thumbnail

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई ।बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि धान की अधिप्राप्ति एवं उसके समतुल्य सीएमआर में तेजी लाएं ।कहा कि लक्ष्य के अनुरूप धान का क्रय कम है।उसमें वृद्धि लाएं ।सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया किअधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करें। इसके लिए उन्हें फैसिलिटेट किया जाए ।प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रत्येक माह धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करें एवं एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध करावे । वैसे पैक्स जिन्हें सीसी लिमिट दिया गया है और वे धान क्रय में सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाए तथा इस बात की ताकीद की जाए कि वह सीसी लिमिट का दुरुपयोग ना करें।बैंक भी इसका सतत अनुश्रवण करेंगे। गोदामों का भौतिक सत्यापन कर इसका प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की पैक्स /व्यापार मंडल के लिए राज्य स्तर से प्राप्त धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 50000 मेट्रिक टन है जबकि उसके समतुल्य सीएमआर का लक्ष्य 33500 मेट्रिक टन है उन्होंने बताया कि व्यापार मंडलों पैक्सो द्वारा क्रय किए गए कूल धान की मात्रा 23778.50 मेट्रिक टन है जबकि समतुल्य सीएमआर 15931.59 मैट्रिक टन है। यह कुल 3885 किसानों से क्रय किया गया है ।बताया गया कि कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 8081है। क्रय किये गए धान का मूल्य 43 करोड़ 15 लाख 79 हजार 848 रुपया है ।बताया गया कि कुल पंजीकृत मिलों की संख्या 21 है जिसमें 20 मिलों का भौतिक सत्यापन किया गया है। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर  जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई ।बैठक में अनुपस्थित रहने  के कारण जिला कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि धान की अधिप्राप्ति एवं उसके समतुल्य सीएमआर में तेजी लाएं ।कहा कि लक्ष्य के  अनुरूप धान का क्रय कम है।उसमें वृद्धि लाएं ।सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया किअधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण करें। इसके लिए उन्हें फैसिलिटेट किया जाए ।प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रत्येक माह धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करें एवं एक सप्ताह के अंदर  निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध करावे । वैसे पैक्स जिन्हें सीसी लिमिट दिया गया है और वे धान क्रय  में सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाए तथा इस बात की ताकीद की जाए कि वह सीसी लिमिट का दुरुपयोग ना करें।बैंक भी इसका सतत अनुश्रवण करेंगे। गोदामों का भौतिक सत्यापन कर इसका प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की पैक्स /व्यापार मंडल के लिए राज्य स्तर से प्राप्त धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 50000 मेट्रिक टन है जबकि उसके समतुल्य सीएमआर का लक्ष्य 33500 मेट्रिक टन है उन्होंने बताया कि  व्यापार मंडलों पैक्सो द्वारा क्रय किए गए कूल धान की मात्रा 23778.50 मेट्रिक टन है जबकि समतुल्य सीएमआर 15931.59 मैट्रिक टन है। यह कुल 3885 किसानों से क्रय किया गया है ।बताया गया कि कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 8081है। क्रय किये गए धान का मूल्य 43 करोड़ 15 लाख 79 हजार 848 रुपया है ।बताया गया कि कुल पंजीकृत मिलों की संख्या 21 है जिसमें 20 मिलों का भौतिक सत्यापन किया गया है।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

डॉ आशिष कान्ता को मिलेगा "साहित्य शिरोमणि पुरस्कार" गया िश्व महिला दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में 8 मार्च को। पटना की सुपरिचित लेखिका डॉ आशिष कुमारी कान्ता को उनके द्वारा साहित्य क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए साहित्य शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा।बापू कुटी,सेवाग्राम,वर्धा में आदित्य फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति मा. महामहिम प्रतिभा देवीसिंह पाटिल होगी।जिनके कर कमलों से यह सम्मान प्राप्त होगा। गौरतलब है कि डॉ कान्ता सम्प्रति राजकीय संस्कृत कॉलेज , काजीपुर पटना में हिंदी के सहायक व्याख्याता पड़ पर आसीन है।उनके कई कविताएं एवं रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है।डॉल्फिन, शैक्षिक आत्मदाह,जिंदगी फिफ्टी-फिफ्टी उनकी प्रमुख काव्य रचना है।इसके अतिरिक्त शिव मंगल सिंह सुमन,त्रिलोचन तथा अनुवाद विज्ञान में भी उनकी विचार अभिव्यक्ति प्रकाशित है गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डॉ आशिष कान्ता को मिलेगा "साहित्य शिरोमणि पुरस्कार"
 
  गया िश्व महिला दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में 8 मार्च को। पटना की सुपरिचित लेखिका डॉ आशिष कुमारी कान्ता को उनके द्वारा साहित्य क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए  साहित्य शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा।बापू कुटी,सेवाग्राम,वर्धा में आदित्य फाउंडेशन  के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति मा. महामहिम  प्रतिभा देवीसिंह पाटिल होगी।जिनके कर कमलों से यह सम्मान प्राप्त होगा। गौरतलब है कि डॉ कान्ता सम्प्रति राजकीय संस्कृत कॉलेज , काजीपुर पटना में हिंदी के सहायक व्याख्याता पड़ पर आसीन है।उनके कई कविताएं एवं रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए है।डॉल्फिन, शैक्षिक आत्मदाह,जिंदगी फिफ्टी-फिफ्टी उनकी प्रमुख काव्य रचना है।इसके अतिरिक्त शिव मंगल सिंह सुमन,त्रिलोचन तथा अनुवाद विज्ञान में भी उनकी विचार अभिव्यक्ति प्रकाशित है

गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

नए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया योगदान सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना:पुलिस निरीक्षक डुमरा अंचल थाना में शुक्रवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार ने योगदान किया है। वे इसके पहले बाइपास थाना अध्यक्ष पटना सिटी के प्रभारी रह चुके है। वही थाना अध्यक्ष डुमरा अंचल थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने नए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष अजय कुमार को योगदान दिया। उन्होंने योगदान लेने के बाद पुलिस अधिकारियों व जवानों से परिचय लिया और सभी को टीम वर्क में काम करने के साथ ही ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की सलाह दी।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया योगदान

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट

पटना:पुलिस निरीक्षक डुमरा अंचल थाना में शुक्रवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार ने योगदान किया है। वे इसके पहले बाइपास थाना अध्यक्ष पटना सिटी के प्रभारी रह चुके है। वही थाना अध्यक्ष डुमरा अंचल  थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने नए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष अजय कुमार को योगदान दिया। उन्होंने योगदान लेने के बाद पुलिस अधिकारियों व जवानों से परिचय लिया और सभी को टीम वर्क में काम करने के साथ ही ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की सलाह दी।


Read More»

thumbnail

Tiktok star Adnan Shaikh tries his hand on rap for the 1st time with Rang Lagaya Tune holi song. These day’s social media is all about influencers and Tiktokers star Since Tiktok is trending among all the social media stats so the importance of Tiktok stars in industry is huge & among the leading Tiktok stars Team 07 is very famous all the members have more then million followers on their Instagram. Adnan is one of the team mate of 07 influencers he came up with holi song Rang lagaya tune featuring 4 couple, apart from Adnan the rest influencers are Yasmin, Aamir, Nisha, Sana, Danish, Muna and dipankar. Adnan tried his hand on rapping for the 1st time which is naturally came up in the song. The song released from they see records music label. This song is Produced By - Amandeep Singh & Raaj Suri it is sung by Shivai Vyas, Dixant Shaurya who does rapping part the lyrics are written by Om Sharma Overdose Mastered By - R Nitish Kumar The song shot in a day in suburbs of Mumbai. The song is getting amazing response on social media since the top 4 influencer’s came together in 1 video Adnan, Aamir, Danish and Nisha. Fans were very excited to see all of them together in a video. The song is perfectly blends you in the festive mood of Holi. Apart from this song soon Adnan will be seen in Vikas Gupta’s upcoming project also we have seen Vikas and Adnan’s bond on Tiktok and also we have seen the duo before in ace of space season 2. It will be interesting to see them again on the floors aren’t u guys are excited for it? Reporter - Shahid Alam

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Tiktok star Adnan Shaikh tries his hand on rap for the 1st time with Rang Lagaya Tune holi song.

These day’s social media is all about influencers and Tiktokers star Since Tiktok is trending among all the social media stats so the importance of Tiktok stars in industry is huge & among the leading Tiktok stars Team 07 is very famous all the members have more then million followers on their Instagram.

Adnan is one of the team mate of 07 influencers he came up with holi song Rang lagaya tune featuring 4 couple, apart from Adnan the rest influencers are Yasmin, Aamir, Nisha, Sana, Danish, Muna and dipankar. Adnan tried his hand on rapping for the 1st time which is naturally came up in the song.

The song released from they see records music label. This song is Produced By - Amandeep Singh & Raaj Suri it is sung by Shivai Vyas, Dixant Shaurya who does rapping part the lyrics are written by Om Sharma Overdose Mastered By - R Nitish Kumar

The song shot in a day in suburbs of Mumbai. The song is getting amazing response on social media since the top 4 influencer’s came together in 1 video Adnan, Aamir, Danish and Nisha. Fans were very excited to see all of them together in a video. The song is perfectly blends you in the festive mood of Holi. Apart from this song soon Adnan will be seen in Vikas Gupta’s upcoming project also we have seen Vikas and Adnan’s bond on Tiktok and also we have seen the duo before in ace of space season 2. It will be interesting to see them again on the floors aren’t u guys are excited for it?
Reporter - Shahid Alam
Read More»

thumbnail

Tiktok star Adnan Shaikh tries his hand on rap for the 1st time with Rang Lagaya Tune holi song. These day’s social media is all about influencers and Tiktokers star Since Tiktok is trending among all the social media stats so the importance of Tiktok stars in industry is huge & among the leading Tiktok stars Team 07 is very famous all the members have more then million followers on their Instagram. Adnan is one of the team mate of 07 influencers he came up with holi song Rang lagaya tune featuring 4 couple, apart from Adnan the rest influencers are Yasmin, Aamir, Nisha, Sana, Danish, Muna and dipankar. Adnan tried his hand on rapping for the 1st time which is naturally came up in the song. The song released from they see records music label. This song is Produced By - Amandeep Singh & Raaj Suri it is sung by Shivai Vyas, Dixant Shaurya who does rapping part the lyrics are written by Om Sharma Overdose Mastered By - R Nitish Kumar The song shot in a day in suburbs of Mumbai. The song is getting amazing response on social media since the top 4 influencer’s came together in 1 video Adnan, Aamir, Danish and Nisha. Fans were very excited to see all of them together in a video. The song is perfectly blends you in the festive mood of Holi. Apart from this song soon Adnan will be seen in Vikas Gupta’s upcoming project also we have seen Vikas and Adnan’s bond on Tiktok and also we have seen the duo before in ace of space season 2. It will be interesting to see them again on the floors aren’t u guys are excited for it? Reporter - Shahid Alam

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Tiktok star Adnan Shaikh tries his hand on rap for the 1st time with Rang Lagaya Tune holi song.

These day’s social media is all about influencers and Tiktokers star Since Tiktok is trending among all the social media stats so the importance of Tiktok stars in industry is huge & among the leading Tiktok stars Team 07 is very famous all the members have more then million followers on their Instagram.

Adnan is one of the team mate of 07 influencers he came up with holi song Rang lagaya tune featuring 4 couple, apart from Adnan the rest influencers are Yasmin, Aamir, Nisha, Sana, Danish, Muna and dipankar. Adnan tried his hand on rapping for the 1st time which is naturally came up in the song.

The song released from they see records music label. This song is Produced By - Amandeep Singh & Raaj Suri it is sung by Shivai Vyas, Dixant Shaurya who does rapping part the lyrics are written by Om Sharma Overdose Mastered By - R Nitish Kumar

The song shot in a day in suburbs of Mumbai. The song is getting amazing response on social media since the top 4 influencer’s came together in 1 video Adnan, Aamir, Danish and Nisha. Fans were very excited to see all of them together in a video. The song is perfectly blends you in the festive mood of Holi. Apart from this song soon Adnan will be seen in Vikas Gupta’s upcoming project also we have seen Vikas and Adnan’s bond on Tiktok and also we have seen the duo before in ace of space season 2. It will be interesting to see them again on the floors aren’t u guys are excited for it?
Reporter - Shahid Alam
Read More»

thumbnail

Tiktok star Adnan Shaikh tries his hand on rap for the 1st time with Rang Lagaya Tune holi song. These day’s social media is all about influencers and Tiktokers star Since Tiktok is trending among all the social media stats so the importance of Tiktok stars in industry is huge & among the leading Tiktok stars Team 07 is very famous all the members have more then million followers on their Instagram. Adnan is one of the team mate of 07 influencers he came up with holi song Rang lagaya tune featuring 4 couple, apart from Adnan the rest influencers are Yasmin, Aamir, Nisha, Sana, Danish, Muna and dipankar. Adnan tried his hand on rapping for the 1st time which is naturally came up in the song. The song released from they see records music label. This song is Produced By - Amandeep Singh & Raaj Suri it is sung by Shivai Vyas, Dixant Shaurya who does rapping part the lyrics are written by Om Sharma Overdose Mastered By - R Nitish Kumar The song shot in a day in suburbs of Mumbai. The song is getting amazing response on social media since the top 4 influencer’s came together in 1 video Adnan, Aamir, Danish and Nisha. Fans were very excited to see all of them together in a video. The song is perfectly blends you in the festive mood of Holi. Apart from this song soon Adnan will be seen in Vikas Gupta’s upcoming project also we have seen Vikas and Adnan’s bond on Tiktok and also we have seen the duo before in ace of space season 2. It will be interesting to see them again on the floors aren’t u guys are excited for it? Reporter - Shahid Alam

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Tiktok star Adnan Shaikh tries his hand on rap for the 1st time with Rang Lagaya Tune holi song.

These day’s social media is all about influencers and Tiktokers star Since Tiktok is trending among all the social media stats so the importance of Tiktok stars in industry is huge & among the leading Tiktok stars Team 07 is very famous all the members have more then million followers on their Instagram.

Adnan is one of the team mate of 07 influencers he came up with holi song Rang lagaya tune featuring 4 couple, apart from Adnan the rest influencers are Yasmin, Aamir, Nisha, Sana, Danish, Muna and dipankar. Adnan tried his hand on rapping for the 1st time which is naturally came up in the song.

The song released from they see records music label. This song is Produced By - Amandeep Singh & Raaj Suri it is sung by Shivai Vyas, Dixant Shaurya who does rapping part the lyrics are written by Om Sharma Overdose Mastered By - R Nitish Kumar

The song shot in a day in suburbs of Mumbai. The song is getting amazing response on social media since the top 4 influencer’s came together in 1 video Adnan, Aamir, Danish and Nisha. Fans were very excited to see all of them together in a video. The song is perfectly blends you in the festive mood of Holi. Apart from this song soon Adnan will be seen in Vikas Gupta’s upcoming project also we have seen Vikas and Adnan’s bond on Tiktok and also we have seen the duo before in ace of space season 2. It will be interesting to see them again on the floors aren’t u guys are excited for it?
Reporter - Shahid Alam
Read More»

thumbnail

समाहरणालय, गया (जिला जनसंपर्क शाखा) *प्रथम तिमाही में कराएं गर्भवती की एचआईवी जांच- जिलाधिकारी* *अप्रैल तक सभी चिन्हित परिवारों को गोल्डन कार्ड से आच्छादित करें- डीएम* गया, 06 मार्च, 2020, गया समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में EMTCT कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी एवं सिफलिस के उन्मूलन हेतु कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड से आए हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि वह अपने संस्थान में इस इस माह एचआईवी से संबंधित सेन्सीटाइजेशन करवा लें। बिहार एड्स, कंट्रोल सोसायटी से आए हुए सहायक निदेशक श्री मिथिलेश कुमार पांडे तथा राज्य समन्वयक श्री आशीष कुमार द्वारा यह बताया गया कि जिले में मात्र 51% गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट होता है, जो भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य 95% से बहुत ही कम है। बैठक में सिविल सर्जन श्री बीके सिंह द्वारा बताया गया कि वह 2020 तक एचआईवी एवं सिफलिस से एलिमिनेशन के लिए सारे गर्भवती महिलाओं का एचआईवी एवं सिफलिस जाँच को संकल्पित है। नाको, भारत सरकार द्वारा भाग लेने आयीं उप निदेशक डॉ० चिंमोई दास एवं तकनीकी विशेषज्ञ सुश्री नेहा गर्ग द्वारा जिले में चल रहे EMTCT कार्यक्रम को सराहा गया एवं बताया गया कि सारे गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जाँच प्रथम तिमाही में ही करवा लिया जाए, ताकि HIV संक्रमण होने की स्थिति में समुचित देखभाल कर के होने वाले बच्चे को संक्रमित होने से बचाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए गए कि अगले 3 महीने में एचआईवी जांच 80% तथा 6 महीने में 100% प्राप्त कर लिया जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निलेश कुमार ने कहां की जल्द ही एचआईवी जांच को बढ़ाया जाएगा इसके साथ ही हम नए केंद्रों और VHSND साइट पर एचआईवी जांच शुरू करेंगे जिससे एचआईवी जांच का आंकड़ा बढ़ जाएगा । जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अप्रैल 2020 तक जिला के सभी चिन्हित परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराते हुए उन्हें इस योजना के तहत आच्छादित करने के लक्ष्य दिए साथ ही जिले में आरसीएच रजिस्टर को शत प्रतिशत भरने के लक्ष्य दिए गए। बैठक में जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक के एमओवाईसी और ब्लाक स्वास्थ प्रबंधक एवं जिला के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,यूनिसेफ के तारिक अहमद आहना, पीयूष कुमार, प्लान के डॉ अंशु कुमारी आदि मौजूद थे। उप निदेशक जन संपर्क, मगध प्रमंडल, गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

समाहरणालय, गया
(जिला जनसंपर्क शाखा)
*प्रथम तिमाही में कराएं गर्भवती की एचआईवी जांच- जिलाधिकारी*
*अप्रैल तक सभी चिन्हित परिवारों को गोल्डन कार्ड से आच्छादित करें- डीएम*
गया, 06 मार्च, 2020, गया समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में EMTCT कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी एवं सिफलिस के उन्मूलन हेतु कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड से आए हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि वह अपने संस्थान में इस इस माह एचआईवी से संबंधित सेन्सीटाइजेशन करवा लें।
बिहार एड्स, कंट्रोल सोसायटी से आए हुए सहायक निदेशक श्री मिथिलेश कुमार पांडे तथा राज्य समन्वयक श्री आशीष कुमार द्वारा यह बताया गया कि जिले में मात्र 51% गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट होता है, जो भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य 95% से बहुत ही कम है। बैठक में सिविल सर्जन श्री बीके सिंह द्वारा बताया गया कि वह 2020 तक एचआईवी एवं सिफलिस से एलिमिनेशन के लिए सारे गर्भवती महिलाओं का एचआईवी एवं सिफलिस जाँच को संकल्पित है।
नाको, भारत सरकार द्वारा भाग लेने आयीं उप निदेशक डॉ० चिंमोई दास एवं तकनीकी विशेषज्ञ सुश्री नेहा गर्ग द्वारा जिले में चल रहे EMTCT कार्यक्रम को सराहा गया एवं बताया गया कि सारे गर्भवती महिलाओं का एचआईवी जाँच प्रथम तिमाही में ही करवा लिया जाए, ताकि HIV संक्रमण होने की स्थिति में समुचित देखभाल कर के होने वाले बच्चे को संक्रमित होने से बचाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए गए कि अगले 3 महीने में एचआईवी जांच 80% तथा 6 महीने में 100% प्राप्त कर लिया जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निलेश कुमार ने कहां की जल्द ही एचआईवी जांच को बढ़ाया जाएगा इसके साथ ही हम नए केंद्रों और VHSND साइट पर एचआईवी जांच शुरू करेंगे जिससे एचआईवी जांच का आंकड़ा बढ़ जाएगा ।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अप्रैल 2020 तक जिला के सभी चिन्हित परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराते हुए उन्हें इस योजना के तहत आच्छादित करने के लक्ष्य दिए साथ ही जिले में आरसीएच रजिस्टर को शत प्रतिशत भरने के लक्ष्य दिए गए।
बैठक में जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक के एमओवाईसी और ब्लाक स्वास्थ प्रबंधक एवं जिला के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी,यूनिसेफ के तारिक अहमद आहना, पीयूष कुमार, प्लान के डॉ अंशु कुमारी आदि मौजूद थे।
उप निदेशक जन संपर्क,
मगध प्रमंडल, गया।



Read More»

thumbnail

आज दिनांक 6 मार्च 2020 को बिहार प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजू बरनवाल ने एवं जदयू के सम्मानित नेतागण उनके साथ गया जंक्शन परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को लेकर बरनवाल जी ने गया शहरवासियों एवम गया जंक्शन पर उतरने वाले अनेक यात्रियों को हजार मास्क वितरण क्या रे बरनवाल ने आम जनों से आग्रह कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के जरिए फैलता है हम लोगों को हाथ ना मिलाकर नमस्ते जी से काम चलाना चाहिए एवं भीड़ वाले जगहों पर न जाएं मास्क लगाएं और हाथ धोकर खाना खाएं बरनवाल ने गया शहरवासियों एवम यात्रीगण सागर आकर कहा कि हम लोगों इसको रोना बारिश के प्रति जागरूक होना होगा ताकि इस महामारी से बचा जा सके साथ ही हम लोगों को प्रत्येक गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि लाइलाज बीमारी से बचा जा सके इस मौके पर जनता दल यू परिवार के सम्मानित नेतागण में अब्दुल कादिर लालजी प्रसाद गोपाल प्रसाद अमर सिंह चंद्रवंशी राजकुमार सा शिव शंकर कुमार कृष्ण कुमार रमेश सिंह प्रेम चंद गुप्ता अनिल कुमार सुनील कुमार अधिवक्ता कन्हैयालाल 2 कड़ी मोहम्मद साहेब नंदन कुमार दास अर्जुन राम पुष्पा देवी सुषमा बरनवाल सहित अनेकों नेता गणों इस मौके पर उपस्थित हुए ! गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज दिनांक 6 मार्च 2020 को बिहार प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजू बरनवाल ने एवं जदयू के सम्मानित नेतागण उनके साथ गया जंक्शन परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को लेकर बरनवाल जी ने गया शहरवासियों एवम गया जंक्शन पर उतरने वाले अनेक यात्रियों को हजार मास्क वितरण क्या रे बरनवाल ने आम जनों से आग्रह कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के जरिए फैलता है हम लोगों को हाथ ना मिलाकर नमस्ते जी से काम चलाना चाहिए एवं भीड़ वाले जगहों पर न जाएं मास्क लगाएं और हाथ धोकर खाना खाएं बरनवाल ने गया शहरवासियों एवम यात्रीगण सागर आकर कहा कि हम लोगों इसको रोना बारिश के प्रति जागरूक होना होगा ताकि इस महामारी से बचा जा सके साथ ही हम लोगों को प्रत्येक गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि लाइलाज बीमारी से बचा जा सके इस मौके पर जनता दल यू परिवार के सम्मानित नेतागण में अब्दुल कादिर लालजी प्रसाद गोपाल प्रसाद अमर सिंह चंद्रवंशी राजकुमार सा शिव शंकर कुमार कृष्ण कुमार रमेश सिंह प्रेम चंद गुप्ता अनिल कुमार सुनील कुमार अधिवक्ता कन्हैयालाल 2 कड़ी मोहम्मद साहेब नंदन कुमार दास अर्जुन राम पुष्पा देवी सुषमा बरनवाल सहित अनेकों नेता गणों इस मौके पर उपस्थित हुए ! गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

*ओवरलोड वाहनों पर रामनगर पुलिस ने कसां शिकंजा* कार्यवाही करते हुए 14 डंपर 5 ट्रक किया जब्त कर रामनगर थाना खड़ा करया एंकर *रामनगर* - पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पर चल रहे अवैध ओवरलोड वाहनों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी मे रामनगर थाना प्रभारी दिलीप पूरी अपने दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश का पालन करते हुए स्टैंड पर आज सुबह से ही चेकिंग करते हुए ओवरलोड 14 डंपर 5 ट्रक को किया जब्त ट्रक और डंपर की जब्ती मनाते हुए रामनगर थाना मे खडा करया गया है ट्रक और डंपर जिसे आधे दर्जन डंपर रेता से ओवरलोड व गिट्टी छछरी लोड ट्रक को किया जब्त सूत्रों की माने तो कई ट्रक व डंपर के पास नही रेता व गिट्टी का रिकार्ड वाहनों की भी नही कागज अवैध ओवरलोड वाहनों पर पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है ओवरलोड वाहनों न केवल सडकें क्षतिग्रस्त हो रही है बल्कि सड़क हादसे का भी खतरा बना हुआ था जिसे आज रामनगर पुलिस कार्रवाई करते हुए ओवरलोड वाहनों को जब्त कर थाने मे खडा करया गया रामनगर से सवंददता भीम सिंह की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ओवरलोड वाहनों पर रामनगर पुलिस ने कसां शिकंजा*

कार्यवाही करते हुए 14 डंपर 5 ट्रक किया जब्त कर रामनगर थाना खड़ा करया

एंकर

*रामनगर* -  पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पर चल रहे अवैध  ओवरलोड वाहनों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना  शुरू कर दिया है इसी कड़ी मे  रामनगर  थाना प्रभारी दिलीप पूरी अपने दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश का पालन करते हुए स्टैंड पर  आज सुबह से ही चेकिंग करते हुए ओवरलोड  14 डंपर 5  ट्रक को किया जब्त ट्रक और डंपर की  जब्ती मनाते हुए रामनगर थाना मे खडा करया गया है ट्रक और डंपर जिसे आधे दर्जन डंपर रेता से ओवरलोड व गिट्टी छछरी लोड ट्रक को किया जब्त सूत्रों की माने तो कई ट्रक व डंपर के पास नही रेता व गिट्टी का रिकार्ड वाहनों की भी नही कागज अवैध ओवरलोड वाहनों पर
पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है ओवरलोड वाहनों न केवल सडकें क्षतिग्रस्त हो रही है बल्कि सड़क हादसे का भी खतरा बना हुआ था जिसे आज रामनगर पुलिस कार्रवाई करते हुए ओवरलोड वाहनों को जब्त कर थाने मे खडा करया गया

रामनगर से सवंददता भीम सिंह की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर।।होलीपर्व को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है । मौके पर आई जी गणेश कुमार भी उपस्थित थे।आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देशित किया है कि होली के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वो पर सख्त कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा की होली उल्लास एवं रंगों का त्योहार है ।अतः इस पर्व का आयोजन सद्भावना पूर्ण माहौल में हो इस बाबत सौ प्रतिशत प्रयास की जानी चाहिए।इसमे किसी तरह की कोताही न करें। सभी जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे पर तत्काल प्रतिबंध लगाई जाए। अश्लील एवं भड़काऊ गाना पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए ।जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित की जाए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग करना सुनिश्चित की जाए। सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो ।फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड में रहे । वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को होली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण माहौल में होली मने इस बाबत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया । सभी जिले के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने-अपने जिलों में होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया। वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं उप निदेशक जनसंपर्क कमल सिंह भी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर।।होलीपर्व को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त  पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है । मौके पर आई जी गणेश कुमार भी उपस्थित थे।आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देशित किया है कि होली के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वो पर सख्त कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा की होली उल्लास एवं रंगों का त्योहार है ।अतः इस पर्व का आयोजन सद्भावना पूर्ण माहौल में हो इस बाबत सौ प्रतिशत प्रयास की जानी चाहिए।इसमे किसी तरह की कोताही न करें। सभी जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे पर तत्काल  प्रतिबंध लगाई जाए। अश्लील एवं भड़काऊ गाना पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए ।जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित की जाए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग करना सुनिश्चित की जाए। सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो ।फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड में रहे । वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी  सभी जिलों के पुलिस  अधीक्षकों को  होली के अवसर पर  विधि व्यवस्था संधारण  और शांतिपूर्ण माहौल में होली मने  इस बाबत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया । सभी  जिले के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने-अपने जिलों में होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।   वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत,  प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं उप निदेशक जनसंपर्क कमल सिंह भी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पटना में भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने कहा - बिहारी कहलाना गर्व की बात अक्षरा ने पटना में अपना गाना ‘कॉल करें क्‍या’ का राज खोला पटना : बिहार की धरती गौरवशाली है और आगे भी बिहार का गौरव दुनिया में रहेगा। इसलिए मुझे बिहारी कहलाना गर्व की बात लगती है। ‘बिहारी’ एक ब्रांड है सभ्‍यता, ज्ञान और अपनेपन का। मैं पटना से आती हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है। ये बातें आज भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने पटना में बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैगशिप स्‍टोर के कार्यक्रम की दौरान कही। इस दौरान अक्षरा को देखने के लिए उस स्‍टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जो अक्षरा के दीदार को बेताब नजर आये। अक्षरा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस के डिमांडस पर उनके साथ सेल्फियां ली और उनकी फरमाइस पर गाने भी गाये। मौके पर उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की। साथ ही अक्षरा ने बीते दिनों रिलीज अपने चार्टबस्‍टर गाना ‘कॉल करें क्‍या’ के राज को रिवील किया। अक्षरा ने कहा कि गाना ‘कॉल करें क्‍या’ मेरे दोस्‍तों के साथ गॉसिप का नतीजा है। तब हम लोग आपस में एक दोस्‍त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्‍या। यहीं से ये कंसेप्‍ट आया, जो हम अक्‍सर अंजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं। शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उन्‍होंने अपने प्‍यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया। अक्षरा ने भोजपुरी पर द्विअर्थी संवाद के सवाल पर भी पत्रकारों का जवाब डट कर दिया और कहा कि पिछले दिनों अपग्रेड भोजपुरी सिनेमा ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हां, म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में कुछ जगहों पर ऐसी चीजें हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लिए सरकार को आगे कर सेंसर बना कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए। आपको बता दें कि अक्षरा आज बोरिंग रोड स्थित अत्‍याधुनिक फैशन स्‍टोर वी मार्ट के नए स्‍टोर का उद्घाटन करने आयीं थी। यह स्‍टोर अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरत और उनके डिमांड के अनुसार उपलब्‍ध कराना प्रमुखता रही है। वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल अभिनेत्री अक्षरा सिंह का वी मार्ट के सीओ समीर मिश्रा ने दिल से आभार भी व्‍यक्‍त किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेस विज्ञप्ति

पटना में भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने कहा - बिहारी कहलाना गर्व की बात

अक्षरा ने पटना में अपना गाना ‘कॉल करें क्‍या’ का राज खोला

पटना : बिहार की धरती गौरवशाली है और आगे भी बिहार का गौरव दुनिया में रहेगा। इसलिए मुझे बिहारी कहलाना गर्व की बात लगती है। ‘बिहारी’ एक ब्रांड है सभ्‍यता, ज्ञान और अपनेपन का। मैं पटना से आती हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है। ये बातें आज भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने पटना में बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैगशिप स्‍टोर के कार्यक्रम की दौरान कही। इस दौरान अक्षरा को देखने के लिए उस स्‍टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जो अक्षरा के दीदार को बेताब नजर आये।

अक्षरा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस के डिमांडस पर उनके साथ सेल्फियां ली और उनकी फरमाइस पर गाने भी गाये। मौके पर उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की। साथ ही अक्षरा ने बीते दिनों रिलीज अपने चार्टबस्‍टर गाना ‘कॉल करें क्‍या’ के राज को रिवील किया। अक्षरा ने कहा कि गाना ‘कॉल करें क्‍या’ मेरे दोस्‍तों के साथ गॉसिप का नतीजा है। तब हम लोग आपस में एक दोस्‍त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्‍या। यहीं से ये कंसेप्‍ट आया, जो हम अक्‍सर अंजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं। शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उन्‍होंने अपने प्‍यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया।

अक्षरा ने भोजपुरी पर द्विअर्थी संवाद के सवाल पर भी पत्रकारों का जवाब डट कर दिया और कहा कि पिछले दिनों अपग्रेड भोजपुरी सिनेमा ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हां, म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में कुछ जगहों पर ऐसी चीजें हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लिए सरकार को आगे कर सेंसर बना कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए। आपको बता दें कि अक्षरा आज बोरिंग रोड स्थित अत्‍याधुनिक फैशन स्‍टोर वी मार्ट के नए स्‍टोर का उद्घाटन करने आयीं थी। यह स्‍टोर अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरत और उनके डिमांड के अनुसार उपलब्‍ध कराना प्रमुखता रही है। वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल अभिनेत्री अक्षरा सिंह का वी मार्ट के सीओ समीर मिश्रा ने दिल से आभार भी व्‍यक्‍त किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी से खास बातचीत इसी संदर्भ में रानी कुमारी ने कहा कि आज जो हमारा बिहार का विकास हो रहा है इसमें सबसे बड़ा बड़ा माननीय नीतीश कुमार जी का है बिहार विकास की ओर अग्रसर बढ़ रहा है उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज जो बिहार का विकास उत्तम सीमा की ओर बढ़ रहा है इससे प्रतीत होता है कि 2020 में आने वाला विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जी का एक बार फिर बिगुल बजेगा और हम सभी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं इस उपरांत अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि हमारे गांव बसवा में पिछले 15 सालों में कभी नहीं बना था जो कि आज हमारे सुशासन की सरकार में आज हम लोग बहुत खुश रहे कि हमारे गांव में सड़क बन गई और जल जीवन हरियाली को देखते हुए नीतीश कुमार ने आहार नहर एवं पोखरा की खुदाई जोड़ों पर की गई जिससे किसानों में उत्साह नजर आ रही है और इस उपरांत उन्होंने समस्त बिहार वासियों एवं गया वासियों को शुभकामनाएं भी दी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी से खास बातचीत इसी संदर्भ में रानी कुमारी ने कहा कि आज जो हमारा बिहार का विकास हो रहा है इसमें सबसे बड़ा बड़ा माननीय नीतीश कुमार जी का है बिहार विकास की ओर अग्रसर बढ़ रहा है  उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज जो बिहार का विकास उत्तम सीमा की ओर बढ़ रहा है इससे प्रतीत होता है कि 2020 में आने वाला विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जी का एक बार फिर बिगुल बजेगा और हम सभी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं इस उपरांत अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि हमारे गांव बसवा  में पिछले 15 सालों में कभी नहीं बना था जो कि आज हमारे सुशासन की सरकार में आज हम लोग बहुत खुश रहे कि हमारे गांव में सड़क बन गई और जल जीवन हरियाली को देखते हुए नीतीश कुमार ने आहार नहर एवं पोखरा की खुदाई जोड़ों पर की गई जिससे किसानों में उत्साह नजर आ रही है और इस उपरांत उन्होंने समस्त बिहार वासियों एवं गया वासियों को शुभकामनाएं भी दी

Read More»

thumbnail

उजियारपुर समस्तीपुर चांद पश्चिमी पंचायत में शांति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन नेशनल पीस कम्युनिटी के कार्यालय पर किया गया जिसमें उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, उजियारपुर थाना प्रभारी ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष- सुनील चौधरी, भाजपा अल्पसख्यकव मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूमान अहमद साबरी,पंचायत समिति संजय दास,चिन्मय चौधरी, सौकत जी,ताबिश हबीब, मनोज जी, हिमांशु मिश्रा, आदित्य,अंकित जी, वत्स ,मुरारी जी तथा कई अन्य ग्रामीण के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उजियारपुर समस्तीपुर  चांद पश्चिमी पंचायत में शांति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन नेशनल पीस कम्युनिटी के कार्यालय पर किया गया जिसमें उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, उजियारपुर थाना प्रभारी ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष- सुनील चौधरी, भाजपा अल्पसख्यकव मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूमान अहमद साबरी,पंचायत समिति संजय दास,चिन्मय चौधरी, सौकत जी,ताबिश हबीब, मनोज जी, हिमांशु मिश्रा, आदित्य,अंकित जी, वत्स ,मुरारी जी तथा कई अन्य ग्रामीण के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top