जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई पुलिस ने नशे पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है शिलाई बाजार सहित क्षेत्र के छोटे बड़े गांवों में नशे का कारोबार फल फूल रहा है बुधवार देर सायं बालीकोटी पंचायत के मोहरड़ गांव में छापामारी के दौरान एक दुकानदार के परचून की दुकान में छापामारी के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद कर दुकानदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कारवाही आरंभ कर दी है,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस ने नशा विरोध में रूटीन निरीक्षण के दौरान मोहराड़ निवासी लालसिंह नेगी की दुकान में छापामारी के दौरान 6750 मिलीलीटर अबैध शराब बरामद बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है,शिलाई थाना प्रभारी मस्तराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ी गई अबैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी कराधान अधिनियम की धारा 39 ,(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया है,उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों को किसी भी सूरत में नहीँ बक्शा जाएगा






























