thumbnail

बनारस में नई ब्रांच ऑफिस ओपेन किया जीतू भोजपुरिया और राज गाजीपुरी ने, देंगे नये प्रतिभाशाली गायक-गायिकाओं को मौका ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बनारस में नई ब्रांच ऑफिस ओपेन किया जीतू भोजपुरिया और राज गाजीपुरी ने, देंगे नये प्रतिभाशाली गायक-गायिकाओं को मौका




भोजपुरी म्यूजिकल अल्बम के वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया और  बहुत सारे हिट गानों के संगीतकार राज गाजीपुरी ने मिलकर बनारस में अपनी नई ऑफिस एवं रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओपनिंग किया है। जहां से फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो का गीत संगीत तैयार किया जाएगा। साथ ही भव्य पैमाने पर रिच लोकेशन पर गानों के वीडियो की मेकिंग भी की जायेगी। इस ऑफिस और रिकॉर्डिंग स्टूडियो से नये प्रतिभाशाली गायक-गायिकाओं को मौका भी दिया जाएगा। ओपेनिंग के अवसर पर ही कई डम्मी सिंगर्स की रिकॉर्डिंग भी कई। बनारस में स्थित इस  रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गानों की हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग की जाएगी।


गौरतलब है कि मुम्बई में पहले से ही राज गाजीपुरी का स्टूडियो है और अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी अपना रिकॉर्डिंग स्टुडियो खोल लिया है। यहाँ नए नए सिंगर्स को गायकी का मौका दिया जाएगा। सिंगर्स के लिए अच्छे गीत लिखे जाएंगे और राज गाजीपुरी द्वारा बेहतर संगीत तैयार किया जाएगा। इन गानों को बड़े पैमाने पर रिच लोकेशन पर बड़ी भव्यता के साथ वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया शूट करेंगे, जिससे शानदार वीडियो तैयार होगा। उभरते हुए चॉकलेटी स्टार ऎक्टर सिंगर विनीत तिवारी, उपेन्द्र लाल यादव सहित कई सिंगर्स को वो प्रोमोट और सपोर्ट भी कर रहे हैं। ऑडियो वीडियो बनवाने के लिए अधिक जानकारी हेतु आप इन नंबर्स पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं :-  7236815315 / 8140317171

आपको बता  दें कि वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया ने बहुत सारे हिट गाने दिए हैं जैसे सुपरस्टार खेसारीलाल यादव  सेटिंग कराके जा, भतार मेरा, होली में धोखा दिया है, कबाड़ी वाला आशिक, मौगी खेले पबजी, पॉवर स्टार पवन सिंह का हिट गीत "छोटकी ननद री, भतारो प परेला' सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू का गीत "दुगो मर्डर होई रे", देसी स्टार समर सिंह का हिट गीत "लड़कइए में" मेरे बाबू खाना खाया कि नहीं। 

विदित हो कि संगीतकार राज गाजीपुरी ने खेसारी लाल यादव के बहुत सारे हिट गीतों का संगीत दिया है। नीलकमल के भी कई हिट गीतों का म्यूजिक इन्होंने दिया है। संगीतकार राज गाजीपुरी ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी के स्टार सिंगर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की लाजवाब अदायगी से सजा भोजपुरी गाना ‘तकदीर के मारल’  का म्यूजिक दिया है। इस गीत को काफी लोगों का प्यार मिला।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण


मुख्य बिन्दु- 


राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए। 


अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा विष्वविद्यालय स्थापित होने से इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल काॅलेजों का बेहतर ढंग से प्रबंधन हो सकेगा।


पटना, 02 जून 2021:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियंत्रण विश्वविद्यालय तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने के संबंध में प्रस्तावित विधेयक का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ‘द बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी एक्ट-2021’ तथा ‘पावर एंड फंक्शन ऑफ यूनिवर्सिटिज, जुरिडिक्शन एवं अन्य प्रॉविजन’ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ‘बिहार यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइसेंज’ तथा पावर एंड फंक्शन ऑफ यूनिवर्सिटिज, जुरिडिक्शन एवं अन्य प्रोविजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

प्रस्तुतीकरण के अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा विष्वविद्यालय स्थापित होने से इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल काॅलेजों का बेहतर ढंग से प्रबंधन हो सकेगा। साथ ही कॉलेजों में अध्यापन कार्य को बेहतर ढंग से नियंत्रित भी किया जा सकेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए। इससे छात्राओं की संख्या और बढ़ेगी। यह यूनिक चीज होगा। इससे छात्रायें उच्च और तकनीकी षिक्षा की ओर और ज्यादा पे्ररित होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं, कई मेडिकल काॅलेज भी खोले गये हैं। हमलोगों का उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बिहार के बच्चे एवं बच्चियों को बाहर नहीं जाना पड़े। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार,मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। 

’’’’’’


Read More»

thumbnail

लगातार दूसरे दिन भी सुपरस्टार रितेश पांडे का "पुरबी बयरीया" गाना 2 नम्बर पर कर रहा है ट्रेंड ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लगातार दूसरे दिन भी सुपरस्टार रितेश पांडे का "पुरबी बयरीया" गाना 2 नम्बर पर कर रहा है ट्रेंड 



भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे अब ट्रेंडिंग स्टार भी बन गए हैं। उनके कई गाने हाल ही में बैक टू बैक ट्रेंड हुए हैं। यूट्यूब पर सुनामी लेकर आने वाला उनके नया गाना "पुरबी बयरीया" का वीडियो लगातार दूसरे दिन भी #2 (2 नम्बर) पर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग कर रहा है। इस गीत को अब तक 25 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल गए हैं।

3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू रहा रितेश पांडे का यह सांग "पुरबी बयरीया" रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस भोजपुरी धोबी गीत का ऑडियो पहले ही आउट हो चुका है जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है। अब वीडियो को भी अपार सफलता मिल रही है। 


लिंक

https://youtu.be/xg-tyqLnPQU


रितेश पांडे के इस गाने की थीम बहुत प्यारी है। उनकी पत्नी उनसे शिकायत करती है कि मैं तो यहां आके फंस गई हूं। मुझे यहां बहुत काम करना पड़ रहा है मायके में बहुत आराम से रहती थी। वो गाते हुए कहती हैं "हम तो नईहर में रहते थे एसी मे, यहां देह जल रहा है खेती में" इसके जवाब में रितेश पांडे कहते हैं "मजा मिली न एसी कुलरिया में, रानी जो मजा बा पुरबी बयरिया में।"

गाना सुनने और देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। पति पत्नी के बीच नोक झोंक वाला ये प्यारा सा गीत है।

सांग में रितेश पांडे का लुंगी डांस गजब दिख रहा है। जी हां खेतों में फिल्माए गए इस वीडियो में रितेश पांडे लूंगी और गमछा के साथ गांव के शुद्ध किसान दिख रहे हैं, वहीं उनकी ऎक्ट्रेस भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। पीले रंग के लंहगा और रेड ब्लाउज़ में ऎक्ट्रेस का गजब डांस बवाल मचा रहा है। दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है। इस वीडियो में काफी डांसर्स भी हैं जिनकी वजह से यह गाना काफी भव्य फीलिंग दे रहा है।

पुरबी बयरीया सांग को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। डायरेक्टर रवि पंडित हैं। निर्माता राजीव पांडे हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।

संवाददाता- शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा मोबाइल वैन से लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक


सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के अतंर्गत आज जिला सिरमौर के उपमण्डल पच्छाद में जिला लोक सम्पर्क कार्यालय नाहन द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

इस प्रचार वाहन के माध्यम से सराहां बाजार व नैनाटिक्कर बाजार के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार करने और चार विशेष बातों का ध्यान रखनें बारे संदेश दिया गया जिसमें मूंह पर मास्क, दो गज की दूरी, हाथों को बार-बार साबुन से धोना  या सैनेटाइज करना और जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई।

इस दौरान लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कफर्यू को 7 जून प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है तथा इस दौरान सभी प्रकार की दुकानों को सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त सप्ताह अन्त के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे फल, सब्जी, दूध व डेयरी की दुकानें प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। कोरोना कफर्यू के दौरान दवाइयों की दुकानों को खोलने की समय सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। लोग खरीददारी करते समय नो मास्क नो सर्विस व सरकार द्वारा जारी एसओपी का आवश्यक रूप से पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण की इस चेन को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर किसी भी प्रकार की सहायता व जानकारी लेनें की सलाह भी दी।

                                                         

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के पांवटा साहिब अस्पताल में प्रत्येक गुरूवार को मेडिकल बोर्ड जनहित में देगा सेवाऐं-केके पराशर

नेत्र रोग, ईएनटी व बाल रोग विशेषज्ञ से सम्बन्धित दिव्यांग प्रमाण पत्र ही होगे जारी

 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब मे प्रत्येक गुरूवार को मेडिकल बोर्ड अपनी सेवाऐं देगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0के0 पराशर ने दी। उन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण मेडिकल कॉलेज नाहन को कोविड अस्पताल बनाया गया जिसके कारण मेडिकल कॉलेज में ओपीडी व मेडिकल बोर्ड की सेवाऐं निरस्त की गई तथा ऐसे में जिला के लोगो के  दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बन पा रहे थे।

उन्होने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए  प्रत्येक गुरूवार को पांवटा साहिब अस्पताल में मेडिकल बोर्ड उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि पांवटा साहिब अस्पताल में वर्तमान में केवल नेत्र रोग, ईएनटी व बाल रोग विशेषज्ञ ही उपलब्ध है जिसके कारण इनसे सम्बन्धित दिव्यांग प्रमाण पत्र ही जारी किए जाएंगे

Read More»

thumbnail

प्रवेशलाल यादव, काजल राघवानी, आदित्य ओझा "बंसी बिरजू" का गाना "चीज कईले बाड़ू पवित्र" रिलीज होते ही हुआ वायरल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रवेशलाल यादव, काजल राघवानी, आदित्य ओझा "बंसी बिरजू" का गाना "चीज कईले बाड़ू पवित्र" रिलीज होते ही हुआ वायरल



भोजपुरी सिनेमा के सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव, चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और सिनेस्टार आदित्य ओझा के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म "बंसी बिरजू" का वीडियो सांग "चीज कईले बाड़ू पवित्र" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ किया गया है। जोकि रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है। इस गाने को मोहन राठौड़ और अन्तरा सिंह प्रियंका ने गाया है। गाने के वीडियो में काजल राघवानी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं और उन्हें रास्ते पर चलते हुए प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा छेड़ते हुए मस्ती कर रहे हैं। यह गाना रोमांटिक मूड में मस्ती से भरपूर है। गाने का वीडियो काफी शानदार फिल्माया गया है।

Link - https://youtu.be/seqGTO5envQ



इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, लेखक संतोष मिश्रा और निर्देशक अजय एस झा हैं। इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा बेहद पसंद क़िया जा रहा है। यह फ़िल्म हंसी मजाक, गीत संगीत, ऐक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपुर है। ऐक्टर परवेश लाल यादव, काजल राघवानी और आदित्य ओझा की आगामी भोजपुरी फिल्म 'बंसी बिरजू' को संतोष मिश्रा ने लिखा है, जो जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक रहे हैं। 

आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी सिनेस्टार प्रवेशलाल यादव और आदित्य ओझा बड़े अच्छे दोस्त हैं और इस फिल्म में इनकी जोड़ी 'बंसी बिरजू' के रूप में पहली बार परदे पर हंगामा मचाने वाली हैं। फिल्म में उनकी गहरी दोस्ती और धमाल काफी रोमांचक होगा, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला होगा, क्योंकि इन दोनों के बीच एक गजब की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रही है। 'बंसी बिरजू' के बीच में काजल राघवानी की धमाकेदार एंट्री गजब इंटरटेनमेंट करने वाली है। 

वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बंसी बिरजू के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक अजय कुमार झा, लेखक संतोष मिश्रा, संगीतकार आशीष वर्मा और छायाकार डीके शर्मा हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रवेश लाल यादव, आदित्य ओझा, काजल राघवानी, चांदनी सिंह, सपना गिल, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, जे नीलम, अनूप अरोरा, गोपाल राय, रत्नेश बरनवाल, ब्रजेश त्रिपाठी, अमित शुक्ला, अंशुमान सिंह राजपूत, सुधा झा आदि हैं। फिल्म के गीतकार कुंदन प्रीत हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

समर सिंह, आकांक्षा दूबे का ब्लास्ट "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" हुआ 7 मिलियन पार, दर्शकों को कहा शुक्रिया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समर सिंह, आकांक्षा दूबे का ब्लास्ट "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" हुआ 7 मिलियन पार, दर्शकों को कहा शुक्रिया







देसी स्टार समर सिंह का धमाल यूट्यूब पर कायम है। उनके गाने मिलियन्स पे मिलियंस व्यूज हासिल करते जा रहे हैं। अपने ही सांग "'ककरी भईल बा कमरिया लपक के' की अपार सफलता के बाद जब वह इसका दूसरा भाग "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" लेकर आए तो दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया है। इस वीडियो सांग को 7 मिलियन से अधिक लोगों का प्यार मिल चुका है और यह अब भी खूब देखा जा रहा है। समर सिंह ने एक बार फिर बिल्कुल नए अंदाज में आकर धमाल मचा दिया है। 

समर सिंह का नया भोजपुरी गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। 

इस भव्य वीडियो सांग में समर सिंह के साथ फ़िल्म अदाकारा अकांक्षा दूबे नजर आ रही हैँ और गाने में दोनो की गजब की केमिस्ट्री दिख रही है। 


लिंक

https://youtu.be/SXX_Y7v89Mk


समर सिंह ने अपने फैन्स, भोजपुरिया दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त किया है और कहा है कि इस गाने को 70 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।

ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2 मिलियंस में व्यूज पा रहा है। ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिये।"

इस गाने के गीतकार इमरान भाई और संगीतकार आशीष वर्मा हैं। विनय पाण्डे सानू और वनराज एंटरटेनमेंट का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। इसके निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। इसमें समर सिंह और अकांक्षा दूबे का शानदार डांस है जिसे कोरियोग्राफ किया है गोल्डी बॉबी ने। इस जानदार वीडियो के डीओपी संतोष यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। यह सांग समर सिंह का धमाका सांग सिद्ध हुआ है। एंटरटेनमेंट का पूरा मसाला लिए हुए समर सिंह का यह सांग स्पेशल गीत है जिसमे उनका लुक, स्टाइल कमाल का है। अकांक्षा दूबे इस वीडियो में बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। उधर समर सिंह ने अपना देसी अवतार कायम रखा है। समर सिंह की खासियत यही है कि वह अपने अलग लुक, अपनी गायकी और अपनी अदायगी से फैन्स के दिलों को जीत लेते हैं। इस गाने में समर सिंह अपनी को-ऎक्ट्रेस अकांक्षा दूबे के साथ स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं और दोनों का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू और आयशा कश्यप ‘अप्सरा’ का फुल वीडियो सांग "मिज़ाज सनकावेलू" आउट होते ही हुआ वायरल, धमाल परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए दर्शक .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू और आयशा कश्यप ‘अप्सरा’ का फुल वीडियो सांग "मिज़ाज सनकावेलू" आउट होते ही हुआ वायरल, धमाल परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए दर्शक



सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के ब्लॉकबस्टर गाने ‘मिज़ाज सनकावेलू’ का वीडियो रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है. वीडियो ने आते ही डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. बॉलीवुड स्टाइल के इस शानदार म्यूजिक वीडियो में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ आयशा कश्यप ‘अप्सरा’ ने धमाल परफॉर्मेंस दी है. गाना देखते हुए एक सेकंड के लिए भी आपकी नजर नहीं हटेगी।

भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू का यह गाना खूब धूम मचा रहा है. अरविन्द अकेला कल्लू और पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी की बतौर सिंगर हिट जोड़ी एक बार फिर कमाल कर रही है. उनका यह ताज़ा गाना ‘मिज़ाज सनकावेलू यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है. कल्लू के फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


लिंक

https://youtu.be/ft3Gw2emo74



अरविन्द अकेला कल्लू और आयेशा कश्यप "अप्सरा" के धांसू म्यूज़िक वीडियो "मिज़ाज सनकावेलू" के टीज़र ने भी बवाल मचाया था और उनके फैन्स सांग का पूरा वीडियो रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। इस सांग में कल्लू और आयेशा कश्यप अप्सरा की केमिस्ट्री स्क्रीन पर बवाल मचा रही है। दोनों की रोमांटिक जोड़ी बहुत ग्लैमरस दिख रही है। आयेशा कश्यप वाकई इस गाने में अप्सरा दिख रही हैं। ये एक जबरदस्त गाना है जो गर्दा उड़ा रहा है। इस डांस नम्बर को अरविन्द अकेला कल्लू के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। यह गाना बॉलीवुड के किसी मेगा बजट सांग की तरह शूट किया गया है। बेहतरीन लोकेशन, बहुत से डांसर्स और हिला देने वाले डांस स्टेप्स। 

ग्लैमर के तड़के से भरपूर मिज़ाज सनकावेलू ने अरविन्द अकेला कल्लू के फैंस को दीवाना बना दिया है। वीडियो में उनकी और उनकी को-स्टार आयेशा कश्यप की कैमिस्ट्री लोगों को बेहद क्यूट लग रही है। इस गाने को अलग अंदाज में शूट कर पार्टी सॉन्ग का फील दिया गया है. 

रौशन सिंह इसके म्यूज़िक डायरेक्टर हैं और यादव राज ने गीत के लिरिक्स लिखे हैं।वीडियो डायरेक्टर विभांशु तिवारी हैं और डीओपी योगेश सिंह हैं. गाने को लकी विश्वकर्मा ने कोरियोग्राफ किया है. एडिटर रिषु सिंह, सनी सिन्हा, प्रोडक्शन मैंनेजर जय शंकर तिवारी हैं। परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो मुम्बई में हुआ है। गुड्डू जी पांडेय, हनुमान जी पाण्डेय, सुजीत मीडिया आरा का सपोर्ट है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। स्थानीय बाबुटोला स्थित अपने निवास स्थान पर एस एफ सी के ठेकेदार संजीव कुमार यादव उर्फ संजय यादव ने कल देर रात अपने बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत  रही कि गोली उनके जबड़े में लगी और वे फर्स पर गिर पड़े। परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें बाँका सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहाँ भी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। 

        पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक संजीव यादव एस एफ सी के ठेकेदार थे और पिछले कुछ महीनों से डोर स्टेप डिलीवरी का भी काम कर रहे थे। लेकिन इधर हाल के कुछ महीनों से वे डिप्रेशन में थे। डिप्रेशन के कारण ही उन्होंने आत्महत्या का भरसक प्रयास किया, लेकिन शहर में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। संजीव यादव मूल रूप से बाँका जिलान्तरगत शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेला गाँव के रहने वाले थे।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail

पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने मेडीकल किट भेपर मशीन और मास्क का वितरण किया दिल्ली मे ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने मेडीकल किट भेपर मशीन और मास्क का वितरण किया दिल्ली मे  


---------------------------------------------------

 दिल्ली 1 जून 2021 | नेता राणा सुजीत सिंह और दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने मिलकर अनिल चौधरी दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष की अध्य्क्षता में मेडीकल किट भेपर मशीन और मास्क का वितरण किया . देश भर में चल रहे लॉक डाउन में जरूरतमंदो को मदत को लेकर सुर्खियों में छाये कांग्रेस के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने बताया कि मैं  ज्यादा कुछ नही कर रहा हूँ बस जरूरत मंद लोगों की सेवा कर रहा हूं । जिन्होंने इतना प्यार दिया है उन सभी लोगों के साथ और ख़ास तौर पर पूर्वांचली समुदाय की सेवा करता आ रहा हूँ और हमेशा करता रहूँगा इसमें मुझे ख़ुशी मिलती है।

राणा सुजीत सिंह ने मेडिकल व्यवस्थाओं पर दुःख जताते हुए कहा की सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल असफल है ।

दिल्ली सरकार ने तो मोहल्ला क्लिनिक पर जितना पैसा लगाया ये बहुत बड़ा घोटाला है जो की दिल्ली के जनता की जेब का पैसा है एक भी क्लिनिक काम के नहीं और जनता आक्सिजन के बिना ज़िन्दगी हार रही है ये सबसे शर्म की बात है  ऐसी बहुत सारी विडंबना है जिसकी वजह से श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ये कदम उठाना पड़ा और इस महामारी से निजात भी कोंग्रेस ही दिलाएगी क्यूँकि जो देश 70 साल से चला रही है उन्ही को देश चलाना भी आता है ना की सिर्फ़ बात करनी आती है सिर्फ़ हर तरह की बात ।

पर सचाई आपलोगों के सामने है सिर्फ़ सरकार की ग़लतियों की वजह से हमने  7 साल गँवा दिया है और हमारा देश इससे 50 साल तो कम से कम पीछे चला गया है और ये हमारे लिए सबसे दुःख की बात है की हम आज अर्थव्यवस्था में बांग्लादेश जैसे छोटे से देश से भी पीछे हो गए हैं। 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सरैया थाना क्षेत्र के एक दो मंजिला इमारत में लगी आग अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने की कर रही कोशिश




मुजफ्फरपुर से मोहम्मद आरीफ अंसारी की रिपोर्ट




जिले में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला जहा अहले सुबह जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एक दो मंजिला इमारत में आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान की बात सामने आ रही है.जानकारी के अनुसार सरैया थाना क्षेत्र के मोती चौक पर एक दो मंजिला इमारत में सुबह सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई वही सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इस आगजनी में लाखों की संपत्ति के नुकसान की बात बताई जा रही है.वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए सरैया थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मोती चौक पर एक 2 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना हुई है सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है जहां अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है हालांकि अभी तक इस आगजनी से हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।


Read More»

thumbnail

रॉनी रोड्रिग्ज के काम की बदौलत ट्रैफिक पुलिस के लिए नई पुलिस चौकी का श्री आशीष शेलार ने उद्घाटन किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रॉनी



रोड्रिग्ज के काम की बदौलत ट्रैफिक पुलिस के लिए नई पुलिस चौकी का श्री आशीष शेलार ने उद्घाटन किया


मुंबई : श्री रोनी रोड्रिगेज ने श्री शेलार का माल्यार्पण कर स्वागत किया और श्री दत्तात्रय भार्गुडे को शुभकामनाएं दीं, जो उसी दिन सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति श्री भार्गुडे के लिए एक उपहार है, जो रोड्रिगेज के कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाएं चाहते हैं, क्योंकि वे दोनों अच्छी तरह से परिचित हैं। यातायात व पुलिस विभाग के कई लोग मौजूद थे। माननीय पार्षद स्वप्ना म्हात्रेही, श्री यशवी यादव आईपीएस, श्री प्रवीण पड़वाल आईपीएस, श्री. नंदकुमार ठाकुर आईपीएस, डीसीपी, मुख्यालय, श्री अभय धुरी एसीपी, इंटरमीडिएट ट्रैफिक श्री. दत्तात्रय भार्गुडे एसीपी, बांद्रा संभाग श्री. परमेश्वर गणमे सीआरपीआई बांद्रा यातायात विभाग उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद रोड, खार में पुलिस उप चौकी जर्जर हालत में थी फिर भी वहां के पुलिस कर्मी निडर होकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। लेकिन पेशेवर मि. रोनी रोड्रिग्ज जैसे सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्र की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए आगे आए हैं और मुझे रिकॉर्ड समय में ऐसा करने की खुशी है। मैं उन्हें और साथ ही खार पुलिस स्टेशन, एसीपी ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद देता हूं। मैं नागरिकों से आग्रह करता हूं कि नागरिकों के हित में हमेशा कानून-व्यवस्था बनाए रखें ताकि वे ट्रैफिक पुलिस से बहस या झगड़ा न करें। मैं जनता से सरकारी संपत्ति का स्वामित्व लेने और आगे आने और हर संभव मदद करने का आग्रह करता हूं। हमारे संरक्षकों को अनुकूल कार्य परिस्थितियों के साथ संरक्षित करने की आवश्यकता है, ”श्री आशीष शेलार ने कहा।

रोनी रोड्रिग्ज खार सब-स्टेशन के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण में मदद कर रहा है। मैं दूसरों से भी सरकारी सेवा में मदद के लिए आगे आने का आग्रह करता हूं। वे हमारे रक्षक हैं और हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना चाहिए। यह श्री रोड्रिगेज द्वारा स्थापित एक महान उदाहरण है। हमें एक सामाजिक बंधन के रूप में मदद के लिए आगे आना चाहिए, ”नगरसेवक स्वप्ना म्हात्रे ने कहा।

मिस्टर रॉनी रोड्रिग्ज हमेशा की तरह पूरे कार्यक्रम में लो प्रोफाइल रहे।

श्री रोनी रोड्रिगेज ने कहा: "मैंने शहर के सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक के रूप में ऐसा किया है और भविष्य में मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा। ..... छायाकार: रमाकांत मुंडे मुंबई. 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

जिला सिरमौर में  लोक कलाकारों ने कोरोना महामारी से बचने का दिया संदेश,

नाहन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने शहर के भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक


जिला सिरमौर के राजगढ़ में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों ने बाजार के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थानीय लोगों को कोरोना माहामारी से बचने के लिए नाट्क के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम व कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। जिसके तहत विभाग के कलाकार सुशील कुमार भृगु ने लम्बरदार व  राजपाल ठाकुर ने दादा का किरदार अदा कर लोगों का व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने,  बार-बार हाथ धोने की आदत डालने, साबुन और पानी से हाथ धोनें व अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करने, छींकते और खांसते समय अपनी नाक व मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकनें, उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में डालना लोगो से दो गज की दूरी बनाए रखनें, अपनी कोहने के अंदरूनी हिस्से में छींकने, तापमान को और श्वसन लक्षणों की नियमित जांच करने व  अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) तुरंत अस्पताल जाने और प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना के उचित नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने आज नाहन शहर के भीड़भाड़ वाले जगहों विशेषकर चौगान मैदान व कच्चा टैंक के समीप राजकीय उच्च पाठशाला के प्रागण में जहां सब्जी व फल की दुकानंे लगाई गई है, लॉउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को दो गज दूरी मास्क जरूरी, भीड़ भाड से बचने, बार बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने व बेवजह घरों से बाहर ना निकलने और कोरोना से सतर्क रहने का संदेश दिया।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top