कार्यवाही करते हुए 14 डंपर 5 ट्रक किया जब्त कर रामनगर थाना खड़ा करया
एंकर
*रामनगर* - पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश पर चल रहे अवैध ओवरलोड वाहनों पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी मे रामनगर थाना प्रभारी दिलीप पूरी अपने दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देश का पालन करते हुए स्टैंड पर आज सुबह से ही चेकिंग करते हुए ओवरलोड 14 डंपर 5 ट्रक को किया जब्त ट्रक और डंपर की जब्ती मनाते हुए रामनगर थाना मे खडा करया गया है ट्रक और डंपर जिसे आधे दर्जन डंपर रेता से ओवरलोड व गिट्टी छछरी लोड ट्रक को किया जब्त सूत्रों की माने तो कई ट्रक व डंपर के पास नही रेता व गिट्टी का रिकार्ड वाहनों की भी नही कागज अवैध ओवरलोड वाहनों पर
पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है ओवरलोड वाहनों न केवल सडकें क्षतिग्रस्त हो रही है बल्कि सड़क हादसे का भी खतरा बना हुआ था जिसे आज रामनगर पुलिस कार्रवाई करते हुए ओवरलोड वाहनों को जब्त कर थाने मे खडा करया गया
रामनगर से सवंददता भीम सिंह की रिपोर्ट





0 comments: