thumbnail

मुजफ्फरपुर।।होलीपर्व को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है । मौके पर आई जी गणेश कुमार भी उपस्थित थे।आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देशित किया है कि होली के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वो पर सख्त कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा की होली उल्लास एवं रंगों का त्योहार है ।अतः इस पर्व का आयोजन सद्भावना पूर्ण माहौल में हो इस बाबत सौ प्रतिशत प्रयास की जानी चाहिए।इसमे किसी तरह की कोताही न करें। सभी जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे पर तत्काल प्रतिबंध लगाई जाए। अश्लील एवं भड़काऊ गाना पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए ।जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित की जाए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग करना सुनिश्चित की जाए। सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो ।फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड में रहे । वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को होली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण माहौल में होली मने इस बाबत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया । सभी जिले के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने-अपने जिलों में होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया। वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं उप निदेशक जनसंपर्क कमल सिंह भी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर।।होलीपर्व को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त  पंकज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है । मौके पर आई जी गणेश कुमार भी उपस्थित थे।आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देशित किया है कि होली के अवसर पर माहौल बिगाड़ने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वो पर सख्त कार्रवाई करें ।उन्होंने कहा की होली उल्लास एवं रंगों का त्योहार है ।अतः इस पर्व का आयोजन सद्भावना पूर्ण माहौल में हो इस बाबत सौ प्रतिशत प्रयास की जानी चाहिए।इसमे किसी तरह की कोताही न करें। सभी जिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि डीजे पर तत्काल  प्रतिबंध लगाई जाए। अश्लील एवं भड़काऊ गाना पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखें। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए ।जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित की जाए। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग करना सुनिश्चित की जाए। सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित हो ।फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड में रहे । वही आईजी गणेश कुमार के द्वारा भी  सभी जिलों के पुलिस  अधीक्षकों को  होली के अवसर पर  विधि व्यवस्था संधारण  और शांतिपूर्ण माहौल में होली मने  इस बाबत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया । सभी  जिले के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने-अपने जिलों में होली के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।   वीडियोकॉन कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत,  प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी एवं उप निदेशक जनसंपर्क कमल सिंह भी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पटना में भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने कहा - बिहारी कहलाना गर्व की बात अक्षरा ने पटना में अपना गाना ‘कॉल करें क्‍या’ का राज खोला पटना : बिहार की धरती गौरवशाली है और आगे भी बिहार का गौरव दुनिया में रहेगा। इसलिए मुझे बिहारी कहलाना गर्व की बात लगती है। ‘बिहारी’ एक ब्रांड है सभ्‍यता, ज्ञान और अपनेपन का। मैं पटना से आती हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है। ये बातें आज भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने पटना में बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैगशिप स्‍टोर के कार्यक्रम की दौरान कही। इस दौरान अक्षरा को देखने के लिए उस स्‍टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जो अक्षरा के दीदार को बेताब नजर आये। अक्षरा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस के डिमांडस पर उनके साथ सेल्फियां ली और उनकी फरमाइस पर गाने भी गाये। मौके पर उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की। साथ ही अक्षरा ने बीते दिनों रिलीज अपने चार्टबस्‍टर गाना ‘कॉल करें क्‍या’ के राज को रिवील किया। अक्षरा ने कहा कि गाना ‘कॉल करें क्‍या’ मेरे दोस्‍तों के साथ गॉसिप का नतीजा है। तब हम लोग आपस में एक दोस्‍त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्‍या। यहीं से ये कंसेप्‍ट आया, जो हम अक्‍सर अंजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं। शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उन्‍होंने अपने प्‍यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया। अक्षरा ने भोजपुरी पर द्विअर्थी संवाद के सवाल पर भी पत्रकारों का जवाब डट कर दिया और कहा कि पिछले दिनों अपग्रेड भोजपुरी सिनेमा ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हां, म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में कुछ जगहों पर ऐसी चीजें हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लिए सरकार को आगे कर सेंसर बना कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए। आपको बता दें कि अक्षरा आज बोरिंग रोड स्थित अत्‍याधुनिक फैशन स्‍टोर वी मार्ट के नए स्‍टोर का उद्घाटन करने आयीं थी। यह स्‍टोर अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरत और उनके डिमांड के अनुसार उपलब्‍ध कराना प्रमुखता रही है। वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल अभिनेत्री अक्षरा सिंह का वी मार्ट के सीओ समीर मिश्रा ने दिल से आभार भी व्‍यक्‍त किया। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रेस विज्ञप्ति

पटना में भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने कहा - बिहारी कहलाना गर्व की बात

अक्षरा ने पटना में अपना गाना ‘कॉल करें क्‍या’ का राज खोला

पटना : बिहार की धरती गौरवशाली है और आगे भी बिहार का गौरव दुनिया में रहेगा। इसलिए मुझे बिहारी कहलाना गर्व की बात लगती है। ‘बिहारी’ एक ब्रांड है सभ्‍यता, ज्ञान और अपनेपन का। मैं पटना से आती हूं और मुंबई में भी गर्व के साथ कहती हूं कि मैं बिहारी हूं और पटना मेरा घर है। ये बातें आज भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने पटना में बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैगशिप स्‍टोर के कार्यक्रम की दौरान कही। इस दौरान अक्षरा को देखने के लिए उस स्‍टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जो अक्षरा के दीदार को बेताब नजर आये।

अक्षरा ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने फैंस का अभिवादन किया। फैंस के डिमांडस पर उनके साथ सेल्फियां ली और उनकी फरमाइस पर गाने भी गाये। मौके पर उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में भोजपुरी सिनेमा और गानों पर भी चर्चा की। साथ ही अक्षरा ने बीते दिनों रिलीज अपने चार्टबस्‍टर गाना ‘कॉल करें क्‍या’ के राज को रिवील किया। अक्षरा ने कहा कि गाना ‘कॉल करें क्‍या’ मेरे दोस्‍तों के साथ गॉसिप का नतीजा है। तब हम लोग आपस में एक दोस्‍त को डराने के लिए कह रहे थे कि कॉल करें क्‍या। यहीं से ये कंसेप्‍ट आया, जो हम अक्‍सर अंजाने में रोज की जिंदगी में करते हैं। शायद यही वजह है कि यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि उन्‍होंने अपने प्‍यार और आशीर्वाद से इसे हिट करा दिया।

अक्षरा ने भोजपुरी पर द्विअर्थी संवाद के सवाल पर भी पत्रकारों का जवाब डट कर दिया और कहा कि पिछले दिनों अपग्रेड भोजपुरी सिनेमा ऐसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं है। हां, म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में कुछ जगहों पर ऐसी चीजें हैं। मुझे लगता है कि भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के लिए सरकार को आगे कर सेंसर बना कर ऐसे कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए। आपको बता दें कि अक्षरा आज बोरिंग रोड स्थित अत्‍याधुनिक फैशन स्‍टोर वी मार्ट के नए स्‍टोर का उद्घाटन करने आयीं थी। यह स्‍टोर अपने उपभोक्‍ताओं की जरूरत और उनके डिमांड के अनुसार उपलब्‍ध कराना प्रमुखता रही है। वहीं, उद्घाटन समारोह में शामिल अभिनेत्री अक्षरा सिंह का वी मार्ट के सीओ समीर मिश्रा ने दिल से आभार भी व्‍यक्‍त किया।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट



Read More»

thumbnail

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी से खास बातचीत इसी संदर्भ में रानी कुमारी ने कहा कि आज जो हमारा बिहार का विकास हो रहा है इसमें सबसे बड़ा बड़ा माननीय नीतीश कुमार जी का है बिहार विकास की ओर अग्रसर बढ़ रहा है उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज जो बिहार का विकास उत्तम सीमा की ओर बढ़ रहा है इससे प्रतीत होता है कि 2020 में आने वाला विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जी का एक बार फिर बिगुल बजेगा और हम सभी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं इस उपरांत अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि हमारे गांव बसवा में पिछले 15 सालों में कभी नहीं बना था जो कि आज हमारे सुशासन की सरकार में आज हम लोग बहुत खुश रहे कि हमारे गांव में सड़क बन गई और जल जीवन हरियाली को देखते हुए नीतीश कुमार ने आहार नहर एवं पोखरा की खुदाई जोड़ों पर की गई जिससे किसानों में उत्साह नजर आ रही है और इस उपरांत उन्होंने समस्त बिहार वासियों एवं गया वासियों को शुभकामनाएं भी दी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी से खास बातचीत इसी संदर्भ में रानी कुमारी ने कहा कि आज जो हमारा बिहार का विकास हो रहा है इसमें सबसे बड़ा बड़ा माननीय नीतीश कुमार जी का है बिहार विकास की ओर अग्रसर बढ़ रहा है  उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज जो बिहार का विकास उत्तम सीमा की ओर बढ़ रहा है इससे प्रतीत होता है कि 2020 में आने वाला विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जी का एक बार फिर बिगुल बजेगा और हम सभी कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं इस उपरांत अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि हमारे गांव बसवा  में पिछले 15 सालों में कभी नहीं बना था जो कि आज हमारे सुशासन की सरकार में आज हम लोग बहुत खुश रहे कि हमारे गांव में सड़क बन गई और जल जीवन हरियाली को देखते हुए नीतीश कुमार ने आहार नहर एवं पोखरा की खुदाई जोड़ों पर की गई जिससे किसानों में उत्साह नजर आ रही है और इस उपरांत उन्होंने समस्त बिहार वासियों एवं गया वासियों को शुभकामनाएं भी दी

Read More»

thumbnail

उजियारपुर समस्तीपुर चांद पश्चिमी पंचायत में शांति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन नेशनल पीस कम्युनिटी के कार्यालय पर किया गया जिसमें उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, उजियारपुर थाना प्रभारी ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष- सुनील चौधरी, भाजपा अल्पसख्यकव मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूमान अहमद साबरी,पंचायत समिति संजय दास,चिन्मय चौधरी, सौकत जी,ताबिश हबीब, मनोज जी, हिमांशु मिश्रा, आदित्य,अंकित जी, वत्स ,मुरारी जी तथा कई अन्य ग्रामीण के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

उजियारपुर समस्तीपुर  चांद पश्चिमी पंचायत में शांति सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन नेशनल पीस कम्युनिटी के कार्यालय पर किया गया जिसमें उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, उजियारपुर थाना प्रभारी ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष- सुनील चौधरी, भाजपा अल्पसख्यकव मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूमान अहमद साबरी,पंचायत समिति संजय दास,चिन्मय चौधरी, सौकत जी,ताबिश हबीब, मनोज जी, हिमांशु मिश्रा, आदित्य,अंकित जी, वत्स ,मुरारी जी तथा कई अन्य ग्रामीण के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली बड़ी करवाई में हथियार व नगद के साथ धर दबोचा गया 4 लूटेरो धर दबोचा गया पेट्रोल पंप कर्मी से लूट करने वाला गिरोह देने जा रहा फिर से लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम। मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस की गठित विशेष टीम ने बीते दिनों मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 5 लाख रुपए की लूट मामले का किया है पर्दाफाश मौके पर से पुलिस ने लूटेरो के पास से हथियार कारतूस लूटी गई रकम और मोबाइल फोन को किया है बरामद। वहीँ बीते दिनों 2 मार्च को बेला स्थित एसबीआई की शाखा में पेट्रोल पंप के एक कर्मी के द्वारा ही रूपये को जमा करने जा रहे कर्मी को हथियार के बल पर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने नेतृत्व में गठित टीम ने करवाई करते हुए कांड का पर्दाफाश किया है और मामले में एक लाईनर सहित 4 लूटेरों को धर दबोचा गया है।इस मामले में पुलिस ने सूक्ष्म अनुसंधान के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को प्रयोग किया और लूट कांड का पर्दाफाश किया।वही पकड़े गए सभी लूटेरों के ऊपर पूर्व से मनियारी सहित कई थानों में लूट के मामले पहले से दर्ज रहे हैं।पुलिस के द्वारा अपराध को रोकने की पहल में किया गया है करवाई वही लूटेरो के द्वारा फिर से लूट की वारदात को दिया जाने के लिए जुटे हुए थे जिसको पुलिस ने धर दबोचा जाने के साथ ही किया है कांड का पर्दाफाश।मामले की जानकारी एसएसपी जयन्त कांत ने प्रेस वार्ता करते हुए दी गई जानकारी । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को मिली  बड़ी करवाई में हथियार व नगद के साथ धर दबोचा गया 4 लूटेरो धर दबोचा गया पेट्रोल पंप कर्मी से लूट करने वाला गिरोह देने जा रहा फिर से लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम।
मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस की गठित विशेष टीम ने बीते दिनों मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 5 लाख रुपए की लूट मामले का किया है पर्दाफाश मौके पर से पुलिस ने लूटेरो के पास से हथियार कारतूस लूटी गई रकम और मोबाइल फोन को किया है बरामद।
वहीँ बीते दिनों 2 मार्च को बेला स्थित एसबीआई की शाखा में पेट्रोल पंप के एक कर्मी के द्वारा ही रूपये को जमा करने जा रहे कर्मी को हथियार के बल पर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने नेतृत्व में गठित टीम ने करवाई करते हुए कांड का पर्दाफाश किया है और मामले में एक लाईनर सहित 4 लूटेरों को धर दबोचा गया है।इस मामले में पुलिस ने सूक्ष्म अनुसंधान के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को प्रयोग किया और लूट कांड का पर्दाफाश किया।वही पकड़े गए सभी लूटेरों के ऊपर पूर्व से मनियारी सहित कई थानों में लूट के मामले पहले से दर्ज रहे हैं।पुलिस के द्वारा अपराध को रोकने की पहल में किया गया है करवाई वही लूटेरो के द्वारा फिर से लूट की वारदात को दिया जाने के लिए जुटे हुए थे जिसको पुलिस ने धर दबोचा जाने के साथ ही किया है कांड का पर्दाफाश।मामले की जानकारी एसएसपी जयन्त कांत ने प्रेस वार्ता करते हुए दी गई जानकारी ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

बिगब्रेकिंग मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के द्वारा सिटी पार्क का निरीक्षण किया गया। साथ मे नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा,डूडा कार्यपालक अभियंता एवं अन्य के साथ निरीक्षण के दौरान दिए कई निर्देश

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिगब्रेकिंग
मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के द्वारा सिटी पार्क का निरीक्षण किया गया। साथ मे नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा,डूडा कार्यपालक अभियंता एवं अन्य के साथ निरीक्षण के दौरान दिए कई निर्देश

Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड :-उपायुक्त रविशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में आज सभी तकनीकी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी तकनीकी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ ही सभी विभागों में समन्वय स्थापित की जाए जिससे अंतर विभागीय समस्याओं का त्वरित निपटारा कर लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके। सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को सौभाग्य योजना अंतर्गत जिन योग्य लाभुकों के घरों का विद्युतीकरण नहीं किया जा सका है वैसे सभी योग्य लाभुकों के घरों का 31 मार्च 2020 तक विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वैसे सभी पंचायत भवनों का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया जिन पंचायत भवनों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वहीं उपायुक्त ने निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा 15 अप्रैल तक पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ इस संबंध में संपर्क स्थापित कर वैसे टोला एवं गांव को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जहां वर्तमान में कुआं से ग्रामीण पानी पी रहे हैं। उपायुक्त ने वैसे सभी गांव एवं टोला मे यथाशीघ्र पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वही पेयजल योजनाओं को ससमय ना पूरा करने एवं कार्य में कोताही बरतने के कारण संवेदक उदय प्रताप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं संवेदक को काली सूची में डालने संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग, विशेष प्रमंडल, आर ई ओ, लघु सिंचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर झारखंड :-उपायुक्त  रविशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में आज सभी तकनीकी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी तकनीकी विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ ही सभी विभागों में समन्वय स्थापित की जाए जिससे अंतर विभागीय समस्याओं का त्वरित निपटारा कर लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके। सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को सौभाग्य योजना अंतर्गत जिन योग्य लाभुकों के घरों का विद्युतीकरण नहीं किया जा सका है वैसे सभी योग्य लाभुकों के घरों का 31 मार्च 2020 तक विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वैसे सभी पंचायत भवनों का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया जिन पंचायत भवनों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का विद्युतीकरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वहीं उपायुक्त ने निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा 15 अप्रैल तक पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ इस संबंध में संपर्क स्थापित कर वैसे टोला एवं गांव को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जहां वर्तमान में कुआं से ग्रामीण पानी पी रहे हैं। उपायुक्त ने वैसे सभी गांव एवं टोला मे यथाशीघ्र पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वही पेयजल योजनाओं को ससमय ना पूरा करने एवं कार्य में कोताही बरतने के कारण संवेदक उदय प्रताप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं संवेदक को काली सूची में डालने संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग, विशेष प्रमंडल, आर ई ओ, लघु सिंचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर :- कांटी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने उनके समक्ष कांटी थर्मल पावर के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय किसानो का शोषण किए जाने का मामला उठाया। किसान प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि 6 माह पूर्व थर्मल पावर डैम का बांध टूटने के कारण दूषित जल एवं छाई से सैकड़ों किसान का फसल बर्बाद हुआ था। किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधि, थर्मल पावर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के बीच हुए समझौते के तहत 8 दिनों के अंदर किसानों को पूर्व में हुए मुआवजा का भुगतान के दर पर ही पुनः मुआवजा भुगतान करना था। जो आज 3 माह बाद भी मामला जहां के तहां परा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रभावित किसानो की सूची में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। जिलाधिकारी ने किसानों के बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि 1 सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारियों से बात कर किसानों को हर हालत में मुआवजा का भुगतान करेंगे विदित हो की कांटी क्षेत्र के क्रमशः मधुबन, पकरी, कोठियां, समसपुर, नरसंडा आदि गांव के डेढ़ सौ से अधिक किसानो का फसल बर्बाद था ।जिलाधिकारी से मिलने के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। हम किसान 1 सप्ताह इंतजार करेंगे। यदि 1 सप्ताह के अंदर किसानों को मुआवजा का भुगतान नहीं मिला तो अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में इंद्रमोहन झा, प्रभु साहनी, अनूप चौरसिया,विजय राम, भरत चौरसिया, शैलेंद्र त्रिवेदी, मंकू पाठक, बमबम शाही, रंजीत चौधरी, नागेंद्र पंडित, विकास पांडे, अनिल पंडित, वकील सहनी, गौरीशंकर चौरसिया, बमबम चौधरी आदि प्रमुख थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :- कांटी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।
  जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने उनके समक्ष कांटी थर्मल पावर के अधिकारियों के द्वारा स्थानीय किसानो का शोषण किए जाने का मामला उठाया। किसान प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को बताया कि 6 माह पूर्व थर्मल पावर डैम का बांध टूटने के कारण दूषित जल एवं छाई से सैकड़ों किसान का फसल बर्बाद हुआ था। किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधि, थर्मल पावर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के बीच हुए समझौते के तहत 8 दिनों के अंदर किसानों को पूर्व में हुए मुआवजा का भुगतान के दर पर ही पुनः  मुआवजा भुगतान करना था। जो आज 3 माह बाद भी मामला जहां के तहां परा है। प्रतिनिधिमंडल  ने कहा कि प्रभावित किसानो की सूची में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई  है। जिलाधिकारी ने किसानों के बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि 1 सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारियों से बात कर किसानों को हर हालत में मुआवजा का भुगतान करेंगे विदित हो की कांटी क्षेत्र के क्रमशः मधुबन, पकरी, कोठियां, समसपुर, नरसंडा आदि गांव के डेढ़ सौ से अधिक किसानो का फसल बर्बाद था ।जिलाधिकारी से मिलने के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। हम किसान 1 सप्ताह इंतजार करेंगे। यदि 1 सप्ताह के अंदर  किसानों को मुआवजा का भुगतान नहीं मिला तो अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
 जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में इंद्रमोहन झा, प्रभु साहनी, अनूप चौरसिया,विजय राम, भरत चौरसिया, शैलेंद्र त्रिवेदी, मंकू पाठक, बमबम शाही, रंजीत चौधरी, नागेंद्र पंडित, विकास पांडे, अनिल पंडित, वकील सहनी, गौरीशंकर चौरसिया, बमबम चौधरी आदि प्रमुख थे।

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर :-तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2020 में कुल 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में आज जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2020 से संबंधित बनाए गए 18 सहायक मतदान केंद्रों की सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई एवं जिलाधिकारी द्वारा एक-एक करके सभी सहायक मतदान केंद्रों के संबंध में सभी प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया गया ।सभी के द्वारा इसमें सहमति प्रदान की गई ।सभी सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र भवन में ही बनाए गए हैं। इस आशय का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है।वही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं है इसलिए शिक्षक निर्वाचन में सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव नहीं दिया गया ।इस तरह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कूल 41 मूल मतदान केंद्र एवं 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वही स्नातक निर्वाचन के लिए कूल पुरुष मतदाताओं की संख्या। 29372, महिला मतदाताओं की संख्या 12905 एवं अन्य की संख्या 4 है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 42281 है ।बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी ,कांग्रेस आई ,सीपीआईएम , सीपीआई एवं एलजेपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र भी उपस्थित थे । बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर :-तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2020 में कुल 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में आज जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2020 से संबंधित बनाए गए 18 सहायक मतदान केंद्रों की सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई एवं जिलाधिकारी द्वारा एक-एक करके सभी  सहायक मतदान केंद्रों  के संबंध में सभी प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया गया ।सभी के द्वारा इसमें सहमति प्रदान की गई ।सभी सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र भवन में ही बनाए गए हैं। इस आशय का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है।वही शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाता नहीं है इसलिए शिक्षक निर्वाचन में सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव नहीं दिया गया ।इस तरह तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कूल 41 मूल मतदान केंद्र एवं 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वही स्नातक निर्वाचन के लिए कूल पुरुष मतदाताओं की संख्या।     29372, महिला मतदाताओं की संख्या 12905 एवं अन्य की संख्या 4 है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 42281 है  ।बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी ,कांग्रेस आई ,सीपीआईएम , सीपीआई एवं एलजेपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।बैठक में उप विकास आयुक्त  उज्जवल कुमार सिंह एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र भी उपस्थित थे ।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर विभिन्न प्रखंडों में धान क्रय केंद्र का प्रत्येक माह भौतिक सत्यापन करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड वार जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को डीएम द्वारा निर्देश दिया गया है कि विभिन्न प्रखंडों में धान क्रय केंद्र का प्रत्येक माह भौतिक सत्यापन करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन जिला आपूर्ति प्रशाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सरकार के निर्देश के आलोक में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 के अंतर्गत धान क्रय केंद्र का भौतिक सत्यापन प्रत्येक माह किया जाना है ताकि पैक्स/ व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्ति के मामले में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जा सके। प्रखंडवार जो पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए हैं किए गए हैं ,मुशहरी -कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, बंदरा- करिश्मा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी पूर्वी, सकरा -स्वप्निल डीसीएलआर पूर्वी ,बोचहां-बबन कुमार जिला योजना पदाधिकारी, गायघाट- प्रतिभा सिन्हा वरीय उप समाहर्ता ,कटरा- महमूद आलम जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,मीनापुर -फैयाज अख्तर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,मुरौल मनीषा अपरअनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ,कांटी- उदय कुमार सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई,मड़वन- श्री ब्रजभूषण सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा ,औराई- कृष्ण कुमार वर्मा जिला कृषि पदाधिकारी ,मोतीपुर- मोहम्मद इस्माइल निदेशक आत्मा ,साहिबगंज -मोहम्मद उमैर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,सरैया -अनिल कुमार दास अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ,कुढ़नी- सुरेंद्र कुमार अलबेला डीसीएलआर पश्चिमी ,पारू- आलोक कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी पश्चिमी। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर विभिन्न प्रखंडों में धान क्रय केंद्र का प्रत्येक माह भौतिक सत्यापन करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड वार जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को डीएम द्वारा निर्देश दिया गया है कि विभिन्न प्रखंडों में धान क्रय केंद्र का प्रत्येक माह भौतिक सत्यापन करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन जिला आपूर्ति प्रशाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सरकार के निर्देश के आलोक में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 के अंतर्गत धान क्रय केंद्र का भौतिक सत्यापन प्रत्येक माह किया जाना है ताकि पैक्स/ व्यापार मंडलों द्वारा अधिप्राप्ति के मामले में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जा सके। प्रखंडवार जो पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए हैं किए गए हैं ,मुशहरी -कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, बंदरा-  करिश्मा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी पूर्वी, सकरा -स्वप्निल डीसीएलआर पूर्वी ,बोचहां-बबन कुमार जिला योजना पदाधिकारी, गायघाट- प्रतिभा सिन्हा वरीय उप समाहर्ता ,कटरा- महमूद आलम जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,मीनापुर -फैयाज अख्तर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,मुरौल  मनीषा अपरअनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ,कांटी- उदय कुमार सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई,मड़वन- श्री ब्रजभूषण सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा ,औराई- कृष्ण कुमार वर्मा जिला कृषि पदाधिकारी ,मोतीपुर- मोहम्मद इस्माइल निदेशक आत्मा ,साहिबगंज -मोहम्मद उमैर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,सरैया -अनिल कुमार दास अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ,कुढ़नी- सुरेंद्र कुमार अलबेला डीसीएलआर पश्चिमी ,पारू- आलोक कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी पश्चिमी।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर:-समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को लंबित शौचालय निर्माण से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र शत प्रतिशत 31 मार्च तक संकलित करने का निर्देश दिया। जिस प्रखंड में 100 से कम शौचालय निर्माण से सम्बन्धित उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित है उस प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को सम्मानित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को जल सहिया के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करने का निर्देश दिया। वहीं  प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पंचायत स्तर पर आयोजित 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शौचालय निर्माण करने से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच कर सही पाए गए आवेदनों से सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग, सभी सहायक अभियंता, सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ राजीव मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर:-समाहरणालय सभागार में उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को लंबित शौचालय निर्माण से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र शत प्रतिशत 31 मार्च तक संकलित करने का निर्देश दिया। जिस प्रखंड में 100 से कम शौचालय निर्माण से सम्बन्धित उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित है उस प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को सम्मानित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर को जल सहिया के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग करने का निर्देश दिया। वहीं  प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पंचायत स्तर पर आयोजित 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शौचालय निर्माण करने से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच कर सही पाए गए आवेदनों से सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग, सभी सहायक अभियंता, सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ राजीव मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

होली के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में आज होली के त्यौहार के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सदस्यों को विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा उठाये जाने वाले कदमों से अवगत कराया गया तथा उनसे सुझाव भी लिया गया। बैठक में विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई तथा पेयजल से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए जिसे वरीय पदाधिकारियों द्वारा त्यौहार से पहले निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) द्वारा किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। सोशल साइट्स यथा फेसबुक, व्हाट्सएप आदि से फैलाये जाने वाले अफवाहों पर सतत निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पर्व त्यौहार आनंद के लिए होते हैं, इसे हर्षोल्लास से मनायें- अनूप बिपथरे, एसएसपी वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के प्रति आपका विश्वास हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है। उन्होने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों से सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जा रहे हैं, उम्मीद है शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से आने वाले पर्व त्यौहार भी शांति से मनाये जाएंगे। जिला प्रशासन को शांति समिति के सदस्यों से, जो आम जनता के प्रतिनिधि हैं उनसे नियमित संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सफलता मिलती रही है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि विशेषकर 16-24 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को जिला प्रशासन के भावनाओं से अवगत करायें। सभी जिले वासियों से अपील है कि सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली सामग्रियों को सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे आगे ना बढ़ायें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्यौहार आनंद के लिए होते हैं, इसे हर्षोल्लास से मनायें। गलत काम ना होने दें ना उसको सहन करें। किसी भी घटना की आशंका पर जिला प्रशासन को सूचित करें- चंदन कुमार, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम चंदन कुमार ने कहा कि अगले एक महीने में कई पर्व त्यौहार मनायें जाएंगे, उम्मीद है कि शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से सभी पर्व-त्यौहार पूर्व की भांति शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से मनाये जाएंगे। जिले में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें जिससे उसपर त्वरित कार्रवाई कर रोका जा सके। उन्होने कहा कि जितनी भी शिकायतें/सुझाव साफ-सफाई, बिजली, पेयजल के संबंध में इस बैठक के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ है, जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि त्यौहार के पूर्व सभी समस्याओं को निष्पादित कर दिया जाए। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगरपालिका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, जेएनएसी के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

होली के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक

 पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर

माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में आज होली के त्यौहार के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक  अनूप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सदस्यों को विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला प्रशासन द्वारा उठाये जाने वाले कदमों से अवगत कराया गया तथा उनसे सुझाव भी लिया गया। बैठक में विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई तथा पेयजल से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों ने अपने सुझाव दिए जिसे वरीय पदाधिकारियों द्वारा त्यौहार से पहले निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) द्वारा किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। सोशल साइट्स यथा फेसबुक, व्हाट्सएप आदि से फैलाये जाने वाले अफवाहों पर सतत निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

पर्व त्यौहार आनंद के लिए होते हैं, इसे हर्षोल्लास से मनायें-  अनूप बिपथरे, एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के प्रति आपका विश्वास हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है। उन्होने कहा कि पिछले 2-3 वर्षों से सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जा रहे हैं, उम्मीद है शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से आने वाले पर्व त्यौहार भी शांति से मनाये जाएंगे। जिला प्रशासन को शांति समिति के सदस्यों से, जो आम जनता के प्रतिनिधि हैं उनसे नियमित संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सफलता मिलती रही है। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि विशेषकर 16-24 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को जिला प्रशासन के भावनाओं से अवगत करायें। सभी जिले वासियों से अपील है कि सामाजिक विद्वेष फैलाने वाली सामग्रियों को सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे आगे ना बढ़ायें। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्यौहार आनंद के लिए होते हैं, इसे हर्षोल्लास से मनायें। गलत काम ना होने दें ना उसको सहन करें।    

किसी भी घटना की आशंका पर जिला प्रशासन को सूचित करें-  चंदन कुमार, एसडीओ, धालभूम

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम  चंदन कुमार ने कहा कि अगले एक महीने में कई पर्व त्यौहार मनायें जाएंगे, उम्मीद है कि शांति समिति के सदस्यों के सहयोग से सभी पर्व-त्यौहार पूर्व की भांति शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से मनाये जाएंगे। जिले में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें जिससे उसपर त्वरित कार्रवाई कर रोका जा सके। उन्होने कहा कि जितनी भी शिकायतें/सुझाव साफ-सफाई, बिजली, पेयजल के संबंध में इस बैठक के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ है, जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि त्यौहार के पूर्व सभी समस्याओं को निष्पादित कर दिया जाए।  

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगरपालिका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, जेएनएसी के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे।  

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा के साथ जमशेदपुर से संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


Read More»

thumbnail

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में गर्म हवा /लू के प्रभावों के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में उपस्थित जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में हो रहे बदलाव एवं भीषण गर्मी से होने वाले दुष्प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए राज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के लिए हीट एक्शन प्लान तैयार किया है ।उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित विभाग ,सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन मिलकर अपने- अपने कार्य योजना के अनुरूप पूर्व तैयारियों , बचाव व राहत के उपायों से सम्बंधित अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करें, ऐसा निर्देश दिया गया है ताकि भीषण गर्मी के दुष्प्रभाव को रोकने में हम सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी/ लू के कारण बिहार के जनमानस के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसी अवधि में आगजनी की भी बहुत सी घटनाएं घटित होती हैं। जानमाल की क्षति होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए ही हिट एक्शन प्लान बनाया गया है जिसके आलोक में लू /गर्म हवाओं से बचाव को लेकर बनाई गई विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किए जाएंगे ।इस संबंध में सभी विभागों को निर्देशित भी किया गया है ।वहीं बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने विभागवार बनाई गई कार्ययोजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं तापमान में वृद्धि आने वाले वर्षों में भीषण गर्म हवाएं / लू के तीव्रता एवं बारंबारता में वृद्धि करेंगे ।प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में भीषण गर्म हवाएं और लू का हमें सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक समन्वित प्रयास के तहत कार्य की जरूरत है और उस हेतु ही यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।कार्यशाला में उपस्थित पटना से आए वैज्ञानिक आनंद शंकर ने गर्म हवा/ लू के बारे में विशेषकर उसके प्रभाव एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत परिचर्चा की। कार्यशाला में राज्य में गर्म हवाएं /लू का परिदृश्य ,इसका भेद्यता मानचित्रण, गर्म हवाओं/ लू से होने वाले मृत्यु का वितरण, गर्म हवाएं /लू का अलर्ट तथा पूर्व चेतावनी तथा विभागवार कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। विभिन्न सरकारी विभागों, सिविल सोसाइटी संस्थान ,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्थान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में गर्म हवा /लू के प्रभावों के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में उपस्थित जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में हो रहे बदलाव एवं भीषण गर्मी से होने वाले दुष्प्रभावों को दृष्टिगत रखते हुए राज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के लिए हीट एक्शन प्लान तैयार किया है ।उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित विभाग ,सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन मिलकर अपने- अपने कार्य योजना के अनुरूप पूर्व तैयारियों , बचाव व राहत के उपायों से सम्बंधित अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करें, ऐसा निर्देश दिया गया है ताकि भीषण गर्मी के दुष्प्रभाव को रोकने में हम सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी/ लू के कारण बिहार के जनमानस के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसी अवधि में आगजनी की भी बहुत सी घटनाएं घटित होती हैं। जानमाल की क्षति होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए ही हिट एक्शन प्लान बनाया गया है जिसके आलोक में लू /गर्म हवाओं से बचाव को लेकर  बनाई गई विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किए जाएंगे ।इस संबंध में सभी विभागों को निर्देशित भी किया गया है ।वहीं बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने विभागवार बनाई गई कार्ययोजना के बारे में  विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं तापमान में वृद्धि आने वाले वर्षों में भीषण गर्म हवाएं / लू के तीव्रता एवं बारंबारता में वृद्धि करेंगे ।प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में भीषण गर्म हवाएं और लू का हमें सामना करना पड़ता है। ऐसे में  एक समन्वित प्रयास के तहत कार्य की जरूरत है और उस हेतु ही यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।कार्यशाला में उपस्थित पटना से आए वैज्ञानिक आनंद शंकर ने गर्म हवा/ लू के बारे में विशेषकर उसके प्रभाव एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत परिचर्चा की। कार्यशाला में राज्य में गर्म हवाएं /लू का परिदृश्य ,इसका भेद्यता मानचित्रण, गर्म हवाओं/ लू से होने वाले मृत्यु का वितरण, गर्म हवाएं /लू का अलर्ट तथा पूर्व चेतावनी तथा विभागवार कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। विभिन्न सरकारी विभागों, सिविल सोसाइटी संस्थान ,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्थान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।  कार्यशाला में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार झारखंड स्टेट हेड शिव शंकर झा की रेपोरर

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top