कोई बनेगा लव गुरू तो कोई विलेन!
संवददाता - शाहिद आलम
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दर्शकों को मिलेगा हंसी का धमाका, जिसमें रोमांस, ड्रामा और खलनायकी का खास तड़का होगा। *एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘* की आगामी कहानी के बारे में बताते हुये *गीतांजलि मिश्रा ऊर्फ राजेश* ने कहा, _“धोबी को ऋतिक (आर्यन प्रजापति) की पैंट की जेब से एक खत मिलता है और वह उसे राजेश (गीतांजलि मिश्रा) को थमा देता है। जिज्ञासावश राजेश धोबी से वह खत पढ़वाती हैं और यह सोचकर खुश हो जाती हैं कि बेटा अब बड़ा हो गया है। लेकिन जैसे ही हप्पू (योगेश त्रिपाठी) की नज़र इस पर पड़ती है, वह बात को बिल्कुल ही अलग मोड़ दे देता है। उसे लगता है कि राजेश का धोबी के साथ चक्कर चल रहा है। इधर थाने में भी हप्पू एक ऐसे केस में उलझा हुआ हैं, जिसमें पीड़ित की पत्नी का धोबी से रिश्ता होता है। हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि हप्पू इस कहानी को अपनी जिंदगी से जोड़ बैठता है और ओवर-इमोशनल होकर खुद को बदलने का बीड़ा उठा लेता है। इतना ही नहीं, वह डाइटिंग पर भी उतर आता हैं, क्योंकि वह महिला शिकायत करती है कि उसके पति का पेट बहुत निकला हुआ है! उधर, ऋतिक की लव स्टोरी भी मजेदार मोड़ लेती है जब उसे पता चलता है कि जैस्मिन को सतपाल, यानी कमिश्नर रेशमपाल (किशोर भानुशाली) के बेटे, से भी लगाव है। जैस्मिन इस त्रिकोणीय रिश्ते का मज़ा लेती है, लेकिन कमिश्नर हप्पू पर दबाव डालते हैं कि ऋतिक सतपाल से माफी मांगे, क्योंकि उनका बेटा बेहद संवेदनशील है। वहीं कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) ऋतिक को अपनी मोहब्बत के लिए लड़ने के लिए उकसाती रहती हैं, जबकि खोदी (शरद व्यास) उसे चेतावनी देते हैं कि ऐसा न करे। अम्मा अपने ही पुराने किस्से सुनाकर ऋतिक का हौसला बढ़ाती हैं और इससे हप्पू की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। इसी बीच, मलाइका (सोनल पंवार) के पीछे सोनू नाम का एक अजीबोगरीब पढ़ाकू लड़का पड़ जाता है, जिसे मलाइका से थप्पड़ खाना भी अच्छा लगता है। वह दावा करता है कि वह सिर्फ दोस्ती चाहता है, लेकिन मलाइका को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। अब सवाल यह है कि इतनी सारी गलतफहमियों और हंगामों के बीच हप्पू घर और परिवार में सुकून लौटा पाएगा या हालात और बिगड़ते जाएंगे?_
*एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं* ‘ के आने वाले एपिसोड के बारे में बताते हुये *विदिशा श्रीवास्तव ऊर्फ अनीता भाबी* ने कहा, _‘‘विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) को एक फिल्म में विलेन ‘मिंटू मखीजा’ का रोल मिलता है। किरदार को पूरी तरह जीने के लिए विभूति हर वक्त उसी अंदाज़ में रहने लगता है। मिंटू मखीजा का रूप धरकर वह आस-पास के लोगों को धमकाने लगता है, जिससे अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) सहित सभी दहशत में आ जाते हैं। मामला तब और बिगड़ जाता है जब अनीता को विभूति के तकिए के नीचे रामपुरी चाकू मिलता है। घबराई अनीता यह बात मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को बताती हैं। तिवारी उनकी सुरक्षा के लिए नौकर बनकर मिश्रा के घर में निगरानी करने लगता है, लेकिन वह भी विभूति के खौफ से बच नहीं पाता। आखि़रकार अनीता, हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की मदद लेती हैं। हप्पू गुलबिया (छज्जो उर्फ़ तिवारी की पत्नी) का भेष बनाकर विभूति को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाता है। रात को जब विभूति तिवारी को चाकू से धमकाता है, तभी गुलबिया (हप्पू) बंदूक तानकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश करती है। अब देखना यह होगा कि क्या विभूति सच बताएगा कि वो बस फिल्म की रिहर्सल कर रहा था, या फिर खुद को और बड़ी मुसीबत में डाल देगा?”_
_*देखिये अपने पसंदीदा शोज ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!*_





0 comments: