बाँका। स्थानीय बाबुटोला स्थित अपने निवास स्थान पर एस एफ सी के ठेकेदार संजीव कुमार यादव उर्फ संजय यादव ने कल देर रात अपने बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि गोली उनके जबड़े में लगी और वे फर्स पर गिर पड़े। परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें बाँका सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहाँ भी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक संजीव यादव एस एफ सी के ठेकेदार थे और पिछले कुछ महीनों से डोर स्टेप डिलीवरी का भी काम कर रहे थे। लेकिन इधर हाल के कुछ महीनों से वे डिप्रेशन में थे। डिप्रेशन के कारण ही उन्होंने आत्महत्या का भरसक प्रयास किया, लेकिन शहर में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। संजीव यादव मूल रूप से बाँका जिलान्तरगत शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेला गाँव के रहने वाले थे। * के पी चौहान, बाँका।


0 comments: