शाकिब उर्फ प्रिंस बने जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा ) भागलपुर, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता मिशन के।
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर.. जी हां दोस्तों शाकिब उर्फ प्रिंस को उनके शोशल वर्क यानी समाजसेवा में रूचि रखने वाले अपना योगदान देने वाले व्यक्ति हैं इसी को देख कर इनको प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता मिशन का भागलपुर बिहार का जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा ) का बनाया गया। शाकिब का कहना है कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसके लिए मैं पूरी ईमानदारी से अपना काम करूंगा।


0 comments: