संवादाता ।
फैजुल शेख
भागलपुर नगर निगम सभागार कक्ष में आज सामान्य समिति बोर्ड की शेष बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर बसुंधरा लाल द्वारा किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई जो निम्नवत है :—
1. भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी होटल, रेस्टोरेंट, विवाह भवन आदि हैं सभी का अलग-अलग पंजीकरण कराया जाएगा साथ ही सभी के समुचित साफ सफाई व्यवस्था के लिए अलग-अलग प्रभारी होंगे।
2. भागलपुर शहर में जितने भी महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित है सबका रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था निरंतर कराया जाएगा।
3. सफ़ाई व्यवस्था की दयनीय स्थिति को देखते हुए दोनों आउटसोर्सिंग एजेंसी के एकरारनामा को रद्द करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
4.सभी वार्डों में लगातार नालों की उड़ाही की जाएगी इसके लिए कम से कम पांच सफाई मजदूर उपलब्ध कराया जाएगा तथा यह व्यवस्था हथिया नाला व बड़े नालों का उड़ाही करने वाले गैंग मजदूर के अतिरिक्त कराया जाएगा ।
5. कूड़ा उठाव की व्यवस्था सभी मुख्य सड़कों से अविलंब दुरुस्त कराया जाएगा साथ ही कम से कम तीन पालियों में कूड़ा उठाव कराया जाएगा ।
6. हर रविवार को साफ सफाई सुनिश्चित किया जाएगा।
7. भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी कम्युनिटी टॉयलेट व पब्लिक टॉयलेट अवस्थित है सभी के समुचित रखरखाव की व्यवस्था कराई जाएगी।
8. भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी रेन बसेरा है और सभी रेन बसेरा के संचालक कौन हैं रेन बसेरा की संचालन की प्रक्रिया क्या है इस संदर्भ में सभी संचालकों से वार्तालाप कर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग महापौर द्वारा की गई इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की 7 दिनों के अंदर रेन बसेरा संबंधित सभी जानकारी महापौर कार्यालय वेश्म में उपलब्ध कराई जाएगी।
9. प्रत्येक वार्ड में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सुनिश्चित कराया जाएगा ।
10.प्रत्येक वार्ड में हर महीने के अंतिम सप्ताह में प्लांटेशन की व्यवस्था कराई जाएगी ।
11.भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जहां भी जल जमाव की समस्या है और निकासी की व्यवस्था नहीं है ऐसे सभी जगह पर संप बनाकर पानी को जमीन के अंदर ले जाने की व्यवस्था की जाएगी जिससे भूगर्भ में जाने वाला पानी रिचार्ज हो सकेगा और जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगा।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त, उप महापौर, उपनगर आयुक्त, भागलपुर नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद, नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी आदि मौजूद थे।





0 comments: