thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *कानपुर देहात। आज दिनांक 21-2-2021को समाजवादी पार्टी के अकबरपुर क्षेत्र में स्थानीय नेता रनिया विधानसभा पूर्व प्रभारी श्री महेश शुक्ला जी के द्वारा गांव गांव जाकर कई कार्यक्रमों में उपस्थित होकर गांव के लोगों के हाल-चाल लिए एवम ग्राम बाढ़ापुर मैं भूरा द्विवेदी पुत्र की पत्नी के कैंसर से मृत्यु होने पर गांव पहुंचकर परिवार जनों से मिलकर स्तवना दी। समाजवादी पार्टी के नेता श्री महेश शुक्ला ने शोकाकुल परिवार की हिम्मत को बढ़ाते हुए कहा कि मृतक के परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे वहां पर मौजूद गांव के अन्य जनमानस से हाल-चाल लिया मौके पर मौजूद मुख्य रूप से उपस्थित समाजवादी नेता अशोक शुक्ला, वरिष्ठ नेता गणेश शंकर त्रिवेदी, कृष्ण मुरारी त्रिवेदी, सुधीर तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, राजू मिश्रा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।*


*महेश शुक्ला पूर्व प्रभारी रनिया विधानसभा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी*


Read More»

thumbnail

यश कुमार - निधि झा एक और धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

यश कुमार - निधि झा एक और धमाकेदार रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ हुआ रिलीज...

 


*फैन्स धड़ाधड़ कर रहे हैं शेयर*  



मेरे बाबू ने खाना खाया की अपार सफलता के बाद सुपर स्टार यश कुमार और भोजपुरी क्रश निधि झा की जोड़ी एक और रैप सॉंग ‘बंदी में दम है’ से धमाल मचा रहे हैं. सॉंग ‘बंदी में दम है’ आज यश कुमार एंटरटेनमेंट से रिलीज हो चुका है. इस गाने में एक बार फिर से दोनों की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. इस सॉंग में निधि झा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं और स्वैग भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है.   


लिंक : https://youtu.be/Iszsb_tQYa4


यश और निधि का यह न्यू ब्रांड रैप सॉंग रिलीज के बाद से वायरल होने लगा है. इसको लेकर यश कुमार ने कहा कि ‘बंदी में दम है’ एक शानदार रैप सॉंग है, जो कहीं न कहीं महिला सशक्तिकरण की सोच से भी मेल खाती है. आज लड़कियां किसी से कम नहीं, यह रैप उस बात की भी अभिव्यक्ति है. इसमें निधि और हमने अपना बेस्ट दिया है. उम्मीद है यह गाना भी चार्ट बस्टर होगा.


आपको बता दें कि यश और निधि ने न सिर्फ ‘बंदी में दम है’ स्क्रीन शेयर करने के साथ – साथ इस रैप सॉंग को गाया भी है. म्यूजिक मुन्ना दुबे का है. लिरिक्स भी मुन्ना दुबे का और पीआरओ रंजन सिन्हा- सर्वेश कश्यप  हैं,कोरियोग्राफी शिवार्थ श्रीवास्तव ने की है।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

लोकप्रिय गायक गुंजन सिंह का होली सॉन्ग को 8 घन्टे में मिले 10 लाख व्यूज...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

लोकप्रिय गायक गुंजन सिंह का होली सॉन्ग को 8 घन्टे में मिले 10 लाख व्यूज...




भोजपुरी के लोकप्रिय लोक गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह का होली स्पेशल गाना 'होली में दे दे चुम्मा' रिलीज के साथ जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। गुंजन के इस गाने को महज 8 घंटे में 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना सा रे गामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। 


गाना 'होली में दे दे चुम्मा' को मिल रही सफलता से गुंजन सिंह बेहद खुश हैं। इसके लिए उन्होंने भोजपुरी ऑडियंस का आभार भी जताया और कहा कि गाना वही, जो दिल में उतर जाए। मेरा यह गाना भी बहुत प्यार है, जो आप सबों को इतना पसंद भी आ रहा है। कभी सोचा नहीं था कि मेरे इस गाने को एक दिन में इतना प्यार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद अच्छा लग रहा है कि आप मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। आपसे इसी स्नेह और आशीर्वाद की आगे भी कामना है। 


आपको बता दें कि गाना होली में दे दे चुम्मा को गुंजन सिंह ने अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है। इसमें फीट आयशा कश्यप का है। म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। लिरिक्स यादव राज का है और इस गाने के ओरिजनल कम्पोजर लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बोरीवली विधानसभेतील वॉर्ड क्र.१५  येथील आमदार विकास निधीतून स्वातंत्र्यवीर सावरकर उद्यान, टी.पी.एस रोड, बोरीवली (प) येथील शौचालयाच्या उद्घाटन समारंभास उपस्थित राहिलो. यावेळी उत्तर मुं


बईचे खासदार श्री. गोपाळ शेट्टी, स्थानिक नगरसेवक श्री. प्रविण शाह उपस्थित होते.


Attended the inauguration ceremony of a toilet which was built  by using the MLA development fund at Swatantryaveer Savarkar Udyan, TPS road, ward no.15,  Borivali West. MP Shri.Gopal Shetty and Corporator Mr. Pravin Shah were also present. 


Reporter - Shahid Alam


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोपालगंज कुचायकोट प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के भावी प्रत्याशी मिना देवी पति मनोज दुबे की पत्नी जिला परिषद में खड़ी हैं आप सभी लोगों से नम्र निवेदन है कि इन्हें जिला परिषद वार्ड नंबर 11 का बनाया जाए समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि आपका मनोज दुबे   को पत्नी को चुने  मनोज दुबे की पत्नी है जिला प्रत्याशी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *DR. AARTI ORIYA, A HEALER OF MIND AND BODY* 


*Dr. Aarti Oriya, M.D (A.M), Accupuncturist, Holistic Naturopath, Vedic Food Consultant is a force to reckon in the field of alternate medicine with 20 glorious years of experience*. 


Her proficiency and expertise lie in blending the arenas of  Acupuncture and Ayurvedic way of living and eating. 


Her arenas of clinical focus include- mind & energy, emotional health, anxiety and depression alleviation, strength & stamina -boosters, stress balance, challenges of life, conflict management, decision - making, body, spine health and posture management, pain management, cosmetic contouring (face and body) and sports medicine. 


She treats her patients by using a varying combination of pulse diagnosis and acupuncture, constitutional food analysis, medical astrology and individual medical vastu. 


As an ‘Energy Flow Specialist’ her endeavour is to make the mind and body work in synergy by dissolving the negative emotional blocks in a person to ensure that the energy in the body would flow smooth for the mind to function optimally to keep the diseases at bay “Negative emotions are the crux of all our issues, they need to be resolved as every human life has a right to live with freedom, good health and positivity. Through apt diagnosis it can be rooted out and the ailments will disappear for good, or else if treated only symptomatically, the problems will persist and resurface from time to time, therefore curing from the root is necessary and this is possible” 


Her soul purpose is attaining the optimum balance and synergy in mind, body, energy by providing guidance to lead a life of good health ensuring that the path of good health is not deviated from once attained.

Reporter -Shahid Alam


Read More»

thumbnail

भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से अभिनेता पंकज मेहता को हैं बहुत सारी उम्मीदें...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से अभिनेता पंकज मेहता को हैं बहुत सारी उम्मीदें...



आर के सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' से फ़िल्म के लीड अभिनेता पंकज मेहता को बहुत सारी उम्मीदें हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश में जोर शोर से चल रही है, जहां पंकज मेहता अपने किरदार के लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। पंकज ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले भी बड़ी तैयारियां कर चुके हैं। 


पंकज कहते हैं कि कैमरे की नज़र में किसी और के किरदार को जीना आसान नहीं होता। लेकिन बतौर एक्टर हमारा यही काम है और इसलिए हम अपनी भूमिका से न्याय कर पाएं, इसके लिए सजग रहते हैं। फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' में भी मेरा किरदार बेहद अहम है, जिस पर मैं फोकस कर रहा हूँ। उम्मीद है दर्शक मेरे अभिनय से निराश नहीं होंगे, क्योंकि जितनी अच्छी फिल्म की पटकथा है - उस हिसाब से अपना बेस्ट देने की मेरी पूरी कोशिश है। मैं बस भोजपुरी के दर्शकों से अंत में यही कहूंगा कि फ़िल्म पारिवारिक है। जब यह रिलीज हो तब आ जरूर सबों के साथ फ़िल्म देखने जाएं। 


आपको बता दें कि पंकज मेहता -  किसना कइलस कमाल, धूम मचैला राजा जी, ये ईश्क बड़ा बेदर्दी है, ज़िद्दी आशिक, तू ही तो मेरी जान है राधा,  हम बदला लेंगे,  प्यार के रंग लाल होला में नज़र आ चुके हैं और अब उनकी आने वाली फिल्में सरफ़रोश,  ड्राइवर बाबु इलू इलू  और माँ बाबु जी के आशीर्वाद है। इसके अलावा अभी वे फ़िल्म 'स्नेहिया के खेल' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके निर्माता लक्षण आर पांडेय हैं। निर्देशक अमरेंद्र कुमार हैं। रायटर ब्रह्मानंद पांडेय हैं। फ़िल्म में पंकज मेहता के अलावा नीलम दुबे, मीरा भारती, संतोष श्रीवास्तव, तनीषा गुप्ता, पंकज यादव, अन्नू ओझा, ओमप्रकाश ओम, गरिमा जी और अवधेश दुबे मुख्य भूमिका में हैं। 

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

फिल्मी सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मॅजिक’ फिल्म स्कुल का उद्घाटन...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्मी


सितारों के मौजुदगी में हुआ ‘फिल्मॅजिक’ फिल्म स्कुल का उद्घाटन...



मराठी फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों के मौजुदगी में फिल्ममेकर संजय जाधव की ‘फिल्मॅजिक’ इस फिल्म स्कुल का हालही में मुंबई के मीरा रोड में उद्घाटन हुआ। महाराष्ट्र में रहनेवाले सिनेमा सिखने में रूची रखनेवाले किसी भी आयु, भाषा, शैक्षिक योग्यता का व्यक्ति इस स्कुल में प्रवेश ले सकता हैं।


सईं ताम्हणकर, स्वप्निल जोशी, अंकुश चौधरी, सिद्धार्थ जाधव, तेजस्विनी पंडित, उमेश कामत, मानसी सालवी, सोनाली खरे, श्रेया बुगड़े, संजय नार्वेकर,इन फिल्मी सितारों के साथ  विजु माने, अभिजीत पानसे और केदार जाधव यह मराठी के नामचीन फिल्ममेकर भी इस समारोह में मौजुद थे। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वेटरन अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने फिल्मॅजिक इस फिल्म इन्स्टिट्युट का उद्घाटन किया।  


  लेखन, निर्देशन, छायांकन, संपादन, नृत्य, संगीत और अभिनय इन सिनेमा के अहम विषयों को  फिल्मॅजिक फिल्म स्कुल अपने छात्रों को सिखायेंगी। इन सभी विभागों के विशेषज्ञों व्दारा सिनेमा बनाने के लिए किए जानेवाले प्री और पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस के बारे में सिनेमा के स्टुडंट्स को जानकारी दी जाएगीं।


इस फिल्म स्कुल को शुरू करने के पिछे के मक्सद के बारे में बताते हुए फिल्ममेकर और ‘फिल्मॅजिक’ के संस्थापक संजय जाधव कहते हैं, “ मेरे करीयर के शुरूआती दिनों में, फिल्मसेट पर इस्तमाल होनेवाली भाषा, तौर-तरीके सिखने में मुझे वक्त लगा। मेरे फिल्मॅजिक स्कुल के छात्रों को में फिल्म की एक्चुअल प्रोसेस से रूबरू करना चाहता हुँ। तांकि, फिल्म सेट पर जाते हुए पहले दिन से ही उनमें सेल्फ कॉन्फिडेन्स रहें। और फिर वह अपनी रचनात्मकता पर ध्यान दे सकें।“


  संजय जाधव आगे बताते हैं, “फिल्मों में काम करते वक्त सैध्दांतिक ज्ञान का नहीं बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान का इस्तमाल करना पडता हैं। इसीलिए बंद क्लास रूम में नहीं, बल्कि फिल्म सेट पर ही मेरी फिल्म स्कुल छात्रों को फिल्म के हर विभाग के बारे में जानकारी देंगी। हमारे स्कुल में सिनेमा जगत की मंझी हुई हस्तियाँ और तकनीशियनों सें ही छात्रों को सिखाया जाएगा।

संवाददाता- शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

अरविन्द अकेला कल्लू और प्रमोद शास्त्री की प्यार तो होना ही था का ट्रेलर हुआ आउट, मिल रहा है शानदार रिस्पांस...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अरविन्द अकेला कल्लू और प्रमोद शास्त्री की प्यार तो होना ही था का ट्रेलर हुआ आउट, मिल रहा है शानदार रिस्पांस



भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं। इस बार भी वह भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है "प्यार तो होना ही था"। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर आज वेलेंटाइन डे पर डीआरजे रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही खूब पॉपुलर हो रहा है। दिल को छू लेने वाला युवा सुपरस्टार 'अरविन्द अकेला कल्लू' और निर्देशक 'प्रमोद शास्त्री' की भोजपुरी फिल्म "प्यार तो होना ही था" का यह ट्रेलर सभी को बहुत अच्छा लग रहा है। 

Link -

https://youtu.be/rfhmgGrtcgA


ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था का ट्रेलर वेलेंटाइन डे पर डीआरजे रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से आउट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। 

फ़िल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार है। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन देखने लायक है। ट्रेलर बेहतरीन गानो से भरपूर है। कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल 


भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी सगाई डॉ श्वेता मिश्रा के साथ आज गौतम बुद्ध की धरती, बोध गया बिहार में पारिवारिक रीति रिवाज के अनुसार हुई। उनकी सगाई दोनों परिवार के करीबी लोगों के बीच सम्पन्न हुई। उनकी सगाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, क्योंकि ये खबर रील लाइफ से नहीं बल्कि उनके रीअल लाइफ से जुड़ी है। 


इस मौके पर मुंबई से विशेष तौर पर  उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला , अभीनेता अनिल सम्राट और गायक छोटू छलिया पहुंचे, जिन्होंने राकेश मिश्रा रियल लाइफ में वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि राकेश मिश्रा इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं। जहां साल 2020 में कोविड के बावजूद उनका गाना राजा तनी जाई न बहरिया 200 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया, वहीं अभी से कुछ ही दिन पहले रिलीज उनका होली गीत भी खूब वायरल है। 

संवाददाता- शाहीद आलम 


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

हर मूलभूत सुविधाओं को लोगों के घरद्वार तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है वर्तमान सरकार की दो साल की शेष अवधि में विकास की रफ्तार में और तेजी लाने के लिए सभी अधिकारी अपनी कमर कस लें तथा अधिकारी जनता से जुड़ी हर समस्याओं को समय रहते सुलझाए। यह वाक्य  विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड पांवटा साहिब  की ग्राम पंचायत गोरखुवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में  जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहे उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन के बावजूद भी हिमाचल की विकास दर अन्य राज्यों से अधिक है। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के कोने-कोने में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर विकास को गति प्रदान की है। उन्हांेने बताया कि 2022 तक  प्रदेश में हर घर को नल उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है और डजिटाइजेशन के दौर में

    उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस जनमंच में प्रेषित कि गई शिकायतों के निवारण के लिए टीम गठित कर सुनिश्चित करें कि अगले जनमंच से पूर्व सभी समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा निवारण कर लिया गया है।उन्होने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया जा रहा है । जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर  द्वारा जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया गया है और शीघ्र ही जिला स्तर पर भी जनंमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सचिव स्तर के अधिकारी भी उपिस्थत होंगे।

उन्होंने नव निर्वाचित प्रधानों व उप प्रधानों को बधाई दी और बिना भेदभाव के विकास कार्य करने तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का सुझाव दिया। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पैसा पंचायतों के सीधे खाते में दिया जा रहा है और लोगों को भी विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत पैसा उनके अपने खाते में प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने आलोचकों से आहवान किया है कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर ही सरकार की आलोचना करें और  सरकार की उपलब्धियों को भी आम लोगों तक पहुचानें में सहयोग करें।  

     इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित पूर्व में आई कुल 21 शिकायतों का निपटारा मौके पर किया गया तथा आज मौके पर आई लगभग 32 शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया । इसके अतिरिक्त 100 से अधिक मांगे भी प्राप्त हुई।        

     जनमंच कार्यक्रम आरंभ होने से पहले उपाध्यक्ष विधानसभा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में पंजवटी वाटिका रोपित की जिसमें पूर्व की ओर पीपल, पश्चिम में बरगद, उतर में बेल व दक्षिण में आंवला तथा मध्य (अग्निकोण) में अशोक वृक्ष रोपित किए गए तथा इसके उपरान्त स्कूल परिसर में ही एक बूटा बेटी के नाम से आम का पौधा रोपित कर पॉली शौचालय का निरीक्षण किया जोकि आर्कषण का केन्द्र बना। इसके उपरान्त उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया व पोलियों उन्नमुलन कार्यक्रम के अतंर्गत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई।

       उपाध्यक्ष द्वारा ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं जिनमें पंचायत गोरखुवाला की सुनन्दा व शगुन, भगाणी की बक्शीश कौर व माहिरा, खोदरी माजरी की सानवी तथा मानपुर देवड़ा की वर्तिका, वेदिका, हिमान्शी, कुन्जन व  तनवी को बारह-बारह हजार रूपये की बैंक एफडी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोरखुवाला की ओईलिविया, नव्या, कृतिका, अंजली, सृष्टि, दिव्यांशी  व ईशिका तथा ग्राम पंचायत सालवाला की वंशिका, भावना व नव्या दस नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए ।

      इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परूथी ने जानकारी दी कि प्री जनमंच गतिविधि के  दौरान 6029 डिजीटाइजड राशन कार्ड, बेटी है अनमोल योजना में 804ए गृहिणी सुविधा योजना में 128, घरेलू शौचालय व सार्वजनिक शौचालय निर्माण 8575 तथा 1649 गर्भवती माताओं का पंजीकरण व टिकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिसे शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार जनधन योजना में 1330, किसान क्रेडिट कार्ड में 499, सामाजिक कल्याण पेेंशन के 38291 में से 37967 के लक्ष्य की प्राप्ति की गई है।

      जनमंच के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 220 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें 50 हिमाचली, 52 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, 20 कृषक, 10 चरित्र प्रमाण पत्र और 15 आय प्रमाण जारी किए। इसी प्रकार 13 जमाबंदी, 20 भू-इंतकाल के अतिरिक्त 40 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जारी किए गए ।उपायुक्त ने जानकारी दी कि जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 270 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच व 130 की रक्त जांच की गई और निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई । जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहुददेशीय चिकित्सा शिविर में 80 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गई इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा, एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेन्द्र नेगी, भाजपा मण्डलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, ग्राम पंचायत गोरखुवाला प्रधान सुरेखा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी  भी उपस्थित रहे।


Read More»

thumbnail

Music Launch of Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ * featuring Romil Choudhary with Aishani Mehta at Red Bulb Studio..

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Music Launch of Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ * featuring Romil Choudhary with Aishani Mehta at Red Bulb Studio


..


Dr. Reena Mehta’s Music Video ‘Bechainiyan’ has been released under the banner of Zee Music Company in association with Ocean Music & Entertainment.  The melodious track is sung by Dr. Reena Mehta and playback Singer Amit Mishra. Music and lyrics are given by Aayan Ali Abbas.


The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well. Romil Chaudhary was been asked to sing the song as the song was released on Valentine’s day.  Everyone around appreciated the song as they held on to the vibe of the track. 


The Music Video ‘Bechainiyan’ is directed by Dabbang 3’s associate Director Sunil Agarwal and features Big Boss 12 fame Romil Chaudhary with Aishani from Sydney, Australia. The song is beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.


Many singers and filmmakers have given new meaning to the concept of romance and have restored faith in love. Yes, real soulmates exist and that’s what singer Reena Mehta is making the world believe in with her soothing compositions and songs. Bechainiyan is a song which will unite many loving hearts.

Reporter By Shahid Alam (Mumbai)

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सड़क हादसे में एक  युवक  कि मौत और एक घायल


कहलगाँव से रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट


शिवनारायण पुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर किशनदासपुर मुख्य मार्ग  में बाइक सवार  दो युवक का सड़क पर दुर्घटना हो गया जिसमें एक घायल हो गया और एक युवक की मौत  स्पॉट पर ही  हो गई। बताया जाता है युवक शिवनारायण पुर से एकडारा अपने गांव आ रहा था जहां की मार्ग में एक तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर और टेम्पू के बीच मे आ गया जिसके कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और एक्सीडेंट हो गया। जिसमें घायल दोनों युवक को अनुमंडल अस्पताल कहलगाँव लाया जा रहा था कि शिवनारायण पुर बाजार में ही नवनीत झा की मृत्यु हो गई। मृतक युवक की पहचान नवनीत झा उर्फ  दिलखुश झा (उम्र 25 वर्ष)पिता अरविंद झा ग्राम एकडारा निवासी के  रूप में हुआ है। बताया जाता है मृतक पुलिस बनने की तैयारी  करता था। यह दो भाइयो में सबसे  बड़ा भाई था। घर परिवार की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर थी।घायल में एक युवक मृतक का बहनोई आलोक कुमार झा है जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।  घटना से बाबत हो कर परिजनों ने शिवनारायणपुर एन एच 80 जो थोड़ी देर जाम रखा। जहां शिवनारायण पुर के थाना प्रभारी  राजकुमार प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों की मदद से  परिवार वालो को आश्वासन देकर शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है। घटना की जानकारी से मृतक के परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top