दुर्गा सपोर्टिंग क्रिकेट क्लब, बाराहाट ( बाँका) ने पूर्णियां क्रिकेट टीम को 69 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर बाँका जिला क्रिकेट संघ और" कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स " के तत्वावधान मे खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4,वर्ष 2024 का मैच आज पूर्णियां क्रिकेट टीम और दुर्गा सपोर्टिंग क्लब बाराहाट (बाँका) के बीच खेला गया।
बाराहाट की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोलू के 97 रन, रिषिकांत कुमार के 52 रन और विष्णु कुमार के 42 रन की बेहतरीन प्रदर्शन से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पूर्णियां टीम पर दबाव बना डाला।
जबावी पाली खेलने को उतरी पूर्णियां टीम के खिलाड़ी तूँ चल मैं आया की तर्ज पर खेलते हुए 17•5 ओवर में ही 157 रन पर सिमट गई। पूर्णियां की ओर से मोनू 60 रन बनाए। वहीं बाराहाट के उत्तम झा ने 3 विकेट लिए। इस प्रकार बाराहाट टीम ने 69 रनों से यह मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बाराहाट टीम की ओर से सर्वाधिक 97 रन बनाने के एवज में उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी प्रभाष कश्यप उर्फ पिन्टू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसलाअफजाई किया।
मिलन कुमार और मो सरफराज ने बेहतरीन अंपायरिंग किए, जबकि मदन कुमार ने स्कोरिंग किया। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राकेश सिंह, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, सावन कुमार सिंह, चंदन कुमार, चंदन चौधरी, अंजनी मिश्रा,संजय मिश्रा,छोटू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कल 2 दिसम्बर को मैदान पर दिव्यांग खेल- कूद होने के कारण आगे का मैच 3 दिसम्बर को बेगुसराय बनाम भागलपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
रिपोर्ट ~ के पी चौहान, बाँका।



0 comments: