thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 



प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन भागलपुर के द्वारा


*निजी विद्यालयों को पुनः खोलने को लेकर आयोजित हुई बैठक*


भागलपुर- प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन की बैठक एवं प्रेस काफ्रेंस नव लोक इंग्लिश अकादमी में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लगातार कोरोना काल के समय से विद्यालय की स्थिति दयनीय एवं बदतर हो चली है।जिससे शिक्षक, संचालक, शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मी आर्थिक विपन्नता के शिकार हो चुके हैं। वहीं एशोसिएशन ने महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी पुनः 7 फरवरी से कक्षा 1 से 12 वीं तक के कक्षाओं को संचालित कराने का आदेश करने की मांग बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से की गई है। संचालकों ने बताया कि निजी स्कूलों में बैंक का लॉन, बिजली बिल एवं कई प्रकार का बकाया लगातार जारी है। ऐसे में संचालक आर्थिक स्थिति से गुजरने को विवश हैं। वहीं विद्यालय से जुड़े अन्य बातों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस बैठक में सचिव अरविंद सिंह, उपसचिव अश्विनी कुमार, अध्यक्ष मो० मसूद आलम, उपाध्यक्ष मो० शाहिन अनीस, कोषाध्यक्ष रामबदन रजक, कार्यकारिणी सदस्य के एन. हैदर, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा, नवगछिया के अध्यक्ष विश्वास झा, पंकज झा सहित कई विद्यालयों के संचालक उपस्थित हुए। वहीं पुनः स्कूल खोलने से संबंधित विज्ञप्ति भागलपुर जिलाधिकारी एवं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी भेजा गया है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बिहार /मुजफ्फरपुर



*समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन।*


*आज का दिन भारत के सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि लोकतंत्र की जड़ और मजबूत हो सके।- उप विकास आयुक्त (मुख्य अतिथि)* 



 समाहरणालय सभाकक्ष में 12वें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार ,उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ,डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीगण,जन प्रतिनिधि एवं अन्य लोगो ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘‘चुनाव को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना’’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित अधिकारीगण, बीएलओ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी-

*हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे*

 

मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने कहा कि *राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का उद्देश्य भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष भागीदारी और इसके लिए आम आदमी को जागरूक करना है, जिससे मताधिकार के प्रति लोगो में दायित्व और कर्तव्य का बोध हो और मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित रहें। उन्होंने अपने सम्बोधन में सशक्त लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और महत्व पर बल देते हुए कहा कि मतदान के दिन हम सभी को अपनी दिनचर्या का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य मनाते हुए वोट डालना है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है ।* 


कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।


कार्यक्रम में गरुड़ ऐप के कार्यों को उत्कृष्ट एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु जिले के सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह तथा निर्वाचन कार्यो और गतिविधियों का सोशल मीडिया पर बेहतर ढंग से प्रचारित करने को लेकर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई- उदय कुमार झा को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वही गरुड़ एक्ट के माध्यम से सर्वप्रथम कार्य संपादन करने वाले प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दो-दो बीएलओ को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी स्वीप आईकॉन अभ्युदय शरण भी उपस्थित थे।


 कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने किया।

मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

13 मार्च 2022 को होगा ग्रीन सिने अवार्ड मुंबई  मे 


--------------------------------------------

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीन सिनेमा अवार्ड मनोरंजन हेतु सशक्त भूमिका निभाने जा रहा है जिसके तहत आगामी 13 मार्च 2022 को ग्रीन सिनेमा अवार्ड का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शिवार गार्डन मीरा रोड थाने ईस्ट में होगा। इसकी जानकारी आज अवार्ड शो के ऑर्गेनाइजर विजय पांडे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गयी। इस प्रेस कांफ्रेंस में संजय पांडे,  सुपरस्टार एक्टर अमरीश सिंह, गायक सोनू सिंह, सुरीला रितेश शेट्टी, दीपक गुप्ता, शरद सार्थक, मनोज गुप्ता ,अंकित मिश्रा, सुरेश ओझा, गुरुजी विमलेश त्रिपाठी, रैपर हितेश्वर आदि लोग मौजूद रहे। 


इस मौके पर विजय पांडे ने बताया कि इस अवार्ड शो में सिने कलाकारों के बेहतरीन योगदान के लिए प्रोत्‍साहन स्‍वरूप सम्‍मानित किया जायेगा यह आयोजन बीते 3 सालों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि अवार्ड शो के दौरान हम खास तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखेंगे।  इस बार भी ग्रीन सिनेमा अवार्डस में बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट ऐक्‍टर अवॉर्ड, बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस अवॉर्ड, स्पेशल मेंशन अवॉर्ड, बेस्ट नरेशन, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट ऑडियोग्रफी, बेस्ट लोकेशन साउंड, बेस्ट सिनमैटॉग्रफी, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्शन डायरेक्टर , बेस्ट कोरियॉग्रफी, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनमैटोग्रफी, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर आदि कैटेगरी में यह अवार्ड दिया जायेगा।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


फ़िल्म “रानी बेटी राज करेगी” Tv पर जमकर बटोर रही है TRP मुख्य भूमिका निभाने वाली संजना पांडेय  की अभिनय की जमकर हो रही है तारीफ़*

---------------------------------------------------

अक्सर देखा गया है कि  फिल्में अभिनेता के नाम से चलती है, चाहे वो बॉलीवुड, भोजपुरी हो या अन्य इंडस्ट्री। लेकिन हाल के दिनों में इस सोच में बदलाव आया है और अभिनेत्रियों ने भी अपने दम पर सिनेमा को चलाया है। ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय का मानना है कि फ़िल्म स्टार कास्ट के साथ उसके सब्जेक्ट पर ज्यादा डिपेंड करता है। अगर सब्जेक्ट में दम हो तो अभिनेत्री भी फिल्में चला सकती है। 


संजना पांडेय ने कहा कि फिल्म "प्रीत के दामन" के बाद एक बार फिर से हाल ही मे प्रदर्शीत फ़िल्म 'रानी बेटी राज करेगी' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। लगातार 3 हफ्ते से यह फ़िल्म जबरदस्त टीआरपी टेलीविजन पर लेकर आ रही है। लोग इस फ़िल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं और इसके प्रसारण का डिमांड लगातार बना हुआ है, जो बताता है कि कथाप्रधान फिल्में दर्शको को बेहद पसंद आती हैं। 


उन्होंने कहा कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल गया। अब दर्शक अब कथाप्रधान फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। मेरा मानना है कि फिल्में अभिनेत्री भी चला सकती हैं, अगर उस फिल्म की कहानी मजबूत हो। अभिनेत्रियां किसी से कम नहीं, लेकिन अक्सर फ़िल्म की कहानी मेल कास्ट को ध्यान में रखकर लिखा जाता है, जिससे ये लगता है कि फ़िल्म वही चला रहे हैं। लेकिन सही मायने में अगर फीमेल कास्ट बेस्ड मजबूत कहानी हो तो दर्शक उसे भी पसंद करती हैं। यह मेरा मानना है और यह मेरी फिल्मों के अनुभव से मैं बता रहा हूं। संजना पांडे के निजी प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की संजना आज - कल उत्तर प्रदेश में गायक गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म "कुंवारी कन्या" की शूटिंग कर रही है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव के लिए बादशाह के साथ पानी पानी गाने वाली रिनी चंद्रा सोशल मीडिया में रहती हैं खूब एक्टिव 



मशहूर बॉलीवुड रैपर बादशाह का सबसे सुपरहिट गाना 'पानी पानी' के भोजपुरी वर्जन में खेसारीलाल यादव के लिए गाने वाली सिंगर रिनी चंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। रिनी अपने हर मोमेंट को सोशल मीडिया में फैंस के साथ शेयर करती नज़र आती हैं। यहां तक कि वे रिल्स की भी शौकीन है और रिल्स भी खूब शेयर करती हैं। ऐसे में रिनी ने हर स्टार की तरह पानी पानी भोजपुरी की सक्सेस को अपने सोशल मीडिया  पर सेलिब्रेट किया। 


रिनी चंद्रा ने कहा कि इस गाने की रिकॉर्डिंग से लेकर लांच पार्टी तक सबकुछ अमेजिंग था। फिर जब गाना रिलीज हुआ तो जितना सोचा था, उससे ज्यादा पाया। रिनी ने कहा कि मैं इससे पहले राजस्थानी और पंजाबी भी गया चुकी हैं, लेकिन जो प्यार यूपी - बिहार के लोगों से मिला वो काफी अलग था। 



रिनी ने बताया कि पानी पानी ऑलरेडी एक बड़ी हिट थी। लेकिन जब मुझे पता चला कि इस गाने में मेरी आवाज चाहिए, तो मेरा पहला रिएक्शन था -वाव। उन्होंने बताया कि यह गाना खूब वायरल पहले से ही हुई थी। मैंने भी रिल्स बनाये थे इस गाने पर, लेकिन जब इसके रिक्रिएशन का मौका मिला, तो मैंने खूब एन्जॉय किया। सबसे बड़ी बात थी कि इस गाने में मुझे बड़े - बड़े लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। बादशाह पहली बार भोजपुरी में अपनी आवाज दे रहे थे। खेसारीलाल यादव बड़े स्टार हैं और मेरे भाई जैसे हैं। उनके साथ काम करने का मौका मिला। और अक्षरा सिंह ने जिस तरह अपनी मजबूत पर्सनालिटी बिग बॉस से लेकर आज तक प्रस्तुत किया है, उस हिसाब से उनके लिए अपनी आवाज देकर ऑनर फील करती हूं। 



गाने की सक्सेस पर रिएक्शन को लेकर रिनी ने कहा कि मेरा रिएक्शन भी आम लोगों की तरह ही था। लेकिन जब कई लोगों ने कहा कि मेरी आवाज ओरिजनल से भी बेहतर है, तब मुझे बेहद अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि जब यह गाना मेरे पास आया, तब भी कोई प्रेशर नहीं था। उन्होंने खेसारी के पवन सिंह के साथ गाने को लेकर कहा कि पानी पानी के सक्सेस के बाद बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं। आगे जो भी फाइनल होगा, आपसे शेयर करूंगी। 

संवाददाता - शाहिद


आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 खेसारी - पवन के खास गीतकार आज़ाद सिंह का पहला गाना 'का हाल बा' 8 जनवरी को रिलीज होगा


भोजपुरी के दबंग स्टार खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन, अरविंद अकेला कल्लू समर सिंह व प्रियंका सिंह जैसे स्टार गायको को अपनी कलम से सुपरहिट गाना देने वाले गीतकार आज़ाद सिंह पहली बार दर्शको के मनोरंजन के लिए गायक के रूप में आ रहे हैं। वे निर्माता/निर्देशक योगेश राज  मिश्रा के IFA म्यूजिक वर्ल्ड के साथ भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक धमाकेदार गाना लेकर आने को तैयार हैं, जिसका टाइटल है - का हाल बा। यह गाना 8 जनवरी को रिलीज होगा। इस गाने में आजाद सिंह पहली बार सिंगिंग और एक्टिंग करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि IFA म्यूजिक वर्ल्ड के जरिये आजाद सिंह और योगेश राज मिश्रा का अथक प्रयास रहा है कि दर्शकों के सामने कुछ ऐसे कंटेंट लाये जाएं, जिनसे भोजपुरी इंडस्ट्री के मान सम्मान की वृद्धि हो l


आज़ाद सिंह ने इस बारे में कहा कि वैसे तो बहुत सारे निर्देशक अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन योगेश राज मिश्रा का काम करने का कुछ अलग अंदाज है वह हमेशा कुछ ना कुछ नया ही ढूंढते रहते हैं और नया ही लोगों के सामने लाते  रहे हैं। मैं खेसारी लाल यादव भैया के साथ बहुत पहले से रहा हूं परंतु उनके लुक और उनके सिनेमा का अंदाज जो बदला है वह मैंने पहली बार दबंग सरकार फिल्म में ही देखा है तब से मैं निर्देशक योगेश राज मिश्रा का फैन हो गया हूं l वे रहने वाले तो यूपी के हैं लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। पहली ही फ़िल्म दबंग सरकार के जरिये उन्होंने खेसारीलाल यादव को एक नया रूप दिया, जो अभी तक सब लोगों को पसन्द आ रहा है। एक दिन ऐसे ही स्टूडियो में कुछ गानों की मैडम ही दे रहा था और अचानक उन्होंने मेरी डमी सुना और मेरी डमी सुनते ही उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है। क्यों न हम इस पर काम करें। और उसी दिन उन्होंने ठान लिया और हमारे अंदर गायक का कॉन्फिडेंस भर दिया और मेरा सपना सच कर दिया। मेरे अंदर के कलाकार को आप सबके सामने पेश किया, वैसे तो सिंगिंग ही मेरा शुरुआत से सपना रहा है लेकिन उनके इस कॉन्फिडेंस से मेरा यह सपना आज पूरा होने वाला है lइसके लिए मैं योगेश राज मिश्रा का दिल से आभार प्रकट करता हूँ। वह मूडी तो बहुत है लेकिन दिल के बहुत अच्छे आदमी हैं और हर अच्छा निर्देशक  मूडी ही होता है उन्हें हर चीज में महारत हासिल है। 

आपको बता दें कि आज़ाद सिंह  पहले पर्दे के पीछे रहकर काम किया करते थे और अब पर्दे पर आकर भोजपुरी इंडस्ट्री की सेवा करने को वे तैयार हैं। आज़ाद सिंह को गीतकार के रूप में सभी ने पसंद किया है अब उम्मीद है कि दर्शक उन्हें गायक के रूप में भी पसंद करेंगे । गायक के रुप में पर्दे पर लाने के लिए वो पूरा श्रेय वो योगेश मिश्रा को ही देते है आज़ाद सिंह ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि गीत लिखना मेरी प्राथमिकता रही है और आगे भी सबके लिए लखता रहूंगा , साथ ही साथ खुद भी पर्दे पर गयक के रूप में नज़र आऊंगा। उम्मीद है जितना प्यार हमें गीतकार के रूप में मिलता है, उतना ही गायक के रूप में दर्शकों से मिलेगा। बांकी मैंने सबलोगो के लिये अच्छा ही लिखा है। उन सभी कलाकारों से अपने लिए प्रोत्साहन की उम्मीद करता है। योगेश राज मिश्रा ने कहा आज़ाद सिंह के अंदर सच मे एक अच्छा गायक है आप सब लोग उनको आगे बढ़ने में अपना सहयोग करें और  हमने बेहद मेहनत की है। कई महीनों के संघर्ष के बाद जल्द ही वे गायक के रुप में सबके सामने होंगे। इस औसर पर समार सिंह ,संजय भूषण पटियाला ,पूजा सिन्हा और आयुषी दत्त तिवारी उपस्थित थे .


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के माध्यम से धारावी के युवा के लिए डिजिटल बाप्पा लाइबेरी अब और भी advance रूप में नजर आएगी अब यह मात्र QR code को Scan करे और डिजिटल बाप्पा लाइबेरी में 1करोड़ बुक का आनंद ले सकता है। जिस में हर विषय की पुस्तकों का समावेश किया गया है। आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) ने फ्री में यह धारावी के गरीब और गरजु महँगी से महँगी पुस्तकें फ्री उपलब्ध होगी युवा को     आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स)  धारावी के युवाओ को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनान चाहती है। ना कि झूठे आश्वाशन देने में भरसो रखती है।

आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) तुलसी जी गुप्ता(मुंबई प्रवक्ता)


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पटना सिटी:पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल अब नए लुक में।





पटना से बिहार विशेष संवाददाता, ब्यूरो चीफ सनोवर खान के साथ मनोज सिंह की रिपोर्ट।




पटना सिटी:पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह अस्पताल अब नए लुक में।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पटना जिला सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह एवं अस्पताल उपाधीक्षक अलख नारायण सिंह तथा कुशल प्रबंधन  के लिए चर्चित चेहरा मोहम्मद शब्बीर खान के कठिन परिश्रम एवं कुशल मार्गदर्शन में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में सारी व्यवस्था मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है।

ब्लड बैंक शीघ्र ही शुरू करने की योजना है ताकि मरीज के परिजनों को ब्लड के लिए दलालों के चंगुल में फसना नहीं पड़े।

यह सर्वविदित है की पटना राजधानी का सरकारी अस्पताल के आसपास पास इन दिनों असामाजिक तत्व एवं माफिया गिरोह , दलालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

मरीज के मजबूरी का फायदा उठा कर दलाल अपना काम उल्लू सीधा करते हैं, परिजन को भड़काते  है प्राइवेट क्लीनिक में ले जाने की सलाह देते हैं उल्टा सीधा बात करते हैं।

गुरु गोविंद सिंह अस्पताल इन दलालों पर कड़ी नजर रखता है यहां के सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़क है कि यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी के पास कोई भी दलाल भटक नहीं सकता है थोड़ी सी जानकारी होने पर तुरंत स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया जाता है।

गिरजा अस्पताल के ओपीडी में काउंटर पर  कार्यरत कर्मचारी ₹5 का शुल्क लेकर मरीज को संबंधित डॉक्टर के ओपीडी में भेज देते हैं। डॉक्टर साहब मरीज की उचित जांच पड़ताल करके आवश्यक दवाइयों एवं आवश्यकतानुसार पैथोलॉजी में भेजते हैं कहीं किसी मरीज से अभी तक किसी तरह का शिकायत नहीं मिला है।

सुझाव एवं शिकायत पेटी भी लगाई गई है ताकि कोई मरीज गुप्त रूप से अस्पताल में हो रही असुविधा के लिए अपना सुझाव शिकायत दे सकते हैं जिस पर तत्परता पूर्वक गोपनीय ढंग से विचार किया जाता है।

इस अस्पताल के सुचारू रूप से चलने के कारण पीएमसीएच और एनएमसीएच अस्पताल पर दबाव कम हो गया है और यहां मरीज उचित रूप से अपना इलाज करा रहे हैं। भर्ती मरीजों को भी किसी तरह की कोई असुविधा नहीं है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

National Seminar on Human Rights organized by Rakesh Pandey, President of Progressive Foundation of Human Rights in Mumbai


The chief guest was Mumbai GST commissioner Suvir Mishra, the guest of honour, Uttar Pradesh Film Board's vice-president and minister of state Tarun Rathi.

On the occasion of International Human Rights Day, a National Seminar was organized by Progressive Foundation of Human Rights (PFHR) at Country Club, Mumbai on 10th December.

Progressive Foundation of Human Rights" is running under the chairmanship of Rakesh Pandey for the last several years. This special seminar started with his announcement. Let us tell you that Rakesh Pandey is running this organization very seriously for human rights.


The main theme of the program of this National Seminar held in Mumbai was 'Equality - Reducing Inequalities, Advancing Human Rights', where many Bollywood personalities also participated in this grand and successful program.


Among the celebrities present here, the name of Rakesh Pandey (President Progressive Foundation of Human Rights) is notable, who is also a film actor. The chief guest here was Suvir Mishra, GST Commissioner, Mumbai. The guest of honor was Tarun Rathi, Vice President and Minister of State, Uttar Pradesh Film Board. Also the guests of this program included Padmashree Anoop Jalota, music composer Dilip Sen, Mukesh Pandey (Chairman of Human Rights Violation Control, who specially came from Delhi. Film producer Harish Patel, Pankaj Jayarath (Maharashtra Coordinator) were also present.


Amar Shaheed Mangal Pandey Award was also given on this occasion, from which many celebrities were honored.


In this seminar, Rakesh Pandey and all the guests expressed their views on human rights, and expressed their opinion on this matter, how important it is for human beings to know their rights.


Foundation President Rakesh Pandey said here that Progressive Foundation of Human Rights organizes programs on every occasion like Women's Day, International Environment Day, Health Day, International Human Rights Day etc. To create an atmosphere of awareness among the common people. Through this program, we have made an effort to make people aware about human rights.


Mukesh Pandey, chairman of Human Rights Violation Control, said on this occasion that justice cannot be done unless equality is not given to all by eliminating inequality, until then only the concept of human rights will remain.


Anoop Jalota extended many congratulations to Rakesh Pandey, President, Progressive Foundation of Human Rights, for organizing such a program on the occasion of Human Rights Day here.


On this occasion, Chief Guest, Mumbai GST Commissioner Suveer Mishra cut the wedding anniversary cake and congratulated him that he took out his precious time on this day, for which Rakesh Pandey and everyone thanked him.


Renowned filmmakers Harish Patel and Rajesh Mittal also extended warm congratulations and best wishes to Rakesh Pandey and Mukesh Pandey. Jigna Sheth was also present here. 


Reporter - Shahid Alam 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा मुम्बई में मानव अधिकार पर नेशनल सेमिनार का आयोजन


मुख्य अतिथि मुम्बई के जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा, गेस्ट ऑफ ऑनर रहे उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री तरुण राठी





अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर 10 दिसम्बर को मुम्बई के कंट्री क्लब में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (पीएफएचआर) के द्वारा एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। 

प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” पिछले कई साल से राकेश पांडे की अध्यक्षता में चल रहा है। इस विशेष सेमिनार की शुरुआत उन्हीं की उद्घोषणा से हुई। बता दें कि राकेश पांडे बड़ी गम्भीरता से इस संस्था का संचालन मानव अधिकार के लिए कर रहे हैं।


मुम्बई में हुए इस नॅशनल सेमिनार के प्रोग्राम का मुख्य विषय था ‘इकवालिटी - रिड्यूसिंग इनइकवालिटीज़, एडवांसिंग ह्यूमन राइट्स’, यहां कई बॉलीवुड पर्सनालिटी ने भी इस भव्य और सफल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


यहां मौजूद हस्तियों में राकेश पाण्डेय (प्रेसीडेंट प्रोग्रेसिव फॉउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स) का नाम उल्लेखनीय है जो फ़िल्म एक्टर भी हैं। यहां के मुख्य अतिथि मुम्बई के जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा थे। गेस्ट ऑफ ऑनर उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री तरुण राठी थे। साथ ही इस कार्यक्रम के गेस्ट्स में पद्मश्री अनूप जलोटा, संगीतकार दिलीप सेन, मुकेश पाण्डेय (ह्यूमन राइट्स वायेलेशन कंट्रोल के चेयरमैन, जो खास कर दिल्ली से आए, मौजूद थे। फ़िल्म निर्माता हरीश पटेल, पंकज जयरथ (महाराष्ट्र कॉर्डिनेटर) भी मौजूद थे। 


इस अवसर पर अमर शहीद मंगल पांडेय अवार्ड भी दिया गया, जिनसे बहुत सारी हस्तियां सम्मानित हुईं। 


इस सेमिनार में राकेश पाण्डेय और तमाम अतिथियों ने मानव अधिकार पर अपने विचार व्यक्त किये, एवं इंसानों का अपने अधिकारों को जानना समझना कितना जरूरी होता है, इस मामले पर अपनी राय जाहिर की।


फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने यहां बताया कि प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” हर मौके पर जैसे महिला दिवस, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस, स्वास्थ्य दिवस, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस इत्यादि पर जनता को जगाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जिससे सोसाइटी में, आम अवाम में जागृति का माहौल पैदा हो सके। इस कार्यक्रम के द्वारा हमने मानव अधिकारों के विषय में लोगो को जागृत करने की एक कोशिश की है। 


ह्यूमन राइट्स वायेलेशन कंट्रोल के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि न्याय तब तक नहीं हो सकता जबतक असमानता को खत्म करके सबको समान अवसर न दिया जाए, तब तक मानवाधिकार की कल्पना ही रह जाएगी। 


अनूप जलोटा ने यहां मानव अधिकार दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय को बहुत मुबारकबाद पेश की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुम्बई के जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा की शादी की सालगिरह का केक काटकर उन्हें बधाई भी दी गई कि उन्होंने अपना कीमती समय आज के दिन निकाला, उसके लिए राकेश पाण्डेय और सभी लोगों ने उनको धन्यवाद दिया।


प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता हरीश पटेल और राजेश मित्तल ने भी राकेश पाण्डेय और मुकेश पाण्डेय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। जिगना शेठ भी यहां मौजूद थीं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 देसी स्टार समर सिंह का ब्लॉकबस्टर भोजपुरी गीत "भोरे ले" ने मचाया धमाल



देसी स्टार समर सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का ही परिणाम है कि रिलीज होते ही उनके गाने ब्लॉकबस्टर सांग की लिस्ट में शामिल होते हैं। समर सिंह और करिश्मा पर फिल्माया गया ब्लास्ट सांग "भोरे ले" पीहू म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही छा गया है। इस वीडियो सांग को खूब पसंद किया जा रहा है और इसे काफी व्यूज मिल गए हैं। समर सिंह के इस ब्लॉकबस्टर सांग में उन का देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है वहीं करिश्मा शार्ट ड्रेस और अपने ग्लैमर के तड़के से करिश्मा कर रही हैं।

समर सिंह इसमें बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं, गाने को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने में उनके डांस स्टेप्स और मूव्स दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं।

समर सिंह के इस सांग में करिश्मा वाकई बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं। उनके फैन्स के लिए यह गाना एक तोहफा है। 


लिंक

https://youtu.be/GA3mj4ZfJwg


समर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर किया है। पीहू म्यूज़िक प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने भोरे ले" को समर सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। इस सांग के गीतकार हरिंद्र हरियाली, संगीतकार एडीआर आनंद, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पू वर्मा और निर्माता बुलबुल सिंह हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुमित सिंह चन्द्रवंशी, निशा सिंह की फिल्म “मेरे चाचू की शादी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फ़िल्मची टीवी चैनल पर 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी की बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म “मेरे चाचू की शादी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर सिर्फ फ़िल्मची टीवी चैनल पर 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होने जा रहा है। बता दें कि इस फ़िल्म का ट्रेलर और इसके कई गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होकर पॉपुलर हो चुके है। इस फ़िल्म में सुमित सिंह चन्द्रवंशी और निशा सिंह की जोड़ी नजर आने वाली है। 


ट्रेलर लिंकः https://youtu.be/exlnjvTynaI


उल्लेखनीय है कि फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” के गीतों में सुमित सिंह चन्द्रवंशी और निशा सिंह का डांस कमाल का है। फ़िल्म में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब जमने वाली है। सुमित सिंह चन्द्रवंशी खुद अपनी इस फ़िल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है मेरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” का प्रीमियर फ़िल्मची भोजपुरी टीवी चैनल पर शनिवार 11 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होने जा रहा है। आप लोग इसे परिवार के साथ देखिए।

गौरतलब है कि विजय खरे एक्टिंग अकेडमी के बैनर तले बनी फिल्म “मेरे चाचू की शादी” के निर्माता आशुतोष खरे हैं जबकि इसके निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद आशुतोष खरे ने लिखे हैं। फाइट मास्टर श्रवण कुमार, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, संगीतकार छोटे बाबा, राजकुमार आर पाण्डेय, अविनाश झा घुंघरू, धनंजय मिश्रा, मधुकर आनंद, रजनीश मिश्रा, ओम  झा हैं। डीओपी विजय महाजन और कोरियोग्राफर संजय सुमन हैं। 

संवाददाता - शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव के लगन स्पेशल सांग "नईहर के पोसाक" ने बटोरा 10 लाख लोगों का प्यार, ऎक्ट्रेस के साथ दिखी गज़ब केमिस्ट्री

 


     

भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार लगन स्पेशल वीडियो सांग "नईहर के पोसाक" दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। काफी कम समय में गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वेव म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो आउट किया गया है। जब से सोशल मीडिया पर इसके वीडियो रिलीज करने का एनाउंसमेंट किया गया था तभी से उनके फैन्स इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिलीज होते ही गाने को दर्शकों ने बेहद सराहा है।

प्रमोद प्रेमी यादव के इस सांग में उनके साथ काम करने वाली ऎक्ट्रेस भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।


लिंक

https://youtu.be/cwFE6bqt0w0


प्रमोद प्रेमी के इस गाने का संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं चन्दन व्याहुत ने। वीडियो डायरेक्टर सूर्या पाण्डेय हैं। एडिटर शुभम बाबू और कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं।

इस लोक गीत के वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार गाना लोगों का दिल जीतने में सफल हो रहा है। 

इस गाने में प्रमोद प्रेमी और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री दिख रही है। लाल और ब्लू कलर की साड़ी में अभिनेत्री बेपनाह हॉट लग रही हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव की फैन फॉलोइंग रोजाना बढ़ती ही जा रही है। वह अपने सभी श्रोताओं और दर्शकों को भगवान जैसा मानते हैं जिन्होंने उन्हें इतना बड़ा स्टार बनाया है। 

प्रमोद प्रेमी यादव ने इस गाने को एक मिलियन से अधिक व्यूज मिलने पर भोजपुरी दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह लोगों का प्यार है जो हमारे गीतों को इतने सारे लोग देखते सुनते हैं। हम आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लाते रहेंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top