thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शेखपुरा :- गरीबों को आर्थिक मदद के लिए आगे आया जीविका


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा


शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचाव और लॉक डाउन को देखते हुए अब गरीब परिवार परेशान हो रहे है सतत जीविकोपार्जन द्वारा इन्हें छोटी छोटी लाइवलीहुड के रूप में चाट समोसा दुकान,सब्जी दुकान,श्रृंगार दुकान,मुर्गी दुकान जैसे रोजगार दिए गए थे,लॉक डाउन के दरमियान इनकी रोजी रोटी चलाने की दुकान बंद हो जाने  के कारण अब सबसे बाकी मुश्किल ये है की अब इन्हें भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए जीविका राज्य इकाई द्वारा निर्देश दिया गया है कि इस अवधि में जीविका अथवा सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कोई भी निर्धन गरीब परिवार भुखमरी उत्पन्न नहीं होगा प्रत्येक जीविका से जुड़ी दीदियों को खाने पीने की सामग्री खरीदने के लिए जीविका द्वारा ₹2000/- की राशि दी जाएगी जिला परियोजना प्रबंधन अनिशा गांगुली ने बताया कि शेखपुरा जिले में जीविका से जुड़ी कुल 55 हजार परिवार है जिसको संबंधित पंचायत के ग्राम संगठन नगद के रूप में दो हजार की राशि उपलब्ध करा रही है तथा इलाज हेतु भी ₹15 सौ की राशि दी जा रही है अभी तक सभी प्रखंडों में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कुल 257 परिवार को नगद राशि ₹514000/- प्राप्त हो चुकी है और देने का सिलसिला जारी है तथा जीविका द्वारा अभी तक खाद्य सुरक्षा निधि से लगभग दो सौ परिवार को चार लाख की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है तथा स्वास्थ्य निधि से लगभग एक सौ पच्चास परिवार को दो लाख पच्चीस हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है ये सिलसिला युद्ध स्तर पर लगातार जारी है गौरतलब है कि जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया  के जीविका से जुड़ी एक भी दीदी को भुखमरी या इलाज के लिए हो रहे पैसे की कमी का सामना नही करना पड़ेगा इसके अलावा उन्होंने वैसे परिवार जिन्हें सिलाई की जानकारी है उन्हें चिन्हित कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ करके मार्केट में उपलब्ध कराया है जिससे एक भी व्यक्ति संक्रमण होने से बचे जिसके लिए अभी तक  कुल  49 दीदियों ने 32020 मास्क बना लिया है तथा 10000 मास्क एसपीडीसीएल को उपलब्ध कराया गया है और आज 20 हजार मास्क सबीपीडीसीएल पटना को भेजा जा रहा है अब बड़े बड़े संस्थानों से मास्क बनाने का आर्डर प्राप्त हो रहा है इससे दीदियों को रोजगार भी मिल रहा है इसके साथ ही जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने समस्त कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है तथा ग्राम  पंचायत से समन्वय बनाने की जोर दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर झारखंड


जमशेदपुर में नर्स भटकते  रही 72 घंटे तक किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया


कोरोना वायरस की वजह से शहर की स्थिति भयावह हो गई है। अधिकांश छोटे-बड़े अस्पताल बंद होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा रहा है। यहां तक की फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को भी कोविड अस्पतालों में बेड नहीं मिल रही है। मानगो सुभाष कालोनी की एक नर्स पटमदा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात है। ड्यूटी के दौरान वह संक्रमित हो गई। इसके बाद वह भर्ती होने के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल गई तो वहां से बेड नहीं होने की बात कहते हुए टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी बेड नहीं होने की बात कहीं गई। इसके बाद मरीज वापस घर चली आई।

तीसरे दिन जब उसकी स्थित बिगडऩे लगी तो वह फिर एमजीएम अस्पताल पहुंची लेकिन बेड के अभाव में उसे घंटों देर तक बाहर ही बैठना पड़ा। प्रबंधन भर्ती लेने से इंकार करते रहा। अंत में इसकी जानकारी झारखंड राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर को हुई तो उन्होंने जैसे-तैसे एमजीएम में एक बेड उपलब्ध कराया। तब जाकर यह महिला मरीज भर्ती हो सकी। रवींद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लडऩे वाले अगर योध्दाओं को ही इलाज नहीं मिलेगी तो मरीजों की जान कौन बचाएगा। इसपर सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। बाकी मरीजों को भी बेड नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं।



जमशेदपुर से राजीव  मिश्रा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जम्मू-कश्मीर के नव नियुक्त उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मूल रूप से बिहार के बाँकाजिलाअन्तर्गत शंभूगंज प्रखंड के पौकरी पंचायत में भलुआ गाँव के बासी हैं । लेकिन अतीत में इनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलान्तरगत मोहनपुरा गाँव में जा बसे ।हालांकि हाल-फिलहाल जब भी बाँका आए हैं तो ये अपने गाँव जरूर जाते हैं ।इनके गोतिया और परिजन भलुआ गाँव में ही रहते हैं और इनका बासा भी यहाँ है, इनके कर्ता-धर्ता यहाँ के कार्य का देख-रेखकरते हैं । बहुतायत में श्री सिन्हा के दोस्त बाँका में मौजूद हैं और आज भी उनसे दूरभाष पर बातचीत होती है ।
        वैसे श्री सिन्हा का जन्म 1 जुलाई 1959 को गाजीपुर के मोहनपुरा गाँव में एक किसान 
परिवार में हुआ।प्रारंभिक शिक्षा -दीक्षा भी इसी गांव के सरकारी विद्यालय में हुआ ।बाद में उच्च शिक्षा के लिए बी एच यू में दाखिला लिया और यहीं से आई टी आई की पढ़ायी पूरी की ।बीएचयू से ही इन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत की और 1983 में बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए ।आईटीआई पास करने के बाद इन्हें कई सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों का आॅफर मिला, लेकिन ये तवज्जों दिए राजनीति को । श्री सिन्हा 1989 से 1996 तक भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सदस्य रहे । वर्ष 1996 में ये गाजीपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर लोकसभा का सदस्य के रूप में सपथ ग्रहण लिए ।लेकिन 1998 के चुनाव में इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।फिर 1999 में जब दुबारा चुनाव हुआ तो ये दूसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए ।
    वर्ष 2004 और फिर 2009 के चुनाव में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा ।लेकिन 2014 में गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से तीसरे बार चुनाव जीत कर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में इन्हें बतौर  रेल मंत्री के रूप में सपथ ग्रहण कराया गया ।फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हें हार का मुंह देखना पड़ा । लेकिन 2017 यू पी विधानसभा चुनाव के बाद यू पी के मुख्यमंत्री रूप में इनका नाम उभरा लेकिन योगी आदित्य नाथ बाजी मार मुख्यमंत्री के रूप में सपथ लिए ।
   * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर एसएसपी आशीष भारती जी अपने पुलिस कर्मी सिपाहियों को लगातार मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं  उनकी सेवा भावना और जज्बे को देखते हुए  दिल्ली प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच दिल्ली के प्रांतीय अध्यक्ष युवा दिनेश चांडक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवि जी अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा कपिल लखोटिया जी  द्वारा भेजे गए 5000 फेस मास्क और प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रशांत  खंडेलिया जी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल जी एवं मेरे द्वारा चार कार्टून सैनिटाइजर मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा पदाधिकारियों के साथ भागलपुर के एसएसपी श्री आशीष भारती जी से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ से मिलकर उन्हें सौंपा जिसे भागलपुर के पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया जाएगा इस अवसर पर मेरे साथ भागलपुर शाखा अध्यक्ष युवा रवि सराफ सचिव युवा रचित बजाज कोषाध्यक्ष आयुष केजरीवाल सर सचिव सुनील शर्मा मौके पर उपस्थित थे ।

जिला ब्यूरो रामाशंकर सिंह की रिपोर्ट ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है, बाबजूद यहाँ के ज्यादातर लोग प्रशासन के हाथों को मजबूत करने के बजाय उनकों मुँह चिढ़ाने में लगे हुए हैं ।
      स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाँका में आज फिर 89 कोरोना संक्रमित मरीज के मामले सामने आए हैं ।इस प्रकार बाँका जिला में अबतक कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 899 हो गया है ।
     बाँका जिला में आज फिर मिले 89 कोरोना संक्रमितों में से 38 मामले सिर्फ बाँका के हैं इसमें भी 31 मामले बाँका पुलिस लाइन से है । 22 मामले कटोरिया प्रखंड से है, 16 मामले बेलहर प्रखंड से है और बचे मामले रजौन, चांदन, धोरैया और बाराहाट प्रखंड के हैं ।
     बाँका में कोरोना संक्रमितों की संख्या अबतक 899 हो गया है ।इसमें से 538 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं और 358 कोरोना संक्रमित मरीज बाँका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में तथा कुछ मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं, जबकि 3 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है ।
        वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68148 हो गया है । इसमें से 43820 कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न जिलों में बने आइसोलेशन वार्ड में तथा कुछ मरीज अपने घरों में इलाजरत हैं जबकि 388 कोरोना संक्रमित मरीज का मृत्यु हो चुका है । * के पी चौहान बाँका ।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कौन कहता है चौसीमा गावँ में बाढ़ नही आई है सरपंच

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के चौसीमा गावँ में लगभग 5 दिनों से गावँ के हर घर मे बाढ़ के पानी घुसा वही पंचायत के न्याय देने वाले सरपंच का भी बात नही मानते हुए मुखिया रविरंजन कुमार बोला की चौसीमा गावँ में बाढ़ की पानी नही घुसा है जबकि न्याय देने वाले सरपंच जवाहर राय मजबूर हो कर आज मीडिया से मुखातिब होना जरूरी समझा साथ ही लोजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने बताया कि कल प्रखंड विकाश पदाधिकारी से ख़ातिब के बाद भी नही मिली राहत सामग्री आपको बतादे की श्री त्रिवेदी की ही वर्तमान सरकार है ।

मुज़फ़्फ़रपुर से शातिष कुमार झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आई एन एन न्यूज़ नेटवर्क खबरें रफ्तार से आपका स्वागत है कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट 

श्री राम जन्म भूमी शिलान्यास के सुभ अवसर पर आज बजरंग सेना के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाला गया जो शनिचरी बजार से लेकर रमजीता कर्तानाथ बाबा के समीप जाकर खत्म हुआ कार्यक्रम का अध्यक्षा कर रहे बजरंग सेना के युवा मोर्चा के अध्यक्ष आयुस तिवारी जी ने कहा की राम हमारे ही नही अपितु पूरे विश्व के भगवान है और हमारे अस्था हैं वही गोपालगंज के जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार पाठक को ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ग्यापन करते हूँ कार्यक्रम स्थगित किये जिसमे प्रकाश तिवारी, प्रिंस तिवारी ,राहुल पांडे ,प्रिंस पांडे ,शिबू तिवारी, गौरव ,निलेश आदी सामिल थे
जय श्री राम
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिंदू जागरण मंच व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि पूजन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए

गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

आज टिकारी में हिन्दू जागरण
 मंच ,व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अयोध्या के पावन भूमि पर श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन के अवसर पर टिकारी में एक दूसरे को मिठाई खिलाते व बधाई देते 
        500 वर्षो के इंतेजार के बाद आज अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन और शिलान्यास के खुशी में टिकारी बाजार के सभी दुकानदार भाइयो के बीच प्रसाद वितरण करते और जय श्री राम के जयकारे लगाते
          इस कार्यक्रम में शामिल शम्भू बजरंगी जी, बबलू जी, छोटू जी,बिश्वनाथ जी, संजय जी , संतोष जी , मुकेश जी , राजीव सिन्हा जी,और छात्र सेवक राजा पटेल जी भी शामिल हुए
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सचिव, सूचना एवं जन सम्पर्क, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन, अपर सचिव, आपदा प्रबंधन एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
पटना  वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क  अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेन्द्र कुमार, सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन  एन0 सरवन कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी। 
*सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क  अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।* आज माननीय मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा एवं गोपालगंज का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दरभंगा में आपदा राहत केंद्र सह कम्युनिटी किचेन (हाई स्कूल मखनाही) का निरीक्षण कर लोगों से बात भी की। सचिव सूचना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आज एक माईल स्टोन प्राप्त कर पहली बार प्रतिदिन कोरोना जाॅच की संख्या 50 हजार के पार पहुॅचाया है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 51,924 सैम्पल्स की जांच की गयी है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 7,39,078 है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,701 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 21,992 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,610 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 42,370 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव केसेज बढ़े हैं लेकिन जब स्वस्थ होकर लोग डिस्चार्ज होने लगेंगे तो रिकवरी रेट में वृद्धि होगी। 
*अनुपम कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं। इनमें से अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है। राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी*। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 60 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। 
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 02 कांड दर्ज किये गये हैं और 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 639 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 86 हजार 170 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 19 कांड दर्ज किये गये हैं और 24 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 3,107 वाहन जब्त किए गए हैं और 77 लाख 32 हजार 470 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,983 व्यक्तियों से 02 लाख 49 हजार 150 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 24,102 व्यक्तियों से 12 लाख 05 हजार 100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं। 
सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन  एन0 सरवन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अफवाह फैल गई थी कि मीट, मछली और चिकेन खाने से कोरोना फैलता है। इसके कारण मत्स्य पालकों और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होने का अंदेशा था, जिसको लेकर विभाग ने विभिन्न माध्यमों से इस अफवाह को दूर करने का कार्य किया। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को मदद करने को लेकर 552 मत्स्य पालन हेतु तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया। इससे 1 लाख 28 हजार मानव दिवसों का सृजन किया गया। उन्होंने बताया कि कम्फेड के माध्यम से लॉकडाउन के पहले लगभग 20 लाख लीटर दूध का संग्रहण और 16 लाख लीटर दूध का विपणन होता था। लॉकडाउन के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहने के कारण राज्य सरकार ने बच्चों को घर पर सुधा दूध पाउडर पहुंचाने का निर्णय लिया। आई0सी0डी0एस0 के हर बच्चे को हर महीने 200 ग्राम पोषक सुधा पाउडर का एक पैकेट दिया गया है। इस दौरान लगभग 2100 मीट्रिक टन दूध पाउडर आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को घर-घर पहुंचाया गया। इसकी लागत 70 करोड़ से ज्यादा है। 
 एन0 सरवन कुमार ने बताया कि कोविड से पीड़ित मजदूरों को मदद करने को लेकर कुछ योजनाएं भी विभाग के द्वारा शुरु की गई है। जीविका के माध्यम से चूजा और बकरी वितरण का कार्य किया जा रहा है। 1 लाख से ज्यादा ग्रामीण परिवारों के बीच काम किया जा रहा है। निःशुल्क रुप से बकरी वितरण और अनुदानित दर पर चूजा वितरण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके अलावा दूध देने वाले पशुओं के वितरण का कार्य लगभग 6 हजार परिवारों के बीच शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में पशु और मत्स्य का काफी नुकसान देखा जा रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार जिलों में 51 जगहों पर पशु शिविर कार्यरत है। कई जगहों पर बाढ़ से प्रभावित पशुओं का इलाज और पशुचारे का वितरण कराया जा रहा है। 192 डॉक्टर और 300 से ज्यादा कर्मी राहत कार्य में लगे हैं। अभी तक लगभग 1231 क्विंटल पशु चारे का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के विशेष निर्देश पर पशु क्षति की नुकसान भरपाई को लेकर तेजी से काम चल रहा है। अभी तक 7 जिलों से 47 पशुओं के मौत की सूचना है। 6 पशुओं की नुकसान भरपाई की जा चुकी है। शेष मामलों में काफी तेजी से काम चल रहा है। लगभग 2.5 हजार हेक्टेयर में मत्स्य पालन तालाब और 800 हेक्टेयर में हेचरीज की क्षति होने की सूचना है। आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत इसकी भी नुकसान भरपाई की जायेगी। आपदा की स्थिति में पशुपालक और मत्स्य पालकों के नुकसान की भरपाई को लेकर त्वरित सर्वे करने का काम चल रहा है। 
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोशी नदी में अभी डिस्चार्ज 1,64,335 क्यूसेक है और जलश्राव की स्थिति स्थिर हैद्य गंडक नदी का डिस्चार्ज 1,44,800 क्यूसेक है, किन्तु इसकी प्रवृति बढ़ने की है। सोन नदी में डिस्चार्ज मात्र 11,304 क्यूसेक है। बागमती नदी का जलस्तर ढेंग और सोनाखान में फॉलिंग टेंडेंसी है लेकिन डूब्बाधार, कनसार और कटौंझा में इसकी बढ़ने की प्रवृति है। बेनीबाद और हायाघाट में जलस्तर स्टैटिक या फॉलिंग ट्रेंड में है, जबकि अन्य जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में सभी जगहों पर कमी हो रही है। गंगा नदी में गाँधी घाट और हाथीदह में जलस्तर बढ़ने की प्रवृत्ति है और अन्य स्थलों पर जलस्तर स्थिर है। गंगा का जलस्तर कहलगाँव में खतरे के निशान से 03 सेंटीमीटर ऊपर है। महानंदा में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और इसमें फॉलिंग टेंडेंसी है। पूर्वानुमान के मुताबिक कल नेपाल में और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लाइट टू मोडरेट बर्षापात होने की संभावना है। नेपाल में महानंदा के जलग्रहण क्षेत्र में हेवी रेनफॉल की संभावना व्यक्त की गयी है। 7 और 8 तारीख को भी लाइट टू मोडरेट वर्षापात होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है। सतत निगरानी एवं चैकसी बरती जा रही है।आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव  रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 121 प्रखंडों की 1,165 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। गोपालगंज में 02, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इन सभी 08 राहत शिविरों में कुल 12,202 लोग आवासित हैं। उन्होंने बताया कि 1,379 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9,97,779 लोग भोजन कर रहे हैं। सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 और बोट्स के माध्यम से करीब 4,80,884 लोगों को निष्क्रमित किया गया गया। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रूपये की राशि दी जाती है और अभी तक 03 लाख 75 हजार 547 परिवारों के बैंक खाते में कुल 225 करोड़ रूपये जी0आर0 की राशि भेजी जा चुकी है। ऐसे परिवारों को एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित भी किया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया गया भव्य स्वागत*
*गया नगर निगम के द्वारा नगर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का 44,45,46 में किया गया सेनेटाइजेशन*
धीरज गुप्ता गया
गया में नगर निगम के द्वारा 'नगर सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड संख्या 44, 45 व 46 में व्यापक तौर पर हर घर हर दुकान को सेनेटाइजेशन कराया गया है और इस दौरान उक्त तीनों वार्ड के सभी मोहल्लों, गलियों व सड़कों को फॉगिंग किया गया है। मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, पार्षद संगीता देवी, स्वीटी कुमारी, प्रीति सिंह, उप नगर आयुक्त अजय कुमार सहित निगम के अधिकारी और कर्मचारी गलियों, सड़कों व मोहल्लों को अपने हाथों से सैनिटाइज करते नजर आए। इस दौरान सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है। साथ ही अंगवस्त्र भी दिया गया है। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि विगत एक महीने से नगर निगम के द्वारा सैनिटाइजेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका फलाफल देखने को मिल रहा है। इस कार्य में मेयर, उप नगर आयुक्त, निगम के अभियंता, सिटी मैनेजर, तमाम वार्ड पार्षद सहित नगर निगम के कई कर्मचारी एवं सफाई कर्मी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं, जो कोरोना के संक्रमित आइसोलेशन वार्ड एवं होम कोरेन्टीन में रहने वाले मरीजों व अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा करते हैं। ये लोग उनलोगों के मल-मूत्र को भी साफ करते हैं। ऐसे में जहां एक तरफ से श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ हमलोगों ने इन राम भक्तों की सेवा करने का कार्य किया है। इन सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व गमछा देकर सम्मानित किया गया है। इसमें महिला-पुरुष सभी लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि जब राम भक्तों का सम्मान होगा,तभी भगवान का भी सम्मान होगा। क्योंकि जब भक्त बचेंगे, तभी वे भगवान की सेवा करेंगे। इसी भावना के साथ आज हम लोगों ने शहर के 3 वार्डों में व्यापक तौर पर सफाई अभियान चलाया है। आज सफाई अभियान की देन है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है।आगे भी यह अभियान जारी रहेगा एवं जहां तक संभव होगा, नगर निगम आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। और आगमी 7 अगस्त तक चलने वाले नगर सरकार आपके द्वार वार्ड संख्या 1, 2 एवं 3 में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी! 
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि दिलीप यादव,धर्मेंद्र कुमार,संतोष सिंह, नगर प्रबंधक त्रिपूरारी शरण,नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर,कनीय अभियंता सुबोध सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार,सफाई प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार उर्फ दीपक कुमार,मार्केट प्रभारी रामकृष्ण पिंटू, स्टोर इंचार्ज चंद्र मोहन उर्फ चिंटू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*विगत 500 से अधिक वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, देश के लिए ऐतिहासिक पल- विवेक ठाकुर* 
धीरज गुप्ता
पटनाराज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन पर ट्वीट कर कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आधुनिक भारत के इतिहास का दो महत्वपूर्ण दिन पहला 15 अगस्त 1947 और दूसरा आज 5 अगस्त 2020 है।विवेक ठाकुर ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों की इंतज़ार की घड़ी आज खत्म हो गई है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म उस पीढ़ी में हुआ जिसमें प्रभु श्रीराम जी पुनः एक बार अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं जो राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन के साक्षी बनें।
 विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन कर करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान किया है, इसके लिए मैं उनका सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। यह अत्यंत भावुक और आल्हादित करने वाला पल है। आज से भारतीय संस्कृति का नया युग आरंभ हुआ है। उन्होंने सभी रामभक्तों को बधाई दी।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दोपहर बाद हुई बारिश से शहर के निचले इलाको में  भरा पानी


जालंधर (विशाल ) बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद जलभराव हो गया है।करीब एक घंटे हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी। न्यू रेलवे रोड सहित शहर के कई निचले इलाकों गाँधी कैंप, राम नगर , दाना मंडी, आदि में घुटनों तक बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जहा लोगे के  घुटनों पानी भरने से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दो पहिया वाहनों के साइलेंसर आदि में पानी चले जाने से गाड़ी बंद होने से उन्हें धक्के मारकर बाहर निकालना पड़ा।
Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाद दोपहर हुई बारिश ने बदला मौसम का मिजाज शहरवासियो को मिली गर्मी और उसम से राहत

जालंधर (विशाल ) बुधवार को  खिली धूप तथा उमस के कारण गर्मी और उसम से परेशान हो रहे लोगो को  बाद दोपहर आसमान में गरज के साथ छाए बादल तथा बारिश ने राहत की सांस दी। इस दौरान तेज हवाएं तथा आंधी ने कई लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी। अचानक मौसम खराब होने से बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोग घर लौट गए। हालांकि तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ने से सुबह के समय अधिकतम 32 डिग्री चल रहा तापमान गिरकर 30 डिग्री रह गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 अगस्त को फिर से आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।इससे पहले, बुधवार तड़के से ही सूर्य की प्रचंड किरणों ने गर्मी बढ़ा दी थी। सुबह के समय खिली तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। दोपहर में भारी उमस से लोग बेहाल हो उठे। हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है।
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top