने के लिये मुझे जिन कपड़ों और चीजों की जरूरत थी, वह केवल मेरे लिये खरीदे गये थे और मेरे कमरे में रखे गये थे। मैं जब भी अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिये महिला का रूप लेता हूँ, तब मेरे साथी कलाकारों का भी मनोरंजन होता है। वह मेरे साथ फ़लर्ट करना शुरू कर देते हैं और मैं भी वैसे ही जवाब देता हूँ। इस तरह की भूमिका मुझे न केवल दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका देती है, बल्कि कुछ सबसे अच्छी यादें भी देती है। दर्शकों से पहले अपने साथी कलाकारों से मिलने वाली तारीफें मुझे उत्साहित कर देती हैं।’’


एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार अदा कर रहे सानंद वर्मा ने कहा, ‘‘खुद को एक महिला किरदार के रूप में ढ़ालना आसान नहीं है। और हर दूसरे एपिसोड में मेरे राइटर मुझे महिला का किरदार निभाने के लिये मजबूर करते हैं, क्योंकि दर्शकों को मैं उन कपड़ों में पसंद आता हूँ (हंसते हैं)। महिला की तरह तैयार होने में बहुत चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे मेकअप, विग, भारी कपड़े, फिटिंग और हाई हील्स। सच कहूँ, तो काम कभी खत्म ही नहीं होता है। एक एक्टर के लिये ऐसा कुछ करना अभी आसान नहीं होता है, जिसमें वह स्वाभाविक रूप से माहिर न हो और मेरी किस्मत अच्छी है कि मैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ में 200 से ज्यादा महिला किरदार निभा चुका हूं। मुझे याद है जब मैंने एक ही दिन में चार अलग लड़कियों की भूमिकाएं निभाई थीं और वह काफी तनावपूर्ण था, लेकिन मुझे अच्छा लगा। मुझे याद है जब मैंने पहली बार महिला के कपड़े पहने थे, तब बड़ी मनोरंजक घटनाएं और गलतियाँ भी हुई थीं। सबसे यादगार था मीडिया का मुझे शो की अंगूरी भाबी समझ लेना (हंसते हैं) और मेरी तस्वीरें लेना शुरू करना, क्योंकि मैंने अंगूरी जैसे कपड़े पहने थे। मेरे चहेते सीक्वेंस में से एक है, जब टीएमटी की शादी हो रही थी। और मैं पंडित की माँ बन गया था। वह मनोरंजक और बहुत ही मजेदार बात थी।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मैं ईमानदारी से उन सभी महिला एक्टर्स को सलाम करता हूँ, जिन्हें अपने किरदार में ढलने के लिये घंटों बिताने पड़ते हैं। पुरूष एक्टर्स को शर्ट और ट्राउजर पहनकर थोड़ा मेकअप करवाने और अपने बाल ठीक करने की जरूरत होती है। हमारे शो के इन सात वर्षों में लगभग हर पुरूष एक्टर ने औरत का किरदार निभाया है। मुझे इस शो में मूछों वाली लैला का किरदार निभाना बहुत अच्छा लगा था, जो विभूति के सपनों में आती रहती है। वे मूंछे रखकर डायलाॅग बोलना और हरकतें करना एक अलग अनुभव है। लैला की काॅमिक टाइमिंग भी अच्छी है और मुझे ऐसे महिला किरदार निभाने में मजा आया। मुझे यकीन है कि अभी ऐसे और भी किरदार आएंगे।’’ 


देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर .

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


Fear doesn't shut you down, it wakes you up so, "go nidar"


Height, age, weight are only numbers and it may come as a surprise but they don’t matter in Khatron Ke Khiladi. Will power and mental toughness is what you need to be able to perform each stunt that’s unveiled along the way. @jannatzubair29 

#kkk12 #kkkjzeenidar #jzee


*Mr. Gautam Madhavan. CEO, Mad Influence say’s,* It feels amazing to know that Jannat is a part of the show and that too is the youngest contestant! She’s achieved so much but still, she is up to trying new things and challenges. I wish her all the good luck, I’m sure she’ll be amazing. @gautam.mad


Mad Influence is India’s leading influencer marketing network. The site has partnered with Dharma Productions, Alt Balaji, Vivo, Pen, Hotstar, Dettol, Parle, and Emmai, among others.

Reporter. Shahid Alam

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top