माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास ने की नगर निगम एवं नगर परिषद की समीक्षा*
संवादाता। फैजुल शेख
संवादाता ।फैजुल शेख
*श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा*
*स्टेशन एरिया को भी स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाएगा*
भागलपुर 20 जुलाई 2024, माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार श्री नितिन नवीन द्वारा आज सुल्तानगंज नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि कांवरिया सेवा के लिए 1000 क्षमता वाली जर्मन हैंगर मंगाई जाए जिसके लिए राशि नगर विकास एवं आवास विभाग उपलब्ध कराएगी।
सुल्तानगंज नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले समय के लिए 1000 अवसान क्षमता वाला भवन बनाने हेतु भवन का डीपीआर बनाकर विभाग को भिजवाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर परिषद क्षेत्र में जो 85 सीसीटीवी लगे हुए हैं उनकी संख्या बढ़कर 110 की जाए और हाई रेजोल्यूशन का स्थाई और अच्छी गुणवत्ता का सीसीटीवी लगाई जाए, इसकी राशि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
कांवरिया पथ पर चलने के लिए डाले जा रहे बालू पर निरंतर पानी का छिड़काव हो इसकी व्यवस्था नगर परिषद सुलतानगंज, पीएचइडी और पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जाए और इसमें जो दुकानदार हैं उनसे भी सहयोग प्राप्त किया जाए ताकि कांवरिया के पैर में कंकर नहीं गड़ सके।
बैठक में बताया गया कि सुल्तानगंज के में नाला का पानी ओवरफ्लो होकर गंगा नदी में चला जाता है, जिससे गंगा का पानी प्रदूषित हो रहा है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि जब सुलतानगंज में स्पेशल ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है तो ऐसी व्यवस्था की जाए की नाला का पानी एस टी पी में जाए और शुद्ध होकर वहां से बाहर निकले।
जिला अतिथि गृह भागलपुर में माननीय मंत्री महोदय द्वारा जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में नगर निगम भागलपुर की योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा में उन्होंने कहा कि स्टेशन एरिया को भी
नगर निगम के स्मार्ट सिटी क्षेत्र में शामिल किया जाए। पालिका बाजार के रूप में इसको विकसित किया जाए। जयप्रकाश उद्यान में स्मार्ट सिटी को शिफ्ट किया जाए।
बैठक में बताया गया कि उडको के द्वारा शहरी क्षेत्र में 18 पानी टंकी बनाया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है। माननीय मंत्री महोदय ने इसकी विभागीय जांच करने के आदेश दिए।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर






0 comments: