thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के बगरी चौक के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गई है।  नवगछिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 31 के रास्ते मोतिहारी की तरफ एक ट्रक भारी मात्रा में स्पीड लिए जा रही है , नवगछिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां ट्रक से भारी मात्रा में स्पीड की बरामदगी हुई है। 

नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते बताया 10720 लीटर स्प्रिट बरामद हुई हैं। शराब बनाने वाली सामग्री की तस्करी कर रहे मोतिहारी के लड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है , इस दौरान ट्रक का खलासी भागने में सफल रहा है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । छापेमारी टीम में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार एएसआई कृष्णकांत यादव , एससी एसटी थाना नवगछिया के शंभू राम , सिपाही सुमंत कुमार , होमगार्ड जवान देव नारायण यादव ,सिकंदर शाह , अजय कुमार मौजूद थें।


Read More»

thumbnail

समर सिंह का धांसू वीडियो सांग "कमरिया तुरेले राजा जी" को मिला 1 मिलियन का प्यार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह का धांसू वीडियो सांग "कमरिया तुरेले राजा जी" को मिला 1 मिलियन का प्यार .....



भोजपुरी इंडस्ट्री में मिलियन क्लब के किंग देसी स्टार समर सिंह के बहुत से गाने "कमरिया" पर ब्लॉकबस्टर हिट हुए हैं। "नमरिया कमरिया में खोस देब" या

"ककरी भईल बा कमरिया लपक के" हो या इसका सेकंड पार्ट हो, समर सिंह के सभी गाने सुपर डुपर हिट रहे हैं। देसी स्टार समर सिंह अब कमरिया के ऊपर एक और गाना लेकर आए हैं जिसका नाम है "कमरिया तुरेले राजा जी।" यह गाना समर सिंह ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही हंगामा मचा रहा है। यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना इतना वायरल हुआ है कि कुछ ही घंटों में 1 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिया यह समर सिंह के जादू का ही असर है।


समर सिंह के इस धांसू गीत का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर जबसे आया है उनके फैन्स इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस गाने में समर सिंह और उनकी हीरोइन बेहद रोमांटिक मूड में डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो सांग में समर सिंह के अपोज़िट एक नई सनसनी रानी को लांच किया गया है जो बेहद खूबसूरत और ग्लैमर से भरपूर हैं। गाने में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है इनकी केमिस्ट्री देखने लायक है। 


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=HYTBnL3L-Z8&feature=youtu.be


इस गाने को बेहद खूबसूरती से लिखा गया है। इसमें समर सिंह कहते हैं "गईल रहलु ए जान ससुराल हो, कईसे करत रहे पियवा प्यार हो, अरे हमके बतावा समाचार ताजा ताजा जी, तब हीरोइन गाती हैं "जइसे टुटेला आम के लकड़िया, वइसे कमरिया तुरेले राजा जी।" गाना काफी भव्य ढंग से बहुत सारे डांसर्स के साथ शूट किया गया है।

आपको बता दें कि इस भोजपुरी गाने को समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है और गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं। मधुर संगीत दिया है रौशन सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर पवन पाल, मैनेजर अफजल शाह, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव हैं जबकि परिकल्पना मनोज लाल यादव की है।

इस गाने के वीडियो में अदाकारा रानी अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना रही है। लोगों को इस भोजपुरी गाने के वीडियो से प्यार हो गया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

गुंजन सिंह का बोलबम गीत "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा" को सुन रहे हैं लाखों लोग .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुंजन सिंह का बोलबम गीत "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा" को सुन रहे हैं लाखों लोग .....




भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ बोलबम गीत "भांग पीके सइयां डोले" काफी लोकप्रिय हुआ है। वहीं अब गुंजन सिंह एक और बोलबम गीत "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा" लेकर आए हैं। गुंजन सिंह का यह बोलबम गीत गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल गए हैं। गुंजन सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गीत का लिंक शेयर करते हुए लिखा है "ये हमारा बोलबम गाना है "दुल्हा चाही ट्रक ड्राईवरवा ऐ बाबा "। आप लोग सुनिये, हर हर महादेव।" इस गीत में गुंजन सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की सुरीली आवाज है जो दर्शकों को खूब भा रही है।


लिंक

https://youtu.be/3iNvL1WmRE8


गुंजन सिंह का यह 2021 का बोलबम गीत इस कारण से खास है क्योंकि उन्होंने इसे एक भिन्न शैली में गाया है। अभी इसका केवल ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही वीडियो भी रिलीज किया जाएगा।

गाने में भोजपुरी लोकगीत की सुगन्ध महसूस की जा रही है और सुनने में यह बहुत ही भक्तिमय गीत प्रतीत हो रहा है। गुंजन सिंह के इस बोलबम गीत को अमन अलबेला ने लिखा है जिसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है। गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस बोलबम गीत को आप एकबार सुनें, बाबा भोलेनाथ की भक्ति में खो जाएंगे।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

समर सिंह के सांग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" पर 1 लाख इंस्टाग्राम रील बन गई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह के सांग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" पर 1 लाख इंस्टाग्राम रील बन गई .....






देसी स्टार समर सिंह के सांग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" को दर्शकों ने हाथो हाथ लिया है। इस वीडियो सांग को 20 मिलियन से अधिक लोगों का प्यार मिल चुका है और यह गाना इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंडिंग सांग भी साबित हो रहा है। इस ब्लॉकबस्टर गाने पर 100k अर्थात एक लाख से अधिक इंस्टाग्राम रील बन गई है। समर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है "आप सभी का दिल से धन्यवाद। आप का प्यार बरस रहा है। यह गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिये।" 

वास्तव में समर सिंह का जादू यूट्यूब पर जोर शोर से चल रहा है। उनके गाने मिलियन्स पे मिलियंस व्यूज पाते जा रहे हैं। समर सिंह का भोजपुरी गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को समर सिंह और स्टार गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। 

इस भव्य वीडियो सांग में समर सिंह के साथ फ़िल्म अदाकारा अकांक्षा दूबे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैँ और गाने में दोनो की धांसू केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।


लिंक

https://youtu.be/SXX_Y7v89Mk


समर सिंह के इस गाने के गीतकार इमरान भाई और संगीतकार आशीष वर्मा हैं। इसके निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। इसमें समर सिंह और अकांक्षा दूबे का बवाल डांस है जिसे गोल्डी बॉबी ने कोरियोग्राफ किया है। इस जानदार वीडियो के डीओपी संतोष यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। यह सांग समर सिंह का धमाका सांग सिद्ध हुआ है। मनोरजंन का भरपूर खज़ाना लिए हुए समर सिंह का यह सांग स्पेशल गीत है जिसमे उनका लुक, स्टाइल कमाल का है। अकांक्षा दूबे इस वीडियो में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। इस गाने में समर सिंह और अकांक्षा दूबे का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है। इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग सांग बनना और लाखों रील्स वीडियो का बन जाना अपने आप मे एक बड़ा रिकॉर्ड है। समर सिंह, आकांक्षा दूबे की जोड़ी ने यह कमाल कर दिखाया है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

सुपरस्टार रितेश पांडे का दर्द भरा नया सांग "दिल के दरदिया" वेव म्यूज़िक से हुआ रिलीज, लवर्स कर रहे हैं लाइक .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपरस्टार रितेश पांडे का दर्द भरा नया सांग "दिल के दरदिया" वेव म्यूज़िक से हुआ रिलीज, लवर्स कर रहे हैं लाइक .....




भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ऐसे ट्रेंडिंग सिंगर हैं जिनके गाने रिकार्ड्स क्रिएट करते जा रहे हैं। आजकल उनकी चर्चा उनके बम्पर सांग "लवंडिया लंदन से लाएँगे" की वजह से हो रही है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ यह वीडियो सांग यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है, जिसका शानदार जश्न वारणसी के ताज गंगा होटल में मनाया गया। वहीं उनके मुख्य अभिनय से सजी फ़िल्म सरफरोश का ट्रेलर भी रिलीज होते ही फैन्स को खूब भा रहा है। अब इसी बीच 'हैलो कौन' फेम सिंगर रितेश पांडे का लेटेस्ट दर्द भरा सांग "दिल के दरदिया" वेव म्यूज़िक से रिलीज हो गया है। गाने को कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं।

सोशल मीडिया पर जब से रितेश पांडे के इस सैड सांग का पोस्टर शेयर किया गया है, उनके फैन्स इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही इसे हाथों हाथ उठा लिया गया है। एक फैन ने कमेंट किया है "ऐसे ही साफ सुथरा गाते रहिये और लोगो के दिलो के राजा बन के रहिये।"

आपको बता दें कि फिलहाल इस गाने का केवल ऑडियो आउट किया गया है लेकिन जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज होगा। 


लिंक

https://youtu.be/miJWjqDLwJs


यह लवर स्पेशल सांग यूथ प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। जब रितेश पांडे प्रेमिका से कहीं और शादी करने की शिकायत करते हैं तो लड़की कहती है "बदन में लग रही है हल्दी मगर दिल का दर्द बढ़ रहा है। मेरी मर्जी से शादी नहीं हो रही है।" गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है।

टूटे दिलों की कहानी बयां करते गाने को रितेश पांडे और रोली राय ने गाया है। इसके दिल को छू लेने वाले गीत लिखे है सोनू सुधाकर ने जबकि संगीत दिया है अभिराम पांडेय ने। अरेंजर बादल खान हैं।

दिल के दर्द को रितेश पांडे ने इस गाने में पेश किया है जो लोगों से तुरन्त कनेक्ट होने की खूबियां रखता है।

गौरतलब है कि भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के गाने आजकल इंडिया से लेकर लंदन तक गर्दा उड़ाए हुए है। उनका गाना "लवंडिया लंदन से लाएँगे" आजकल यूपी बिहार की हर पार्टी और हर प्रोग्राम में बजाया जा रहा है। वहीं उनका गाना पुरबी बयरिया लगातार 25 दिनों तक ट्रेंडिंग में रह चुका है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू का ताज़ा धमाकेदार म्यूजिक वीडियो "राजा अभी बचना बानी" मचा रहा बवाल, हीरोइन महिमा का बोल्ड अंदाज .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू का ताज़ा धमाकेदार म्यूजिक वीडियो "राजा अभी बचना बानी" मचा रहा बवाल, हीरोइन महिमा का बोल्ड अंदाज .....



अरविन्द अकेला कल्लू भोजपुरी एंटरटेनमेंट जगत के एक ऐसे सिंगर एक्टर हैं जिन्हें सुपर हिट की गारंटी माना जाता है। चाहे फ़िल्म हो या वीडियो सांग हो, वो अपने फैन्स की उम्मीदों पे हंड्रेड पर्सेंट उतरते हैं। उनके गाने रिलीज होकर यूटयूब पर हंगामा मचाते रहते हैं। फेसबुक पर उनके 3 मिलियन फालोवर्स हैं। अरविन्द अकेला कल्लू का एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो "राजा अभी बचना बानी" रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। अरविन्द अकेला कल्लू का यह नया सूपर हिट सांग यूटयूब पर तहलका मचा रहा है और इसने कुछ ही घँटे में काफी व्यूज़ पा लिया है। म्यूज़िक वाइड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुए अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग में उनका लुक काफी डिफ्रेंट है और ऎक्ट्रेस महिमा के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल लग रही है। इस लोकगीत को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। भव्य ढंग से फिल्माए गए सांग को लोग काफी देख रहे हैं।


लिंक

https://m.youtube.com/watch?v=sSJ2OtG0_IQ&feature=youtu.be


अरविन्द अकेला कल्लू ने इस गाने का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है "मेरा बहुत ही जबरदस्त वीडियो सांग राजा अभी बचना बानी म्यूज़िक वाइड द्वारा रिलीज हो गया है। आप अपना प्यार जरूर दें। इसे एक बार अवश्य देखें, आपको मजा आएगा।"

वाकई यह एन्जॉय करने वाला मस्ती और डांस से भरा वीडियो है। 

अरविन्द अकेला कल्लू ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा का है। 

इस मस्ती भरे सांग को भव्य ढंग से शूट किया गया है, जिसकी वजह से पब्लिक इस गाने को खूब लाइक कर रही है। इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू ने फैन्स का दिल जीत लिया है। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ गाने में काम करने वाली ऎक्ट्रेस महिमा के साथ उनकी केमिस्ट्री गजब लग रही है। 

वीडियो सांग के निर्देशक पंकज सोनी, एडिटर शुभम बाबू हैं। प्रोड्यूसर नीरज सिंह, डीओपी पिन्टू है। परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। कोरिओग्राफर सिंटू मेहता हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के बैंक कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक लोन उपलब्ध करवाए -सोनाक्षी तोमर




सिरमौर जिला में बैंक कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक लोन उपलब्ध करवाए और सभी बैंक जिला ऋण योजना के अतंर्गत हर क्षेत्र में ऋण आबंटन के अपने लक्ष्य को पूरा कर और विभागों द्वारा बैंकों को लोन स्वीकृति दिए गए मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पास करना सुनिश्चत करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकों के अधिकारियों को दिए।

  अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर वार्षिक ऋण योजना पत्रिका का विमोचन करते हुए बताया कि इस वर्ष 2660 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है जोकि गत वर्ष 2350 करोड़ रुपए था। वार्षिक ऋण योजना 2021-22 में कृषि क्षेत्र के लिए 797.77 करोड़ रुपये, सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्योगों के लिए 853.12 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 349.11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 660 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

      अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंकों से आग्रह किया है कि वह अपने वार्षिक ऋण लक्ष्य हर हालत में प्राप्त करें एवं गरीब लोगों के कल्याण के लिए लागू कि गई सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उधयोगों के लिए कोविड 19 महामारी के कारण लागू की गई सहायता योजना का इन उद्योगों को भरपूर लाभ पहुंचाया जा सके।

        इस अवसर पर यूको बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक सिरमौर राजीव अरोड़ा ने बैंको से आग्रह किया कि वो वार्षिक ऋण योजना 2021-22 में दिए गए लक्ष्यों कि प्राप्ति के लिए अभी से कार्य आरम्भ कर दें ताकि इन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक पिछले वर्ष में वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में दिये गए लक्ष्यों का 105 प्रतिशत प्राप्त किया गया है तथा इस वर्ष भी बैंकों से शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की आशा है।

     इस मौके पर निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रिशिक्षण संस्थान राकेश वर्मा ने बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रिशिक्षण संस्थान से संबंधित पिछले तिमाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

  इस अवसर पर एलडीओ आरबीआई भरत आनंद ने ऑनलाइन माध्यम से जिला के सभी बैंक अधिकारियों को अपना संदेश दिया।

          इस अवसर पर यूको बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक सिरमौर राजीव अरोड़ा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक गौरव शर्मा सहित  सभी बैंको के जिला संयोजक तथा सरकारी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


 जिला सिरमौर के सभी धार्मिक स्थल कल से मानक संचालन प्रक्रिया के साथ केवल दर्शनों के लिए खोल दिए जाएगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर आर0के0 गौतम ने दी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु दर्शन के दौरान मास्क व सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें। दर्शन के दौरान मूर्तियों व मंदिर की घंटियों को छूने की अनुमति नहीं होगी और न ही मन्दिर परिसर में प्रसाद व आचमन वितरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आदेशानुसार सभी धार्मिक स्थलों के अंदर हवन, भजन, विवाह और मुन्डन संस्कार की अनुमति नहीं होगी और न ही मन्दिर परिसर में बनी सरायों में श्रद्धालुओं को ठहरने की अनुमति होगी।

इसके अतिरिक्त 1 जुलाई से प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अन्तर्राज्यीय परिवहन सेवा भी आरम्भ होगी जिसके लिए सवारियों को भी मानक संचालन प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखना होगा।

उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से जिला के सभी सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ कार्य करेगें जिसके लिए सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करना होगा। इसके अतिरिक्त, कल से जिला के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की दर 8.4 प्रतिशत है और फिलहाल कोरोना के 72 एक्टिव केस हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है इसलिए कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाना अनिवार्य है ताकि कोविड वायरस संक्रमण से बचा जा सके।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 समर सिंह के वीडियो सांग “भउजी तोहरे भरोसे” हुआ 10 मिलियन पार


करोड़ो दिलों पर बादशाहत कर रहे भोजपुरी के देसीस्टार समर सिंह का जलवा आजकल यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वेव म्यूज़िक से रिलीज हुआ उनका धमाकेदार धोबी गीत “भउजी तोहरे भरोसे” 10 मिलियन से अधिक व्यूज पा चुका है। समर सिंह और कविता यादव द्वारा गाए गए इस सुपर हिट विडियो सांग को अब तक एक करोड़ लोगों ने देखा और पसंद क़िया है। समर सिंह के इस लोकगीत ने यूटयूब पर भुंचाल ला दिया है। समर सिंह के इस धोबी गीत “भउजी तोहरे भरोसे” के खूबसूरत शब्दों को लिखा है आलोक यादव ने जबकि इस की प्यारी सी धुन बनाई है एडीआर आनंद, आलोक, मनोज ने। गाने के विडियो डायरेक्टर संदीप राज है। इस के डीओपी संतोष यादव और एडिटर पप्पू वर्मा हैं जबकि कैमरा मैन बृजेश यादव है।

Link- https://youtu.be/kWXEZNYs7R8


इस वीडियो में समर सिंह का लुक और डांस बड़ा आकर्षक है। उन्होंने इस गीत में अपनी आवाज़ और अपनी अदायगी का एक अलग ही रंग दिखाया है और लोग इसीलिए इस के वीडियो को खूब देख रहे हैं। समर सिंह ने इस गीत को 10 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिलने पर अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए दिल से धन्यवाद दिया है और उन्होंने ऐसे ही सपोर्ट व प्यार बनाए रखने की अपील की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


समर सिंह ने बनाया बिगेस्ट रिकॉर्ड, महज 3 दिनों में 50 गाने किए कम्प्लीट





देसी स्टार समर सिंह अपने कारनामों से रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड क्रिएट करते रहते हैं। उनका नया रिकॉर्ड आप सुनकर दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। आप सोचिए कि 3 दिनों में कितने गाने कम्प्लीट किए जा सकते हैं, लेकिन आपकी कल्पना से परे समर सिंह ने महज तीन दिनों में दस बीस नहीं बल्कि पूरे 50 गाने कम्प्लीट कर लिए हैं। यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड की हैसियत रखता है, इसे कहते हैं काम का जुनून जो समर सिंह ने कर दिखाया है।

समर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिकॉर्डिंग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है "50 सांग कम्प्लीट हुए मात्र 3 दिनों के अंदर।" उन्होंने यादव राज, कुंदन प्रीत, रौशन सिंह, हैप्पी सिंह, बी4 स्टूडियो पटना को टैग किया है। उन्होंने आगे लिखा है "आप अपना प्यार व आशीर्वाद बनाए रखें। लव यू एवरीवन।"

समर सिंह के फैन्स और दर्शक उन्हें इस रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है "दिल से पुरी टीम को बधाई, भैया आप ही का गाना मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है।"

आपको बता दें कि समर सिंह का तहलका यूट्यूब पर लगातार जारी है और उनके गाने मिलियन में व्यूज हासिल कर रहे हैं। समर सिंह, आकांक्षा दूबे का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज धमाकेदार वीडियो सांग ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ ने इतिहास रचते हुए 56 मिलियन व्यूज का आंकड़ा यूट्यूब पर पार कर लिया है। यह भी अपने आप मे एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। समर सिंह ने फैन्स का आभार जताते हुए कहा है "दिल से धन्यवाद आप सभी लोगो का। रोज 1 मिलियन व्यूज बढ़ता ही जा रहा है, यही तो प्यार है ना।"

संवाददाता- shahid आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर फ़िल्म "सरफ़रोश" का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल यादव के साथ दिखी बेहतरीन जुगलबंदी




मेरे दिल के बहुत ही क़रीब फ़िल्म है "सरफरोश", जल्द होगा ट्रेलर आउट; रितेश पांडे


आक्रामक तेवर में दुश्मनों से बदला लेने के लिए तैयार हैं रितेश पांडे, सरफरोश का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज




भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रितेश पांडे जहां एक तरफ अपने बवाल सांग "पुरबी बयरीया" की वजह से चर्चा में हैं क्योंकि भोजपुरी के इतिहास में सबसे ज्यादा दिन तक ट्रेंडिंग में रहने वाला यह गाना बन गया है। लगातार 25वें दिन तक रितेश पांडे का यह गाना ट्रेंडिग में रहा है। इसी बीच सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'सरफ़रोश' का ऑफिसियल ट्रेलर लांच किया गया है जिसमे रितेश पांडे का फौजी रूप और उनका एक्शन देखकर उनके फैन्स और दर्शक बेहद रोमांचित हो रहे हैं। रितेश पांडे के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'सरफ़रोश' का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में रितेश पांडे के साथ प्रवेश लाल यादव की जुगलबंदी नजर आ रही है। आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'सरफ़रोश' सुभा सिंह द्वारा निर्मित और मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित है।


लिंक

https://youtu.be/ijEvQg4v0AY


रितेश पांडे सरफरोश को अपने दिल के बहुत ही क़रीब फ़िल्म मानते है। 

उनके फैन्स इस ट्रेलर को देखकर क्रेजी हुए जा रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है "ऐसी भोजपुरी फिल्म लाने के लिए हमें आप पर बहुत गर्व है।"

वाकई रितेश पांडे हमेशा अश्लीलता के खिलाफ रहे हैं और वह ऐसे माहौल में एक देश भक्ति वाली फिल्म लेकर आ रहे है। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर ऐक्टर रितेश पांडे अपनी गायकी के लिए भी मशहूर हैं। वह अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'सरफरोश' के ट्रेलर में बेहद प्रभावी दिख रहे है। रितेश पांडे जानदार फौजी के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वह आक्रामक अंदाज में दुश्मनों से बदला ले रहे हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में रितेश पांडे और प्रवेश लाल यादव फौजी के रूप में जम रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी के रियल लोकेशन्स पे की गई है. 

फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, स्टोरी स्कीनप्ले लेखक मंजुल ठाकुर, अरविंद तिवारी, संवाद लेखक अरबिंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पांडे, प्रवेश लाल यादव , अंशुमान सिंह,यामिनी सिंह , दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कुंदन प्रीत है। डीओपी महेश वेंकट, एडिटर विकाश पवार, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ और कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी हैं।

इस फिल्म में रितेश पांडे बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक खास तोहफा है।

संवाददाता- शाहिद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 :सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के टिम्बी-मिल्लाह मार्ग पर कोटी उतरऊं लिंक रोड़ के समीप  बारात से वापिस लौट रही  बोलेरो केम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 10 लोगो की मौत हो गई है गाड़ी में सवार 12 व्यक्तियों मे इंदर सिंह (45), अनिल(40), प्रवेश (20), यश(9), कुलदीप(20), प्रवेश कुमार(18), सुरेश (15), नीरज (15), बंटी (15) की मौका पर मौत हो गई है, गम्भीर घायल व्यक्तियों में अक्षय (21), निखिल कुमार (15), कमना राम (50) तीनो को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।जिनमे एक कि मृत्यु हो गई है जानकारी के अनुसार  ग्रामं पंचायत शिल्ला के गांव चढ़ेऊ से ग्रामं पंचायत बकरास के गांव भाटयूडी दुल्हन लेने बारात पहुँची थी, वापसी में बोलेरो केम्परगाड़ी नम्बर एच17 सी- 4137 अचानक ब्रेकफेल हो गई और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाड़ी लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दुर्घटना में सभी मृतक चढ़ेऊ गांव के बताए जा रहे है दर्दनाक दुर्घटना ने समूचे क्षेत्र को एक बार झंझोड़कर रख दिया है समूचे गिरिपार में शोक का माहौल है खुशियां पलभर में दुखो का पहाड़ लेकर आई है एक घायल की मृत्यु  होने से खूनी सड़क ने एक साथ 10 चिराग बुझ गए है उलेखनीय है कि टीम्बी-मिल्ला मार्ग पर यह पहला हादसा नही है बल्कि इससे पहले सड़क दुर्घटनाएं दर्जनों जिंदगियां लील चुकी है सड़क के तीखे मोड़ लोगो की जिंदगियों पर भारी पड़ रहे है। शिलाई विधानसभा विधायक हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस मण्डल शिलाई के अध्यक्ष सीताराम शर्मा एसडीएम शिलाई राकेश सिंघा, डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर सिंह में मौका का निरीक्षण किया है तथा दुर्घटना में मृतक होने व्यक्तियों के परिजनों को संतवनाएँ देखर विश्वास दिलाया है कि दुःख की घड़ी में वह परिजनों के साथ खड़े है, शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार फोरी राहत दी गई है डीएसपी पावटा साहिब वीरबहादुर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका नप चेयरमैन के सूरत बदलते ही अब शहर की सीरत भी शीघ्र बदलेगी 


           बाँका।  बाँका नगर परिषद का क्षेत्र बार - बार जरूर बढ़ रहा था, लेकिन कुछ नाला- नाली, या गली-मोहल्ले के जर्जर सड़कों को छोड़कर यथास्थिति लगभग वैसी ही बनी हुई है। कई स्थानों पर सड़कों पर नाली का पानी आ जाना, सड़कों पर या मुहल्ले में कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। जबकि नगर पंचायत से अब बाँका नगर परिषद बन गया है, वार्डो की संख्या भी 16 से बढ़कर अब 26 हो गया है। लेकिन शहर के सूरत को सुधारने वाले वार्ड पार्षद, इसमें कार्य कर रहे एन जी ओ या इसके अधिकारियों ने लगभग अपना ही सूरत सुधारने का काम किया है। 

            लेकिन अब शहर का सूरत बदलेगा, वो भी बाँका नगर परिषद के नए चेयरमैन संतोष कुमार सिंह के अथक प्रयासों से। चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि वे पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बाँका नगर परिषद क्षेत्र के स्थिति की लिखित जानकारी दी और मौखिक रूप से बताया।  बिचार विमर्श के बाद उन्होंने डी पी आर राज्य मुख्यालय भेजने को कहा। यहाँ से नगर परिषद द्वारा योजना बनाकर उस पर खर्च आने वाली 60 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि की मांग करते हुए राज्य मुख्यालय को भेजा गया था और इसकी लगभग स्वीकृति मिल चुकी है। 

           चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि बाँका नगर परिषद क्षेत्र में प्रारंभ होने वाले कार्यो में गति प्रदान की जाए। श्री सिंह ने बताया कि आज ही बुडको की टीम निरीक्षण के लिए बाँका आने वाली थी लेकिन किसी कारणवश टीम आज नहीं आ सकी। इन्होंने बताया कि 60 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि से शहर में पानी निकासी के लिए 54.164 किमी पक्के नाले का निर्माण कर ह्यूम पाइप का सहारा लेकर बाँका शहर को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। 

       इन्होंने कहा कि शहर में शीघ्र ही स्टाॅरम वाटर ड्रेन सिस्टम का जाल बिछा कर शहर की 50 हजार से भी अधिक की आबादी को आए दिन हो रहे जल भराव की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इन्होंने कहा कि इसके लिए आत्मनिर्भर बिहार द्वारा सात निश्चय-2 के तहत स्टाॅरम वाटर ड्रेन के लिए पूर्व के बने 8 किमी नाले को तोड़ा भी जाएगा ताकि नये ड्रेनेज के निर्माण में परेशानी नहीं आवे और पानी के सही निकासी के लिए नाला एक चैनल का स्वरूप ले सके। हालांकि इसके लिए 25 स्थानों पर ह्यूम पाइप का भी सहारा लेना पड़ेगा।इसमें नगर परिषद क्षेत्र के आजाद चौक, डी एम आवास स्थित चौक, विजयनगर चौक, शिवाजी चौक, शास्त्री चौक आदि शामिल हैं। 

इन्होंने कहा कि शहर में बने नाला के पानी निकासी के लिए पूर्व भाग में डोकानियाँ मार्केट, अलीगंज, करहरिया मुहल्ले का पूर्व भाग, पुरानी बस स्टैंड, भयहरण स्थान, बिजली विभाग काॅलोनी आदि की पानी चांदन नदी में गिराया जाएगा और आर एम के स्कूल, नया टोला, कचहरी,बाबुटोला मुहल्ले का आधा हिस्सा आदि आजाद चौक स्थित जमुआ जोर में गिराया जाएगा जबकि जगतपुर, विजयनगर, बाबुटोला मुहल्ले का पश्चिमी हिस्सा,ओढ़णी नदी में गिराया जाएगा।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top